Haryana Kesari News Network

Haryana Kesari News Network The Haryana Kesari News is a Online News & Media Website that act as portals,to the internet, such as

23/09/2025

Ranbir Gangwa Ji live in Bhiwani ✅✅

17/09/2025

भिवानी: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत कर अपने भारत देश लौटी जैस्मीन लम्बोरिया के कोच से खास बातचीत!

17/09/2025

भिवानी की छोरी ने इग्लैंड में गाढ़ा लठ, वर्ल्ड बॉक्सिंग गेम में जीता गोल्ड मेडल !

17/09/2025
राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द भर्ती किए जाएंगे  500 डॉक्टर : आरती सिंह राव-  स्वास्थ्य...
12/09/2025

राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द भर्ती किए जाएंगे 500 डॉक्टर : आरती सिंह राव
- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में किया औचक निरीक्षण
- निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
- अस्पताल में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे होने के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी तथा शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।

पूर्व पार्षद जगदीश ठेकेदार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्तदानभिवानी : हनुमान ढाणी चौक स्थित पुष्प वाटिका मे...
10/09/2025

पूर्व पार्षद जगदीश ठेकेदार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्तदान

भिवानी : हनुमान ढाणी चौक स्थित पुष्प वाटिका में पूर्व पार्षद जगदीश ठेकेदार की पुण्यतिथि के अवसर पर नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिविर की शुरुआत जगदीश ठेकेदार को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई, जिसके बाद रक्तदान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और पूर्वजों की पुण्यतिथि या खास अवसरों पर रक्तदान करना उनकी सच्ची यादगार है। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं और रक्तदान करने से खून के रिश्ते भी बनते हैं।
भवानी प्रताप ने नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था निरंतर समाजसेवा और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहती है, जो अनुकरणीय है।

पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि पूर्व पार्षद जगदीश ठेकेदार हमेशा समाजसेवा में आगे रहते थे। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं और युवाओं को इसे आदत बनाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाजसेवियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

संस्था के सदस्यों ने भी संकल्प लिया कि भविष्य में और अधिक संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी मरीज खून की कमी से जीवन न गंवाए। Suryavanshi Suresh Saini

- जलभराव से अत्यधिक प्रभावित गांवों में मुहैया करवाई जाएंगी जेसीबी मशीन: धर्मबीर सिंह- आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी स...
10/09/2025

- जलभराव से अत्यधिक प्रभावित गांवों में मुहैया करवाई जाएंगी जेसीबी मशीन: धर्मबीर सिंह
- आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता
- पानी निकासी में लगे ग्रामीणों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है
- जलभराव से प्रभावित गांवों में भविष्य के मद्देनजर फिरनी के तौर पर बनाए जाएंगे रिंग बांध
- सांसद धर्मबीर सिंह ने डीसी साहिल गुप्ता और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ पानी निकासी की समीक्षा
भिवानी, 10 सितम्बर। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ.धर्मबीर सिंह ने लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में डीसी साहिल गुप्ता व अन्य जिलाधिकारियों के साथ जिला के विभिन्न गांवों में जलभराव और पानी निकासी कार्यों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित गावों में एक-एक जेसीबी मशीन मुहैया करवाई जाए ताकि वहां पर पानी निकासी में ग्रामीणों को बांध बनाने या तालाबों की खुदाई कार्य आदि में सुविधा हो सके। इसके लिए जल्द से जल्द टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी की जाए।
सांसद चौ.धर्मबीर सिंह ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। सांसद ने सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को बारिश के पानी को निकालने के उपयुक्त जगहों पर बड़े तालाब या टैंक आदि खुदवाने के निर्देश दिए, जिनमें पाइप लाइन से पानी डाला जा सके। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों को बचाना सबसे पहले प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 के बाद अब करीब 30 साल बाद इतनी अत्यधिक बारिश हुई है, यह सब जलवायु और मानसून की दिशा परिवर्तन का कारण है। समय-समय के साथ-साथ जमीन को जहरीली और रबड़ बना दिया है, जो बारिश को पानी नहीं सोख रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी संचय के प्राकृतिक स्रोत नहीं रहे हैं,यही कारण है कि जलभराव की समस्या हमारे सामने बनी है। लेकिन यह बहुत अच्छी और सराहनीय बात है कि ग्रामीण स्वयं भी पानी निकासी में लगे हैं। उन्होंने कहा कि करीब दो दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां पर जलभराव से अत्यधिक प्रभावित हैं।
सांसद ने कहा कि भविष्य के मद्देनजर जलभराव वाले इन गांवों में योजना बनाकर फिरनी के तौर पर ही विभिन्न वित्त योजनाओं के माध्यम से रिंग बांध बनाने का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बारिश के पानी निकासी को लेकर गंभीर है। सरकार द्वारा बारिश से फसलों व मकानों आदि में हुए नुकसान को लेकर मुआवजा राशि प्रदान करने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री से मुआवजा

विधवा सेल की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित- सीजेएम ने विडो सेल की समीक्षा बैठक में ऑनलाईन संबंधित अधिकारियों को दिए जरूर...
10/09/2025

विधवा सेल की मासिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित
- सीजेएम ने विडो सेल की समीक्षा बैठक में ऑनलाईन संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
भिवानी, 10 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में विडो सेल की ऑनलाइन मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीजेएम पवन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जिला स्तर पर विडो सेल सिस्टम के तहत विधवा महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने बारे में विस्तार से समीक्षा की। सीजेएम ने निर्देश दिए कि विडो सेल की मदद से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया जाए। सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें पेंशन संबंधी, लोन संबंधित योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ विधवा महिलाओं को मिलना जरूरी है। जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे विधवा महिला व उनके बच्चे को दी जाने वाली पेंशन में किसी कारण फॉर्म में कमी है, तो उन्हें फोन द्वारा सूचित कर उन कमियों को पूरा करवाया जाए।
उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के अधिकारियों को कहा कि महिलाओं को उनके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत करवाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का सबसे बेहतर समाधान जागरूकता है। लोगों के जागरूक होने से समस्याओं का समाधान संभव है। गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधवाओं को जागरूक किया जाए। वन स्टॉप सेंटर मे एक हेल्प डेस्क बनाया जाए, जिसमें विधवा महिलाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज किया जाए और उनका समाधान करवाया जाए। बैंकों में विधवा महिलाओं को लोन पास करवाने में मदद की जाए। इस अवसर पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम कार्यालय, लीगल काउंटर वन स्टॉप सेंटर, महिला एवं विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कस्बा क्षेत्र में लिया पानी निकासी का जायजा- जलभराव से प्रभावित आमजन का बचाव करना सबसे जरूर...
10/09/2025

विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कस्बा क्षेत्र में लिया पानी निकासी का जायजा
- जलभराव से प्रभावित आमजन का बचाव करना सबसे जरूरी: कपूर सिंह वाल्मीकि
- स्वतंत्रता सेनानी ठा. शंभू सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय की कक्षाएं लगेंगी ऑनलाइन
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के चीफ इंजीनियर डॉ. जसवंत सिंह पहुंचे बवानीखेड़ा
बवानीखेड़ा, 10 सितंबर। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने बुधवार को कस्बे के सामान्य अस्पताल सहित विभिन्न जलभराव से प्रभावित कॉलोनी का दौरा कर पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कस्बे में जल प्रभाव से प्रभावित आबादी क्षेत्र में नियमित रूप से दवाई का छिडक़ाव किया जाए ताकि नागरिकों का मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सके।
उन्होंने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर कस्बा व आसपास क्षेत्र से पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के चीफ इंजीनियर डॉ. जसवंत सिंह भी बवानीखेड़ा में पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि अत्यधिक बारिश से हल्का बवानीखेड़ा के दो दर्जन से अधिक विभिन्न गांवों के साथ-साथ कस्बे में विभिन्न बस्ती जलभराव से प्रभावित हो गई। बारिश के साथ ही खेतों की तरफ से कस्बे में खेड़ी दौलतपुर रोड पर नवनिर्मित बाईपास रोड के नीचे की पुलिया से और जमालपुर की तरफ से भुरटाना माइनर से पानी कस्बे में आ गया। इससे जमालपुर रोड की तरफ बस्तियों में, विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के आवास क्षेत्र, बिजली घर क्षेत्र, बस स्टैंड के सामने, नगर पालिका मार्केट, दादी गौरी मंदिर क्षेत्र, वार्ड नंबर 14,15 व 16, बाबा सोमवारी कुटिया क्षेत्र व राजकीय सामान्य अस्पताल जलभराव से प्रभावित हो गया है।
बुधवार को विधायक श्री वाल्मीकि ने कस्बे के सामान्य अस्पताल सहित विभिन्न कॉलोनियों व गांवों का दौरा किया। उन्होंने पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी में तेजी लाई जाए। जलभराव से प्रभावित लोगों को जानमाल की हानि ना हो। उन्होंंने चिकित्सा अधिकारियों को भलभराव वाले क्षेत्रों में दवाई का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पानी निकासी में संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी पानी निकासी को लेकर गंभीर हैं तथा सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कस्बा व आसपास क्षेत्र से पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चीफ इंजीनियर डॉ. जसवंत सिंह भी वबानीखेड़ा में पहुंचे। विधायक ने पानी निकास की विस्तार से जानकारी दी और निकासी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

10/09/2025

- सीएमओ रघुवीर शांडिल्य ने जल भराव से प्रभावित गांव सागवान में स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण:-

- ग्रामीण पानी उबाल कर पीएं: सीएमओ डॉ रघुवीर शांडिल्य:-
तोशाम,10 सितम्बर। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए डीसी साहिल गुप्ता के आदेश पर एसडीएम रवि मीणा के कुशल मार्गदर्शन में गांव सागवान में बाढ़ के कारण हुए जल भराव की स्थिति को देखते हुए सीएमओ रघुवीर सिंह शाडिल्य की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बुधवार को विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया गया।
जिला चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि पानी को उबाल कर पीए और खाने बनाने में इस्तेमाल करें।
चिकित्सा अधिकारी, तोशाम किशोर ने स्वास्थ्य टीम के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएँ पूछी गई और मरीजों की स्वास्थ्य जांच करके आवश्यक दवाइयाँ वितरित की तथा उन्हें बेहतर घरेलू उपचार के लिए परामर्श भी दिया।
जो लोग अस्पताल आने में असमर्थ थे, उन्हें स्वास्थ्य टीम ने गांव में ही घर-घर जाकर दवाइयाँ उपलब्ध करवाई और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही बाढ़ के बाद फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए विशेष जानकारी भी साझा की गई।
ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि घर-घर जाकर दी गई यह सुविधा उनके लिए बेहद लाभकारी रही।
वहीं जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के सब डिविज़नल अभियंता विक्रम पुनिया ने बताया कि ग्रामीणों को विभाग द्वारा टैंकरों के जरिये स्वच्छ पेयजल सप्लाई दी जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. विद्यालय में भव्य स्वागतअंतर...
10/09/2025

अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. विद्यालय में भव्य स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल कोंट रोड़, भिवानी में पहुँचने पर स्कूल परिसर में प्राचार्या जगदीप कौर ने जतिन को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जतिन के माता-पिता का भी फूल मालाओं द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा अभिनन्दन किया। इस खुशी के अवसर पर स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने कहा कि भारत के युवा कराटे खिलाड़ी जतिन ने एक बार फिर माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंडोनेशिया के योग्याकार्ता शहर में आयोजित केमेनपोरा री कप योग्याकार्ता ओपन टूर्नामेंट में भाग लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 के बीच अमोंग्रागा स्पोर्ट हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जतिन ने पुरुष कैडेट कुमाइट -52 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए आयोजकों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थानों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडोनेशिया गणराज्य के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। पदक वितरण समारोह में कुरु वीडे श्री वाह्युनी, अनुसूचित जनजाति, एम.एससी., खेल संस्कृति उप-अध्यक्ष, युवा एवं खेल मंत्रालय, इंडोनेशिया, मायजेन टीएनआई (पूर्ण) सप्रियादी, एस.आई.पी., एम.एस.आई., महासचिव, ओ. फोर्की, प्रो. डॉ. रम्पिस अगुस सुदार्को, एम.एस., कोनी क्प्ल् के उप-महासचिव निम्न प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने इस खुशी के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जतिन की यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन अनिल राव, वाइस चेयरमेन सत्यपाल आर्य, रिजिनल आफिसर सुनीता बहल, मैनेजर अजय अलावादी ने भी खिलाड़ी जतिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Kesari News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Kesari News Network:

Share