News20Haryana

News20Haryana News20haryana

Aj Mere bete ka janmdin hai Happy Birthday Day aadil
28/09/2025

Aj Mere bete ka janmdin hai
Happy Birthday Day aadil

21/09/2025

Hisar airport air show 21 sep

Hisar airport air show
21/09/2025

Hisar airport air show

21/09/2025

Hisar airport air show

हिसार में पहली बार एयर शो का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकतहिसार, 20 सितंबर को हिसार के महाराजा अग्रसेन ...
20/09/2025

हिसार में पहली बार एयर शो का आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत

हिसार, 20 सितंबर को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में 21 सितंबर को आयोजित होने वाले एयर शो की फाइनल रिहर्सल शनिवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न की। फाइनल रिहर्सल के दौरान टीम द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रिहर्सल में हिसार वासियों के साथ-साथ सेना छावनी के अधिकारी, सैनिक, उनके परिवारजन, आर्मी पब्लिक स्कूल और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। दर्शक कार्यक्रम का आनंद लेकर रोमांचित और प्रसन्नचित्त होकर अपने घर लौटे।

रिहर्सल के बाद हिसार मिलिट्री स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ आगामी एयर शो की रूपरेखा और आयोजन की बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, जीओसी डॉट डिवीजन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले एयर शो में वायुसेना के विमान दर्शकों के लिए रोमांचक करतब प्रस्तुत करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह हरियाणा प्रदेश का पहला एयर शो है, जो इतिहास में एक नई उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा।

जिला प्रशासन ने दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। इसमें पार्किंग, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमों की नियुक्ति की गई है।

उपायुक्त अनीश यादव ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे से पहले ही एयर शो स्थल पर पहुँच जाएं। दर्शक अपने साथ कैप और पेयजल ले सकते हैं, जबकि अन्य किसी भी प्रकार की वस्तु साथ न लाएं।

25/08/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में बड़ी घोषणा

1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों मिलेगी हरियाणा सरकार में यथोचित नौकरी- मुख्यमंत्री

सिख विरोधी दंगों के दौरान हरियाणा के 121 लोगों की हुई थी मृत्यु

सभी 121 परिवारों के वर्तमान सदस्य को उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी

1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में 20 गुरुद्वारों,221 मकानों में 154 दुकानों, 57 फै़क्टरी, 3 रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था

भिवानी-चरखीदादरी में 2 दिन इंटरनेट बंद: ग्रामीणों ने कहा- इंसाफ बिना मनीषा का संस्कार नहीं होगा, एंट्री गेट पर डेराहरिया...
19/08/2025

भिवानी-चरखीदादरी में 2 दिन इंटरनेट बंद: ग्रामीणों ने कहा- इंसाफ बिना मनीषा का संस्कार नहीं होगा, एंट्री गेट पर डेरा

हरियाणा की भिवानी लेडी टीचर मनीषा के अंतिम संस्कार पर अब नया पेंच फंस गया है।
सोमवार देर रात प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बाद परिवार की सहमति की खबर आई थी, लेकिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर इसका विरोध कर दिया।

पंचायत में फैसला लिया गया कि इंसाफ मिलने तक मनीषा का संस्कार नहीं होगा।
ग्रामीणों ने पिता संजय को समझाया कि पूरा गांव उनके साथ खड़ा है और किसी दबाव में न आएं।

इसके बाद गांव ढाणी लक्ष्मण के एंट्री पॉइंट पर भारी संख्या में युवा और महिलाएं जुट गए।
उन्होंने रास्ता रोक दिया और साफ कहा— "बिना इंसाफ मिले मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे।"

बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सख्ती दिखाई और भिवानी व चरखी दादरी में 19 अगस्त सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद कर दीं।
प्रदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आदेश में लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया है।

18/08/2025

भिवानी SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच; रेप नहीं हुआ
हरियाणा न्यूज से दूरभाष पर हुई बातचीत में की पुष्टि
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई। मनीषा की बॉडी में कीटनाशक मिला है। उसने कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था।
SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला। इससे पता चलता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई। मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल नहीं मिला है। शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।

25/07/2025

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से अभी तक 7 स्कूली बच्चों की मौत, कई बच्चे हुए घायल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा
21/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉ...
12/06/2025

समय का खेल…सब कोई फेल….टेबल में रखी थाली का अन्न और गिलास में भरा हुआ पानी बता रहा है कि जो डॉक्टर बनने का सपना संजोए हॉस्टल में लंच कर रहे थे उन्होंने ज़िंदगी में ऐसे भयावह पल की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई रोटी माँगा रहा होगा..कोई दाल और उसी वक्त 240 लोगों की मौत हवा में उड़कर उनकी थाली में समा गई.. प्लेन में सवार सभी ने सपने संजोये होंगे और फिर हवा में उड़े होंगे कोई घूमने जा रहा था कोई बेटी से मिलने और कोई अपनी मातृभूमि वापस जा रहा था ऐसे में दुःखद समाचार हौंसले तोड़ देता है। घुट-घुटकर वही रोता है जो अपनों को खोता है।
ॐ शांति ॐ

*हरियाणा के सभी कर्मचारी अपना स्टेशन ना छोड़ें। सरकार ने किए आर्डर जारी ।
09/05/2025

*हरियाणा के सभी कर्मचारी अपना स्टेशन ना छोड़ें। सरकार ने किए आर्डर जारी ।

Address

Bhiwani
125001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News20Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share