HaraBhara Vatan

HaraBhara Vatan सदैव सच के साथ खड़ी विश्वसनीय पत्रकारिता

लव जिहाद, बलात्कार और ड्रग तस्करी के आरोप झेल रहे शारिक मछली को क्राइम ब्रांच ने फिर से किया तलब, 19 अक्टूबर को फिर से प...
15/10/2025

लव जिहाद, बलात्कार और ड्रग तस्करी के आरोप झेल रहे शारिक मछली को क्राइम ब्रांच ने फिर से किया तलब, 19 अक्टूबर को फिर से पेश होने के दिए आदेश, सोहेल मछली को भी 17 अक्टूबर को होना होगा पेश.

15/10/2025

लव जिहाद और ड्रग्स तस्करी के आरोप झेल रहे शारिक मछली से थाना क्राइम ब्रांच में हुई सख्त पूछताछ, बाद में मीडिया के सवालों के भी दिए जवाब

15/10/2025

भोपाल. किसानों को फसल के उचित दाम दिए जाने की मांग को लेकर अनाज का बोरा कंधे पर लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

15/10/2025

#इंदौर :

सेवानिवृत आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के ओल्ड पलासिया स्थित फ्लैट पर लोकायुक्त का छापा

* ढाई किलो सोने के बिस्किट के साथ आभूषण मिले
* 75 लाख नकद भी जब्त
* दो फ्लेट, निर्माणाधीन बंगले के साथ कई अचल सम्पत्तियां
* इंदौर सहित ईटावा, ग्वालियर में भी कई बीघा पुस्तैनी जमीनें
* 5 हजार विदेशी मुद्रा यूरो भी जब्त , जिनका मूल्य साढ़े चार लाख
* फाइव स्टार में मुफ्त पार्टी से भी हुए थे चर्चित
* तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भी की थी भदौरिया पर कार्रवाई

13/10/2025

सागर से इंदौर को जोड़ने वाली स्टेट बायपास की सड़क धंस गई. इस सड़क का निर्माण 2013 में ट्रांसट्राय प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था. मात्र 12 साल में ही सड़क धंस गई, मामले में जांच दल गठित कर दिया गया है.

13/10/2025

कोलार में भाजपा नेता हर्षित गुरु और ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय के बीच पेमेंट को लेकर हुई कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई. इस दौरान ब्लिंकिट के 12 डिलीवरी बॉय ने घर में घुसकर हर्षित गुरु के नौकरों और महिलाओं से जमकर मारपीट की.

13/10/2025

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण युवक पर टिप्पणी करने पर कुशवाहा युवक को पंचायत ने ब्राह्मण युवक के पैर धोकर पानी पीने पर मजबूर किया. थाना पटेरिया अन्तर्गत ग्राम सतरिया में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

12/10/2025

शाहजहांनाबाद इलाके में इस्लामी गेट के पास आवारा सांड ने एक युवक पर अचानक हमला कर दिया । युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही सांड ने युवक के पेट में सींग घुसाकर उसे आठ फीट दूर उछाल दिया। युवक के पेट के निचले हिस्से में सांड का सींग करीब 6 इंच अंदर तक घुस गया । युवक को लहूलुहान हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है । गनीमत ये है कि सींग लगने से युवक के इंटरनल आर्गन्स को नुकसान नहीं हुआ इससे उसकी जान बच गई। मामला शनिवार शाम करीब सात बजे का है, लेकिन यह सिर्फ एकलौता मामला नहीं, जब बेसहारा गोवंश ने इंसानों पर हमला कर उन्हें जख्मी किया है। बेसहारा गोवंश के हमले में कई लोगों की पूर्व में जान तक जा चुकी है । जबकि सड़कों पर बैठे बेसहारा गोवंश से टकराने से हुए हादसों में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। सांड के हमले में घायल हुए मो.परवेज ने बताया कि इस्लामी गेट पर उसकी पान की दुकान है। वह शाम करीब सात बजे दुकान खोलने पहुंचा था तो वहां रोजाना की तरह बेसहारा गोवंश का जमघट था। उनसे कुछ दूरी खड़ा सांड अचानक उनकी तरफ तेजी से बढ़ा और वह जब तक संभल पाते सांड ने उनके पेट में सींग घुसाकर पांच फीट ऊपर उछाल दिया। वह करीब आठ फीट दूर सड़क पर जाकर गिरे। सांड उन्हें वापस मारने दौड़ा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मुझे उठा लिया। मेरे पेट से खून बह रहा था, मुझे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद मैं बेहोश हो गया।

12/10/2025

चौक बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप में शातिर चोर ने फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
आरोपी ने खुद को मूक-बधिर बताकर भीख मांगी, वहीं जब भीख नहीं मिली तो कुछ देर बाद वह काउंटर पर रखा चांदी के जेवरों से भरा पर्स चुराया
चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
चोरी गए पार्सल में करीब 1.25 लाख रुपये कीमत के चांदी के थे जेवर
कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज.

12/10/2025

ऐशबाग पुलिस द्वारा, 10000 हजार के इनामी फरार बदमाश कट्टा सहित गिरफ्तार
पिछले दिनों एक युवक पर किया था फायर
दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस जबलपुर से किया गिरफ्तार
कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गे बतया रहा हे शुभम राय
उस्मान नाम के युवक से लेनदेन के चलते चल रहा था विवाद, शुभम राय उर्फ भूरा पूर्व से 03 अपराधो में चल रहा फरार

08/10/2025

भोपाल के बड़े तालाब को कैसे किया जा रहा खत्म, देखिए रिपोर्ट

06/10/2025

डॉ प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के विरोध में छिंदवाड़ा मेडिकल एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर और एसपी को निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई और डॉक्टर सोनी की रिहाई की मांग की.

Address

LIG-58, Pankaj Niwas, Nariyal Kheda
Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HaraBhara Vatan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HaraBhara Vatan:

Share