Jat Sunil Rao

01/01/2026
 #अरावली
24/12/2025

#अरावली

भारत रत्न चौधरी चरण सिंह…सत्ता के शिखर तक पहुँचकर भी जिनकी जड़ें खेत, किसान और गांव में ही रहीं।वे प्रधानमंत्री भर नहीं ...
23/12/2025

भारत रत्न चौधरी चरण सिंह…
सत्ता के शिखर तक पहुँचकर भी जिनकी जड़ें खेत, किसान और गांव में ही रहीं।
वे प्रधानमंत्री भर नहीं थे, बल्कि भारतीय राजनीति में किसान चेतना, भूमि सुधार और सामाजिक न्याय की वह आवाज़ थे, जिसने गांव को लोकतंत्र के केंद्र में रखा।
आज भी उनके विचार हमें यह याद दिलाते हैं कि राजनीति का असली अर्थ सेवा और संघर्ष से तय होता है, प्रचार से नहीं।
आज के अमर उजाला में चौधरी साहब पर मेरे लेख को स्थान देने के लिए
स्थानीय संपादक श्री नितिन यादव जी का हार्दिक।
ऐसे दौर में जब विचारों की जगह शोर लेने लगा है, ऐसे विषयों को महत्व देना पत्रकारिता की ताकत को दर्शाता है। copied

सुमित मकड़ौली
17/12/2025

सुमित मकड़ौली

16/12/2025

संक्रमण केवल जातिवाद का नहीं फैला है बल्कि उसके बाद क्षेत्रवाद भी आता है, जो जाट कह रहे कि ब्राह्मणों को हमारे से तकलीफ है या फलाँ हमें देखकर खुश नहीं वे एक बार ध्यान से देख लें

मैं कहता हूँ कि तुम (जाट) औरों के ऊपर आरोप बाद में लगाना पहले ये बताओ कि क्या तुम आपस में एक दूसरे को देखकर खुश हो ..??

उत्तर है कोई किसी को देखकर खुश नहीं, यहां सब को सब से तकलीफ है 😁

ये किसी बागड़ी जाट ने मेरी एक post के ऊपर प्रतिक्रिया दे रखी है कि हम देशवाली एक बागड़ी को आगे निकलता देखकर खुश नहीं 🙄

मतलब एक डिस्कशन को इसने बागड़ी और देशवाली का टच दे दिया, मैंने ढांढा न्यौळीवाळे के बारे में (जैसा मैं सोचता हूँ वैसा) लिखा तो इसने कह दिया कि हमें बागड़ी करके उससे दिक्कत है 😁

इस प्रदेश में यही दिक्कत है, ऐसा ही जब मैं मासूम शर्मा के बारे में लिखता था तो असंख्य ब्राह्मण योद्धा आकर टिप्पणी करते थे कि मासूम शर्मा ब्राह्मण है तो इस करके तुम जाटों को उससे दिक्कत है

मेरे गाँव में जाटों का हमारा दूसरा गोत्र बजाड़ है, मेरी सरपंची के कार्यकाल के दौरान अगर मैं किसी गलत काम में टोका टाकी कर देता था तो वो इक्कट्ठा होकर मेरे ऊपर आरोप लगाते थे कि बजाड़ गोत्र के होने की वजह से तू हमारे खिलाफ काम कर रहा है 😁

कितना आसान है ना इस तरह जाति धर्म क्षेत्र भाषा और गोत्र की आड़ पकड़ लेना ..??

और इस टिप्पणी करने वाले की profile lock है और ID का नाम भी ओरिजनल नहीं है

अब ये बागड़ी बहादुर की मर्दानगी देख लो कि इसे बागड़ी होने पर गर्व भी करना है लेकिन अपनी ओरिजनल आईडी से post पढ़कर इसने कमेंट फेक आईडी से किया 😁

कैसे कैसे नमूने पैदा हो रखे हैं बागड़ में 🙄

मैं इस बागड़ी भाई से पूछना चाहता हूं कि जब समाज की बहु औरतों को कोई सिंगर अपने गाने में पटोला सामान माळ खरबूजा पीलूरा गंडास कहकर बुलाए तो बागड़ में इस बात पर गर्व किया जाता है क्या ..??

और अगर बागड़ी होने की वजह से ही किसी गायक पर गर्व करना है तो फिर गुलजार छानीवाला जब अपनी महबूबा को लाड्डो कहकर गाना गा रहा था तो तब भी तुमने ये सोचकर उसे सामाजिक स्वीकृति दे डाली थी कि गाना गाने वाला अपना बागड़ी भाई है ..??

वाह वाह क्या गजब सोच है

ऐसे बहादुर बागड़ी को तो लाल किले से सम्मानित किया जाना चाहिए

बाकी बागड़वादी भाई ! आप जो भी हो, कमेंट अपनी आईडी से ही किया करो, ताकि सबको पता चले कि आप कोई दब्बू कमजोर व कायर बागड़ी नहीं बल्कि एक बहादुर बागड़ी हो

जैसे जाट के घर से जन्म लेते ही सब अपने आपको देवता समझने लग जाते हैं उसी तरह आप बागड़ में जन्म लेते ही खुद को देवता समझना शुरू कर दो

और देशवालियों को उनकी औकात दिखा दो

वैसे एक बात क्लियर कर दूँ, माईग्रेशन होकर मकड़ौली में हमारे गोत्र (पुनिया) वालों का आगमन बाद में हुआ था और हमारे बुजुर्ग अलग अलग गाँव से होते हुए यहां आए थे, लेकिन चूंकि वे आए थे हिसार की तरफ से ही तो यहां मकड़ौली वाले भी हमें बागड़ी ही कहते हैं 😁

गजबे सिस्टम है सुमित मकड़ौली copi

दैनिक हिंदुस्तान : 1 सितंबर 1945पंचायती राज का अर्थ जाट राज है दरअसल, चौधरी छोटूराम के जाने के बाद पंजाब की राजनीति में ...
10/12/2025

दैनिक हिंदुस्तान : 1 सितंबर 1945
पंचायती राज का अर्थ जाट राज है

दरअसल, चौधरी छोटूराम के जाने के बाद पंजाब की राजनीति में बहुत बड़ा वैक्यूम क्रिएट हुआ, जिसको खुद उनकी यूनियनिस्ट पार्टी के नेता भी पूरा नहीं कर पाए थे। प० नेहरू ने नब्ज को पकड़ा और चौधरी छोटूराम के गढ़ में हुई इस सभा में वही पासा फेंका जो चौधरी छोटूराम की राजनीति की जड़ थी।

(अखबार फोटो भाई अरविंद भास्कर जी की वॉल से ली है। अरविंद भाई ने सीकर किसान आंदोलन के इतिहास पर भी किताब लिखी हैं।)

Share ,like

Address

MAIN Road, DHANA LADANPUR , BHIWANI
Bhiwani
127021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jat Sunil Rao posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jat Sunil Rao:

Share