
07/02/2025
आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर डोंगरगढ़, छत्तीसगढ़ में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री जी का आगमन हुआ।
गृहमंत्री ने आचार्य श्री की स्मृति में ₹100 का स्मारक सिक्का, डाक विभाग का विशेष लिफाफा, 108 चरण चिन्हों व चित्र का लोकार्पण और प्रस्तावित समाधि स्मारक ‘विद्यायतन’ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा- यह स्मारक भावी पीढ़ी को आचार्य विद्यासागर जी के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।
#आचार्य_विद्यासागरजी_स्मृति_महोत्सव