12/08/2023
माननीय प्रधानमंत्री जी मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें 🙏
मेरे ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है और भ्रष्टाचारी आईपीएस अफ़सर उपेन्द्र जैन और मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के भृष्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह एवं बर्खास्त संविदा इंजीनियर हेमा मीणा और ठेकेदार दिलीप गोविंद सजनानी, ठेकेदार अनिल मारण और उसके साथी मिल करके मेरे ख़िलाफ़ लगातार झूठी एफ़आइआर दर्ज करवा रहे हैं ।
इनके हज़ारों करोड़ के घोटाले की ख़बरें मेरे द्वारा पिछले साल से लगातार छापीं जा रही हैं । इसी बात का बदला लेने के लिए झूठी एफ़आइआर का खेल खेला जा रहा है । मेरी ख़बरों के आधार पर ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर 30 हज़ार रुपये वेतन पाने वाली संविदा इंजीनियर हेमा मीणा पर लोकायुक्त ने छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था । लेकिन असल में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी उपेन्द्र जैन और प्रोजेक्ट इंजीनियर जनार्दन सिंह पर भी मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस को छापा मारना था ।
IPS उपेन्द्र जैन ने ख़ुद को और जनार्दन सिंह को अपनी ऊंची पहुँच के चलते बचा लिया ।
पिछले 20 दिन में मेरे ख़िलाफ़ 4 थानों में झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाई गई है।
सबसे पहले कमला नगर थाना में 18/10/2022 को हेमा मीणा ने छेड़खानी की झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाई जबकि भोपाल के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने जाँच के बाद CCTV फ़ुटेज ज़ब्त किया और उसके बाद साबित हुआ कि जनार्दन सिंह ने मेरे साथ मार पीट की थी लेकिन हेमा मीणा को आगे करके झूठी एफ़आइआर दर्ज करवा दी।
मेरे पास cctv वीडियो है जो पुलिस के द्वारा जनार्दन सिंह के ऑफिस एमपी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन से ज़ब्त किया था।
फिर
पिछले महीने 20/07/2023 से झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाने का निर्देश मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी उपेन्द्र जैन ने दिया ।
उसके आदेश पर भोपाल के विभिन्न थानों में भ्रष्टाचारी जनार्दन सिंह व हेमा मीणा के साथी ठेकेदारों ने मिलकर झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाना चालू कर दिया ।
सबसे पहले एम पी नगर थाना में 2 ठेकेदारों दिलीप गोविंद सजनानी और अनिल मारण ने मोहम्मद अख़तर खान नामक अपराधी को फ़रियादी बनाकर मेरे ख़िलाफ़ अवैध वसूली की झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाई और खुद दोनों ठेकेदारों ने गवाही दी है कि उनके सामने मेने अख़्तर खान से 10 हज़ार रुपये की वसूली की ।
कथित रूप से एम पी नगर ज़ोन वन की स्मार्ट पार्किंग में घटी इस घटना की ना कॉल रिकॉर्ड, ना कोई सीसीटीवी फ़ुटेज है, मगर पुलिस ने बिना जाँच सीधे एफ़आइआर दर्ज कर ली।
फिर 5 दिन बाद
गोविंद पुरा थाना में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर जनार्दन सिंह के आदमियों ने यह कह कर मानहानि की झूठी एफ़आइआर दर्ज करवाई कि उन्हें मैगज़ीन पढ़कर बुरा लगा । जबकि अपमानजनक कुछ छपा ही नहीं है
और मानहानि का मुक़दमा वही दर्ज करवा सकता है जिसके बारे में झूठी ख़बर छपी हो।
बाहरी किसी पाठक के द्वारा मानहानि की एफ़आइआर दर्ज नहीं करवाई जा सकती है ।
फिर
आज 10/08/2023 को पिपलानी थाना में 3 महिने पहले की मनगढ़ंत घटना के आधार पर लोकायुक्त छापे के बाद बर्खास्त हेमा मीणा को फ़रियादी बना कर एफ़आइआर दर्ज कर लिया है। कथित घटना में हेमा मीणा ने एफ़आइआर में लिखवाया है कि नरेंद्र सिंह और उसके साथ तुलसी सिंह ने पिपलानी के पास हेमा मीणा को रोक कर उसके ख़िलाफ़ ख़बर छापने की धमकी दी और कहा कि छेड़खानी की झूठी एफ़आइआर वापस ले लो और तुलसी को 10 लाख रुपये दो।
इस काल्पनिक घटना का ना कोई गवाह है ना ही कोई सबूत है लेकिन पुलिस ने बिना जाँच के एफ़आइआर दर्ज कर ली है ।
IPS उपेन्द्र जैन का फ़ोन 📱 भोपाल के जिस थाने में भी जाता है वहाँ
बिना जाँच किए ही एक के बाद एक झूठी एफ़आइआर दर्ज होने लगी है ।
भोपाल के अख़बारों में झूठी एफ़आइआर की बढ़ा चढ़ाकर एकतरफ़ा ख़बरें छपवाने में मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के संचालक IPS आशुतोष प्रताप सिंह भी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
इतना फ़ास्ट डिलीवरी तो Amazon और flipkart या
OLA और Uber वाले भी नहीं करते हैं जितना मेरे ख़िलाफ़ झूठी एफ़आइआर दर्ज करने में भोपाल पुलिस कर रही है ।
इतनी तेज़ी अगर दिखाई होती तो कोलार में रहने वाले एक युवक को बीबी और दो बच्चों को ज़हर देकर आत्म हतया नहीं करना पड़ती।
मुझे भी भोपाल पुलिस परेशान कर आत्म हतया करने पर मजबूर करना चाहती है ।
इसके पीछे मुख्य रूप से दिलीप बिल्डकॉन के पार्टनर देवेंद्र जैन और उसके सगे भाई IPS उपेन्द्र जैन का हाथ है । जनार्दन सिंह व हेमा मीणा और अन्य ठेकेदार मोहरा ♟️ में झूठी एफ़आइआर दर्ज करवा रहे हैं ।
मेरे और तुलसी सिंह के ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है और मुझे आदतन अपराधी घोषित कर रासुका लगाने की कोशिश की जा सकती है ।
आप सभी से निवेदन है कि इस वीडियो और मेसेज को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को भेजे जिससे मुझे न्याय मिल सके मैं और मेरा परिवार सदा आप का आभारी रहेगा ।
नरेंद्र सिंह
संपादक
पॉइंट मीडिया न्यूज़
भोपाल,मध्य प्रदेश 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏