10/09/2025
अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. विद्यालय में भव्य स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल कोंट रोड़, भिवानी में पहुँचने पर स्कूल परिसर में प्राचार्या जगदीप कौर ने जतिन को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जतिन के माता-पिता का भी फूल मालाओं द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा अभिनन्दन किया। इस खुशी के अवसर पर स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने कहा कि भारत के युवा कराटे खिलाड़ी जतिन ने एक बार फिर माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंडोनेशिया के योग्याकार्ता शहर में आयोजित केमेनपोरा री कप योग्याकार्ता ओपन टूर्नामेंट में भाग लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 के बीच अमोंग्रागा स्पोर्ट हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जतिन ने पुरुष कैडेट कुमाइट -52 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए आयोजकों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थानों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडोनेशिया गणराज्य के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। पदक वितरण समारोह में कुरु वीडे श्री वाह्युनी, अनुसूचित जनजाति, एम.एससी., खेल संस्कृति उप-अध्यक्ष, युवा एवं खेल मंत्रालय, इंडोनेशिया, मायजेन टीएनआई (पूर्ण) सप्रियादी, एस.आई.पी., एम.एस.आई., महासचिव, ओ. फोर्की, प्रो. डॉ. रम्पिस अगुस सुदार्को, एम.एस., कोनी क्प्ल् के उप-महासचिव निम्न प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने इस खुशी के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जतिन की यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन अनिल राव, वाइस चेयरमेन सत्यपाल आर्य, रिजिनल आफिसर सुनीता बहल, मैनेजर अजय अलावादी ने भी खिलाड़ी जतिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।