28/08/2025
पत्रकार को घर आ कर जान से मारने की धमकी मामले में पुलिस करेगी मुकदमा दर्ज
भिवानी :- भिवानी जिले के बहल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। BTH भारत टाइम्स हिंदुस्तान न्यूज़ चैनल के पत्रकार सोमबीर पूनिया निवासी सुरपुरा कलां, ने थाना बहल में शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उन्हें घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी गई है। शिकायत में सोमबीर पूनिया ने बताया कि दिनांक 25 अगस्त 2025 को गांव सुधिवास में करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई थी। इस घटना की कवरेज के दौरान उन्होंने बिजली विभाग और गांव के सरपंच से जानकारी लेनी चाही, लेकिन दोनों ने मामले से अनजान होने की बात कही । इसके बाद जब उन्होंने गांव में वीडियो कवरेज किया तो गांव के लोगों ने पूरी जानकारी दी किस प्रकार बिजली विभाग की लापरवाही l
पत्रकार के अनुसार, 26 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे जब वह घर पर मौजूद नहीं थे और उनकी माता अकेली थीं, तभी गांव मिठी रोड निवासी अमित, उसके ससुर सुरेश सोनी और संदीप उर्फ सन्नी पुत्र सुरेश सोनी घर पर आए और धमकी दी कि जो वीडियो उसने गांव सुधिवास में बनाया है, उसे तुरंत डिलीट कर दो। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अगर वीडियो डिलीट नहीं किया तो जान से मार देंगे । लोकतंत्र चौथा स्तंभ है जोकि उसका गला घोंटने का प्रयास किया
पत्रकार ने इस घटना को अपनी जान व परिवार की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए थाना बहल पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि वे निर्भय होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें।