News20Haryana

News20Haryana News20haryana

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉ...
12/06/2025

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्होंने ज़िंदगी में ऐसे भयावह पल की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई रोटी माँगा रहा होगा..कोई दाल और उसी वक्त 240 लोगों की मौत हवा में उड़कर उनकी थाली में समा गई.. प्लेन में सवार सभी ने सपने संजोये होंगे और फिर हवा में उड़े होंगे कोई घूमने जा रहा था कोई बेटी से मिलने और कोई अपनी मातृभूमि वापस जा रहा था ऐसे में दुःखद समाचार हौंसले तोड़ देता है। घुट-घुटकर वही रोता है जो अपनों को खोता है।
ॐ शांति ॐ

*हरियाणा के सभी कर्मचारी अपना स्टेशन ना छोड़ें। सरकार ने किए आर्डर जारी ।
09/05/2025

*हरियाणा के सभी कर्मचारी अपना स्टेशन ना छोड़ें। सरकार ने किए आर्डर जारी ।

08/05/2025

भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सा कर्मियों की छुट्टी की रद्द
👇

08/05/2025

हवाई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान में लगभग 550 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक़, हवाई हमलों के बाद से पाकिस्तान में 16 फ़ीसदी और भारत में 3 फ़ीसदी शेड्यूल्ड कमर्शियल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक़, पाकिस्तान में 135 उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि भारत में 417 निर्धारित उड़ानें रद्द की गई हैं.

08/05/2025

हरियाणा राज्य के सभी गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर सायरन लगाने का निर्णय लिया गया है। पंचायती विभाग ने 48 घंटे के भीतर सायरन स्थापित करने का आदेश दिया है।

08/05/2025

हरियाणा में हाई अलर्ट, पुलिस, फायर ब्रिगेड और हेल्थ विभाग में छुट्टियां कैंसिल

निजी व सरकारी अस्पतालों को 25 फीसदी बेड आपात स्थिति के लिए रिजर्व करने के निर्देश

27/04/2025

अग्रोहा में स्थित ऐतिहासिक टीले पर फैले 125 एकड़ जंगल में आग लग गई है। आग उस समय लगी है जब ऐतिहासिक टीले के पर पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई का काम चल रहा था। आग लगने की सूचना प्रशासन व दमकल विभाग को दे दी गई और आसपास के गांवों से भी मदद मांगी जा रही है। आग बुझाने के लिए राहत एवं बचाव कर्मी जुटे हुए हैं। तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। आग पर अगर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो पास ही मेडिकल कॉलेज व मंदिर परिसर तक आग पहुंच सकती है जिससे जान-माल का काफी नुकसान हो सकता है। अग्रोहा थाना प्रभारी का कहना है कि फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर हैं, लेकिन हादसा स्थल दमकल की गाड़ियां पहुंच नहीं पा रही है। आसपास के गांव में अनाउंसमेंट करवाया है। सभी ग्रामवासी ट्रैक्टर से टैंकरों में पानी लेकर टीले पर पहुंच रहे हैं ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

पहलगाम आतंकी हमले में 16 लोगों की मौ*त  व 10 घायल की पुष्टि कर्नाटक, महाराष्ट्र के 2-2 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 वि...
22/04/2025

पहलगाम आतंकी हमले में 16 लोगों की मौ*त व 10 घायल की पुष्टि कर्नाटक, महाराष्ट्र के 2-2 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 विदेशी नागरिक शामिल, यूएई और नेपाल के पर्यटकों की मौत हरियाणा, उप, गुजरात, ज&क के 1-1 पर्यटक की मौ*त, विनय नरवाल बताया जा रहा है हरियाणा के पर्यटक का नाम..

19/02/2025

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई CM, कल रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

हरियाणा में स्कूलों के समय में किया गया बदलावप्रदेश के स्कूलों के समय में बदलावएकल पारी में अब साढ़े नौ की बजाय सुबह आठ ...
14/02/2025

हरियाणा में स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव
एकल पारी में अब साढ़े नौ की बजाय सुबह आठ बजे से लगेंगे स्कूल
साढ़े तीन की बजाय 2.30 बजे होगी छुट्टी
दोहरी पाली के स्कूलों का समय भी बदला
पहली पारी सुबह सात से 12.30 तक तो दूसरी पारी का समय रहेगा 12.45 से 6.15 तक
17 फरवरी से लागू होगा नया समय
इस बार समय से पहले ही किया गया स्कूल समय में बदलाव
पहले 1 मार्च से होता था समय में बदलाव
नई समय सारिणी 17 फरवरी से 14 नवंबर तक रहेगी लागू

24/12/2024

🙏बहुत ही दुखद😭
पुंछ (JK)में सेना की गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिरी 18 जवान सवार थे।
अब तक 5 जवानों के शहीद होने की खबर।

20/12/2024

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक

22-22 दिसंबर तक 3 दिन का राजकीय शोक और 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की रहेगी छुट्टी

20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नही मनाए जाएंगे

21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार

हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश

Address

Bhiwani

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News20Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share