Yuva Swachhata & Jan Seva Samiti Dulheri

Yuva Swachhata & Jan Seva Samiti Dulheri स्वच्छ भारत मिशन , एक कदम स्वच्छता की ओर
हमें फॉलो करे you tube link
https://youtube.com/channel/UCT

नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का युवा स्वच्छता एवं जान सेवा समिति के official facebook पेज पर जहाँ पर आप युवा समिति द्वारा किये गए सभी कार्यों को देख सकते हैं | इनके द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को देख सकते हैं | दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान को शुरू किया गया था और कैसे उन्होंने इस अभियान के पार्टी अपनी चेष्टा क

ो जाहिर करते हुए इसको कैसे इतना आगे बढ़ाया था | ठीक इसी प्रकार गांव की सफाई से शुरू हुआ ये सफर आज एक ठीक जगह पर पहुंच गया है | तो आइये हमारे साथ मिलकर आप भी अपने देश के हर एक राज्य के हर एक कोने को साफ करने का जिम्मा उठाये | धन्यवाद जुड़े रहिये हमारे साथ देश को स्वच्छ बनाते रहिये |

बाबा मुंगीपा धाम मेला – दुल्हेडी 🙏आज बाबा मुंगीपा धाम, दुल्हेडी में आयोजित भव्य मेले के अवसर परश्री अभिमन्यु यादव जी (पू...
16/10/2025

बाबा मुंगीपा धाम मेला – दुल्हेडी 🙏

आज बाबा मुंगीपा धाम, दुल्हेडी में आयोजित भव्य मेले के अवसर पर
श्री अभिमन्यु यादव जी (पूर्व OSD, हरियाणा सरकार) ने पधारकर
धाम की परिक्रमा की और खेल मैदान में पहुंचे खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।

✨ अभिमन्यु यादव जी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन बनाए रखने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि —

“खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और ग्रामीण युवा ही भविष्य की सच्ची ताकत हैं।”

इस मौके पर क्षेत्र के अनेक युवा, समिति के सदस्य और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्रद्धा, खेल भावना और गाँव की एकता का सुंदर संगम देखने को मिला।

📍 स्थान: बाबा मुंगीपा धाम, दुल्हेडी (तोशाम, जिला भिवानी)
📅 अवसर: वार्षिक मेला – बाबा मुंगीपा धाम
🕊️ मुख्य अतिथि: श्री अभिमन्यु यादव जी (पूर्व OSD, हरियाणा सरकार)

#बाबा_मुंगीपा_धाम #दुल्हेडी #मेला #अभिमन्युयादव #हरियाणा #युवाशक्ति #खेल #भक्ति #एकता

16/10/2025

कबड्डी टूर्नामेंट गाँव दुल्हेडी मे शुरू हो गया है

16/10/2025

कबड्डी का लाइव रहा हमारे पेज पर

🌺 🙏 बाबा मुंगीपा धाम — दुल्हेडी 🙏आस्था का वो पवित्र स्थान जहाँ हर मन को शांति और शक्ति दोनों मिलती है।बाबा मुंगीपा धाम, ...
16/10/2025

🌺 🙏 बाबा मुंगीपा धाम — दुल्हेडी 🙏

आस्था का वो पवित्र स्थान जहाँ हर मन को शांति और शक्ति दोनों मिलती है।
बाबा मुंगीपा धाम, दुल्हेडी (तोशाम) में प्रतिदिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करने आते हैं।
यह धाम न केवल धार्मिक स्थल है बल्कि गाँव की पहचान और एकता का प्रतीक भी है।

यहाँ का स्वच्छ वातावरण, श्रद्धालुओं की भीड़ और लोगों की सेवा भावना —
सब मिलकर इस पावन धाम को और भी विशेष बना देते हैं।

✨ चलिए, हम सब मिलकर इस धाम की पवित्रता और सुंदरता को बनाए रखें।
जय बाबा मुंगीपा 🙏

📍 स्थान: बाबा मुंगीपा धाम, दुल्हेडी, जिला भिवानी (हरियाणा)
#बाबा_मुंगीपा_धाम #दुल्हेडी #आस्था #तोशाम #हरियाणा #भक्ति #श्रद्धा ाबा_मुंगीपा

13/10/2025

बाबा मुंगीपा झांकी मे महाकाल की झांकी

13/10/2025

खेल ग्राऊंड दुल्हेडी

11/10/2025
11/10/2025

स्वच्छता आज गाँव दुल्हेडी मे ही

11/10/2025

स्वच्छता के योद्धा
Abhimanyu Singh Nayab Saini

नमस्कार सभी साथियों कोआज गाँव दुल्हेड़ी में स्वच्छता अभियान कटारिया धर्मशाला से लेकर श्री बजरंग कटारिया जी के घर तक चलाय...
11/10/2025

नमस्कार सभी साथियों को

आज गाँव दुल्हेड़ी में स्वच्छता अभियान कटारिया धर्मशाला से लेकर श्री बजरंग कटारिया जी के घर तक चलाया जा रहा है।
आज बजरंग कटारिया जी की बेटी का विवाह है — और हमारी परंपरा रही है कि गाँव में जब भी किसी बहन-बेटी का विवाह होता है, तो बारात ठहराव स्थल से लेकर घर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।

यह न केवल स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचायक है।
🙏 युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति, दुल्हेड़ी टीम 🙏।
Abhimanyu Singh

11/10/2025

नमस्कार सभी साथियों को

आज गाँव दुल्हेड़ी में स्वच्छता अभियान कटारिया धर्मशाला से लेकर श्री बजरंग कटारिया जी के घर तक चलाया जा रहा है।
आज बजरंग कटारिया जी की बेटी का विवाह है — और हमारी परंपरा रही है कि गाँव में जब भी किसी बहन-बेटी का विवाह होता है, तो बारात ठहराव स्थल से लेकर घर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाता है।

यह न केवल स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि हमारी संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का भी परिचायक है।
🙏 युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति, दुल्हेड़ी टीम 🙏

Address

DULHERI
Bhiwani
127040

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Swachhata & Jan Seva Samiti Dulheri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yuva Swachhata & Jan Seva Samiti Dulheri:

Share