14/07/2023
*सरकारी कार्यालय से परेशान हरियाणा की आम जनता का संदेश सरकारी कर्मचारियों के नाम*
आज जब हम आपके ऑफिस में आते हैं तो हो हमारा सम्मान आप हमें भगवान तो नहीं मान सकते लेकिन हमें केवल एक मनुष्य तो माने कुत्तों जैसा व्यवहार ना करें जैसे कोई किसी के घर में घुस गया हो
समय पर हो हमारा काम बेतुके बहाने ना लगाएं काम करने में
बार-बार बिना बात के चक्कर करना कटवाए इस काउंटर से उस काउंटर पर
जान पहचान और सिफारिशों वालों के काम करें लेकिन हमें भी प्राथमिकता दें
हमें मुस्कुराते हुए चेहरे से बात करें ना कि गुस्से में झुंझलाहट के साथ
आपको जो सैलरी मिलती है वह जनता के टैक्स से मिलती है उसके प्रति थोड़ी बहुत तो कृतज्ञता दिखाएं
बार-बार हड़ताल पर ना जाएं माना शिकायतें हो सकती है लेकिन सैलरी आपको इतनी मिलती है की आम जनता इसमें पूरा साल का खर्चा निकाल सकती है उनको परेशानी ना दें तरीके बहुत और भी हो सकते हैं अपनी मांगे मनवाने के
कितनी सैलरी मिलती है उससे काम चलाएं गरीब जनता से हो सके तो रिश्वत कम ही मांगे यदि फिर जी आपका उस सैलरी से घर नहीं चल रहा है तो सीधे-सीधे पैसे मांगे जनता को चक्कर ना कटाएं
जितना हराम का खाओगे भगवान देख रहा है जैसा व्यवहार जनता के साथ करोगे भगवान देख रहा है आप की सन्तान खराब हो जाएंगे और संतान से बढ़कर कोई धन नहीं होता
सैलरी बढ़ाने की मांग तो आप कर लेते हो लेकिन जनता के हक की बात कब करोगे आपके हड़ताल वाले मन से जनता के लिए भी बात कर दो दो शब्द उनके लिए भी बोल दो कि मिलकर आम जनता की सेवा करेंगे किसी को कोई तकलीफ नहीं देंगे और मुस्कुराते हुए चेहरे से काम करेंगे ना कि झुनझुनाहट के साथ