Bharat Vimarsh

Bharat Vimarsh आपकी खबर, हमारी नजर

26/12/2025

Brij Bhushan Sharan Singh ने Baba Ramdev पर कसा तंज

26/12/2025

जौनपुर की धरती,
जहाँ दोपहर की धूप में भी
आज खौफ की परछाइयाँ उतर आईं।

खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम पनौली में
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक
फूलचंद उर्फ मेवाराम पासवान (60 वर्ष)
की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि वारदात
लूट के इरादे से अंजाम दी गई,
लेकिन मृतक की जेब से
1 लाख 68 हजार रुपये नकद
मिलने से कहानी और गहरी हो गई।

घटना की खबर फैलते ही
गांव में सनसनी मच गई।
मौके पर स्वयं पहुंचे
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ,
परिजनों को ढांढस बंधाया
और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

मामले के जल्द खुलासे के लिए
5 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
एएसपी नगर आयुष श्रीवास्तव ने कहा—
हर पहलू से जांच जारी है,
सच जल्द सामने आएगा।



26/12/2025

भोपाल से उठी एक सिनेमाई कहानी,
जो अब पूरे भारत के परदे पर चमक रही है।

निर्माता हरिनारायण चौरसिया और आभा चौरसिया के सधे हुए बैनर तले बनी यह फिल्म
देशभर के सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है।

निर्देशक मनीष वर्मा ने कहानी को ऐसे बुना है
कि हर दृश्य में मिट्टी की खुशबू और
हर संवाद में सच्चाई की गूंज सुनाई देती है।

फिल्म में मुस्ताक खान, जूनियर महमूद, अभिषेक, अराधना, सचान
और विशेष रूप से विजय मानवतकर ने
सरपंच काली के रूप में ऐसा प्रभाव छोड़ा है
कि दर्शक देर तक उस किरदार को याद रखते हैं।

दमदार अभिनय, सशक्त निर्देशन और
लोकभावना से जुड़ी कहानी—
यही कारण है कि यह फिल्म
आज हर सिनेप्रेमी की जुबान पर है।




26/12/2025

निर्माता हरिनारायण चौरसिया एवं आभा चौरसिया के बैनर तले बनी फिल्म ने पूरे भारत के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन .....

26/12/2025

जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम पनौली में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र संचाल.....

25/12/2025

जिस चित्रकूट की पहचान रामकथा, आस्था और शांति से है,
आज वहीं सड़कों पर धूल, जाम और अव्यवस्था का राज दिख रहा है।

धर्मनगरी चित्रकूट में रोड निर्माण के नाम पर
ठेकेदार की मनमानी और नगर परिषद की उदासीनता
आम जनजीवन पर भारी पड़ रही है।

एमपीटी चौराहा और नयागांव पुल के पास
दिनभर लगने वाले जाम ने
तीर्थयात्रियों की श्रद्धा और
स्थानीय नागरिकों के धैर्य—दोनों की परीक्षा ले ली है।

न नियमों का पालन,
न वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था।
नतीजा—
एंबुलेंस फंसी,
स्कूल वाहन रुके,
और जरूरी सेवाएं बेहाल।

लोग पूछ रहे हैं—
क्या विकास का अर्थ अव्यवस्था है?
और क्या धर्मनगरी में जिम्मेदारी का कोई उत्तरदायी नहीं?




24/12/2025

London में Lalit Modi का बयान Vijay Mallya और खुद को बताया भगोड़ा

24/12/2025

“सरकारें सब एक सी होतीं हैं… थोड़ा बहुत फ़र्क़ होता है…
ऐसी बात सिर्फ़ अटल जी ही कर सकते थे…

24/12/2025

खांतेगांव में कृषि मंत्री शिवराज को किसानों ने रोका, सुनाईं पीड़ा की सच्ची कथा
खांतेगांव में वही दृश्य देखने को मिला, जब किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार को जबरन रुकवाया।

खेती की उपेक्षा, बढ़ती लागत, घटती आमदनी और अनसुनी फरियादों का बोझ लिए किसान सड़क पर उतर आए।
लोगों ने मंत्री को घेरकर अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि खेत आज भी पसीना मांगते हैं, लेकिन नीतियां काग़ज़ों में सूख जाती हैं।

24/12/2025

IGMC में इलाज या अपमान?

देवभूमि हिमाचल, जहाँ सेवा और संवेदना को परंपरा माना जाता है, वहीं शिमला के IGMC अस्पताल से आई यह खबर दिल को विचलित कर देने वाली है।
Kupvi (Shimla) के शिक्षक अर्जुन पंवार, जो Aspire Institute में कार्यरत हैं, एंडोस्कोपी के लिए IGMC पहुंचे थे। प्रक्रिया के बाद उन्हें विश्राम की सलाह दी गई, लेकिन यहीं से शुरू हुआ विवाद।

आरोप है कि एक अन्य डॉक्टर ने आराम की अनुमति से इंकार कर दिया, जिससे बहस बढ़ती गई और मामला शर्मनाक स्तर तक पहुंच गया।
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है।

24/12/2025

सूरत की व्यस्त सड़कों पर एक जन्मदिन का उत्सव ऐसा छाया कि नियम-कानून की मर्यादा पीछे छूट गई।
उद्योगपति दीपक इजारदार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर कथित तौर पर ट्रैफिक रुकवाकर पटाखे फोड़े। मामला बढ़ा तो बयान आया— “मैं सेलिब्रिटी हूं, पांच मिनट रोका तो क्या बड़ा गुनाह?”
इस घटना ने समाज के सामने एक पुराना प्रश्न फिर खड़ा कर दिया—
क्या पद, पैसा और पहचान कानून से बड़े हो सकते हैं?

23/12/2025

चित्रकूट की पावन धरती पर खेल और संस्कार का
अद्भुत संगम देखने को मिला, जब अंतरराज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता 2025
अपने रोमांचक फाइनल के साथ समापन पर पहुँची।

देव वालीबॉल अकादमी प्रयागराज और जेपी क्लब प्रयागराज
के बीच खेला गया यह फाइनल संघर्ष, उत्साह और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का
जीवंत उदाहरण बना।

मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आदर्श राय और जूनियर इंडिया खिलाड़ी विजय पाण्डेय
ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः देव वालीबॉल अकादमी ने
कड़े मुकाबले में 2-1 से विजय प्राप्त कर चमचमाती विजेता ट्रॉफी
अपने नाम की।

फाइनल डे पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट से डॉ भरत पाठक,
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन
सूरज सोनी, चित्रवन इंफ्रा के डायरेक्टर प्रियांशु चतुर्वेदी, प्रधान संपादक भारत विमर्श,
सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व पावर हिटर, खेल अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, निर्णायक मंडल और राष्ट्रीय कमेंटेटरों की सजीव कमेंट्री ने
मैच में अलग ही रंग भर दिया।

समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का शाल एवं भगवान कामतानाथ जी की तस्वीर भेंट कर
सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं को टी-शर्ट वितरित कर सभी का आभार प्रकट किया गया।

यह प्रतियोगिता सिर्फ जीत–हार का नहीं, चित्रकूट में खेल संस्कृति के उज्ज्वल भविष्य
का प्रतीक बन गई।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Vimarsh:

Share

About Bharat Vimarsh

भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।

हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।

“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।