MP NEWS 24

25/03/2025

#नौगांव नगरपालिका सीएमओ को हटाने एक जुट हुए नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews 24×7.
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha CM Madhya Pradesh

*🫵बिजली बिल बकायादारों की संपत्ति होगी कुर्क, विद्युत विभाग बकायादारों पर कर रहा कड़ी कार्यवाही!!*                       ...
24/03/2025

*🫵बिजली बिल बकायादारों की संपत्ति होगी कुर्क, विद्युत विभाग बकायादारों पर कर रहा कड़ी कार्यवाही!!*

*जेएन द्विवेदी*
*New mpnews24×7*

विद्युत विभाग ने बिजली बिल के बकायादारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिससे विभाग ने बिजली बिल बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कडी कार्यवाही शुरू कर दी है। जिस कार्यवाही में छतरपुर शहर एवं नौगांव शहर में माह मार्च 2025 में 2546 नंबर विद्युत कनेक्शन काटे गये है। साथ ही छतरपुर संभाग अन्तर्गत कई गाँवों में विद्युत बिजली बिल जमा नही करने पर 18 गाँवों की सप्लाई बन्द कर दी गई है।
कार्यवाही के अन्तर्गत 445 उपभोक्तओं के बैंक एकाउण्ट होल्ड किये गये साथ ही कई गाँवों के 56 ट्रांसफार्मर की सप्लाई भी बन्द कर दी गयी है। बिजली बिल जमा न करने पर 10 लोगांे की कुर्की की कार्यवाही भी की गई है। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बिल की राषि जमा कराने के लिए सभी वितरण केन्द्रों के गाँवों में रात्रि कैम्प भी लगाये जा रहे है जिन कैम्पों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कर बिजली बिल जमा कराये जा रहे है।
माह मार्च 2025 में बिजली का बिल जमा करवाने हेतु विभाग द्वारा सभी वितरण केन्द्रों में वाहन के माध्यम से अनाउन्समेंन्ट के जरिये विद्युत राशि तत्काल जमा किये जाने की सूचना हर बकायादारों के घरों तक पहुँचाई जा रही है। छतरपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता अमर श्रीवास्तव द्वारा समस्त बकायादारोें से अपील की गई है कि अप्रिय कार्यवाही से बचने हेतु शीघ्र बिजली के बिल जमा करें एवं विभाग को सहयोग प्रदान करें।.....
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh

24/03/2025

#दोस्त बना दोस्त का दुश्मन शोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट की थी वायरल एसपी ने किया खुलासा देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews24×7.......
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha News24 PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

23/03/2025

#फर्जी उप नेता प्रतिपक्ष है हेमंत कटारे -भूपेन्द्र सिंह.....

#भूपेन्द्र सिंह को पागलखाने भेजों-हेमंत कटारे...........

एमपी विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की भर्ती को लेकर गंभीर आरोप लगाएं है इसके अगले दिन भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को फर्जी उप नेता बता दिया इस ब्यान के बाद हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को पागलखाने भेजने की सलाह दे डाली........
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News बुंदेली लोकगीत जय प्रकाश पटेरिया भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh

23/03/2025

#ब्रेकिंग/न्यूज़

#लवकुशनगर गुटखा फैक्ट्री में प्रशासन का छापा

#लवकुश नगर छतरपुर रोड अदालत के सामने संचालित हो रही थी गुटखा फैक्ट्री.....

#किसान ब्रांड और पटेल ब्रांड के गुटखा हो रहे थे निर्मित.......

#छतरपुर से जा रहा था गुटखा बनाने का पाउडर, और जहरीली सुपारी की कतरन -सूत्र.......
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh

23/03/2025

*🫵दिल्ली उच्च न्यायालय के जज यशवंत वर्मा के घर मिले अधजले नोटों के बंडल सुप्रीम कोर्ट ने जारी की तस्वीरें*

#सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस वर्मा के घर नोटों के कुल 12 बोरे मिले जिन में आग लगी थी*

#जेएन द्विवेदी
New mpnews24×7!!

#पुलिस के द्वारा उनकी बाकायदा फोटोग्राफी की गई थी

पुलिस की जानकारी पर 25 पन्नो की रिपोर्ट बनाकर सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया की वेबसाइट पर वीडियो और रिपोर्ट अपलोड की गई है ।

पुलिस का शानदार काम है

#क्योंकि शायद भारत की सड़ी हुई न्यायपालिका के किसी अंग ने फायर ब्रिगेड विभाग को खरीद कर उनसे यह बयान दिलवा दिया की कोई पैसा नहीं मिला

लेकिन क्योंकि जज के घर का मामला था तो वहां पुलिस भी मौजूद थी तो दिल्ली पुलिस का वीडियो और रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड करा दिया । इस प्रकार प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस के दबाव में ही सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट खुद सार्वजनिक की है ।।
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh PMO India

22/03/2025

#बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय नमस्कार करते और हंसते हुए नजर आए। इस दौरान वे अपने मुख्य सचिव दीपक कुमार से बात भी कर रहे थे। जब दीपक कुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो भी नीतीश कुमार ने बातचीत जारी रखी..

इस घटना के बाद, विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी।"।
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh

22/03/2025

#बकाया बिजली बिल वसूली करने पहुंचे टीम पर हमला पुलिस ने दर्ज किया मामला देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews 24×7......
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News बुंदेली लोकगीत जय प्रकाश पटेरिया भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha News24 PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

22/03/2025

#मातृशक्ति की लाज तो बचाए रखिए माननीय......

__ #वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल__

#यह कलयुग है, और काल के प्रभाव से कोई भी अछूता नहीं रह सकता है। तभी तो एक न्यायाधीश महोदय ने मात्र 11 वर्षीय बालिका के साथ हुए अत्यंत घिनौने और शर्मनाक कृत्य की ऐसी व्याख्या कर डाली कि देश भर में आलोचना हो रही है। न्यायविद और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा तत्काल सर्वोच्च न्यायालय से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने एक 11 वर्षीय बालिका के साथ कथित रूप से हुए घटनाक्रम को यौन उत्पीड़न की श्रेणी में नहीं माना। जबकि एक अपराधी ने उस बालिका के नाज़ुक अंगों को पूरी ताकत से पकड़ा, उसके पायजामे का नाड़ा खोल दिया और बालिका को घसीटते हुए पुलिया के नीचे ले गया था। माननीय न्यायाधीश ने इस घटना को यौन उत्पीड़न की श्रेणी में मानने से इंकार कर दिया। इस फैसले के सामने आने के बाद देशभर में एक नई बहस छिड़ गई है कि क्या न्यायाधीश की ऐसी व्याख्या स्वीकार्य है? कतई नहीं।
एक ओर नारी सशक्तिकरण की तमाम मिसालें दी जा रही हैं और उस पर न्यायालय का यह फैसला।
जब चारों तरफ भ्रष्टाचार,भाई भतीजावाद, हिंदू मुस्लिम, सरकारी दफ्तरों में और अधिकारियों पर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण दम तोड़ती व्यवस्थाओं से छटपटाने के बाद एक आखिरी उम्मीद लेकर सामान्य व्यक्ति न्यायालय में दस्तक देता है। यह अलग बात है कि सामान्य व्यक्ति की तीसरी चौथी पीढ़ी को बमुश्किल न्याय मिल पाता है। स्वयं सुप्रीम कोर्ट इस पर मंथन कर चुका है कि न्याय विलंब से मिलता है। लेकिन जब दुष्कर्म के प्रयास की ऐसी व्याख्या की जाएगी तो इंसान वह कौन से दरवाज़े पर दस्तक देगा। इस सवाल का जवाब देश के हुक्मरानों को देना होगा।
एक वह समय भी था जब बाजीराव पेशवा की सवारी निकल रही थी। हाथी पर बैठे बाजीराव पेशवा ने घर के अंदर आंगन में एक स्त्री को स्नान करते हुए देख लिया था। संयोग से स्त्री की नजर भी पेशवा जी से टकरा गई। तब बाजीराव तुरंत हाथी से उतर कर पैदल चलने लगे। साथ चल रहे उनके अंगरक्षक ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मैंने एक स्त्री की हत्या कर दी..... आज़ के बाद हाथी की सवारी नहीं करुंगा। कुछ देर बाद ही खबर मिली कि उस स्त्री ने लज्जावश प्राण त्याग दिए। ऐसा था हमारे देश का चरित्र....... और आज़। आज़ तो 6 महीने और दो साल की बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। इसके बावजूद 11 वर्षीय बालिका के मामले में न्यायाधीश महोदय का उपरोक्त फैसला अस्वीकार है।
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

22/03/2025

बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शांति पूर्वक सम्पन्न सरस्वती उमावि केंद्र में 674 छात्रों ने दी परीक्षा सुरक्षा के रहें पुख्ता इंतजाम देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews 24×7......
Bundelkhand Wala New Sadhna News Bjp Mathura News18 Haryana Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha News24 PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

 #डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव की कार्यवाही !!* #भाई बहन और चाचा पर...
21/03/2025

#डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव की कार्यवाही !!*

#भाई बहन और चाचा पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों को भेजा जेल !!

#जेएन द्विवेदी
#पत्रकार New mpnews24×7.

छतरपुर/ #ओरछा रोड थाना अंतर्गत मारगुवा में यादव परिवार के द्वारा भाई बहन और चाचा के साथ मारपीट करने के मामले में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने अरविंद पिता भूरे लाल यादव, भान सिंह यादव पिता चतुर्भुज यादव, चतुर्भुज यादव पिता स्वर्गीय हल्के यादव, अभिषेक यादव पिता चाली यादव को भेजा जेल, गौरतलब है कि विगत 16 मार्च को यादव परिवार के अरविंद यादव भान सिंह यादव चतुर्भुज यादव अभिषेक यादव ने हरजोत, सनी सिंह, गुलमीत सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था, घायल परिवार के लोगों ने घटना की सूचना थाने में दी, इसके बाद सिक्ख समाज और सिंधी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर दबंगों पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा था, डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने भाई बहन और चाचा के साथ मारपीट करने वाले अरविंद यादव भान सिंह यादव चतुर्भुज यादव अभिलेश यादव को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया..

SP Chhatarpur Collector Office Chattarpur PRO Jansampark Mandla Jansampark Madhya Pradesh BJP Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Madhya Pradesh Youth Congress DIG Chhatarpur Range Sagar Commissioner Dr Mohan Yadav Raghav Bhaskar PRO Jansampark Chattarpur CM Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan VD Sharma Lalita Yadav DGP

21/03/2025

विश्व राष्ट्रीय एकता कांवड़ यात्रा देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews 24×7....
Bundelkhand Wala New Sadhna News बुंदेली लोकगीत जय प्रकाश पटेरिया भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha Patrika News PRO Jansampark Khargone PRO Jansampark Chattarpur आजाद राजनीति मीडिया SP Tikamgarh CMO Rajasthan

 #थाना हरपालपुर पुलिस की गिरप्त में आई लुटेरी दुल्हन...... #सुबह से थाने में बैठा पीड़ित पक्ष .... #पीढ़ित पक्ष को आरोपी ल...
20/03/2025

#थाना हरपालपुर पुलिस की गिरप्त में आई लुटेरी दुल्हन......

#सुबह से थाने में बैठा पीड़ित पक्ष ....

#पीढ़ित पक्ष को आरोपी लुटेरी दुल्हन फसाने का रच रही षड्यंत्र, पुलिस को कर रही गुमराह.....

#जेएन द्विवेदी पत्रकार
mpnews24×7.....

अगम जैन के द्वारा टीम गठित कर लुटेरी दुल्हन को टीआई पुष्पक शर्मा ने पकड़ा।
गुप्त सूत्रों की माने तो पुलिस पीड़ित पक्ष को सुबह से थाने बैठाए हुए है चर्चा ये है कि पुलिस आरोपी पक्ष के बचाव में पीढ़ित पक्ष को थाने में लाया गया है
*चर्चा ये भी है लुटेरी दुल्हन अपने बचाव में पीढ़ित पक्ष पर गम्भीर आरोप लगा रही है*
थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़कर थाने ले आई जहाँ लुटेरी दुल्हन पीढ़ित पक्ष व उसके परिजन पर शारीरिक शोषण और मानसिक रूप से प्रताड़ना के आरोप लगा रही है
इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है पीढ़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व अन्य लोगो पर एफआईआर दर्ज कर ली इसके बाद महिला अब अपने बचाव में गम्भीर आरोप लगा रही है ताकि पुलिस की कार्यवाही से बच सके।
गौरतलब है कि डेढ़ महीने से पीढ़ित युवक लगातार थाने में न्याय के लिए घूमता रहा इस दौरान जब मीडिया ने मामले को उजागर किया तो पुलिस ने हरकत में आकर लुटेरी दुल्हन के खिलाफ वा अन्य मामले में संलिप्त लोगो पर मामला दर्ज कर लिया ।।
एफआईआर दर्ज होने के पहले आरोपी दुल्हन ने न कहीँ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई न कही प्रशासन से मदद मांगी।
इससे साफ होता है आरोपी महिला पुलिस को गुमराह कर रही है अगर ऐसा कुछ होता तो आरोपी दुल्हन पूर्व में शिकायत दर्ज करवाती

आखिर ये मामला गम्भीर है एसपी अगम जैन से पीढ़ित पक्ष व उसके परिजन ने निष्पक्ष जांच की मांग की है

जब इस मामले पर जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अरविंद यादव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जो जांच में दोषी होगा उस पर कार्यवाही होगी।
Bundelkhand Wala New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone News24 CM Madhya Pradesh

20/03/2025

#होली के दिन हुए गोली काण्ड के तीनों आरोपी गिरफतार राजनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews24×7.
Bundelkhand Wala New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha News24 PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

20/03/2025

कांग्रेस का कुंभकर्ण प्रदर्शन देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews24×7.........
Bundelkhand Wala New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha News24 CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Chattarpur

 #दीपांशु यादव बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया  प्रदेश उपाध्यक्ष !!* #छतरपुर / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्य...
20/03/2025

#दीपांशु यादव बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष !!*

#छतरपुर / मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष्यों और महासचिवों की नियुक्ति की गई है, जिसमें दीपांशु यादव को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, दीपांशु यादव को उनके ईस्ट मित्रों और पार्टी के लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी.
Bundelkhand Wala New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone CM Madhya Pradesh

 #कैसा न्याय किसी लड़की के स्तनों को पकड़ना, उसके पाजामे का नाड़ा तोड़ना और उसे पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास करना... ...
20/03/2025

#कैसा न्याय किसी लड़की के स्तनों को पकड़ना, उसके पाजामे का नाड़ा तोड़ना और उसे पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास करना... बलात्कार या बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है." ..... #राम मनोहर नारायण मिश्रा, इलाहाबाद HC...
Bundelkhand Wala New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Chattarpur

20/03/2025

ई रिक्शा MP-16-ZH-0320 के चालक मुन्ना बसोर कलानी सब्जी मंडी सटई रोड से सब्जी लादकर सब्जी मालिक सौरा रोड निवासी को ढूंढते घूम रहे सुबह 8 बजें से रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल लेकिन नहीं मिल रहा असली सब्जी मालिक देखिए तस्वीरें स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ New mpnews 24×7
Bundelkhand Wala SP Chhatarpur New Sadhna News News18 Haryana Bjp Mathura Patrika News बुंदेली लोकगीत जय प्रकाश पटेरिया भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha PRO Jansampark Khargone आजाद राजनीति मीडिया PRO Jansampark Chattarpur SP Tikamgarh News24 CMO Rajasthan Bageswar Dham sarkar Ministar Alam पैनी नजर Aam Admi CM Ramesh PRO Jansampark Narmadapuram CM Madhya Pradesh PRO Jansampark Chhindwara

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MP NEWS 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share