समाचार ग्रह samachar grah

समाचार ग्रह samachar grah Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from समाचार ग्रह samachar grah, Media/News Company, Bhopal.
(1)

🚩 Celebrating 10+ Years of Trusted Journalism!
🏆 MP Achievers Award 2025 – Coming Soon!
📍 Published from Bhopal & Indore | Reaching 25 Districts
📰 Real News | Real Stories | Trusted Voice of MP

22/11/2025

ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक युवक ने TT को कहा कि वह निहंग सिख है और उनके लिए टिकट नियम लागू नहीं होते, इसलिए वे बिना टिकट फ्री में यात्रा करते हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है क्या भारतीय रेलवे में किसी भी धर्म या समुदाय को बिना टिकट यात्रा की अनुमति है? अगर ऐसा होने लगे तो फिर कौन टिकट खरीदेगा? रेलवे नियम साफ़ कहते हैं: सभी यात्रियों पर समान नियम लागू होते हैं।

22/11/2025

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण और जनहित से जुड़े सभी काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। सरकार का फोकस ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन पर है। CM ने दावा किया कि विकास की यह रफ्तार आने वाले समय में और तेज होगी ताकि हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

22/11/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा कि नालों पर रिवरफ्रंट बनाने का कोई तर्क नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी या तो बहुत पीछे की सोच रखती है या फिर अव्यावहारिक सपने दिखाकर जनता को भ्रमित करती है। गंगा सफाई के वादों पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की।

22/11/2025

अखिलेश यादव एक जनसभा में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा"अभी मैं टीवी देख रहा था…सीएम योगी बड़ी गंभीरता से अंग्रेज़ी सुन रहे थे, जैसे उन्हें सब समझ आ रहा था!अखिलेश का यह व्यंग्य सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

22/11/2025

हापुड़, यूपी: एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं। कक्षा 9वीं की एक छात्रा का आरोप है कि वह अपनी सहेली के साथ क्लास के बाहर खड़ी थी, तभी प्रिंसिपल ने उसे हटने को कहा। छात्रा का कहना है कि आदेश न मानने पर प्रिंसिपल गुस्से में उसके पास आईं, उसकी चोटी पकड़कर खींचा और बेरहमी से पीटा। आरोप तो यह भी है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को धमकी देते हुए कहा
“तुम्हारी हत्या कर दूंगी।” घटना का वीडियो/बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच की मांग तेज़ हो गई है।

22/11/2025

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा असम का डेवलपमेंट मॉडल असम में चलेगा। हम असम में अच्छे वोटों से जीतेंगे। बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में जीत के बाद अब असम की बारी है।" उनका यह बयान प्रदेश की राजनीति में नया उत्साह और तेज़ी लेकर आया है।

22/11/2025

मणिपुर में मोहन भागवत जी के उद्बोधन ने पूरे माहौल में जोश भर दिया। उनकी वाणी में हिंदू समाज के शौर्य, अस्तित्व और विश्व मानवता के लिए उसके योगदान की गूंज स्पष्ट सुनाई दी।
"यूनान, मिस्र, रोमन सब मिट गए जहाँ से…
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…"
भागवत जी ने कहा अगर हिंदू नहीं रहेगा, तो दुनिया भी नहीं बचेगी, क्योंकि धर्म, सत्य और सदाचार का मार्गदर्शन सदियों से हिंदू समाज ही देता आया है।

22/11/2025

बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक संतुलित मंत्रिमंडल तैयार हो गया है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन लगातार टूट की तरफ बढ़ रहा हैपार्टियाँ अलग हो रही हैं और परिवारों में भी मतभेद गहराते दिख रहे हैं। राजनीतिक संदेश साफ है: जहाँ-जहाँ कांग्रेस साझेदारी में जाती है, वहाँ हार तय मानी जा रही है। दिल्ली में केजरीवाल, उत्तर प्रदेश में अखिलेश और बिहार में तेजस्वी हर जगह नतीजे इसकी पुष्टि कर रहे हैं। अब सवाल यह है… क्या अगली बारी ममता बनर्जी की है? राजनीतिक हलकों में यही चर्चा तेज है।

22/11/2025

विदिशा ज़िले के ग्राम कागपुर में आज विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ₹5.75 करोड़ लागत वाले आदर्श ग्राम पंचायत अधोसंरचना हाट बाजार का लोकार्पण किया। इसके साथ ही ₹34.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत 135 सामुदायिक भवनों का शिलान्यास और कागपुर (कनारी) से विदिशा–अशोकनगर मार्ग तक बनने वाली सड़क निर्माण परियोजना का भूमिपूजन भी किया गया। प्रदेश में विकास की रफ्तार लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है।

22/11/2025

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित अरबपति राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की रॉयल संगीत सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह का जबरदस्त एनर्जी वाला डांस देखने को मिला। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।
उदयपुर की रॉयल वेडिंग और रणवीर का हाई-एनर्जी डांसदोनों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार ग्रह samachar grah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार ग्रह samachar grah:

Share