Crime News

Crime News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Crime News, News & Media Website, Bhopal.

we are formally works as news and media orgnaisation for local national and hole peoples wellness of socity,social organisational and political functionality by targeting public issues and cultural environment

21/08/2024

आसूं की बूंद को नूर कर दिया,
तन्हा जीने के लिए मजबूर कर दिया,
ये कैसा खेल खेला तकदीर ने मेरे साथ,
जो दिल के क़रीब था मेरे
उसको ही मुझसे दूर कर दिया,,,,,

21/08/2024

मैने हँसकर भी देख लिया
मैने रोकर भी देख लिया....
किसी को खोकर.....
पाकर भी देख लिया.....
ज़िंदगी वही जी सकता है
जिसने अकेले जीना सीख लिया!

21/08/2024

इंतज़ार हार गया ....
क्योंकि किसी की
ज़िद किसी के
दर्द से बड़ी हो गई!

18/08/2024

कभी कभी ज़िंदगी में एक साथ बहुत कुछ बिखर जाता है,
रिश्ते भी, अपने भी, सपने भी,
इंसान सोचने लगता है अब क्या?

04/08/2024

बहुत कुछ तुमसे बढक़र भी मयस्सर था मयस्सर है....
न जाने फिर भी क्यों तेरी जरूरत कम नहीं होती......!!

04/08/2024

दूर से जो हर चीज चमकती वो सोना नही होती
N.S.

02/08/2024

*जोधपुर हाइकोर्ट के वकील भंवरसिंह रावलोत द्वारा लिखी इस पोस्ट से आप के ज्ञान में वृद्धि होगी।*

यह पोस्ट देश के कोने कोने में पहुंचना चाहिए

Very Very IMPORTANT..
*क्या भारत का सिस्टम*
*आम जनता को धोखा देता है ?*

आप खुद देखिये....

1- नेता चाहे तो दो सीट से एक साथ चुनाव
लड़ सकता है ! लेकिन....
आप दो जगहों पर वोट नहीं डाल सकते,

2-आप जेल में बंद हो तो वोट नहीं डाल
सकते..लेकिन
नेता जेल में रहते हुए चुनाव लड़ सकता है.

3-आप कभी जेल गये थे, तो
अब आपको जिंदगी भर
कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी,

लेकिन……
नेता चाहे जितनी बार भी हत्या या बलात्कार के मामले में जेल गया हो, फिर भी वो प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति जो चाहे बन सकता है,

4-बैंक में मामूली नौकरी पाने के लिये
आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है..

लेकिन,
नेता अंगूठा छाप हो तो भी भारत का फायनेन्स मिनिस्टर बन सकता है।

5-आपको सेना में एक मामूली
सिपाही की नौकरी पाने के लिये डिग्री के साथ 10 किलोमीटर दौड़ कर भी दिखाना होगा,

लेकिन....
नेता यदि अनपढ़-गंवार और लूला-लंगड़ा है
तो भी वह आर्मी, नेवी और एयर फोर्स का चीफ यानि डिफेन्स मिनिस्टर बन सकता है

और
जिसके पूरे खानदान में आज तक कोई स्कूल नहीं गया.. वो नेता देश का शिक्षामंत्री बन सकता है

और
जिस नेता पर हजारों केस चल रहे हों..
वो नेता पुलिस डिपार्टमेंट का चीफ यानि कि गृह मंत्री बन सकता है.

यदि
आपको लगता है कि इस सिस्टम को बदल देना चाहिये..
नेता और जनता, दोनों के लिये एक ही कानून होना चाहिये..
तो
इस संदेश को फॉरवर्ड करके देश में जागरुकता लाने में अपना सहयोग दें..

अगर फॉरवर्ड नहीं किया तो आप किसी भी नेता को दोषी मत कहना ....,
नहीं किया तो नुकसान का जिम्मेदार आप खुद होगें।

सरकारी कर्मचारी 30 से 35 वर्ष की संतोषजनक सेवा करने के उपरांत भी पेंशन का हकदार नहीं ? जब कि मात्र 5 वर्ष के लिए विधायक / सांसद को पेंशन यह कहाँ का न्याय है...?

🏤 🎓
भवरसिंह रावलोत
एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर राजस्थान
इस मुहिम को आगे बढायें।
DON'T DELETE,
WE ACTUALLY NEED TO CHANGE THIS SYSTEM.

31/07/2024

वक्त जब फैसला लेता हैं तो,जज को भी कभी कभी अपने लिए, वकील खड़े करना पड़ते है N.S.

31/07/2024

ज़िंदगी पर एक किताब लिखेंगे,
उसमें सारे हिसाब लिखेंगे!
कुछ बदलते अपनो के लहजे,
कुछ अपने टूटे ख़्वाब लिखेंगे!
कुछ अपने हालात लिखेंगे..... N.S.

31/07/2024

औरत के चार रूप होते है एक बेटी एक बहन एक पत्नी और एक मां चारों में बेटी बूढ़ी हो सकती है बहन बूढ़ी हो सकती है पत्नी बूढ़ी हो सकती हैं पर मां कभी बूढ़ी नहीं होती, कभी नहीं
N .S .

29/07/2024

निहायत अफसोसनाक इत्तला दी जाती है के मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं 6 बार के विधायक जनाब आरिफ अक़ील साहब का आज 29/7/2024 सुबह , इंतेक़ाल हो गया , जनाज़े की नमाज़ 3.30 बजे , भोपाल प्लाज़ा, बालविहार (भोपाल टॉकीज )में अदा की जाएगी और बड़े बाग़ क़ब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक मिया जयेगा

29/07/2024

[29/07, 6:46 am]
अफसोसनाक खबर...
जनाब आरिफ अक़ील साहब का इंतेकाल हो गया है... अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाए और उनके दरजात को बुलंद करें...आमीन

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crime News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crime News:

Share