15/08/2025
आप सभी को आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं ,,
खुलेआम दलितों/पिछड़ों की हत्या हो रही है ,,
लड़की को उठाकर गले काटे जा रहे हैं ,,
और पुलिस कार्रवाई करने की बजाय कहती है.... लड़की बालिग है या तो मिल जाएगी , वरना मैरिज सेर्टिफिकेट लेकर आ जाएगी ,,
सबको आजादी मुबारक ,,
कानून के रक्षक , हत्यारों को पकड़ने के बजाय , खुद कानून की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं,, सरकार मौन है क्योंकि मरने वाले दलित/पिछड़े होते हैं,,
लोहारू क्षेत्र के सिंघानी गांव की घटना एक गंभीर मामला है,,
इस मामले में दलालों की इंटरी भी हो चुकी है ,,
भिवानी जिलास्तर पर जब हजारों लोग सिविल अस्पताल भिवानी में मौजूद थे,, उसके बावजूद भी पिड़ित परिवार को जिलास्तर से उठाकर वापसी ढिगावा पुलिस चौकी के पास धरना लगाने के लिए भेजा गया ,,
क्यों ???
कुछ चमचागिरी आंदोलनकारी मुख्य अपराधियों को बचाने की कोशिश में है ??
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, साजिश के तहत परिवार को जिलास्तर पर आंदोलन करने से हटाया गया है,, ताकि जिलास्तर पर उठने वाली आवाज पूरे देश में ना उठ सके ,,
जो लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते थे , वहीं आज पिड़ित परिवार को ढिगावा ले जाकर ,, सुस्त लोहारू पुलिस का बचाव करने का प्लान बना चुके हैं ,,
इन हरकतों से सब स्पष्ट लग रहा जो आवाज जिला स्तर पर उठनी चाहिए थी,जो नेशनल मीडिया जिला स्तर पर खड़ी थी, क्या वो सब उस ढिगावा पुलिस चौकी में पहुंचेंगे ???,,
मृतक मनीषा की न्यायिक आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है !
सरकारें तो आएगी और जाएगी,, पार्टियां बनेगी और टुटेगी ,, लेकिन दलित/पिछड़े समाज के बड़े मंत्री तथा विपक्ष के दलित/पिछड़े नेताओं को ऐसे मामलों में एक्टिव होना चाहिए ,,
जाति का खेल शुरू करके , जाति विशेष के लोगों ने चाल चलनी शुरू कर दी,,
सरकार में बैठे हमारे नेताओं को सोचना चाहिए कि ये लोग अपने इरादों में ऐसे ही कामयाब होते रहेंगे , तो फिर दलित/पिछड़ा नेता बने रहने का क्या वजूद रहेगा???
पुलिस को जल्द से जल्द मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी करनी चाहिए !जिन पुलिस वालों ने मामले में सुस्ती दिखाई , उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए !!
#हाइलाइट
*सारांश*