Jain Khabar

Jain Khabar जैन खबर

आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में देश के गृह एवं सहकारिता मं...
07/02/2025

आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री जी का आगमन हुआ।

गृहमंत्री ने आचार्य श्री की स्मृति में ₹100 का स्मारक सिक्का, डाक विभाग का विशेष लिफाफा, 108 चरण चिन्हों व चित्र का लोकार्पण और प्रस्तावित समाधि स्मारक ‘विद्यायतन’ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा- यह स्मारक भावी पीढ़ी को आचार्य विद्यासागर जी के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।

#आचार्य_विद्यासागरजी_स्मृति_महोत्सव

21/09/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित #क्षमावाणी_महोत्सव में की प्रमुख घोषणाएं...

▶️ #सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखा जाएगा।

▶️ जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

▶️ मुनिगण, आचार्यगण या साधुसंत जब भी विहार के दौरान नगरीय निकाय या पंचायत क्षेत्र से गुजरेंगे, तो शासकीय भवन की आवश्यकता होने पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

20/05/2024

मध्यप्रदेश के अशोकनगर से करीब 10 किमी दूर तुमेन नाम का गांव है, सुनने में सामान्य सा लग रहा होगा लेकिन ये गांव अत्यंत प्राचीन है, महाभारत काल में श्रीकृष्ण और राजा विक्रमादित्य से इसका संबंध जुड़ता है।

गांव में जो अवशेष बचे हैं वो बताते हैं कि कभी ये गांव कितना समृद्ध और वैभवशाली रहा होगा। इसी गांव में एक प्रतिमा है, आदिनाथ भगवान की, प्रतिमा इतनी मनोज्ञ है कि देखते ही कुंडलपुर के बड़े बाबा की प्रतिमा चित्त में उतर आती है।

दर्शन कर ऐसी शांति मिलती है कि उसका वर्णन अनिवर्चनीय है। ऐसा लगता है जैसे पूरा गांव ही मंदिर हो, घरों के अंदर मंदिरों के पिलर हैं, उन पर जिनेन्द्र देव की प्रतिमा अंकित है, कई शिलालेख हैं। ये गांव एतिहासिक रूप से कितना समृद्ध रहा होगा, यह गांव के दर्शन करने के बाद ही पता चलता है।

जब कभी अशोकनगर जायें, तो थूवोन औऱ चंदेरी के साथ इस तीर्थ क्षेत्र को भी यात्रा में जरूर शामिल करें, यकीन मानिये, आप भगवान आदिनाथ जी के दर्शन करके भाव विभोर हो जाएंगे, खुद को धन्य महसूस करेंगे।

10/04/2024

सपना देखा और ढूंढ़ना शुरू किया..फिर खुदाई में मिला पूरा का पूरा तीर्थक्षेत्र

30/03/2024

तीर्थधाम ज्ञानोदय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह में बोले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज - मैं भी जैन बनने की कोशिश कर रहा हूँ। Shivraj Singh Chouhan

30/03/2024

यह दुनिया कितने भी ऊपर धन दौलत में पहुंच जाए लेकिन भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन यह भारतीय दर्शन जैन दर्शन ही कराएगा और कोई रास्ता नहीं है : Shivraj Singh Chouhan

Address

Bhopal

Telephone

+917974371374

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jain Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jain Khabar:

Share