30/11/2025
भिवानी में अशलील कमेंट करने से रोका तो पावरलिफ्टिंग चैम्पियन की पीट पीटकर हत्या
भिवानी हलचल ।
खिलाड़ी रोहित ने दो दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार पंडित बीडी शर्मा पीजीएमएस (PGIMS) रोहतक में दम तोड़ दिया
जानिये क्या था मामला 👉🏻
भिवानी के गांव रिवाड़ी खेड़ा में दोस्त के साथ शादी में शामिल होने आया था युवक, गांव तिगड़ाना से रिवाड़ी खेड़ा आई थी बारात
भिवानी जिले रिवाड़ी खेड़ा में युवक की घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। इसी दौरान उसकी बारातियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
मृतक युवक रोहित रोहतक के गाँव हुमायूंपुर का रहने वाला था ।
विवाद बढ़ा तो पीट-पीटकर लहूलुहान किया मारपीट होते ही बारात में अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि रोहित को झगड़ा करने वाले बारातियों ने घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। जब वह लहूलुहान हो गया तो हमलावर वहां से भाग गए। रोहित को उसके दोस्त तुरंत उठाकर प्राइवेट अस्पताल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में फिर किया हमला, धमकी देकर फरार हुए आरोप है कि रोहित को जब उसके दोस्त अस्पताल ले जा रहे थे तो आरोपियों ने उनका फिर पीछा शुरू कर दिया। रास्ते में एक जगह आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और फिर से रोहित के साथ मारपीट की। इसमें रोहित बेसुध हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
रोहतक पीजीआई में किया गया भर्ती हमलावरों के भाग जाने के बाद बेसुध रोहित को लेकर उसके दोस्त प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इसके बाद घायल रोहित को पीजीआई ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच उधर, पुलिस ने बारातियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विवाद कैसे शुरू हुआ और मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।