चित्रकूट के मझगवां थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 15 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी स्थाई वारंटी शुकलू सिंह गौड़ उर्फ राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एडी एक्ट समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। एसडीओपी चित्रकूट राजेश सिंह बंजारे ने पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से कानून का डर फिर कायम हुआ है।
12/09/2025
Devalha में बड़ी वारदात! रिश्तेदारों के बीच विवाद | Chitrakoot Crime News
चित्रकूट के मझगवां थाना क्षेत्र के देवलहा गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रिश्तों में विवाद के चलते एक व्यक्ति की चाकुओं से हमला कर ह** कर दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मुख्य आरोपी को भी पकड़ा गया है। पूरा गाँव इस घटना से दहशत में है। देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए क्या है मामला!
11/09/2025
चित्रकूट में तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह भदौरिया ने अवैध खनन करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसा है। प्रताप की भौटी (अंगद पर्वत) पर रात्रि में छापेमारी कर दो जेसीबी मशीनें अवैध उत्खनन करते पकड़ी गईं। प्रशासन ने मशीनों को जब्त कर थाना चित्रकूट में खड़ा कर दिया है। तहसीलदार ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। देखें पूरी रिपोर्ट और प्रशासन की सख्ती!
08/09/2025
चित्रकूट जिले के रजौला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक टूरिस्ट बस ने 7 साल की मासूम बच्ची को कु**ल दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ दवा लेकर घर लौट रही थी, तभी अचानक बस आई और हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया और बच्ची का श**व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।
देखिए पूरी रिपोर्ट और हादसे की तस्वीरें।
08/09/2025
चित्रकूट में एक अन्तर्राज्यीय अपराधी अनुज उर्फ गोधा सिंह गौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की। आरोपी के पास से अवैध हथियार, कारतूस, 3.10 लाख रुपये की नकदी और सोने की अंगूठी बरामद हुई। थाना प्रभारी डी.आर. शर्मा के नेतृत्व में आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
देखिए पूरी रिपोर्ट और पुलिस की कार्रवाई की पूरी जानकारी।
05/09/2025
Mayor के बेटे ने Modi Government पर साधा निशाना | Sangmitra Bhargav Speech
Indore में हुई Sw. Nirbhay Singh Patel Smriti Debate Competition के दौरान Mayor Pushyamitra Bhargav के बेटे Sangmitra Bhargav ने Modi Government की नीतियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।
👉 “Bullet Train का वादा किया, लेकिन promises की train उससे भी तेज भाग रही है।”
👉 “10 years में 20,000 Rail Accidents हुए।”
👉 “400 Stations बनाने का वादा था, बने सिर्फ 20।”
👉 “Land Acquisition के नाम पर scams हुए।”
Speech सुनकर पूरा hall तालियों से गूंज उठा।
हालांकि stage पर मौजूद CM Mohan Yadav और BJP Leaders तालियाँ तो बजाते दिखे, लेकिन चेहरों पर असहजता साफ झलक रही थी।
अब बड़ा सवाल है – जब BJP Mayor का बेटा ही Modi Government पर सवाल उठा रहा है, तो इसके Political मायने क्या निकलते हैं?
03/09/2025
मैहर-कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजा नगर में उस समय सनसनी फैल गई,
जब एक बंद घर से रहस्यमयी स्थिति का खुलासा हुआ।
👉 स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची।
👉 जानकारी के अनुसार, महिला कई दिनों से दिखाई नहीं दे रही थी।
👉 पड़ोसियों को घर से आ रही दुर्गंध पर संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
👉 घर का ताला खोलने पर अंदर रखी पेटी से मामला सामने आया।
👉 पुलिस सीसीटीवी और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।
👉 फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है और हर पहलू पर पड़ताल की जा रही है।
30/08/2025
चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की काली घाटी में पुलिस और पशु तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।
इस दौरान दो पशु तस्करों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
पुलिस ने मौके से पाँच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो फुटेज में यह दृश्य साफ दिखाई देता है कि घायल तस्करों को पुलिस गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में पशु तस्करी और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
25/08/2025
उत्तर प्रदेश में संत समाज में बड़ा विवाद छिड़ गया है।
जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने प्रेमानंद महाराज पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कड़ा विरोध और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
अब रामभद्राचार्य महाराज ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
21/08/2025
चित्रकूट में साधु-संतों का आक्रोश
चित्रकूट में सरकार द्वारा कराए जा रहे करोड़ों के विकास कार्यों को लेकर साधु-संतों ने बड़ा विरोध जताया है।
👉 कामतानाथ मंदिर के सत्संग भवन में बृहद बैठक हुई, जिसमें संत सनकादिक जी महाराज, महंत राम हृदय दास जी महाराज और संत मदन गोपाल दास मौजूद रहे।
👉 संतों का आरोप है कि सरकार बिना ठोस योजना और साधु-संतों से राय मशविरा किए मनमाने ढंग से विकास कार्य करा रही है।
👉 संतों ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है और प्रशासन केवल अपने फायदे के लिए काम कर रहा है।
बैठक के बाद साधु-संतों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा और चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आगे विरोध तेज किया जाएगा।
18/08/2025
काम का ठेका या हादसे का ठेका?
चित्रकूट में दास हनुमान मंदिर के सामने सड़क निर्माण कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। ठेकेदार के मजदूरों द्वारा नाली निर्माण हेतु की गई खुदाई के कारण 11 हजार केवीए विद्युत पोल तार सहित जमीन पर गिर गए।
संयोग से उसी समय विद्युत विभाग के जेई मौके से गुजर रहे थे। उनकी सजगता और तुरंत कार्रवाई की वजह से ट्रैफिक रोक दिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर रोकथाम न होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पूरा वीडियो देखें और जानें कैसे चित्रकूट में एन वक्त पर एक बड़ा हादसा टल गया।
13/08/2025
क्या सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाना चाहिए?
सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने इस मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है।
जानिए, क्या है कोर्ट का तर्क और लोग इसे सही मान रहे हैं या ग़लत।
Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।
हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।
“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।
यह पत्रिका व पोर्टल भारतीय समाज मे उन तमाम मुद्दों को अपनी विषय बनायेगी जो मुख्यधारा की पत्र व पत्रिकाओ में जगह नही पाती, अगर पाती भी है तो इस बाजारवाद की वजह से किसी पेज के कोने में एक कॉलम की खबर भर ही रह पाती है।