Haryana Kesari News Network

Haryana Kesari News Network The Haryana Kesari News is a Online News & Media Website that act as portals,to the internet, such as

सुचना जिला पुलिस भिवानी दिनांक 01, सितम्बर 2025आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर से अब ले सकेंगे अपनी शिकायत व मुकदमे की जानकारी।...
01/09/2025

सुचना
जिला पुलिस भिवानी
दिनांक 01, सितम्बर 2025

आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर से अब ले सकेंगे अपनी शिकायत व मुकदमे की जानकारी।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से० के द्वारा जिला भिवानी की जनता के लिए उनकी शिकायत व दर्ज मुकदमे के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक नंबर जारी किया गया है। सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कोई भी आम नागरिक अपनी शिकायत अथवा मुकदमे से संबंधित विवरण मोबाइल नंबर 8814011493 पर सोमवार से शनिवार समय सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक ले सकता है।

दर्ज की गई शिकायत/मुकदमे की स्थिति (Status) की जानकारी शिकायतकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अधिकतम 24 घंटे के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी।

नागरिकों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएँ एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।

पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।

https://youtu.be/9uIZCWx-njs?si=sySfvzQDoJfytDM0
01/09/2025

https://youtu.be/9uIZCWx-njs?si=sySfvzQDoJfytDM0

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा आयोजित Common Eligibility Test (CET) 2025 (Group C) के लिए Correction Portal (करेक्शन पोर्टल) **बहुत जल्द खु...

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मनाएंगे भारत माता अभिनंदन दिवस : संतोष देवी भिवानी, 30 अगस्त: राष्...
30/08/2025

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मनाएंगे भारत माता अभिनंदन दिवस : संतोष देवी

भिवानी, 30 अगस्त: राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य महासचिव संतोष देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी 11 सितंबर को 8वां भारत माता अभिनंदन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाएगा।

उन्होंने कहा कि 11 सितंबर 1893 को शिकागो धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद जी ने विश्व के सामने भारत की महान सभ्यता और संस्कृति का परिचय कराया था। उस ऐतिहासिक अवसर पर स्वामी जी ने कहा था कि “भारत देश की हर मां राजमाता है और भारत माता सर्वोच्च है।” इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष भारत माता अभिनंदन दिवस मनाया जाता है।

इस दिन समाज का प्रत्येक व्यक्ति एवं विद्यार्थी अपनी मां को सम्मानपूर्वक चेयर पर बैठाकर, रोली-चावल से तिलक कर, तिरंगा पटका पहनाकर भारत माता के रूप में चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण करेगा। इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

भारत माता अभिनंदन दिवस के जनक, डॉ. पुरुषोत्तम दास मित्तल (राजधानी कॉपी वाले, भिवानी, हरियाणा) ने जानकारी दी कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल इस दिवस की शुभकामनाएं भेज चुके हैं।

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न स्कूलों से विद्यार्थियों को आग्रह करेंगे कि 11 सितंबर को भारत माता अभिनंदन दिवस मनाकर ही विद्यालय आएं।

गुजरात के राज्यपाल माननीय आचार्य देवव्रत जी ने भी कहा है कि 11 सितंबर भारत माता अभिनंदन दिवस अब एक अनूठा राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है।

संतोष देवी ने कहा कि यह दिवस देशवासियों की रगों में देशभक्ति का संचार करने वाला तथा देश की हर मां को सम्मानित करने वाला पर्व है। इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी इस दिवस को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए पूर्णतः समर्पित है।

कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड ना करें वरना होगी कानूनी कार्यवाही - पुलिस अधीक्ष...
29/08/2025

कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो अपलोड ना करें वरना होगी कानूनी कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक भिवानी।।

किसी भी समारोह या कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पूर्णतया प्रतिबंध है।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से० ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किसी भी प्रकार से हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करना अथवा डीपी (Display Picture) पर लगाना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अतिरिक्त किसी भी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

प्राय देखा जाता है की शादी - विवाह, जन्मोत्सव, धार्मिक उत्सव व नव वर्ष सहित अन्य समारोह में कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की जाती है इससे आम जन हानि के साथ-साथ ऐसे कार्य समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार की गतिविधियों पर जिला पुलिस की निरंतर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधि करता पाया गया तो उसके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा संबंधित हथियार का निरस्तीकरण (लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई) भी की जाएगी।

जिला पुलिस भिवानी आमजन से अपील करती है कि वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें और अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी इसके लिए जागरूक करें।

पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री सुमित कुमार भा०पु०से० ने सभी प्रबंधक थाना/ चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो या वीडियो अपलोड करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिले में किसी भी आम नागरिक को सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी व्यक्ति के द्वारा हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस से साझा करें ऐसा करने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता भिवानी।।

25/08/2025

भिवानी:बेटा-बेटी एक समान कहावत हुई सार्थक,अजीनिका के जन्म पर कुआं पूजन कर ढोल-बाजों संग मनाई खुशियां !



















बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मिली मजबूतीखाड़ी महोल्ला में राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पौत्री के जन्म पर कुआं पूजन ...
25/08/2025

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मिली मजबूती
खाड़ी महोल्ला में राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पौत्री के जन्म पर कुआं पूजन कर मनाई खुशियां
उनकी बेटी उनके लिए किसी बेटे से कम नही : पिता अजीत कुमार
भिवानी, 25 अगस्त : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नई दिशा देते हुए स्थानीय खाड़ी महोल्ला निवासी राधेश्याम व कमलेश देवी ने अपनी पोत्री अजीनिका के जन्म पर कुआं पूजन की रस्म पूरी करके समाज में एक अनोखी मिसाल पेश की है। यह घटना सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है जो सदियों पुरानी सोच को चुनौती देता है। अभी तक हमारे समाज में कुआं पूजन का आयोजन मुख्य रूप से बेटे के जन्म पर ही किया जाता रहा है। यह रस्म बेटे के आगमन को एक महत्वपूर्ण और शुभ अवसर के रूप में दर्शाती है। लेकिन स्थानीय खाड़ी महोल्ला निवासी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में क्लर्क अजीत कुमार व पोस्ट ऑफिस भिवानी में एमटीएस मोनिका वर्मा ने इस परंपरा को बदलकर दिखा दिया। उन्होंने अपनी पुत्री अजीनिका के आगमन को उसी उत्साह के साथ मनाने का फैसला किया, जैसे लोग बेटे के जन्म पर करते हैं। इस दौरान परिजनों ने ढ़ोल की थाप पर नाचते-गाते हुए जमकर खुशियां मनाई। स्थानीय नागरिक भी इस खुशी का हिस्सा बने। नवजता के पिता अजीत कुमार व माता मोनिका वर्मा ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए किसी बेटे से कम नहीं है। वह हमारे घर की रौनक है। वे चाहते हैं कि हर परिवार अपनी बेटी के जन्म को इसी तरह मनाए। बेटियां ही हमारा भविष्य हैं। नवजता के दादा राधेश्याम, दादी कमलेश देवी, पिता अजीत कुमार व माता मोनिका वर्मा के इस कदम की सराहना करते हुए कहा युवा समाजसेवी विशाल जालंधरा ने कहा कि यह पहल हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है। अब हर बेटी के जन्म पर उत्सव मनाने के लिए अभिभावक प्रेरित करेंगे। यह कदम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर सीताराम, राधेश्याम, रामभगत, रामरती देवी, कमलेश देवी, मुन्नी देवी, बिमला देवी, तेज सिंह, सोमबीर शास्त्री, चरण सिंह, पवन, शंकर, विक्की, मीनू, अजीत, मोनिका वर्मा, सचिन, हरिओम, ज्योति वर्मा, विशाल जालंधरा, हिमांशु जालंधरा, लक्की हरियाणा आदि मौजूद रहे।

21/08/2025

भिवानी: श्री मुनि जी महाराज डेरा पर किया गया भंडारे का आयोजन, महंत अशोक गिरी जी भी पहुंचे !

21/08/2025

Big Breaking: भिवानी में इंटरनेट सेवा बहाल,मनीषा के संस्कार के बाद इंटरनेट सेवा बहाल करने का लिया फ़ैसला ! #हरियाणा_केसरी_न्यूज

21/08/2025

मनीषा का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्निः अस्पताल से सीधा श्मशान घाट ही लाया गया शव, पुलिस तैनात; जेसीबी से रास्ते खोले !

20/08/2025
मनीषा मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे सरकार : लीलाराम प्रजापति भिवानी, 19 अगस्त : भिवानी जिला के गांव सिंघानी में महिल...
19/08/2025

मनीषा मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे सरकार : लीलाराम प्रजापति
भिवानी, 19 अगस्त : भिवानी जिला के गांव सिंघानी में महिला अध्यापिका मनीषा की रहस्यमयी मौत के मामले में तनाव बढ़ गया है। वही इस मामले में राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाराम प्रजापति ने सीबीआई जांच की मांग की है। लीलाराम प्रजापति ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और यह जांच सही तरीके से नहीं की गई है। उनका कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष और सही जांच होनी चाहिए। उनकी मुख्य मांग है कि मामले की जांच हरियाणा पुलिस से हटाकर सीबीआई को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि यदि मृतिका मनीषा के साथ न्याय नहीं होता है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा तथा प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। ऐसे में सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सीबीआई जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर जगदीश कुमार, अरमान तंवर, रश्मि, खुशी, प्रदीप, अमित, संतोष देवी,आदि मौजूद रहे ।

19/08/2025

भिवानी: मनीषा मामले में आईजी रोहतक ने भिवानी की मीडिया को दी जानकारी, अंतिम संस्कार वाले प्रश्न पर क्या बोले IG ?? #भिवानी #मनीषा

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Kesari News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Kesari News Network:

Share