01/07/2025
- भिवानी जिले के लोगों से बहुत सहयोग और प्यार मिला है: महावीर कौशिक
- एक बेटी-एक पेड़ मिशन 2025 की ब्रांड एंबेसडर आरोही ने सेवानिवृत्त डीसी को दिया पौधा देकर सम्मान
- पंचायत भवन में आयोजित समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने भी महावीर कौशिक को आगामी जीवन की दी शुभकामनाएं
भिवानी, 01 जुलाई। उपायुक्त महावीर कौशिक की सेवानिवृति पर उनके सम्मान में स्थानीय पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सीबीएलयू की वीसी प्रो. दीप्ती धर्माणी और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक के अलावा अनेक विभागों के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री कौशिक को भिवानी में उनकी सेवाओं के चलते शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया और उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि महावीर कौशिक ने करीब 36 वर्ष तक अपनी सेवाएं अलग-अलग क्षेत्र में दी हैं । उन्होंने कहा कि महावीर कौशिक का अपने आप में एक मिलनसार स्वभाव रहा है। उन्होंने उनकी सेवाओं को सराहनीय ठहराते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य को, सच्चाई ईमानदारी के साथ निभाकर चलता है तो वह लोगों के दिलों में हमेशा जगह बनाता है। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी को सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चहिए।
सेवानिवृति पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत विचार प्रकट करते हुए निवर्तमान श्री कौशिक ने कहा कि भिवानी का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहा। भिवानी जिले के लोगों से बहुत सहयोग और प्यार मिला। लोगों से मिले प्यार को वे कभी नहीं भुला पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री कौशिक ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ मिल बैठकर भिवानी की यादें और अपने विचार सांझा किए।
कार्यक्रम के दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के एक बेटी-एक पेड़ मिशन 2025 व हर घर हरियाली थीम 2025 की ब्रांड एम्बेसडर आरोही भारद्वाज तथा भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व हिट एंड रन सडक़ सुरक्षा कानून समिति भारत सरकार के सदस्य अशोक कुमार भारद्वाज ने श्री कौशिक को पौधा भेंट कर उनकी 36 वर्ष की सेवाओं को सम्मान दिया।
इस अवसर पर श्री कौशिक की धर्मपत्नी सुधा शर्मा, उनकी सुपुत्री वागीशा कौशिक, सक्षम, दामाद चंदन सिंह भारतीय वायु सेना में अधिकारी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन शर्मा, जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा, वन मंडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार, एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, वरिष्ठï चिकित्सक डॉ. शिवकांत शर्मा, डॉ. कर्ण पूनिया, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. विनोद फोगाट, पशु पालन विभाग के डीडीए डॉ. रविन्द्र सहरावत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, प्रदीप कौशिक, नंदकिशोर अग्रवाल, देव परासर, मीनू अग्रवाल, हरीश शर्मा हालुवास, अमित गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।