समाचार ग्रह samachar grah

समाचार ग्रह samachar grah Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from समाचार ग्रह samachar grah, Media/News Company, Bhopal.

🚩 Celebrating 10+ Years of Trusted Journalism!
🏆 MP Achievers Award 2025 – Coming Soon!
📍 Published from Bhopal & Indore | Reaching 25 Districts
📰 Real News | Real Stories | Trusted Voice of MP

28/07/2025

कानपुर की सड़कों पर वायरल हो रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। इंस्टाग्राम ब्लॉगर वानी और कृष्ण ने 'आशिकी' के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। चलते ट्रैफिक के बीच स्टंट करते हुए इस कपल ने एक खतरनाक वीडियो शूट किया, जो अब वायरल हो चुका है।

28/07/2025

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में छात्राओं को रोजाना स्कूल जाने के लिए कीचड़ और गंदगी से भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। परेशान होकर छात्राओं ने खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे विकास के दावों की पोल इस रास्ते ने खोल दी है।

देखिए इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई और जानिए क्यों अब लोग कहने लगे हैं – "सरकार को दिखाओ असली तस्वीर"।

28/07/2025

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक युवक ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है। इस युवक ने अपने पूरे शरीर पर 631 शहीद जवानों के नामों के टैटू बनवाए हैं। यही नहीं, उसने महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी शरीर पर अंकित करवा रखी हैं। यह "चलता-फिरता शहीद स्तंभ" देश के लिए उसकी निष्ठा और सम्मान का प्रतीक बन गया है।

27/07/2025

प्रधानमंत्री की 'मन की बात' में जब भोपाल का नाम गूंजा!" मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी के 'मन की बात' के 124वें एपिसोड में जब भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली उपलब्धियों का जिक्र हुआ, तो हर मध्यप्रदेशवासी का सिर गर्व से ऊँचा हो गया।”

27/07/2025

अरे में काली हो जाउंगी मुझे शाम को बारात में जाना है! नन्हीं बच्ची का मासूम अंदाज़ इंटरनेट पर वायरल

27/07/2025

बच्चे की मासूमियत और रेस्क्यू टीम की जज़्बा दोनों सलाम के काबिल! ओडिशा के कोरुकोंडा में 3 साल का एक बच्चा खेलते-खेलते स्टील के बर्तन में फँस गया, और फिर जो हुआ वो एक सांस रोक देने वाला बचाव अभियान बन गया।
दमकल विभाग की टीम ने 2 घंटे की मेहनत और "कॉम्बी कटर" तकनीक की मदद से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित है, और इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोग फायर टीम की सतर्कता, धैर्य और मानवीयता की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं।

27/07/2025

ब्राज़ील के बाकाबल शहर में उस वक़्त सन्नाटा छा गया, जब रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार लेनिल्डो फ़राज़ाओ नदी में उतरते समय लापता 13 वर्षीय बच्ची के शव से टकरा गए और उन्हें अंदाज़ा तक नहीं था कि वे किस भयानक चीज़ से संपर्क में आए हैं।
कुछ ही समय बाद, गोताखोरों ने उसी जगह से शव बरामद किया, और बच्ची की पहचान रईसा के रूप में हुई, जो कुछ दिन पहले इसी नदी में डूब गई थी।
यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, और लोगों में गहरा दर्द व संवेदना है।

27/07/2025

उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में आज दर्शन के दौरान अचानक मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर उठ रहे हैं सवाल। श्रद्धा में उमड़ा जनसैलाब अचानक कैसे बना चीखों का मंजर?
#उत्तराखंड #हरिद्वार

27/07/2025

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। बारा टोल प्लाजा पार करते ही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
तेज रफ्तार, लापरवाही और जानलेवा सड़कें ये हादसे कब रुकेंगे?

26/07/2025

इंदौर में तेज बारिश के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था जब लड़खड़ा गई, तब खुद SP साहब सड़कों पर उतर आए। बिना छतरी, बिना झिझक ये है असली सेवा का जज़्बा।
#जिम्मेदारी

26/07/2025

इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा क्षेत्र में तेज़ ट्रैफिक के बीच खुलेआम वीडियो शूटिंग का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क के बीचोंबीच युवक-युवती शूट करते नज़र आ रहे हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हुआ बल्कि हादसे की भी आशंका बनी रही।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की माँग की है।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार ग्रह samachar grah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार ग्रह samachar grah:

Share