Shashi Parmar

Shashi Parmar Ex-MLA

शारदीय नवरात्रो में बिट्स कैंपस भिवानी के  मां सरस्वती जी के मंदिर में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।माँ से प्रार्थ...
23/09/2025

शारदीय नवरात्रो में बिट्स कैंपस भिवानी के मां सरस्वती जी के मंदिर में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

माँ से प्रार्थना है कि समस्त प्रदेशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शांति का संचार करें।

ASI Pso मुकेश कुमार का एक्सीडेंट होने पर उसके निवास स्थान पर हाल-चाल जाना। एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्ट...
23/09/2025

ASI Pso मुकेश कुमार का एक्सीडेंट होने पर उसके निवास स्थान पर हाल-चाल जाना। एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के पूर्व OSD आई ए एस मुकुल चौहान जी से मेरे आवास पर चर्चा की l

नवरात्र के द्वितीय दिन माँ ब्रह्मचारिणी के चरणों में सादर नमन और वंदन।माँ ब्रह्मचारिणी हरियाणा सहित पूरे देशवासियों के ज...
23/09/2025

नवरात्र के द्वितीय दिन माँ ब्रह्मचारिणी के चरणों में सादर नमन और वंदन।

माँ ब्रह्मचारिणी हरियाणा सहित पूरे देशवासियों के जीवन में ज्ञान, संयम और साधना का आशीर्वाद प्रदान करें।

आप सभी को शक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी! 🙏 🚩
22/09/2025

आप सभी को शक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

जय माता दी! 🙏 🚩

ॐ शांति: एक भावभीनी श्रद्धांजलिभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शंकर धूपड़ जी क...
20/09/2025

ॐ शांति: एक भावभीनी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शंकर धूपड़ जी की पूज्य माताजी, श्रीमती सावित्री देवी जी के दुखद निधन का समाचार मिला। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस दुख की घड़ी में ने धूपड़ परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उनका वहां उपस्थित होना यह दर्शाता है कि वे न केवल एक राजनीतिक नेता हैं, बल्कि एक संवेदनशील और सहृदयी व्यक्ति भी हैं जो अपनों के सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
श्रीमती सावित्री देवी जी का जीवन त्याग, प्रेम और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने अपने मूल्यों और संस्कारों से एक ऐसे परिवार को सींचा, जिसने समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दिया। उनका जाना परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

ॐ शांति।

19/09/2025
विश्व विजेता बॉक्सर जैस्मिन को दिया आशीर्वाद l बॉक्सिंग जगत में मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी जैस्मिन लंबोरिया सात स...
19/09/2025

विश्व विजेता बॉक्सर जैस्मिन को दिया आशीर्वाद l बॉक्सिंग जगत में मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटी जैस्मिन लंबोरिया सात समंदर पार जाकर विश्व विजेता बनी है। इस खुशी में जैस्मिन का भिवानी पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया l

जिस इंग्लैंड ने हमारे देश को 150 साल गुलाम रखा, उस देश की धरा पर दुनिया की सभी बॉक्सर को धराशायी कर जैस्मिन ने गोल्ड मेडल जीता है। जो देश को खुशी के साथ गर्व की सबसे बड़ी अनुभूति देता है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

डीoओo पूर्व कमल सिंह जागडा जी विकास नगर और नेवी ऑन ड्यूटी सूरज सिह चौहान सूबेदार जी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर उन्ह...
18/09/2025

डीoओo पूर्व कमल सिंह जागडा जी विकास नगर और नेवी ऑन ड्यूटी सूरज सिह चौहान सूबेदार जी के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

ॐ शांति!

बिट्स कैंपस भिवानी में हवन करके प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वे जन्मदिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए...
17/09/2025

बिट्स कैंपस भिवानी में हवन करके प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वे जन्मदिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई एवं बिट्स कैंपस के परिसर में पौधा रोपड़ का कार्यक्रम किया गया l


जिला भिवानी यूथ जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l भिवानी नवनियुक्...
16/09/2025

जिला भिवानी यूथ जूनियर एंड सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l

भिवानी नवनियुक्त एसपी श्री सुमित कुमार जी से भेंट की l

आज ठाकुर अजीत सिंह पूर्व बार प्रधान भिवानी को संवेदना प्रकट करने के लिए  सांसद भिवानी श्री धर्मबीर सिंह, विधायक भिवानी श...
11/09/2025

आज ठाकुर अजीत सिंह पूर्व बार प्रधान भिवानी को संवेदना प्रकट करने के लिए सांसद भिवानी श्री धर्मबीर सिंह, विधायक भिवानी श्री घनस्याम सर्राफ, पूर्व बार प्रधान श्री रणविजय सिंह, चीफ इंजीनीयर रिटायर श्री दामोदर शर्मा, ऋषिपाल परमार फ़रीदाबाद, सुरेश परमार फ़रीदाबाद, राजू पूर्व चेयरमैन नगरपालिका भिवानी, चौधरी दलीप सिंह चेयरमैन, पदम चौहान, डॉक्टर नरेश यमुनानगर, प्रोफेसर आत्म प्रकाश, कामरेड ओमप्रकाश, सुरेश गोयल पूर्व आईएएस, प्रदीप जिला पार्षद कैरू, प्रदीप एडवोकेट फरीदाबाद, जीतेंद्र तंवर एडवोकेट भिवानी, विनोद प्रधान पथरावाली, राजपाल लेघा, रमेश हेतमपुरा, श्री शशि रंजन परमार पूर्व विधायक, शिव नंदन जयपुर आदि गणमान्य लोगो ने आकार श्री राजीव तंवर, श्री संदीप सिंह नागरिक सिंगापुर, श्री कमलजीत सिंह, श्री केजे सिंह एनआरआई अमेरिका, विनीत सिंह, प्रोफेसर मंजीत सिंह प्रिंसिपल, विवेक तंवर एडवोकेट इनको आकार सांत्वना दीl

Address

Bhiwani
127021

Telephone

+919813609999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shashi Parmar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share