सतना (मध्य प्रदेश)।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई।
सांसद गणेश सिंह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर क्रेन से चढ़कर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद जब वे नीचे उतरने लगे, तभी क्रेन बीच में फंस गई।
कुछ क्षणों बाद क्रेन झटके से नीचे आ गिरी, जिससे सांसद असंतुलित हो गए।
गुस्से में आकर सांसद ने मौके पर मौजूद क्रेन ऑपरेटर को तमाचा जड़ दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी के तहत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।
प्रयागराज मार्ग जौनपुर थाना सिकरारा अंतर्गत बुधवार देरशाम बोधापुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ....
30/10/2025
चित्रकूट। आदिवासी संगठन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने बुधवार को मझगवां तहसील में अपने अधिकारों की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपने की अनुमति के बावजूद, जयस के बैनर तले लगभग 450 आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने चार घंटे तक तहसील कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
चितहरा मोड़ से तहसील कार्यालय तक निकाली गई रैली के दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
जयस के मैहर जिलाध्यक्ष रवि कोल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़े कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जब एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने जमीन पर बैठकर ही प्रदर्शनकारियों की समस्याएं सुनीं।
आदिवासियों ने कहा कि वे वर्षों से वन भूमि में रहकर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें प्लांटेशन के नाम पर बेदखल किया जा रहा है।
जयस संगठन ने आरोप लगाया कि हाल के महीनों में मझगवां, बरौंधा, सरभंगा, सिंहपुर, बिरसिंहपुर समेत कई वन रेंजों से सैकड़ों आदिवासियों को हटाया गया है।
जयस ने मांग की है कि वन विभाग की बेदखली कार्रवाई तुरंत रोकी जाए और पारंपरिक रूप से रह रहे परिवारों को भूमि पर स्थायी अधिकार दिए जाएं।
30/10/2025
जौनपुर, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता श्याम बहादुर यादव ने अपने संघर्ष और विचारधारा से समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।
पोखरियापुर मसीदा निवासी श्याम बहादुर यादव ने हमारी टीम से बातचीत में बताया कि उन्होंने समाजवादी साइकिल यात्रा के माध्यम से हर जिले में भ्रमण किया है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाजवाद की आवाज पहुँचे।
उनके साथ इस यात्रा में राहुल यादव और संजय यादव जैसे कार्यकर्ता लगातार साथ रहे।
श्याम बहादुर यादव ने कहा कि “संघर्ष हमारे खून में है, समाज की सेवा ही हमारा धर्म है।”
उनका मानना है कि समाजवादी विचारधारा ही वह दीपक है जो समानता और न्याय के पथ को प्रकाशित करती है।
जौनपुर, उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता श्याम बहादुर यादव ने अपने संघर्ष और विचारधारा से समाज को नई दिशा देने का संकल्प लिया है।
पोखरियापुर मसीदा निवासी श्याम बहादुर यादव ने हमारी टीम से बातचीत में बताया कि उन्होंने समाजवादी साइकिल यात्रा के माध्यम से हर जिले में भ्रमण किया है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाजवाद की आवाज पहुँचे।
उनके साथ इस यात्रा में राहुल यादव और संजय यादव जैसे कार्यकर्ता लगातार साथ रहे।
श्याम बहादुर यादव ने कहा कि “संघर्ष हमारे खून में है, समाज की सेवा ही हमारा धर्म है।”
उनका मानना है कि समाजवादी विचारधारा ही वह दीपक है जो समानता और न्याय के पथ को प्रकाशित करती है।
30/10/2025
रानीपुर से निकली समाजवादी साइकिल यात्रा
जौनपुर, सिकरारा। प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम रानीपुर से रविवार को समाजवादी कार्यकर्ता सुषांत यादव ने समाजवादी साइकिल यात्रा की शुरुआत की।
इस यात्रा का शुभारंभ ग्राम प्रधान अमयराज यादव के सहयोग से किया गया।
सुषांत यादव ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को एकजुट कर मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ जनजागरण फैलाना है।
उन्होंने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।
कार्यकर्ताओं ने “संविधान बचाओ” और “जय समाजवाद” के नारे लगाते हुए जोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
यह यात्रा PDA कार्यालय आज़मगढ़ तक पहुंचेगी और आगे भी जारी रहेगी।
Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।
हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।
“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।
यह पत्रिका व पोर्टल भारतीय समाज मे उन तमाम मुद्दों को अपनी विषय बनायेगी जो मुख्यधारा की पत्र व पत्रिकाओ में जगह नही पाती, अगर पाती भी है तो इस बाजारवाद की वजह से किसी पेज के कोने में एक कॉलम की खबर भर ही रह पाती है।