13/07/2025
कैथल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया हाफ मैराथन का आगाज
नशा विरोधी मुहिम के तहत इस मैराथन का किया जा रहा हैं आयोजन
कैथल हाफ मैराथन को लेकर दिखा हर वर्ग में जोश
मुख्यमंत्री ने झंडी दिखा कर की हाफ मैराथन की शुरूवात
आरकेएसडी कॉलेज के नज़दीक से हुआ इसका आगाज
कैथल के अम्बाला रोड, विश्वकर्मा चौक, NH52 होते हुए वापिस पहुंचेगी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नज़दीक
आमजन और जनप्रतिनिधियों की भी नज़र आई भागीदारी
ड्रग फ्री हरियाणा मिशन के तहत हो रही हैं मैराथन
विधायक सतपाल जांबा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर भी हैं मौजूद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्बोधन
नशे के खिलाफ हम सबको एकजुट होना हैं : मुख्यमंत्री
युवा देश की संपत्ति हैं, हमें इन्हें नशे से बचाना हैं, कोई भी युवा नशे की तरफ़ ना जाये, हमें यह संकल्प लेना हैं
हमें विकसित हरियाणा और विकसीत भारत के संकल्प को पूरा करना हैं
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, पिछले दिनों साइक्लोथॉन का भी जबरदस्त रिस्पांस रहा था
नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में हर वर्ग ने हुंकार भरी थी
सरकार का उद्देश्य हैं कि हरियाणा ड्रग फ्री हो