Bharat Vimarsh

  • Home
  • Bharat Vimarsh

Bharat Vimarsh आपकी खबर, हमारी नजर

20/07/2025

लातों के भुत ..... !

वाराणसी में अपने पूर्वांचल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई दर्दनाक घटना पर स्पष्ट और सख्त प्रतिक्रिया दी। एक ऊँचे ताज़िये के हाई टेंशन तार से टकराने के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बाद मौके पर कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

CM योगी ने पुलिस प्रशासन को तत्काल निर्देश दिया:
"लातों के भूत बातों से नहीं मानते।"
इस बयान ने एक बार फिर साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में उपद्रव और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है।

17/07/2025

चित्रकूट की जीवनदायिनी माँ मंदाकिनी नदी एक बार फिर रौद्र रूप में है।
बीती रात से सतना जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रशासन ने जनता को सतर्क किया है—घाट किनारों से दूर रहें, क्योंकि नदी में जलप्रवाह बहुत तीव्र है।
घाटों पर पुलिस बल और SDERF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
नाविकों और गोताखोरों को भी सतर्क रखा गया है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

🙏 कृपया घाटों से दूर रहें और प्रशासन का सहयोग करें।
यह वीडियो देखें और अपने क्षेत्र में अलर्ट साझा करें।

16/07/2025

चित्रकूट में मां मंदाकिनी नदी की बाढ़ थम तो गई, लेकिन उसके बाद हालात और बदतर हो गए हैं।
उतारा घाट और आसपास की सड़कों पर मालवा और कीचड़ इस कदर भर गया है कि लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया है।

💢 उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं की गई
📦 बाढ़ पीड़ितों के नाम पर बंटी राहत किट, मगर असली पीड़ित खाली हाथ
📢 स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अनदेखी पर उठाए गंभीर सवाल
🎥 आइए सुनते हैं ज़मीन से उठती आवाज़ – आम लोगों की जुबानी सच्चाई

🙏 भारत विमर्श न्यूज़ की तरफ से प्रशासन से निवेदन है कि –
➡️ मालवा की जल्द सफाई कराई जाए
➡️ राहत किट का पुनः सर्वे किया जाए और असली पीड़ितों तक मदद पहुंचे

#चित्रकूटबाढ़ #मंदाकिनीतट #उताराघाट #बाढ़पीड़ितोंकीआवाज #सफाई

16/07/2025

जिला लालबाजार क्षेत्र, यूनियन बैंक के सामने NH-31 की पटरियाँ बरसात के दिनों में जानलेवा बन चुकी हैं।
सड़क किनारे जमा गंदे पानी और दलदली मिट्टी के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन NHAI और प्रशासन अब तक मौन हैं।

🚨 बुधवार को साइकिल सवार कीचड़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ
📞 NHAI की हेल्पलाइन 1033 पर की गई शिकायतें रह गईं अनसुनी
📍 स्थानीय निवासी बार-बार कर रहे गुहार – लेकिन समाधान नहीं
⚠️ हल्की बारिश में भर जाता है पानी, राहगीरों की जान हर दिन खतरे में

भारत विमर्श न्यूज़ प्रशासन से मांग करता है कि:
👉 जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो
👉 NH-31 की पटरियाँ मजबूत की जाएं
👉 स्थायी समाधान के लिए NHAI ठोस कार्रवाई करे

16/07/2025

चित्रकूट धाम, जहाँ भक्त आस्था की डुबकी लगाते हैं, वहीं अब मंदाकिनी की तेज लहरों ने व्यापारियों के जीवन में असहनीय पीड़ा ला दी है।

बीते दिनों आई भीषण बाढ़ ने दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुँचाया है। लाखों रुपये का सामान जलमग्न हो गया।
स्थानीय व्यवसायियों ने सतना जिला प्रशासन से मदद की मांग की है और विशेष राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद जताई है।

📍 सतना कलेक्टर के निर्देश पर सर्वे कार्य जारी
📍 व्यापारियों का दर्द – वर्षों की पूंजी लहरों में समा गई
📍 सरकार से विशेष मुआवजे और पुनर्वास की मांग
📍 जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा – ज़मीनी स्तर पर आएं और सुनें जनता की आवाज़

16/07/2025

चित्रकूट धाम, जहां श्रीराम ने तप किया, जहां मंदाकिनी की पावन धाराएं बहती हैं, वहां श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्ति की ऐसी लहर उठी कि हर ओर "हर हर महादेव" की गूंज सुनाई दी।

📿 मत्यगजेंद्रनाथ जी महाराज, जिनकी स्थापना ब्रह्मा, अत्रि और स्वयं श्रीराम ने की थी – उनके शिवलिंग पर आज लाखों श्रद्धालु भक्तों ने जलाभिषेक किया।

15/07/2025

एक मामूली विवाद—बारिश का छींटा—और एक निर्दोष की ज़िंदगी अचानक थम गई।
35 वर्षीय संतोष यादव की इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान बाइक से जा रहे संतोष से कुछ लड़कों पर पानी पड़ गया, जिससे कहासुनी शुरू हुई और फिर आरोपी चंद्रभान ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर गंभीर वार कर दिया।

15/07/2025

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी ने इस बार फिर 2003 जैसी भीषण बाढ़ की यादें ताज़ा कर दीं।
लगातार 24 घंटे की मूसलधार बारिश के बाद मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और घाटों से लेकर बाजारों तक पानी ही पानी हो गया।
स्थानीयों ने बताया कि 22 साल पहले 2003 में इसी तरह की बाढ़ में एक हाथी भी पानी में डूब गया था।
शनिवार की सुबह जब लोगों ने नदी का रौद्र रूप देखा, तो रोंगटे खड़े हो गए।

11/07/2025

रामघाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

धर्मनगरी चित्रकूट में आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।

🌕 जहाँ भगवान श्रीराम ने वनवास के साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए, वहीं लाखों श्रद्धालुओं ने आज मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

🕉️ गुरु पूर्णिमा पर स्नान, दान और गुरु चरणों में समर्पण का विशेष महत्व है।
📿 श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा की और अपने गुरुओं को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

🚨 प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
👣 गुरु ही ईश्वर तक पहुँचने का मार्ग दिखाते हैं — यही भाव आज चित्रकूट में हर भक्त के मन में था।

🌍 देश-विदेश से पहुँचे श्रद्धालुओं ने इस पर्व को बनाया एक भव्य सांस्कृतिक संगम।

🔔 इस पावन दृश्य को देखिए, श्रद्धा से सराबोर हो जाइए, और वीडियो को साझा कर इस दिव्यता को जन-जन तक पहुँचाइए।

09/07/2025

📍 मझगवां विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय साडा बना चर्चाओं का केंद्र।
जहाँ शिक्षिका सरिता सिंह ने रिकॉर्ड बना दिया — तीन वर्षों में तीसरी बार निलंबन!

❌ महीनों तक स्कूल से अनुपस्थित
🖊️ रजिस्टर में वाइटनर से फर्जी हाजिरी
👩‍🏫 खुद की जगह गांव की महिला को रख लिया था "शिक्षक"
📜 नोटिस के बाद भी रवैया नहीं बदला

इस बार ग्रामीणों ने खोली पोल, और जांच में सच्चाई सामने आई।
अब उन्हें बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

🎥 इस वीडियो में जानिए कैसे एक सरकारी शिक्षक ने अपनी जिम्मेदारियों को हल्के में लिया — और तीन बार विभाग की सज़ा पाई।.

04/07/2025

चित्रकूट स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में एक बार फिर से कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
चार महीने से वेतन न मिलने, पेंशन और पीएफ जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नाराज कर्मचारी कुलपति कार्यालय के सामने बैठ गए हैं।

दो माह पहले 66 दिनों तक चले धरने के बाद कुलपति प्रो. भरत मिश्रा से समझौता हुआ था, लेकिन वादाखिलाफी के चलते एक बार फिर आंदोलन की नौबत आ गई।

इस बार कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कुलपति को सद्बुद्धि देने की कामना की।
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तनाव को देखते हुए कुलपति कार्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

क्या इस बार मिलेगा समाधान?
देखिए पूरी रिपोर्ट...

🔔 चैनल को सब्सक्राइब करें और शेयर करें ताकि सच सामने आ सके।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Vimarsh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

About Bharat Vimarsh

भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।

हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।

“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।