आवश्यकता
सुधा राजे कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट चित्रकूट मे अध्यायन कार्य हेतु प्रोफेसर की आवश्यकता है। इच्छुक व्यभ्यर्थी अपने रिज्यूम एवं डाक्यूमेन्ट सहित संस्थान के कार्यालय मे उपस्थित होकर साक्षात्कार के लिए आवेदन कर सकते है।
योग्यता
Msc CS./MCA /M. Com. CA / Msc IT एवं 2 वर्ष का अध्यापन कार्य किसी संस्थान मे किया गया हो।
पता
सुधा राजे कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट, UBI बैंक के सामने, चित्रकूट, सतना,
मध्य प्रदेश (485335)
मोबाइल न.
9993235699, 9425868916, 8009234605
07/08/2025
जौनपुर के ग्राम जाम से एक प्रेरणादायक कहानी – आशु सिंह, जो बीते 7 वर्षों से सांपों जैसे विषैले जीवों को मौत से बचाकर, उन्हें जंगल में छोड़ते हैं। भारत विमर्श से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि डरने की बजाय, सही इलाज और जागरूकता ज़रूरी है। यह वीडियो मानवता और प्रकृति के संतुलन की मिसाल है।
04/08/2025
सावन का चौथा सोमवार, और भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में श्रद्धालुओं का जनसैलाब...
मां मंदाकिनी के पवित्र जल से स्नान कर, भक्तों ने महाराजा धीराजा मत्यगजेंद्रनाथ स्वामी को पुष्प अर्पित किए और जल चढ़ाया।
कामतानाथ जी की परिक्रमा कर भक्तों ने अपनी मनोकामनाएँ पूरी करने की प्रार्थना की।
⛅ भारी वर्षा के बावजूद आस्था की लौ बुझी नहीं — श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े होकर दर्शन को आतुर रहे।
04/08/2025
सतना शहर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी चाणक्यपुरी में रविवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर खुलेआम गोलीबारी कर दी।
🔴 चार राउंड फायरिंग, बुलेट्स घर के अंदर और बाहर से बरामद हुईं।
🔎 पुलिस को बुलेट काटेज भी मौके पर मिले हैं।
👥 परिजनों ने शक जताया है कि यह हमला गुप्ता पैलेस जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है।
📹 CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, कोलगवा थाना पुलिस जांच में जुटी है।
➡️ घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
01/08/2025
पूर्व एटीएस अधिकारी मेहबूब मुजावर ने 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले पर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने कहा:
“मैंने मोहन भागवत या अपनी जांच को लेकर जो भी कहा था, वह सब आदेश पर था। यह आदेश परमबीर सिंह और उससे ऊपर के अधिकारियों से मिले थे। उनके निर्देश पर मुझे महाराष्ट्र से दस जवान दिए गए थे। मुझे सर्विस सीक्रेट फंड से पैसे मिले और एटीएस ने आधिकारिक तौर पर मुझे एक रिवॉल्वर भी दिया था।”
⚖️ यह बयान एक बार फिर मालेगांव केस और उससे जुड़ी जांच प्रक्रिया को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है।
क्या यह पूरा सच है? या फिर एक नया विवाद जन्म ले रहा है?
🎥 देखिए पूरा बयान और समझिए इस केस की परतें।
28/07/2025
चित्रकूट के पावन राजमहल में इस वर्ष भी सावन तीज के शुभ अवसर पर गोपाल जू देव की पारंपरिक पूजा अर्चना की गई।
राजपरिवार की ओर से गोपाल जी को झूले में विराजमान कर विशेष राज भोग अर्पित किया गया।
इस दिव्य आयोजन में भोग भंडारे के साथ साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्ति संगीत की ध्वनि गूंज उठी।
यह परंपरा केवल राज परिवार द्वारा निभाई जाती है — वर्षों से यह परंपरा आस्था, मर्यादा और भक्ति की मिसाल रही है।
#चित्रकूटधाम
28/07/2025
चित्रकूट, वार्ड नंबर 15 – थर पहाड़ की हकीकत
जहाँ सरकार की योजनाएँ केवल कागज़ों में सीमित हैं, वहीं यहां की जनता अब भी सदियों पुराने साधनों से जीवन बचाने की जद्दोजहद कर रही है।
शनिवार को 22 वर्षीय गर्भवती महिला शोभा मवासी को कपड़े की डोली में कंधे पर लादकर अस्पताल लाना पड़ा, क्योंकि पहाड़ी गांव तक कोई पक्की सड़क नहीं है।
एक दशक से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण, बारिश में बिगड़े रास्ते, और अब भी प्रशासन खामोश।
🚨 क्या थर पहाड़ की यह आवाज़ शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी?
✍🏻 देखिए, सोचिए, और आवाज़ बनिए उन लोगों की जो आज भी डोली के सहारे जीवन की डगर तय कर रहे हैं।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन तपोभूमि चित्रकूट धाम में श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की अविरल धारा बहा दी।
🔸 श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदाकिनी नदी में स्नान कर,
🔸 भगवान श्री कामतानाथ जी का दर्शन-पूजन किया,
🔸 और फिर पवित्र कामदगिरि पर्वत की 5 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।
🌿 हरियाली अमावस्या मेला पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे हैं, और यह दृश्य भगवान श्रीराम की लीला भूमि की भक्ति-भावना को जीवंत कर देता है।
20/07/2025
लातों के भुत ..... !
वाराणसी में अपने पूर्वांचल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई दर्दनाक घटना पर स्पष्ट और सख्त प्रतिक्रिया दी। एक ऊँचे ताज़िये के हाई टेंशन तार से टकराने के कारण तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बाद मौके पर कुछ उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
CM योगी ने पुलिस प्रशासन को तत्काल निर्देश दिया:
"लातों के भूत बातों से नहीं मानते।"
इस बयान ने एक बार फिर साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में उपद्रव और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है।
17/07/2025
चित्रकूट की जीवनदायिनी माँ मंदाकिनी नदी एक बार फिर रौद्र रूप में है।
बीती रात से सतना जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रशासन ने जनता को सतर्क किया है—घाट किनारों से दूर रहें, क्योंकि नदी में जलप्रवाह बहुत तीव्र है।
घाटों पर पुलिस बल और SDERF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
नाविकों और गोताखोरों को भी सतर्क रखा गया है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
🙏 कृपया घाटों से दूर रहें और प्रशासन का सहयोग करें।
यह वीडियो देखें और अपने क्षेत्र में अलर्ट साझा करें।
16/07/2025
चित्रकूट में मां मंदाकिनी नदी की बाढ़ थम तो गई, लेकिन उसके बाद हालात और बदतर हो गए हैं।
उतारा घाट और आसपास की सड़कों पर मालवा और कीचड़ इस कदर भर गया है कि लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया है।
💢 उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं की गई
📦 बाढ़ पीड़ितों के नाम पर बंटी राहत किट, मगर असली पीड़ित खाली हाथ
📢 स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अनदेखी पर उठाए गंभीर सवाल
🎥 आइए सुनते हैं ज़मीन से उठती आवाज़ – आम लोगों की जुबानी सच्चाई
🙏 भारत विमर्श न्यूज़ की तरफ से प्रशासन से निवेदन है कि –
➡️ मालवा की जल्द सफाई कराई जाए
➡️ राहत किट का पुनः सर्वे किया जाए और असली पीड़ितों तक मदद पहुंचे
जिला लालबाजार क्षेत्र, यूनियन बैंक के सामने NH-31 की पटरियाँ बरसात के दिनों में जानलेवा बन चुकी हैं।
सड़क किनारे जमा गंदे पानी और दलदली मिट्टी के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन NHAI और प्रशासन अब तक मौन हैं।
🚨 बुधवार को साइकिल सवार कीचड़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ
📞 NHAI की हेल्पलाइन 1033 पर की गई शिकायतें रह गईं अनसुनी
📍 स्थानीय निवासी बार-बार कर रहे गुहार – लेकिन समाधान नहीं
⚠️ हल्की बारिश में भर जाता है पानी, राहगीरों की जान हर दिन खतरे में
भारत विमर्श न्यूज़ प्रशासन से मांग करता है कि:
👉 जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो
👉 NH-31 की पटरियाँ मजबूत की जाएं
👉 स्थायी समाधान के लिए NHAI ठोस कार्रवाई करे
Be the first to know and let us send you an email when Bharat Vimarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।
हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।
हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।
“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।
यह पत्रिका व पोर्टल भारतीय समाज मे उन तमाम मुद्दों को अपनी विषय बनायेगी जो मुख्यधारा की पत्र व पत्रिकाओ में जगह नही पाती, अगर पाती भी है तो इस बाजारवाद की वजह से किसी पेज के कोने में एक कॉलम की खबर भर ही रह पाती है।