News Finders

News Finders News finders is independent digital media channel

महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ रख दिया गया है। ये बदलाव 15 अक्टूबर 2025 को राजप...
26/10/2025

महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ रख दिया गया है। ये बदलाव 15 अक्टूबर 2025 को राजपत्र अधिसूचना के बाद लागू हुआ है और रेलवे द्वारा इसका नया कोड ‘CPSN’ रखा गया है। इससे पहले 2022 में औरंगाबाद शहर का नाम भी ‘छत्रपति संभाजीनगर’ कर दिया गया था। अब यात्रियों को टिकटों और स्टेशन की सभी सूचनाओं में नया नाम ही दिखेगा।

25/10/2025

मनोज तिवारी ने पवन सिंह के आगामी बिहार विधान सभा चुनाव न लड़ने पर स्पष्ट रूप से कहा है कि पवन सिंह विधायक (एमएलए) नहीं बनना चाहते, बल्कि उनकी मंशा लोकसभा सांसद (एमपी) बनने की है। 

•पवन सिंह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं; उन्हें सांसद बनने की इच्छा है।”

•उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पवन सिंह को पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आसनसोल सीट के लिए टिकट दिलवाने का काम किया था, और भविष्य में “उन्हें सही जगह से चुनाव लड़वाया जाएगा।

25/10/2025

शाहपुर के लालू डेरा में तेजस्वी यादव का जनसभा, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे

आज अमित शाह ने बिहार के सिवान और बक्सर में चुनावी सभाओं के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा...
24/10/2025

आज अमित शाह ने बिहार के सिवान और बक्सर में चुनावी सभाओं के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे को उम्मीदवार बनाकर फिर से जंगलराज की याद दिला दी है। अब बिहार वो नहीं रहा जहाँ 100 शहाबुद्दीन भी डर फैला सकें।”
शाह ने दावा किया कि बिहार में अब कानून का राज है और मोदी सरकार के नेतृत्व में विकास की राजनीति हो रही है, जबकि RJD की पहचान अपराध और भ्रष्टाचार से रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर NDA सत्ता में आती है तो “अवैध घुसपैठियों को राज्य से बाहर किया जाएगा” और 14 नवंबर को “असली दिवाली” तब होगी जब जनता RJD को हराएगी।

23/10/2025

छठपूजा में बिहार जा रहे युवक का आरोप — पुलिस ने मारा डंडा, सुनिए क्या बोला पीड़ित

23/10/2025

छठपूजा में ट्रेन पकड़ते युवक को याद आए प्रशांत किशोर

#बिहारीमज़दूर #बिहारी

23/10/2025

छठ का पर्व, दिल में उमंग पर जेब में मजबूरी– बिहार लौटते युवकों की दर्दभरी कहानी

22/10/2025

मोहनिया विधानसभा से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन हुआ रद्द. उन पर गलत जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ लेने का आरोप है. श्वेता ने कहा सरकार के इशारे पर हुआ नामांकन रद्द, जबकि जन सुराज प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन स्वीकार किया गया.


22/10/2025

छठ पूजा पर लौटते यात्रियों ने बताया — बिहार की बागडोर किसके हाथ में होनी चाहिए

22/10/2025

छठ पूजा पर रेलवे की तैयारी पर यात्रियों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

Address

Bhojpur
802165

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Finders posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Finders:

Share