M.P. Mann ki Baat

M.P. Mann ki Baat The Prime Minister of India Narendra Modi addresses the country to discuss the Social issues.

"वन नेशन वन इलेक्शन, एक राष्ट्र एक चुनाव" भोपाल में टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च एवं विवेकानंद विधिक न...
24/03/2025

"वन नेशन वन इलेक्शन, एक राष्ट्र एक चुनाव" भोपाल में टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च एवं विवेकानंद विधिक न्याय केंद्र म.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला जिसमें मुख्य वक्ता जस्टिस रोहित आर्य जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "एक देश एक चुनाव" प्रणाली लाभ चुनौतियां एवं प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

एक देश, एक चुनाव' देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगा, सरकारी कोष पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा, विकास की गति बढ़ेगी तथा देश विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुंचेगी। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विकसित भारत के निर्माण और भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक नए युग की शुरुआत होगी।

जिसमें अलग अलग विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ेश_एक_चुनाव

कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के San Francisco से बेंगलुरु के लिए एक non-stop flight की कमान भारत की चार women pi...
18/10/2023

कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के San Francisco से बेंगलुरु के लिए एक non-stop flight की कमान भारत की चार women pilots ने संभाली। दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफर तय करके ये flight सवा दो सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई। आपने इस बार 26 जनवरी की परेड में भी गौर किया होगा, जहां भारतीय वायुसेना की दो women officers ने नया इतिहास रच दिया है। क्षेत्र कोई भी हो, देश की महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

'मन की बात' में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप ही बेहतर जानते हैं। लेकिन मुझे 'मन की बात' में सबसे अच्छा ये लगता है...
18/10/2023

'मन की बात' में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप ही बेहतर जानते हैं। लेकिन मुझे 'मन की बात' में सबसे अच्छा ये लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है।

18/10/2023
India is proud of our freedom fighters, who hail from all parts of India.
18/10/2023

India is proud of our freedom fighters, who hail from all parts of India.

भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओ...
17/10/2023

भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं । बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी न किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे वायदा किया था, वो मांगें पूरी हुई हैं ।

मन की बात नॉट ऑउट 100 मेराथन सेमिनार  एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्जइंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ मन की बात नॉट ऑ...
03/10/2023

मन की बात नॉट ऑउट 100 मेराथन सेमिनार एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रमुख ए के जैन ने डॉ. राघवेंद्र को दी रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

भोपाल : टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड इंडिया , इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मुख्य अधिकारी डॉ ए के जैन ने आज भोपाल के मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित रिकॉर्ड सेरेमनी में टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा सर्टिफिकेट सौपा।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री ए के जैन कहा कि पीएम मोदी जैसे मन की बात करते हैं वैसे ही 100 विषयों पर 100 प्रबुद्धजनों ने मन की बात करके इस मेराथन सेमिनार के माध्यम पी एम मोदी की मन की बात के संदेश को जन जन तक पहुँचाकर रिकॉर्ड बनाया।

श्री जैन ने कहा कि प्रदेश और देश का ही नही दुनिया मे पहली बार ऐसा रिकॉर्ड बना है, मन की बात नॉट आउट 100 मैराथन सेमिनार 23 अगस्त 2023 सुबह आठ बजे भोपाल के रविंद्र भवन से शुरू हुआ और लगातार 100 घन्टे चलने के 27 अगस्त को समाप्त हुआ।

श्री जैन ने कहा कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अब 40 हजार रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसमे अब मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार दर्ज हो चुका हैं।

टास्क इंटरनेशनल पॉलिसी एंड रिसर्च सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि मन की बात नॉट आउट 100 मैराथन सेमिनार की सफलता का आयोजन इसकी टीम के निष्ठावान सदस्यों की मेहनत का परिणाम हैं। इस सफलता में मेरा नाम अवश्य हैं, लेकिन इसके पीछे टीम के हर सदस्य ने कर्मयोगी की तरह कार्य किया हैं तब यह आयोजन सफल हो पाया।

मन की बात नॉट ऑउट 100 मैराथन सेमिनार की कोर कमेटी के सदस्य अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कहा कि 100 घन्टे लगातार मैराथन सेमिनार करके मन की बात अभियान की सार्थकता का एक बड़ा संदेश इस आयोजन के माध्यम से देने का प्रयास हुआ। देश की आजादी के अमृत काल महोत्सव में पीएम मोदी का लक्ष्य हैं कि 2047 में देश का स्वरूप कैसा हो इसकी जो विचारधारा हैं वह हैं प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के समारोह के आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति की भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती जाग्रति सिंह, कर्नल ईशान, सुधाकर पाराशर, राजेन्द्र दीक्षित, सुशील यादव, राजेश शुक्ला, अनिमेष भार्गव, रूप सिंह राठौर, भूपेश शर्मा सहित टास्क संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती माया नरोलिया ने किया।

आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में एफिशिएंसी को बढ़ावा देता है। ऐसे सेक्टर्स जिसमें भारत के पास लॉन्ग टर्म कम्पैरेटिव...
18/09/2023

आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में एफिशिएंसी को बढ़ावा देता है। ऐसे सेक्टर्स जिसमें भारत के पास लॉन्ग टर्म कम्पैरेटिव एडवांटेज है, उनमें सनराइज और टेक्नॉलॉजी बेस्ड इंडस्ट्रीज को नई ऊर्जा देने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारी ये इन्फैंट इंडस्ट्रीज भी भविष्य में और अधिक स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट बनें, इसलिए आपने देखा होगा कि एक और अहम कदम उठाया गया है। देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम शुरू की गई है। ये ATIONA स्कीम उन उद्योगों के लिए है, जिनमें भारत ग्लोबल चैंपियन बनने की
क्षमता रखता है"

https://youtu.be/ge69fxkP8pgहमारे पूर्वजो ने प्रकृति को, पर्यावरण को, जल को, जमीन को, जंगल को बहुत अहमियत दी। उन्होंने न...
17/08/2023

https://youtu.be/ge69fxkP8pg
हमारे पूर्वजो ने प्रकृति को, पर्यावरण को, जल को, जमीन को, जंगल को बहुत अहमियत दी। उन्होंने नदियों के महत्व को समझा और समाज को नदियों के प्रति सकारात्मक भाव रखा।

Not Out @ 100 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज की बैठक संपन्न हुई।
16/08/2023

Not Out @ 100 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज की बैठक संपन्न हुई।

माँ भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन!77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृद...
15/08/2023

माँ भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन!

77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!

अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, 'आत्मनिर्भर भारत' के रूप में आज साकार हो रहा है।

जय हिंद-जय भारत!

11/08/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पर केंद्रित 100 घंटे का एक नॉकआउट सेमिनार होने जा रहा है। 23 अगस्त से 27 अगस्त तक भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में यह सेमिनार होगा। इसमें 100 वक्ता अलग-अलग विषयों पर एक-एक घंटे का व्याख्यान देंगे।
टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी एंड रिसर्च की ओर से यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार के संयोजक और भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मैराथन सेमिनार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा। सेमिनार में उन्हीं विषयों के सत्र होंगे, जो अब तक मन की बात कार्यक्रम में उठाए गए हैं। शर्मा ने बताया कि देश भर के अलग-अलग विषयों के जानकारों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में शामिल होने के इच्छुक श्रोताओं का ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आयोजन की कोर कमेटी में रिटायर्ड आईएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति की चेयरमैन जागृति सिंह भी शामिल हैं।

Address

E 35-45, BUNGALOW, T. T. Nagar Near Mpt Palash Residency
Bhopal
462003

Opening Hours

Monday 10am - 6am
Tuesday 10am - 6am
Wednesday 10am - 6am
Thursday 10am - 6am
Friday 10am - 6am
Saturday 10am - 6am

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when M.P. Mann ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share