Desh Tantra

Desh Tantra देश-तंत्र वेब चैनल "देश-तंत्र हिंदी राष्ट्रीय अखबार है" का वेब वर्जन है।

12/10/2025

1 नवंबर को गोहाना बन सकता है जिला : सूत्र

चंडीगढ़ में 24.27 लाख के नकली नोट बरामद, कारोबारी सहित 3 युवक गिरफ्तारचंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश औऱ पंजाब के युवकों का गिरोह...
03/10/2025

चंडीगढ़ में 24.27 लाख के नकली नोट बरामद, कारोबारी सहित 3 युवक गिरफ्तार

चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश औऱ पंजाब के युवकों का गिरोह नकली नोटों की सप्लाई करते थे. त्यौहारों के सीजन में चंड़ीगढ़ पुलिस ने नकली करंसी की एक बड़ी खेप पकड़ी और इस मामले में तीन आरोपियो को गिरफ़्तार किया. अभी तक कुल 24 लाख 27 हज़ार की नकली करंसी बरामद हुई है.

गुरुग्राम में कपड़ों के बड़े वेयरहाउस में लगी भीषण आगगुरुग्राम के बिनौला औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ों के एक बड़े वेयरहाउस...
02/10/2025

गुरुग्राम में कपड़ों के बड़े वेयरहाउस में लगी भीषण आग

गुरुग्राम के बिनौला औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ों के एक बड़े वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों से काला धुआं दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वेयरहाउस में हजारों मीट्रिक टन कपड़े स्टोर थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। फिलहाल किसी के फंसे होने या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण लगी होने की संभावना जताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे फायरमैनों ने पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने शुरुआती घंटों में विकराल रूप ले लिया। आसपास के फैक्ट्रियों को अलर्ट कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट किया गया है।

जन्म देते ही नवजात को कूड़े में फेंका बच्ची की मौतयह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना यमुनानगर की है . नवमी जैसे पावन...
02/10/2025

जन्म देते ही नवजात को कूड़े में फेंका बच्ची की मौत

यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना यमुनानगर की है . नवमी जैसे पावन दिन पर जब लोग कन्याओं का पूजन कर रहे थे, उसी दिन किसी मां ने अपनी बेटी को जन्म देते ही मौत के हवाले कर दिया। अब पुलिस उस महिला की तलाश में जुटी है जिसने यह घिनौना कदम उठाया।
यमुनानगर में नवमी के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेलवे फ्लाईओवर के पास कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली।

दहन से पहले ही ढह गया रावण, बड़ा हादसा टला!विजयदशमी के दिन पानीपत के दशहरा ग्राउंड में बड़ा हादसे होने से टल गया। दशहरा ...
02/10/2025

दहन से पहले ही ढह गया रावण, बड़ा हादसा टला!

विजयदशमी के दिन पानीपत के दशहरा ग्राउंड में बड़ा हादसे होने से टल गया। दशहरा उत्सव को लेकर बनाया गया रावण का पुतला दहन से पहले ही गिर गया। जिससे पुतले की गर्दन टूट गई। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया.

रावण के पुतले के साथ-साथ कुंभकर्ण के पुतले के भी गर्दन और पैर टूट गए। हालांकि मैनेजमेंट ने हाइड्रा क्रेन दशहरा ग्राउंड में बुलाई। जैसे ही कुंभकरण के पुतले को खड़ा करने का किया प्रयास तो वह फिर से गिर गया और टूट गया। ग्राउंड में रावण और मेघनाथ के साथ कुंभकर्ण के पुतले का दहन होना मुश्किल लग रहा है क्योंकि कुंभकरण का पुतला पूरी तरह टूट चुका है।

भिवानी डीजे विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में सनसनीभिवानी के गांव कितलाना में रात के समय तेज आवाज में DJ बजाने...
28/09/2025

भिवानी डीजे विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में सनसनी

भिवानी के गांव कितलाना में रात के समय तेज आवाज में DJ बजाने को लेकर विवाद हो गया। यह बात इतना बढ़ गया कि डीजे बजा रहे लोगों ने आवाज कम करने की बजाय तेज आवाज पर ऐतराज जता रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हमलावर युवक की हत्या कर मौके से भाग गए। घटना शनिवार रात की है और मृतक के पड़ोसी नवरात्र पर ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे।

पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिसने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस थानों में कैमरा बंद हुआ तो...   न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, 26 सितंबर को आएगा फैसलानई दिल्ली:  #पुलिस...
15/09/2025

पुलिस थानों में कैमरा बंद हुआ तो... न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, 26 सितंबर को आएगा फैसला

नई दिल्ली: #पुलिस #हिरासत में मौत के मामलों पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की कमी से संबंधित मामले में वह 26 सितंबर को आदेश सुनाएगा। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा, मामला अनदेखी का है।

सुप्रीम कोर्ट ने चार सितंबर को एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया था जिसमें कहा गया था कि पिछले आठ महीने में राजस्थान में पुलिस हिरासत में 11 लोगों की मौत हुई जिनमें से सात घटनाएं उदयपुर संभाग में ही हुईं। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मानवाधिकारों के हनन को रोकने के लिए पुलिस थानों में #सीसीटीवी #कैमरे लगाने का आदेश दिया था।

11/09/2025

#कैथल #कोर्ट ने को #लॉकअप में डाला, गवाही से गैरहाज़िरी पड़ी महंगी

कैथल की विशेष अदालत में गुरुवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने न केवल आम लोगों को, बल्कि खुद पुलिसकर्मियों को भी चौंका दिया. दरअसल, साल 2021 के एक हत्या मामले में गवाही से बार-बार अनुपस्थित रहने पर सिरसा जिले के बड़ाबूढ़ा थाने के SHO #इंस्पेक्टर राजेश कुमार को अदालत ने एक घंटे के लिए कोर्ट के लॉकअप में बंद करने का आदेश दिया.

नेपाल के बाद फ्रांस में भड़की हिंसा, 200 से ज्यादा गिरफ्तारनेपाल के बाद अब फ्रांस में बुधवार को जबरदस्त हिंसा और विरोध प...
10/09/2025

नेपाल के बाद फ्रांस में भड़की हिंसा, 200 से ज्यादा गिरफ्तार
नेपाल के बाद अब फ्रांस में बुधवार को जबरदस्त हिंसा और विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में सड़कों को जाम कर दिया, आगजनी की और पुलिस पर हमला किया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे. यह प्रदर्शन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर दबाव बनाने और उनकी नई प्रधानमंत्री को सियासी तौर पर घेरने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलो ने जानकारी दी कि प्रदर्शन की शुरुआत के शुरुआती घंटों में ही करीब 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि देशभर में फैले इस आंदोलन ने हालात को काफी हद तक बिगाड़ दिया है. प्रदर्शनकारियों की योजना “सबकुछ बंद करने” की थी, हालांकि वह अपने घोषित इरादे तक नहीं पहुंच सके.

09/09/2025

नींबू पर चढ़ाना था थार का पहिया, महिला ने शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे ही कुदा दी गाड़ी

पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में एक महिला थार खरीदने पर इतनी उत्साहित थी कि उसने शोरूम की पहली मंजिल से ही कार को नीचे कुदा दिया. दरअसल, महिला ने सोमवार शाम को निर्माण विहार में स्थित महिंद्रा शोरूम से 27 लाख रुपये की थार कार खरीदी थी.

इस कार की पूजा भी शोरूम के अंदर ही हुई. तभी महिला को कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था लेकिन महिला ने ज्यादा तेज एक्सीलेटर दे दिया और कार अचानक ही शीशे से टकराकर सीथे 15 फीट नीचे आ गिरी.

कार के गिरते ही उसके एयरबैग्स खुल गए और इस वजह से महिला की जान बच गई. हालांकि, हादसे में महिला और कर्मचारी विकास घायल हो गए. इसके बाद दोनों को पास के मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी

गुरुग्राम से बड़ी खबर:गुरुग्राम में अवैध गोदामों को ध्वस्त करने आई DTP-पुलिस टीम पर पथराव, कई लोग घायलगुरुग्राम में अवैध...
09/09/2025

गुरुग्राम से बड़ी खबर:
गुरुग्राम में अवैध गोदामों को ध्वस्त करने आई DTP-पुलिस टीम पर पथराव, कई लोग घायल

गुरुग्राम में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने आई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम के कांकरोला गांव में आज DTP इन्फोर्समेंट टीम समेत पुलिस अवैध गोदामों को ध्वस्त करने पहुंची थी। उस दौरान स्थानीय लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस हादसे में JCB ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस विवाद को लेकर खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है।

07/09/2025

भिवानी:
जिन स्कूलों में जल भराव है, वे स्कूल बंद रहेंगे, संभव है तो सरपंच स्कूल मुखिया से संपर्क कर गांव में किसी अन्य सुरक्षित जगह पर व्यवस्था कर सकते हैं,
बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑन लाइन क्लास भी लगाई जा सकती हैं

Address

Bhiwani/Haryana/
Bhiwani
127021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Tantra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Tantra:

Share