Dileep Chidar

Dileep Chidar आप सभी का स्वागत है

Har Har Mahadev
26/01/2025

Har Har Mahadev

बॉलीवुड में चर्चित एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर आखड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने किन्नर अखाड़े में आध्...
25/01/2025

बॉलीवुड में चर्चित एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी अब किन्नर आखड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं. उन्होंने किन्नर अखाड़े में आध्यात्मिक जीवन अपना लिया है... देखिए तस्वीरें

Today's new photo हर हर महादेव 🌟🙏💫
24/01/2025

Today's new photo
हर हर महादेव 🌟🙏💫

Today's new photo
19/01/2025

Today's new photo

18/01/2025
क्यों किया जाता है भोलेनाथ का जलाभिषेक?आप इस बात से भलि-भांति अवगत हैं कि महाकुंभ का आयोजन अमृत की खोज का परिणाम है. इसक...
18/01/2025

क्यों किया जाता है भोलेनाथ का जलाभिषेक?

आप इस बात से भलि-भांति अवगत हैं कि महाकुंभ का आयोजन अमृत की खोज का परिणाम है. इसके लिए सदियों पहले सागर के मंथन का उपक्रम रचा गया था. फेसबुक की पिछली पोस्ट में आप इसे पढ़ चुके हैं. आपको मालूम है कि मंदार पर्वत की मथानी बनी, वासुकी नाग की रस्सी बनाई गई और जब ये मंदार पर्वत सागर में समाने लगा तो उसे स्थिर करने के लिए भगवान विष्णु ने कूर्म यानि कछुआ अवतार लिया. उन्होंने मंदार पर्वत को अपनी पीठ पर स्थिर किया और फिर सागर मंथन शुरू हो सका. कई दिनों तक समुद्र मंथन करने के बाद भी सागर तल से कुछ बाहर नहीं निकला था. लेकिन मंथन की प्रक्रिया जारी थी. इसी बीच एक दिन सागर तल से तेज गंध युक्त ज्वार उठा. फिर तो पूरे विश्व में अंधकार छा गया. देवता-असुर सभी विष के प्रभाव से जलने लगे. धरती पर भूचाल आ गया और प्रकृति की हवा जहरीली होने लगी. अब प्रश्न उठा कि इस विष को कौन साधे? इसका प्रभाव कैसे कम हो और संसार की रक्षा कौन करे? अमृत की खोज में जुटे सभी लोग, उसे पाने की प्रक्रिया से निकले विष को देखकर भागने लगे थे. समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ ये पहला रत्न था, लेकिन इसे लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं था. हालांकि असुरों ने जिद की थी कि जो भी रत्न सबसे पहले निकलेगा उस पर पहले उनका अधिकार होगा. उन्हें लगा था कि सागर मंथन होते ही पहले अमृत ही निकल आएगा और इसके बाद मंथन की जरूरत ही नहीं होगी. इसलिए उन्होंने मंथन की हामी भरने से पहले ये शर्त रखी थी कि जो रत्न निकलेगा, उस पर उनका अधिकार होगा. इस नियम के तहत विष उन्हें ग्रहण करना चाहिए था, लेकिन बाद में उन्होंने इससे साफ मना कर दिया. देवताओं में भी कोई इसे पीने को तैयार नहीं हुआ. तब महादेव आए. वो संसार के योगीश्वर हैं. हर शाप-ताप और अग्नि का शमन करने वाले हैं. उनके लिए न विष कोई मायने रखता है और न अमृत. वो इन सबसे परे हैं. संसार के कल्याण के लिए उन्होंने विष को पी लिया और कंठ में ऊपर की ओर रोक लिया. विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला पड़ गया और महादेव नीलकंठ कहलाए. मान्यता है कि जब वो विषपान कर रहे थे, तब उसकी कुछ बूंदें जो धरती पर गिरीं उन्हें सांप-बिच्छू और ऐसे ही अन्य जीवों ने पी लिया. पुराण कथाएं कहती हैं कि ये जीव महादेव का कार्य सरल बनाने आए थे. इसलिए उन्होंने भी उनके समान विष धारण किया और उस दिन से विषैले हो गए. विष के प्रभाव को शांत करने के लिए महादेव को शीतल करने के लिए कई बार उनका जल से अभिषेक किया गया. घड़े भर-भर कर उन्हें स्नान कराया गया. कहते हैं कि तभी से शिवजी के जलाभिषेक की परंपरा चल पड़ी. उन्हें हर शीतल औषधियां दी गईं. भांग, जिसकी तासीर ठंडी होती है और जो प्रबल निश्चेतक भी है. वो पिलाया गया. धतूरा, मदार आदि का लेप किया गया. दूध-दही, घी सभी पदार्थ उन पर मले गए. इस तरह महादेव विष के प्रभाव को रोक सके और संसार को नष्ट होने से बचाव लिया. अब सागर तट पर एक ही आवाज गूंज रही थी. हर-हर महादेव, जय शिव शंकर. जय नीलकंठ.

महाकुंभ की पावन धरती पर पहुंच चुका हूं। ये दो तस्वीरें जो आप देख रहे हैं। इन दिनों इन दोनों की अलग-अलग संदर्भ में खूब चर...
18/01/2025

महाकुंभ की पावन धरती पर पहुंच चुका हूं। ये दो तस्वीरें जो आप देख रहे हैं। इन दिनों इन दोनों की अलग-अलग संदर्भ में खूब चर्चा है। एक IIT से पास आउट हुए अब संन्यासी हैं और दूसरी तस्वीर में जो लड़की आप देख रहे हैं, वो महाकुंभ मेले में माला बेचने का काम करती है। ये दोनों खूब वायरल हैं, और इंटरनेट पर खूब खोजे जा रहे हैं। यही सोशल मीडिया की खासियत है।

Har har Mahadev 🕉️💫🔥
18/01/2025

Har har Mahadev 🕉️💫🔥

हर हर महादेव 🕉️💫🔥
18/01/2025

हर हर महादेव 🕉️💫🔥

Har har Mahadev
18/01/2025

Har har Mahadev

Today is best photo
12/01/2025

Today is best photo

Today's best photo
10/01/2025

Today's best photo

Address

Ashok Nagar
Bhopal
473331

Telephone

+917000986132

Website

https://www.badabusiness.com/businessbhramastra/?pp_code=BIDC021603, https:

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dileep Chidar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dileep Chidar:

Videos

Share