Vijay mat

Vijay mat *मप्र-छत्तीसगढ़ से प्रकाशित
*दैनिक समाचार पत्र समूह *

मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai  ने शॉपिंग कर  जीएसटी दरों में उठाया कटौती का लाभ,फोन पे से पेमेन्ट किया *रायपुर। राजधानी राय...
24/09/2025

मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai ने शॉपिंग कर जीएसटी दरों में उठाया कटौती का लाभ,फोन पे से पेमेन्ट किया *

रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम "के मार्ट" में रोजमर्रा की ज़रूरत का सामान खरीद रहे लोग उस समय सुखद आश्चर्य से भर उठे, जब उन्होंने देखा कि जीएसटी बचत का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं उसे देखने स्वयं प्रदेश के मुखिया आए है।

दरअसल, आज जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रूबरू होने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय "शुभम के मार्ट" पहुंचे। उन्होंने खुद ग्राहक बनकर 1,645 रुपये के घरेलू सामान की शॉपिंग की एवं यूपीआई से भुगतान भी किया।इस दौरान उन्होंने खरीदारी कर रहे लोगों से बातचीत की और जीएसटी दरों में कटौती से घरेलू सामानों के मूल्य में आए फर्क के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मार्ट पहुंचकर ज़रूरत के सामान खरीदे और जीएसटी दरों में कमी का लाभ लिया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी साथ थे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मीयता से लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने खरीदारी कर रही गृहिणियों से घरेलू बजट पर आए असर की जानकारी ली, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उनकी दिनचर्या के बारे में पूछताछ की। इस बीच उन्होंने रोजमर्रा का सामना खरीदते हुए अन्य ग्राहकों से आत्मीयतापूर्वक वार्तालाप किया। मुख्यमंत्री का यह आत्मीय व्यवहार देखकर मौजूद लोग गदगद हो उठे और कहा कि प्रदेश का मुखिया आज हमारे बीच एक आम आदमी की तरह शामिल है। इस दौरान उन्होंने खरीददारों से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों पर लोगों के विचार सुने। लोगों ने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले—"यही तो असली मकसद है कि सुधार की गूंज आम जनता तक पहुंचे।" इसके बाद उन्होंने खुद भी सामान खरीदा और नई कीमतें देखकर कहा—"यह सुधार केवल कागज पर नहीं, बल्कि हर परिवार की ज़िंदगी में दिखाई देने वाला परिवर्तन है।"

मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी को स्वदेशी की मुहिम का साथ देने का आग्रह भी किया, जिस पर लोगों ने कहा आप आगे बढ़े ,हम आपके साथ है।

*जीएसटी कटौती नहीं, यह "बचत क्रांति" है*

मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए खरीदारी कर रहे रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी श्री टी. पी. सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जब इस दौर का इतिहास लिखा जाएगा, तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक बजट क्रांति के रूप में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा—"पहले हम जितने पैसों में 30 दिन का राशन लेते थे, अब उन्हीं पैसों से 40 दिन से अधिक का राशन ले पा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ही इतना बड़ा साहसिक निर्णय ले सकते थे, कोई और ऐसा नहीं कर पाता।"
मार्ट में खरीदारी करने पहुंचे श्री मुरलीधर ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया—"मैं आज केवल 4 ज़रूरी सामान खरीदने आया था, लेकिन जीएसटी दरों में कमी देखकर 4 गुना अधिक सामान खरीद लिया। जीएसटी में व्यापक सुधार से रोजमर्रा की सामग्रियाँ सस्ती हुई हैं और हमें सीधा लाभ मिल रहा है।"

*देवांगन दंपति ने बताया मंथली बजट में 10 प्रतिशत की कमी*

शुभम "के मार्ट" में खरीदारी करने पहुंचे चंगोराभाटा निवासी दंपति श्री जितेंद्र और श्रीमती पद्मा देवांगन ने कहा—"हमारे मासिक बजट में 10 प्रतिशत की कमी आई है।" गृहिणी श्रीमती पद्मा ने नए प्राइस टैग देखकर कहा—"पहले यही डिटर्जेंट और मसाले मैं ज्यादा कीमत में खरीदती थी। अब दरों में कटौती के बाद कम दाम देखकर सचमुच खुशी हो रही है। त्योहारी खरीदारी में काफी बचत हो रही है।"

*बजट से ज्यादा खरीदारी का मिला मौका*

श्रीमती सविता मौर्य और अनीता साकार नवरात्रि में आयोजित होने वाले कन्या भोज के लिए श्रृंगार सामग्री खरीदने आईं थीं। उन्होंने कहा—"श्रृंगार सामग्री के दाम पहले से कम हो गए हैं।

PMO India OP Choudhary

17/09/2025

मप्र में किसान पकने से पहले ही उजाड़ रहे खड़ी फसल,मौसम की मार और
मजबूरी ऐसी कि सुनकर रो पड़ेंगे

मध्यप्रदेश विधानसभा के नए प्रमुख सचिव का नाम फाइनल स्टेज पर CM Madhya Pradesh Jyotiraditya M Scindia Kailash Vijayvargiy...
12/09/2025

मध्यप्रदेश विधानसभा के नए प्रमुख सचिव का नाम फाइनल स्टेज पर
CM Madhya Pradesh Jyotiraditya M Scindia Kailash Vijayvargiya

09/09/2025

प्रत्यक्ष प्रणाली से पुनः नगरीय निकाय चुनाव होंगे। जनता सीधे वोट देकर अपना अध्यक्ष चुन सकेगी।

05/09/2025

बाढ़ का हवाई सर्वे हो सकता है तो किसानों की बर्बाद फसलों का क्यों नहीं ? उन्हें फुटबॉल बनाना गलत है

विजय शुक्ला।
अपने होने का अहसास जो न करा सके वो आदमी ही क्या ? इनदिनों मोदी सरकार के आला केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। कृषि मंत्री के रूप में उनके प्रयासों की जितनी तारीफ़ की जाए कम है। किसान उनकी आत्मा में बसते हैं। उनकी भलाई के लिए मप्र का बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई। पंजाब में भारी बारिश से तबाह फसलों का मुआयना करने वे घुटने भर पानी मे उतर पड़े। यही तो मामा स्टाइल है। उन्हें पता है संकट की घड़ी में अन्नदाता को ढांढस देना जरूरी है फिर इसके लिए चाहे उफनती नदी पार करनी पड़े या कीचड़ का समंदर। यह फ़ोटो उनकी जीवंत संवेदनशीलता का शानदार उदाहरण है। वे स्वयं किसान के बेटे हैं। इसलिए उनसे क्या छिपा है ? मैदानी क्षेत्रों में उनकी असाधारण प्रभावशाली उपस्थितियों से केन्द्र सरकार के मंत्रियों की टेंशन अवश्य ही बढ़ जाती होगी। वास्तव में बाढ़ से देश के अनेक राज्यों में किसानों को भारी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई तुरंत करनी होगी। तकलीफ की बात यह है कि सरकारें बाढ़ का सर्वे हवाई जहाजों से करवा लेतीं हैं लेकिन जब बाढ़ अथवा बारिश से बर्बाद फसलों के सर्वे की बात आती है तो पटवारियों को बस्ता लेकर काम पर लगा दिया जाता है। न तो ठीक से सर्वे हो पाता ना ही किसानों को समय पर उचित सहायता ही मिल पाती है। क्या यह किसानों के साथ छलावा नहीं है ? यूरिया, खाद आपूर्ति हर साल किसानों पर संकट बनी रहती है। इसके स्थायी समाधान क्यों नहीं खोजे गए आश्चर्यजनक बात है। काश, शिवराज किसानों के हित में नए किसान बिल को ध्वनिमत से संसद में पारित करा सकें जिसे किसानों के आक्रोश को देखते हुए केंद्र को दबाकर रखने में विवश होना पड़ा । शिवराज के राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा फिलहाल यही होगी। और यह भी सच है गुस्से से तमतमाए देशभर के किसानों को मनाने का खास हुनर शिवराज के पास है। अतः उनसे नया कृषि कानून पास कराने की उम्मीद रहेगी। शिवराज जानते हैं किसान आंदोलन का धुआं पंजाब हरियाणा से उठता है जिसे हवा देकर भड़काने का काम आदमी पार्टी की सरकार करती है। यदि यहां के किसानों को रजामंद कर लिया गया तो कृषि बिल पर बात बन सकती है। शिवराज में गजब की जिन्दादिली है।
वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं । जो थोड़ा मुश्किल है। फिर भी शीर्ष नेतृत्व के मन को वे जीत सकें। शुभकामनाएँ। आपदा में भी जो अवसर खोज ले पक्का राजनीतिज्ञ वही है। मोदी कैबिनेट में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्वनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया,राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा जैसे गिनती के नगीना मंत्री ऐसे हैं जो विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवराज भी इन्हीं में से एक हैं। केन्द्र और राज्यों की सरकारें किसानों की बर्बाद फसलों का हवाई सर्वे यदि कराने लग जाएं तो कृषि बिल की रुकावट बहुत हद तक दूर करने में मदद मिल सकती है।
PMO India

03/09/2025

ब्यौहारी। कमलेश चमड़िया ने कहा-करंट लगाकर बेटे को मारने वाले हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करे । एसपी से मिली मृतक विवेक की पत्नी। एसपी बोले -जांच कराएंगे ।

विजय मत शहहडोल संभाग का नम्बर 1 दैनिक अखबार


CM Madhya Pradesh

Collector Office Shahdol

महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचितकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बे...
02/09/2025

महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर संभाग क्रिकेट संघ (जीडीसीए) के उपाध्यक्ष 29 वर्षीय महानआर्यमन सिंधिया को मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है । उनके दादा और पिता के बाद वे ग्वालियर के पूर्व राजघराने की तीसरी पीढ़ी हैं जिन्हें यह अवसर मिला। वे वर्ष 1957 में स्थापित एमपीसीए के इतिहास के सबसे युवा अध्यक्ष के रूप में इस संगठन की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।
एमपीसीए के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) रोहित पंडित ने सोमवार एक सितंबर 2025 को को बताया कि एमपीसीए चुनावों में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इस तरह पूरी कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुन ली गई है। उन्होंने बताया कि एमपीसीए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पर दो सितंबर (मंगलवार) को आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में अंतिम मुहर लग जाएगी। इसके बाद कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे।

रोहित पंडित ने बताया कि एमपीसीए की नई कार्यकारिणी में विनीत सेठिया उपाध्यक्ष, सुधीर असनानी सचिव, अरुंधति किरकिरे संयुक्त सचिव और संजीव दुआ कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। एमपीसीए की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों में संध्या अग्रवाल, प्रसून कनमड़ीकर, राजीव रिसोड़कर और विजेश राणा शामिल हैं। वहीं क्रिकेट समिति में प्रदीप बनर्जी, रमणीक पटेल और अभय लघाटे को जगह दी गई है। एमपीसीए के निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा, पिछले छह साल के दौरान एमपीसीए ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मुझे उम्मीद है कि महानआर्यमन सिंधिया के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एमपीसीए को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

29/08/2025

*सीएस अनुराग जैन को मिला एक साल का एक्सटेंशन*

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई, 31 अगस्त को खत्म हो रहा था कार्यकाल

भोपाल। 31 अगस्त को रिटायर हो रहे मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन मिला है। जैन को एक्सटेंशन मिलना पहले से ही तय माना जा रहा था जिसके लिए केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। जैन को एक्सटेंशन मिलने के बाद इस पद के लिए दावेदारी कर रहे डॉ राजेश राजौरा, अशोक बर्णवाल समेत अन्य अपर मुख्य सचिव स्तर के अफसरों को अब एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा।

मुख्य सचिव के पद के लिए एक्सटेंशन मिलने के पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव दो बार अनुराग जैन के साथ दिल्ली पहुंचे। सीएम और सीएस की पिछली दिल्ली यात्रा के बाद यह तय हो गया था कि जैन को एक्सटेंशन मिलेगा। अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलने के बाद वे केंद्र सरकार के विजन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्राथमिकता वाले कामों में तेजी से मॉनिटरिंग करेंगे केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता में सिंहस्थ 2028 को लेकर कराया जा रहे निर्माण कार्य और भीड़ मैनेजमेंट को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाएं शामिल हैं इसके साथ ही अधो संरचना विकास राज्यों के साथ समन्वय कर बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करना भी अनुराग जैन की प्राथमिकता में रहेगा।

केंद्र में अनुराग जैन की वर्किंग ने दिलाया एक्सटेंशन

मुख्य सचिव अनुराग जैन केंद्र में पदस्थ रहने के दौरान अपनी कार्यशाली को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य प्रमुख नेताओं और ब्यूरोक्रेसी के बीच लोकप्रिय रहे हैं इसी के चलते पूर्व मुख्य सचिव वीरा राना के 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद अंतिम दौर में 1 अक्टूबर को जैन के मुख्य सचिव बनाए जाने के आदेश जारी किए गए थे अभी भी जैन को 11 माह के कार्यकाल में केंद्र से खुली छूट रही है इसलिए वे प्रशासनिक फैसलों में अपनी पकड़ मजबूत साबित करते रहे हैं जैन की यही कार्य शैली उन्हें एक्सटेंशन दिलाने में काम आई।

शिवराज के कार्यकाल में इकबाल को दो बार मिला था एक्सटेंशन, वीरा राणा को भी मिला था मौका

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इकबाल सिंह बैंस को केंद्र सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया था। छह-छह माह के दो बार के एक्सटेंशन के चलते बैंस 2022 में रिटायर होने के बाद नवम्बर 2023 तक सेवा में रहे थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते एक दिसम्बर से चुनाव आयोग द्वारा सीनियर आईएएस वीरा राणा को चीफ सेक्रेट्री बनाने की सहमति दी गई थी। राणा को चीफ सेक्रेट्री बनाए रखने का फैसला मुख्यमंत्री बने डॉ मोहन यादव ने बरकरार रखा था और इसके बाद उनकी पहल पर राणा को छह माह का एक्सटेंशन भी मिला था और वे 30 सितम्बर 2024 को रिटायर हुई थीं।

मोदी से रमन की मुलाकात की सच्चाई  नई दिल्ली से विजय शुक्ला। नई दिल्ली । संसद भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन स...
19/08/2025

मोदी से रमन की मुलाकात की सच्चाई
नई दिल्ली से विजय शुक्ला।
नई दिल्ली । संसद भवन में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की है इस मुलाकात के बारे में डॉ रमन सिंह कहते हैं कि वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण करने हेतु श्री मोदी को आमंत्रित करने के लिए पहुंचे थे हालांकि यह कोई साधारण मुलाकात नहीं है । सूत्रों की माने तो 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में अंदरूनी तौर से सबसे आगे चल रहे हैं भले ही मीडिया में या अखबारों में उनका कहीं कोई नाम नहीं है लेकिन सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सबसे गंभीर और पहला नाम अब डॉक्टर रमन सिंह का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए जिस तरह के नेता की तलाश है रमन सिंह उसे काफी हद तक पूरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर कहे तो डॉक्टर रमन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना लगभग तय कहा जा रहा है।

04/08/2025

ज्ञानवाणी

31/07/2025

*मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट का बड़ा फैसला*
पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी 7आरोपी निर्दोष, बरी
बाइक साध्वी प्रज्ञा की थी ये साबित नहीं हुआ। : कोर्ट

भाजपा राज में नियुक्तियों का बैरियर हटा..
31/07/2025

भाजपा राज में नियुक्तियों का बैरियर हटा..

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vijay mat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vijay mat:

Share