Haryana Kesari News Network

Haryana Kesari News Network The Haryana Kesari News is a Online News & Media Website that act as portals,to the internet, such as

11/07/2025

भिवानी में हुआ ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह | दक्ष प्रजापति समाज की शानदार पहल । Full COVERAGE 🔴

-भीम स्टेडियम में आयोजित होगा महाराज श्री दक्ष प्रजापति राज्य स्तरीय जयंती समारोह: रणबीर गंगवा-महाराज श्री दक्ष प्रजापति...
05/07/2025

-भीम स्टेडियम में आयोजित होगा महाराज श्री दक्ष प्रजापति राज्य स्तरीय जयंती समारोह: रणबीर गंगवा
-महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग होंगे शामिल: रणबीर गंगवा
-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों के साथ लिया समारोह स्थल का जायजा
-बारिश की संभावना के चलते मेला ग्राउंड की जगह तय किया गया आयोजन स्थल भीम स्टेडियम
भिवानी, 5 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भिवानी में 13 जुलाई को आयोजित होने वाले महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा। जयंती समोराह को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग जयंती समारोह में शामिल होंगे।
श्री गंगवा शनिवार को भिवानी में महाराज श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचने पर डीसी साहिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह और पार्टी जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने जिलाधिकारियों के साथ जयंती समारोह के आयोजन स्थल को लेकर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर जिला प्रशासन द्वारा भीम स्टेडियम में समारोह आयोजित करने बारे सुझाव दिया गया। श्री गंगवा ने अधिकारियों के साथ भीम स्टेडियम का निरीक्षण किया और यहीं पर समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
भीम खेल परिसर में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री, सांसदगण, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। लोग ढोल और गाजे-बाजे के साथ जयंती समारोह में पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकार बिना मांगे गरीब और वंचित वर्ग को उनका हक दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। श्री गंगवा ने कहा कि पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर हमारे होनहार युवा भी दूसरे प्रदेशों में नौकरी पा रहे हैं।
बॉक्स
अधिकारियों को दिए सीवरेज समस्या दूर करने व लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के निर्देश
भीम स्टेडियम में निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सीवरेज जाम की समस्या नहीं बननी चाहिए। जहां भी सीवरेज जाम हैं, उनको ट्रैक्टर लगाकर तुरंत प्रभाव से खुलवाया जाए। इसी प्रकार से पेयजल लाईनों की लीकेज को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिले। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ों पर गड्डïों की वजह से कोई हादसा न हो, इसके लिए जहां भी गड्डïे नजर आते हैं या आमजन कोई शिकायत करता है, उनको अतिशीघ्र भरा जाए।
इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, जवाहर सैनी, लोक निर्माण विभाग के एसई सुरेंद्र दलाल, नगर परिषद ईओ राजाराम, कार्यकारी अभियंता लोकेश डागर, पूर्व विधायक शशि परमार, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व वाईस चेयरमैन मामनचंद, मीना परमार, रमेश टांक, प्रदीप प्रजापति, सोनू सैनी, अजय परमार, दिनेश जांगड़ा, मुकेश प्रजापत, सुनील डावर, दिनेश वर्मा, हंसराज मास्टर, हतेंद्र अत्री, संजय मिलखा, रणबीर सूबेदार, रामबिलास अत्री सहित अनेक पार्टी कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

04/07/2025

भिवानी: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा जी कल भिवानी में,दक्ष जयंती को लेकर अधिकारियों को देंगे निर्देश ! #भिवानी #हरियाणा Ranbir Singh Gangwa BJP Haryana

- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पांच जुलाई को 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह भिवानी में- गुरु दक्ष प्रजापति राज्य स्तरीय जय...
04/07/2025

- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा पांच जुलाई को 11 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह भिवानी में
- गुरु दक्ष प्रजापति राज्य स्तरीय जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों को देंगे जरूरी निर्देश
भिवानी, 4 जुलाई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा पांच जुलाई को सुबह 11 बजे स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचेंगे। इस दौरान वे 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे।
उल्लेखनीय है कि गुरु दक्ष जयंती के अवसर पर 13 जुलाई को भिवानी में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियों के चलते ही कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा पांच जुलाई को सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे।
वहीं दूसरी ओर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने समारोह के आयोजन को लेकर मेला ग्राऊंड और नई अनाज मंडी परिसर का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद अधिकारियों को समारोह स्थल पर तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, ईओ एमसी राजाराम, कार्यकारी अभियंता अजय राठी, नगर परिषद पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद और रमेश टांक आदि मौजूद रहे।

- दो महीने से ज्यादा लंबित समस्याओं का एक सप्ताह में करें समाधान: उपायुक्त साहिल गुप्ता- लचर कार्यप्रणाली वाले विभागों क...
04/07/2025

- दो महीने से ज्यादा लंबित समस्याओं का एक सप्ताह में करें समाधान: उपायुक्त साहिल गुप्ता
- लचर कार्यप्रणाली वाले विभागों के अधिकारियों की रिपोर्ट संबंधित एसीएस और सीएमओ आफिस में भेजी जाएगी
- सीएम विंडो और समाधान शिविर समीक्षा बैठक में उपायुक्त साहिल गुप्ता ने दिए निर्देश
भिवानी, 04 जुलाई। उपायुक्त साहिल गुप्ता ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी विभाग के पास समाधान शिविरों और सीएम विंडो से संबंधित समस्याएं दो महीने से अधिक समय से लंबित हैं तो वे ऐसी समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर समाधान करें। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लचर कार्यप्रणाली वाले विभागों के अधिकारियों की रिपोर्ट संबंधित एसीएस और सीएमओ आफिस में भेजी जाएगी।
उपायुक्त श्री गुप्ता शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों व सीएम विंडो पर आई शिकायतों के समाधान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले से अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर भरी जाने वाली एटीआर यदि मुख्यालय से वापिस आती है तो इससे जिले की रैंक खराब होती है। इसके साथ-साथ एटीआर वापिस आने के कारण का जवाब फिर से भेजी जाने वाली एटीआर में स्पष्टï रूप से होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम विंडो से संबंधित समस्याओं का हल किए जाने की रिपोर्ट रजिस्टर्ड डाक से संबंधित शिकायत कर्ता के पास अवश्य जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी रोजाना सीएम विंडो पोर्टल को चैक करें और समस्याओं पर अंडर टेक करें। समस्याएं समय पर अंडर टेक जरूर हों।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित करने का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है। यदि किसी समस्या का समाधान होने में थोड़ा या ज्यादा समय लगता है तो उसके बारे में संबंधित शिकायत कर्ता को बताकर उसकी संतुष्टि की जाए। समस्या के समधान में ज्यादा समय लगने के कारण को भी उसे बताया जाए।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने समीक्षा बैठक में बताया कि समाधान शिविर से संबंधित विभिन्न विभागों में 200 शिकायतें लंबित हैं। इनमें 53 शिकायतें हेडक्वाटर से संबंधित हैं। उन्होंने क्रीड विभाग, पब्लिक हैल्थ, नगर परिषद भिवानी, समाज कल्याण, बिजली निगम, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके पास लंबित शिकायतों का अतिशीघ्र समाधान करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम भिवानी महेश कुमार, एसडीएम तोशाम अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, एसडीएम सिवानी विजया मलिक, नगराधीश अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता दिनेश कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता दलबीर दलाल, जीएम रोडवेज दीपक कुंडू, डीडीपीओ आशीष मान, जिला शिक्षा अधिकाकारी निर्मल दहिया, डीडीए कृषि विभाग डॉ. विनोद फोगाट, खाद्य आपूर्ति नियंत्रिक अनिल कालड़ा, इओ नप राजा राम, जिला खेल अधिकारी सतेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर सम्मान समारोह के लिए श्र...
04/07/2025

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर
सम्मान समारोह के लिए श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा ने कुलदीप बिश्रोई को दिया बतौर मुख्यअतिथि पहुंचने का निमंत्रण, बिश्रोई ने निमंत्रण स्वीकारा
सम्मान समारोह में शिक्षा व खेल सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाएं होंगी सम्मानित : सुरेश प्रजापति
भिवानी, 04 जुलाई : महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 जुलाई को स्थानीय दिनोद गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर है। इस समारोह को सफल बनाने व भव्य रूप देने के लिए महासंघ पदाधिकारियों द्वारा निमंत्रण अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। इसी कड़ी में श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रधान सुरेश प्रजापति के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी व सदस्य हिसार के पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से मिले तथा उन्हे प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बिश्रोई ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकारते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे हमेशा से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे इस प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की और इसे युवाओं को प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करते हैं। इस मौके पर श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रधान सुरेश प्रजापति ने कुलदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके आगमन से समारोह की गरिमा और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि महाराजा श्री दक्ष प्रजापति की जयंती के उपलक्ष्य में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में 10वी, 12वीं कक्षा व स्नातक में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों, पदक विजेता खिलाडिय़ों तथा किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने हासिल युवाओं व अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 13 को स्थानीय दिनोद गेट से मेला ग्राऊंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होगी। इस अवसर पर महासचिव नरेश सिंहमार, कोषाध्यक्ष संजय तंवर, अमरनाथ धनाना, बीर सिंह, सुरेंद्र प्रजापति भी मौजूद रहे।

हरियाणा में कई तहसीलदारो की ट्रांसफर ।  #तहसीलदार  #हरियाणा
02/07/2025

हरियाणा में कई तहसीलदारो की ट्रांसफर । #तहसीलदार #हरियाणा

- भिवानी जिले के लोगों से बहुत सहयोग और प्यार मिला है: महावीर कौशिक- एक बेटी-एक पेड़ मिशन 2025 की ब्रांड एंबेसडर आरोही न...
01/07/2025

- भिवानी जिले के लोगों से बहुत सहयोग और प्यार मिला है: महावीर कौशिक
- एक बेटी-एक पेड़ मिशन 2025 की ब्रांड एंबेसडर आरोही ने सेवानिवृत्त डीसी को दिया पौधा देकर सम्मान
- पंचायत भवन में आयोजित समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने भी महावीर कौशिक को आगामी जीवन की दी शुभकामनाएं
भिवानी, 01 जुलाई। उपायुक्त महावीर कौशिक की सेवानिवृति पर उनके सम्मान में स्थानीय पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सीबीएलयू की वीसी प्रो. दीप्ती धर्माणी और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक के अलावा अनेक विभागों के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री कौशिक को भिवानी में उनकी सेवाओं के चलते शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया और उनके खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि महावीर कौशिक ने करीब 36 वर्ष तक अपनी सेवाएं अलग-अलग क्षेत्र में दी हैं । उन्होंने कहा कि महावीर कौशिक का अपने आप में एक मिलनसार स्वभाव रहा है। उन्होंने उनकी सेवाओं को सराहनीय ठहराते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य को, सच्चाई ईमानदारी के साथ निभाकर चलता है तो वह लोगों के दिलों में हमेशा जगह बनाता है। इसलिए अधिकारी व कर्मचारी को सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना चहिए।
सेवानिवृति पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत विचार प्रकट करते हुए निवर्तमान श्री कौशिक ने कहा कि भिवानी का कार्यकाल उनके लिए यादगार रहा। भिवानी जिले के लोगों से बहुत सहयोग और प्यार मिला। लोगों से मिले प्यार को वे कभी नहीं भुला पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री कौशिक ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ मिल बैठकर भिवानी की यादें और अपने विचार सांझा किए।
कार्यक्रम के दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के एक बेटी-एक पेड़ मिशन 2025 व हर घर हरियाली थीम 2025 की ब्रांड एम्बेसडर आरोही भारद्वाज तथा भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता व हिट एंड रन सडक़ सुरक्षा कानून समिति भारत सरकार के सदस्य अशोक कुमार भारद्वाज ने श्री कौशिक को पौधा भेंट कर उनकी 36 वर्ष की सेवाओं को सम्मान दिया।
इस अवसर पर श्री कौशिक की धर्मपत्नी सुधा शर्मा, उनकी सुपुत्री वागीशा कौशिक, सक्षम, दामाद चंदन सिंह भारतीय वायु सेना में अधिकारी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन शर्मा, जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा, वन मंडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार, एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, वरिष्ठï चिकित्सक डॉ. शिवकांत शर्मा, डॉ. कर्ण पूनिया, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. विनोद फोगाट, पशु पालन विभाग के डीडीए डॉ. रविन्द्र सहरावत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंगल, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, प्रदीप कौशिक, नंदकिशोर अग्रवाल, देव परासर, मीनू अग्रवाल, हरीश शर्मा हालुवास, अमित गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- साहिल गुप्ता ने संभाला भिवानी में उपायुक्त का पदभार- लघु सचिवालय में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल और ...
01/07/2025

- साहिल गुप्ता ने संभाला भिवानी में उपायुक्त का पदभार
- लघु सचिवालय में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल और अन्य अधिकारियों ने किया स्वागत
भिवानी, 01 जुलाई। साहिल गुप्ता ने मंगलवार को भिवानी में उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। लघु सचिवालय में पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल, सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम भिवानी महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, एसडीएम तोशाम डॉ. अशवीर नैन, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, एसडीएम लोहारू विजया मलिक और डीडीपीओ आशीष मान सहित अन्य अधिकारियों ने साहिल गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
नव नियुक्त उपायुक्त श्री गुप्ता ने अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों से बात की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ काम करें। शहर में बनी समस्याओं का हल निकालें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उल्लेखनीय है कि 2017 बैच के आईएएस है। भिवानी में उपायुक्त के पद पर नियुक्त होने से पहले वे फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक और अर्बन एस्टेट के अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात थे। फरवरी माह में सूरजकुंड में आयोजित 38 वां अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला भी उनकी देखरेख में आयोजित हुआ था, जिसके वे प्रशासक थे।
श्री गुप्ता रेवाड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के अतिरिक्त प्रबंधक निदेशक, पानीपत में जिला नगर आयुक्त और नगर निगम के आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त जींद और पलवल, जिला नगर आयुक्त पलवल, मानेसर में नगर निगम के आयुक्त, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ, अतिरिक्त उपायुक्त करनाल, असंध शुगर मिल के महाप्रबंधक तथा समालखा और असंध में एसडीएम के पद पर रह अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

01/07/2025

भिवानी:13 जुलाई राज्यस्तरीय जयंती व 10 जुलाई को सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में दिया निमंत्रण !

खाड़ी मोहल्ला में श्री दक्ष प्रजापति समारोह का निमंत्रण वितरण, लोगों में दिखा उत्साहभिवानी 30 जून: आज भिवानी के खाड़ी मो...
30/06/2025

खाड़ी मोहल्ला में श्री दक्ष प्रजापति समारोह का निमंत्रण वितरण, लोगों में दिखा उत्साह

भिवानी 30 जून: आज भिवानी के खाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में आगामी 13 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय श्री दक्ष प्रजापति महाराज समारोह, तथा 10 जुलाई को प्रस्तावित सम्मान समारोह एवं भंडारे को लेकर समाज के लोगों को निमंत्रण दिया गया।

इस अवसर पर श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रधान श्री सुरेश कुमार प्रजापति ने कहा कि "13 जुलाई का समारोह हरियाणा में इतिहास रचेगा। हजारों की संख्या में प्रजापति समाज सहित 36 बिरादरी के लोग एकत्रित होंगे।"

खाड़ी मोहल्ला में प्रचार के दौरान लोगों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। प्रधान सुरेश प्रजापति ने समाज के सभी साथियों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक समारोह को सफल बनाएं। Ranbir Singh Gangwa Suresh Prajapati

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Kesari News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Kesari News Network:

Share