Bhiwani halchal

Bhiwani halchal Bhiwani Halchal Popular News Paper Of The City •Rajkumar Dudeja Chief Editor •www.bhiwanihalchal.com

30/11/2025

हरियाणा में हुई आज तीन ग्रैंड मैरिज,लोहारू में राजस्थान के चोर की गिरफ्तारी , एस आई नरेश लम्बा का निधन, मनीषा टीचर मौत प्रकरण मामले पर
सीबीआई ने जांच में देरी के चलते
एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल ,

30/11/2025

मनीषा टीचर मौत प्रकरण मामले पर सीबीआई ने जांच में देरी के चलते भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल व धरने का हुआ आयोजन ।

भिवानी हुड्डा सेक्टर में 13 में सात दिन के अंदर आवारा कुत्तों, नंदी,को पकड़वाने का चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने द...
30/11/2025

भिवानी हुड्डा सेक्टर में 13 में सात दिन के अंदर आवारा कुत्तों, नंदी,को पकड़वाने का चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने दिया आश्वासन ।
रविवार को नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप की अध्यक्षता में एवं पार्षद सूर्यकांत पार्षद संदीप यादव, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक दुग्गल व नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा हुड्डा सेक्टर 13 में खुला दरबार लगाया गया ।

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन के कुरुक्षेत्र आगमन पर राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी...
30/11/2025

उप-राष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन के कुरुक्षेत्र आगमन पर राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

30/11/2025

गोल्डन गर्ल नूपुर श्योरान व कोच संजय श्योरान पहुंचे 69 वी राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में

अंबाला में लड़की छेड़ने वालों की छितर परेड कर बाजार में गंजा कर घुमाने वाले थानेदार को मंत्री अनिल विज ने पीठ थपथपाकर दी...
30/11/2025

अंबाला में लड़की छेड़ने वालों की छितर परेड कर बाजार में गंजा कर घुमाने वाले थानेदार को मंत्री अनिल विज ने पीठ थपथपाकर दी शाबाशी

भिवानी में अशलील कमेंट करने से रोका तो पावरलिफ्टिंग चैम्पियन की पीट पीटकर हत्याभिवानी हलचल ।खिलाड़ी रोहित ने दो दिन तक म...
30/11/2025

भिवानी में अशलील कमेंट करने से रोका तो पावरलिफ्टिंग चैम्पियन की पीट पीटकर हत्या
भिवानी हलचल ।
खिलाड़ी रोहित ने दो दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार पंडित बीडी शर्मा पीजीएमएस (PGIMS) रोहतक में दम तोड़ दिया
जानिये क्या था मामला 👉🏻
भिवानी के गांव रिवाड़ी खेड़ा में दोस्त के साथ शादी में शामिल होने आया था युवक, गांव तिगड़ाना से रिवाड़ी खेड़ा आई थी बारात
भिवानी जिले रिवाड़ी खेड़ा में युवक की घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। इसी दौरान उसकी बारातियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
मृतक युवक रोहित रोहतक के गाँव हुमायूंपुर का रहने वाला था ।
विवाद बढ़ा तो पीट-पीटकर लहूलुहान किया मारपीट होते ही बारात में अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि रोहित को झगड़ा करने वाले बारातियों ने घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसमें उसे गंभीर चोटें आईं। जब वह लहूलुहान हो गया तो हमलावर वहां से भाग गए। रोहित को उसके दोस्त तुरंत उठाकर प्राइवेट अस्पताल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में फिर किया हमला, धमकी देकर फरार हुए आरोप है कि रोहित को जब उसके दोस्त अस्पताल ले जा रहे थे तो आरोपियों ने उनका फिर पीछा शुरू कर दिया। रास्ते में एक जगह आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और फिर से रोहित के साथ मारपीट की। इसमें रोहित बेसुध हो गया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
रोहतक पीजीआई में किया गया भर्ती हमलावरों के भाग जाने के बाद बेसुध रोहित को लेकर उसके दोस्त प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इसके बाद घायल रोहित को पीजीआई ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच उधर, पुलिस ने बारातियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विवाद कैसे शुरू हुआ और मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

29/11/2025

भिवानी हलचल: टॉप टेन खबरे फटाफट अंदाज़ में
29.11.2025
आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने जताया रोष, पैदल जा रही युवती से मोबाइल फोन छिनने के मामले में दो आरोपियों को 05-05 वर्ष कारावास


नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा वार्ड 18-19 में  खुला दरबार लगाया गया,चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी ...
29/11/2025

नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियों द्वारा वार्ड 18-19 में खुला दरबार लगाया गया,
चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप पार्षद शिव कुमार गोठवाल ,पार्षद अनिल, पार्षद प्रतिनिधि महावीर रहे मौजूद ।

🫵मोबाइल फोन छिनने के दो आरोपियों को 05-05 वर्ष कारावास व जुर्माना👇🏻
29/11/2025

🫵मोबाइल फोन छिनने के दो आरोपियों को 05-05 वर्ष कारावास व जुर्माना👇🏻

29/11/2025

-देश में यूरिया व डीएपी पर दो लाख करोड़ रूपये की सब्सिडी दी जाती है: सांसद
-तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का सांसद धर्मवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

🫵चरखी दादरी में सो रहे परिवार पर हमला
29/11/2025

🫵चरखी दादरी में सो रहे परिवार पर हमला

Address

153 Btm Road
Bhiwani
127021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhiwani halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhiwani halchal:

Share

Category