मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित #क्षमावाणी_महोत्सव में की प्रमुख घोषणाएं...
▶️#सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर रखा जाएगा।
▶️ जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
▶️ मुनिगण, आचार्यगण या साधुसंत जब भी विहार के दौरान नगरीय निकाय या पंचायत क्षेत्र से गुजरेंगे, तो शासकीय भवन की आवश्यकता होने पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #bhopal
मध्यप्रदेश के अशोकनगर से करीब 10 किमी दूर तुमेन नाम का गांव है, सुनने में सामान्य सा लग रहा होगा लेकिन ये गांव अत्यंत प्राचीन है, महाभारत काल में श्रीकृष्ण और राजा विक्रमादित्य से इसका संबंध जुड़ता है।
गांव में जो अवशेष बचे हैं वो बताते हैं कि कभी ये गांव कितना समृद्ध और वैभवशाली रहा होगा। इसी गांव में एक प्रतिमा है, आदिनाथ भगवान की, प्रतिमा इतनी मनोज्ञ है कि देखते ही कुंडलपुर के बड़े बाबा की प्रतिमा चित्त में उतर आती है।
दर्शन कर ऐसी शांति मिलती है कि उसका वर्णन अनिवर्चनीय है। ऐसा लगता है जैसे पूरा गांव ही मंदिर हो, घरों के अंदर मंदिरों के पिलर हैं, उन पर जिनेन्द्र देव की प्रतिमा अंकित है, कई शिलालेख हैं। ये गांव एतिहासिक रूप से कितना समृद्ध रहा होगा, यह गांव के दर्शन करने के बाद ही पता चलता है।
जब कभी अशोकनगर जायें, तो थूवोन औऱ चंदेरी के साथ इस तीर्थ क्षेत्र को भी
सपना देखा और ढूंढ़ना शुरू किया..फिर खुदाई में मिला पूरा का पूरा तीर्थक्षेत्र
#Jainkhabar #jaintemple
तीर्थधाम ज्ञानोदय में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह में बोले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज - मैं भी जैन बनने की कोशिश कर रहा हूँ। Shivraj Singh Chouhan
यह दुनिया कितने भी ऊपर धन दौलत में पहुंच जाए लेकिन भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन यह भारतीय दर्शन जैन दर्शन ही कराएगा और कोई रास्ता नहीं है : Shivraj Singh Chouhan
यह वीडियो तीर्थराज सम्मेद शिखर जी का है। नए साल के आते-आते फिर छात्रों ने पर्वत पर पार्टी करना शुरू कर दिया है। यह है जैन तीर्थों की दुर्दशा और जैन समाज की असहायता...ये निकला था आदेश औऱ ये है उसके परिणाम...अब तो वैश्यावृति भी शुरू हो गई है।
Jain News
#StopConvertingJainTirth
यह मुंबई का वीडियो है जहां ये महिलाएं हमारे जिनालय के सामने ईसाई धर्म फैलाने की कोशिश कर रही हैं।
📍मलाड वेस्ट स्टेशन, मुंबई।
हमारी एकता और जागरूकता ही #जैन और #जैन धर्म को बचा सकती है।
#conversation #jainkhabar
#महेश_गिरी के विरोध में पहली बार कोई BJP नेता खुलकर बोला है...
गिरनार के बारे में किसी ने कुछ गलत शब्द कहे हैं तो उसके समर्थक हम कभी नहीं हैं, उसकी हम घोर निंदा करते हैं :
@ChouhanShivraj
#arrestmaheshgiri #JainKhabar #Savegirnar
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के गोलगंज स्थित जैन मंदिर के दर्शन किये।
@OfficeOfKNath @INCMP
कल सतना में पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे सीएम शिवराज
इस अवसर पर मंच से शिवराज सिंह चौहान ने जैन समाज को आश्वासन दिया था कि गिरनार मुद्दे पर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे।
@narendramodi
@ChouhanShivraj
#Girnar #JainKhabar
भगवान ऋषभ देव के पुत्र भरत के नाम पर देश का नाम पड़ा भारत
बागेश्वर बाबा के शब्दों में सुनें Bageshwardham Balaji
#bharat