Local News Bhopal

Local News Bhopal Bhopal City News. We are local publishers of the latest and upcoming news associated with Bhopal cit

Gypsum board ceiling, pvc fall ceiling, charcoal panel ,wall panel tv unit ,WPC panels etcWho needs to work at home cont...
19/07/2024

Gypsum board ceiling, pvc fall ceiling, charcoal panel ,wall panel tv unit ,WPC panels etc
Who needs to work at home contact now: 7000181487.

05/05/2024

Bhopal News: युवती को होटल में बुलाकर युवक ने की दरिंदगी, दुष्कर्म का विरोध किया तो दांतों से काटा

आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर को दांतों का काटा और नाखूनों से भी नोंचा।

राजधानी के हबीबगंज स्थित एक होटल में अनाथ युवती के साथ युवक द्वारा हैवानियत करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर को दांतों का काटा और नाखूनों से भी नोंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर को दांतों का काटा और नाखूनों से भी नोंचा।

राजधानी के हबीबगंज स्थित एक होटल में अनाथ युवती के साथ युवक द्वारा हैवानियत करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने युवती को मिलने के लिए बुलाया और होटल ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके शरीर को दांतों का काटा और नाखूनों से भी नोंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर बाद में उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय अनाथ युवती एक होस्टल में रहती है और शॉपिंग मॉल स्थित एक दुकान पर काम करती है। कुछ महीने पहले एक सहेली के माध्यम से उसकी पहचान आकाश ठाकुर नामक युवक से हुई थी। बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। 30 अप्रैल की रात आकाश ने युवती को मिलने के लिए हबीबगंज बुलाया। युवती मिलने गई तो वह उसे एक होटल लेकर पहुंचा। यहां आकाश ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने इसका विरोध किया। इस पर आकाश ने उसके साथ जमकर मारपीट की और शरीर को दांतों से काट लिया। कई स्थानों पर नाखूनों से भी नोंचा। असहाय युवती के साथ आकाश ने होटल में दुष्कर्म किया। युवती जब बेसुध होने लगी तो उसने उसे होटल के बाहर लाकर छोड़ दिया। सुबह डरी-सहमी युवती अपने होस्टल पहुंची, लेकिन किसी को कुछ नहीं बताया।

वार्डन ने युवती की हालत देख संचालिका को दी जानकारी
गुरुवार सुबह वार्डन की नजर युवती पर पड़ी तो उसके चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखाई दिए। वार्डन के पूछने पर युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी, लेकिन शिकायत करने के लिए तैयार नहीं हुई। वार्डन ने यह बात होस्टल संचालिका को बताई तो उन्होंने उसे गौरवी संस्था लेकर जाने का बोला। गौरवी में युवती की काउंसिलिंग कराई गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। गुरुवार रात पीड़िता ने हबीबगंज थाने जाकर आकाश ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी भी किसी होटल में काम करता है।

06/09/2022

भोपाल में ऐसी रहेगी गणेश मूर्ति विसर्जन व्यवस्था:
घाटों पर लाइफ जैकेट-ट्यूब के साथ तैनात रहेंगे कर्मचारी; स्टॉल पर भी दे सकेंगे मूर्तियां
राजधानी भोपाल में दो साल बाद अबकी बार अनंत चतुर्दशी की धूम रहेगी। जगह-जगह से विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। ऐसे में घाटों पर कोई हादसा न हो, इसलिए नगर निगम और पुलिस ने प्लान बनाया है। सभी घाटों पर लाइफ जैकेट, ट्यूब आदि संसाधनों के साथ कर्मचारी तैनात रहेंगे तो लोगों के पानी में उतरने की मनाही रहेगी। नगर निगम दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर स्टॉल लगाएगा। जहां पर लोग मूर्तियां दे सकेंगे। फिर सामूहिक रूप से विसर्जन होगा।

06/09/2022

भोपाल में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान
पूरे सितंबर जारी रहेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान। जिले के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों के सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। अभियान को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है।

युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका:भोपाल में 24 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 22 कंपनियां आएंगी; 8 से 20 हजार रुपए सैलरीबेरोज...
23/02/2022

युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका:भोपाल में 24 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 22 कंपनियां आएंगी; 8 से 20 हजार रुपए सैलरी

बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का अच्छा मौका है। 24 फरवरी को भोपाल में रोजगार मेला लगेगा। जिसमें पेटीएम समेत 22 कंपनियां आएंगी और जॉब के लिए युवाओं का चयन करेगी। सैलरी 8 से 20 हजार रुपए तक होगी। रोजगार मेला गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में लगेगा। सुबह 10.30 बजे से इसकी शुरुआत हो जाएगी, जो शाम तक चलेगा। जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने बताया, जॉब फेयर में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी।

इन पदों के लिए वैकेंसी
टेली कॉलर, एचआर एक्जीक्यूटिव, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, पीएचपी डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेकेट्री आदि।

इतनी होनी चाहिए उम्र

18 से 40 वर्ष तक के बेरोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
इतनी सैलरी

8000 से 20000 रुपए तक
ये डाक्युमेंट्स लेकर पहुंचे
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा एमबीए मांगी गई है। इसलिए एज्युकेशन से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा आदि लेकर पहुंचे। बॉयोडाटा भी साथ ले जाए। कंपनी की शर्तों पर भर्ती होगी।

29/07/2021

31 जुलाई तक अप्रैल-जून का टैक्स जमा कराने पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा, 31 अगस्त तक संपत्ति कर एडवांस जमा करने पर 6% की छूट भी मिलेगी

मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में इस वर्ष का संपत्ति, जल समेत अन्य टैक्स 31 जुलाई तक चुकाने पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा। इस छूट के आखिरी 3 दिन बचे हैं। भोपाल में नगर निगम के कर्मचारी घर-घर दस्तक देकर करदाताओं को छूट के फायदे बता रहे हैं। इधर, चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 का संपत्ति कर 31 अगस्त तक एडवांस जमा कराने पर 6% की छूट भी दी जा रही है।

कोरोना काल में करदाताओं को राहत देने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने एडवांस टैक्स जमा कराने एवं सरचार्ज में छूट देने के आदेश दिए थे। भोपाल नगर निगम ने 23 जून को टैक्स में छूट देना शुरू की थी। हालांकि, शुरुआती कुछ दिन तक करदाताओं ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन जुलाई में करोड़ों का टैक्स निगम की झोली में डाल दिया। निगम अधिकारियों का कहना है कि जुलाई में 20 करोड़ रुपए से अधिक का एडवांस टैक्स जमा हो चुका है।

जोनल अधिकारी और वार्ड प्रभारियों के टारगेट तय

भोपाल नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण कई निर्माण कार्य बजट के आभाव में उलझे हुए हैं। लिहाजा, निगम प्रशासक कवींद्र कियावत व कमिश्नर केवीएस चौधरी ने सभी 19 जोनल अधिकारी एवं 85 वार्ड प्रभारियों के टारगेट तय किए हैं और उन्हें अधिक से अधिक वसूली करने को कहा है। साथ ही ऑफर दिया गया है कि यदि वे सबसे ज्यादा टैक्स जमा कराते हैं तो उन्हें पर्यटन के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि निगम ने पिछले साल 357 करोड़ रुपए अर्जित किए थे।

यह मिल रही छूट

चालू वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर 31 अगस्त-21 तक एडवांस जमा कराने पर 6% की छूट दी जा रही है।
31 जुलाई तक संपत्ति, जल या अन्य कोई टैक्स जमा कराया जाता है तो उसमें 25 से 100% तक सरचार्ज में छूट दी जा रही है।

ट्रेन की सुविधा:हबीबगंज स्टेशन से संत्रागाछी और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी; फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होंगीसंत्र...
31/01/2021

ट्रेन की सुविधा:हबीबगंज स्टेशन से संत्रागाछी और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी; फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होंगी

संत्रागाछी के लिए 3 और पुणे के लिए 6 फरवरी को रवाना होगी

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से संत्रागाछी और पुणे के लिए सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रही है। हबीबगंज से संत्रागाछी के लिए 3 फरवरी और पुणे के लिए 6 फरवरी से रवाना होगी, जबकि संत्रागाछी से हबीबगंज के लिए 4 फरवरी और पुणे से हबीबगंज के लिए 7 फरवरी को रवाना होगी। यह दोनों ट्रेन अगले आदेश तक जारी रहेंगी।

1.

ट्रेन नंबर : 02157

ट्रेन का नाम : हबीबगंज-संत्रागाछी सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल

दिन : 3 फरवरी से प्रति बुधवार

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे से

2.

गाड़ी नंबर : 02158

ट्रेन का नाम : संत्रागाछी-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल

दिन : 4 फरवरी से प्रति गुरुवार

प्रारंभिक स्टेशन : संत्रागाछी स्टेशन से रात 8.30 बजे

स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा, शहडोल, बिलासपुर, रायगढ़, झरसूगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर जंक्शन एवं खड़गपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें 14 थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।

3.

गाड़ी नंबर : 02152

ट्रेन का नाम : हबीबगंज-पुणे सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल

दिन : 6 फरवरी से प्रति शनिवार

प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे से

4.

गाड़ी नंबर : 02151

ट्रेन का नाम : पुणे-हबीबगंज सुपरफास्ट हमसफर साप्ताहिक स्पेशल

दिन : 7 फरवरी से प्रति रविवार

प्रारंभिक स्टेशन : पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे

स्टाप : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच : इसमें 14 थर्ड एसी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

Bhopal :मध्य प्रदेश में अब होम गार्ड्स रोकेंगे शराब की अवैध बिक्री आबकारी विभाग ने सीएम (CM) को जानकारी दी थी कि उसके पा...
31/01/2021

Bhopal :मध्य प्रदेश में अब होम गार्ड्स रोकेंगे शराब की अवैध बिक्री

आबकारी विभाग ने सीएम (CM) को जानकारी दी थी कि उसके पास स्टाफ कम है. इसके बाद गृह विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए 400 होमगार्ड्स की सेवाएं आबकारी विभाग को सौंप दी हैं.

भोपाल.मध्य प्रदेश (MP) में नकली और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अब होमगार्ड (Home guards) तैनात होंगे. आबकारी विभाग की मांग पर गृह विभाग 400 होमगार्ड्स आबकारी विभाग को सौंप रहा है. विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.ये होम गार्ड्स पूरे प्रदेश में अलग-अलग ज़िलों में तैनात किए जाएंगे.

गृह विभाग ने मध्य प्रदेश होमगार्ड नियम 2016 के नियम 29 की शर्तों के तहत होमगार्ड की सेवाएं आबकारी विभाग को सौंपने की अनुमति जारी की है. आबकारी विभाग अब होमगार्ड्स की मदद से प्रदेश में शराब माफिया पर नकेल कसेगा.

मुरैना कांड के बाद नया फैसला
मुरैना में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गयी थी. उसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा और सरकार ने लिकर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दे दिया. खुद सीएम शिवराज काफी गुस्से और सख्ती में नज़र आए. उन्होंने अलग-अलग मंचों और मीटिंग्स में अफसरों को साफ शब्दों में कहा-माफिया को उखाड़ फेंको.सीएम शिवराज ने आबकारी विभाग सहित सभी जिलों के कलेक्टर्स को शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे. सीएम शिवराज ने जिला प्रशासन, होमगार्ड्स और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी तय कर दी थी.

आबकारी के पास स्टाफ कम
आबकारी विभाग ने सीएम को जानकारी दी थी कि उसके पास स्टाफ कम है. इसके बाद गृह विभाग ने आज आदेश जारी करते हुए 400 होमगार्ड्स की सेवाएं आबकारी विभाग को सौंप दी हैं. इसके जरिए आबकारी विभाग जिला स्तर पर होमगार्ड की सेवाएं लेकर शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए कदम उठाएगा.

Bhopal News: एयर इंडिया की भोपाल-पुणे उड़ान 28 मार्च से शुरू होगी, शेड्यूल जारीराजधानी भोपाल के हवाई यात्रियों के लिए एक ...
31/01/2021

Bhopal News: एयर इंडिया की भोपाल-पुणे उड़ान 28 मार्च से शुरू होगी, शेड्यूल जारी

राजधानी भोपाल के हवाई यात्रियों के लिए एक अच्‍छी खबर है। एयर इंडिया ने अपनी भोपाल-पुणे उड़ान को समर शेड्यूल में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि यह उड़ान कोरोना संकट के कारण बंद कर दी गई थी। 28 मार्च से उड़ान फिर से शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह सप्ताह में चार दिन रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी।

एयर इंडिया ने इस उड़ान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। पहले की तरह यह उड़ान दिल्ली उड़ान से कनेक्ट रहेगी। दिल्ली से भोपाल आने के बाद एयर इंडिया का विमान पुणे रवाना होगा। इस रूट पर 180 सीटों वाली एयर बस ए-320 संचालित होगी। भोपाल से पुणे तक शुरुआती किराया 3458 रुपये होगा। भोपाल से पुणे तक इंडिगो की कनेक्टिंग उड़ान से भी पहुंचा जा सकता है, लेकिन इसमें यात्रियों को अधिक समय और रुपये देने होंगे। एयर इंडिया की उड़ान डायरेक्ट होने से यात्रियों को सुविधा हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
लखनऊ एवं अहमदाबाद के लिए विमान सेवा तीन फरवरी से

इंडिगो की भोपाल से लखनऊ एवं अहमदाबाद तक सीधी उड़ान तीन फरवरी से शुरू हो रही है। दोनों शहरों तक अच्छी बुकिंग हो रही है। भोपाल के यात्री लंबे समय से लखनऊ उड़ान शुरू करने की मांग कर रहे थे। दोनों रूट पर कंपनी ने अपनी उड़ानें कुछ समय पहले बंद कर दी थीं। इंडिगो ने समर शेड्यूल में भोपाल से आगरा एवं प्रयागराज उड़ान को भी शामिल किया है। 28 मार्च से यह दोनों शहर भी भोपाल से जुड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें
भोपाल-पुणे उड़ान संख्या एआइ 481/482 का शेड्यूल

28 मार्च से रविवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार के लिए प्रभावी

भोपाल से प्रस्थान - सुबह 10.45 बजे

पुणे आगमन - दोपहर 12.05 बजे

पुणे से प्रस्थान - दोपहर 12.35 बजे

भोपाल आगमन - दोपहर 2.00 बजे

आरजीपीवी:ऑनलाइन में दिक्कत होने पर ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे सकेंगे छात्रविश्वविद्यालय द्वारा जारी मुख्य आंसरशीट का ही कर...
31/01/2021

आरजीपीवी:ऑनलाइन में दिक्कत होने पर ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे सकेंगे छात्र

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मुख्य आंसरशीट का ही करना होगा इस्तेमाल

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि से संबद्ध ऐसे काॅलेजों के छात्र जाे ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं, उनकी जानकारी काॅलेजों को विवि को देना होगी। यह परीक्षा बीई, बीटेक और बीफार्मेसी के सातवें और आठवें सेमेस्टर के छात्रों को छोड़कर होगी। इसके तहत स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शामिल हाेने वाले छात्र-छात्राओं में से अगर ओपन बुक ऑफलाइन मोड के अंतर्गत परीक्षा देना चाहते हैं तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि कई छात्राें को ऑनलाइन मोड पर परीक्षा देने में समस्या होती है। आरजीपीवी ने यह व्यवस्था इस तरह के छात्रों के लिए की है। आरजीपीवी ने इस संबंध में संबंधित कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस तरह के छात्रों काे वैकल्पिक व्यवस्था के मुताबिक काॅलेज में उपस्थित होकर परीक्षा देना होगी। खास बात यह है कि इन छात्रों को विवि द्वारा जारी की गई मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही लिखना होगा। इन्हें बाहर की कापी उपयोग करने की अनुमति नहीं रहेगी।

Address

Bhopal
462023

Telephone

+918319605303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local News Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Local News Bhopal:

Share