News Finders

News Finders News finders is independent digital media channel
(1)

30/08/2025

पूर्व मुख्यमंत्री के गाँव का युवक बोला, विधायक जी ने न वोट माँगा न काम किया

पढ़े उन्होंने क्या लिखा है 👇🏼👇🏼आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों...
29/08/2025

पढ़े उन्होंने क्या लिखा है 👇🏼👇🏼

आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूँ लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई छठपूजा के समय आप जब काराकाट (डिहरी) में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को
पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नही दिया
दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं।
मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं।
जब मैं आपके लायक नही हूँ या नही थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पे उठेगी
मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का
मैं आप से एक विनती करती हूँ कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूँ मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊँ तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं।
इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हु अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। 🌟

28/08/2025

बिहार का एक गाँव–दो विधानसभा, विधायक एक ही पार्टी के, विकास कार्य पर खुलकर बोले लोग ।

#

जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक क...
27/08/2025

जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक के बकाया वेतन भुगतान कराने में मदद करने के नाम पर रिश्वत लिया था रिश्वतखोर अधिकारी।

24/08/2025

पूर्व मुख्यमंत्री का गाँव विकास से महरूम, युवक का आरोप जातीय आधार पर दूरी बना रहे विधायक

जन्माष्टमी के के उपलक्ष्य में शाहपुर नगर पंचायत में निकाली गई मनमोहक झाकियां।    #जन्माष्टमी
22/08/2025

जन्माष्टमी के के उपलक्ष्य में शाहपुर नगर पंचायत में निकाली गई मनमोहक झाकियां।

#जन्माष्टमी

केंद्र सरकार ने इस विधेयक को समाज में ऑनलाइन गेमिंग की लत, वित्तीय नुकसान और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों...
21/08/2025

केंद्र सरकार ने इस विधेयक को समाज में ऑनलाइन गेमिंग की लत, वित्तीय नुकसान और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए लाया है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे पेश करते हुए कहा कि ऑनलाइन मनी गेमिंग से धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और आत्महत्याओं जैसे गंभीर परिणाम सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 45 करोड़ लोग ऑनलाइन गेमिंग में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक गंवा देते हैं. सरकार का मानना है कि यह बिल युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय संकट और मानसिक तनाव से बचाएगा

21/08/2025

कारनामेपुर थाना अंतर्गत दलन छपरा गाँव में पानी से भरे गड्ढे मिला युवक का शव, पिता ने हत्या का शक जताया।

21/08/2025

शाहपुर प्रखंड के कारनामेपुर थाने के अंतर्गत दलन छपरा गाँव में पानी से भरे गड्ढे में मिली युवक की लाश

21/08/2025

भाजपा नेता सह जिला परिषद बोले बेल पर आए अधेड़ उम्र के दो युवा बिहार के वोटरों को गुमराह करने का पर्यास कर रहे हैं

20/08/2025

शाहपुर नगर पंचायत के 1 नंबर वार्ड में दर्दनाक घटना, बरीसवन निवासी की बिजली के चपेट में आने से मौत

20/08/2025

शाहपुर विधानसभा के सुहिया गाँव के लोगो ने बताया किसे चुन रहे हैं अपना विधायक

#

Address

Bhojpur
802165

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Finders posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Finders:

Share