21/03/2025
#डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव की कार्यवाही !!*
#भाई बहन और चाचा पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों को भेजा जेल !!
#जेएन द्विवेदी
#पत्रकार New mpnews24×7.
छतरपुर/ #ओरछा रोड थाना अंतर्गत मारगुवा में यादव परिवार के द्वारा भाई बहन और चाचा के साथ मारपीट करने के मामले में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने अरविंद पिता भूरे लाल यादव, भान सिंह यादव पिता चतुर्भुज यादव, चतुर्भुज यादव पिता स्वर्गीय हल्के यादव, अभिषेक यादव पिता चाली यादव को भेजा जेल, गौरतलब है कि विगत 16 मार्च को यादव परिवार के अरविंद यादव भान सिंह यादव चतुर्भुज यादव अभिषेक यादव ने हरजोत, सनी सिंह, गुलमीत सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था, घायल परिवार के लोगों ने घटना की सूचना थाने में दी, इसके बाद सिक्ख समाज और सिंधी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दबंगों पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था, डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने भाई बहन और चाचा के साथ मारपीट करने वाले अरविंद यादव भान सिंह यादव चतुर्भुज यादव अभिलेश यादव को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया..
SP Chhatarpur Collector Office Chattarpur PRO Jansampark Mandla Jansampark Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Madhya Pradesh Youth Congress DIG Chhatarpur Range Sagar Commissioner Dr Mohan Yadav Raghav Bhaskar PRO Jansampark Chattarpur CM Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Lalita Yadav DGP