15/06/2025
राजगढ
लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आए गिरफ्त में, एसपी ने पीसी कर किया खुलासा
सुनियोजित ढंग से रेकी कर मोटरसाइकिल सवार से की थी लूट
09 जून की रात्रि को थाना कुरावर के आगे ग्राम सेमला गोगा जोड़ से अंदर रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बलराम के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था
कडी मेहनत और तकनीकी सहायता के जरिये आरोपियों को किया गिरफतार - एसपी
एक्सीडेंट होने से घायल और हाईवे पर असहाय व्यक्तियो को टारगेट कर लूट करना करने वाली गेंग का सरगना भारत है शातिर अपराधी- एसपी अमित तोलानी
आरोपीयों से घटना मे लूटा गया वाहन, मोबाइल एवं नगदी सहित कुल 2,74,600 रुपए का मशरूका किया जप्त
मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी दर्ज हैं 12 अपराध
अज्ञात लुटेरे उक्त व्यक्ति से उसका पर्स, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट कर ले गए थे।
भोपाल के करोंद क्षेत्र के रहने वाले 3 लड़कों द्वारा दिया गया घटना को अंजाम,तीनो को लिया हिरासत मै