MKN News

MKN News MKN HINDI SATTELITE NEWS CHANNEL BRING THE LATEST NEWS AND EXCLUSIVE FROM ALL OVER THE NATION AND WO

27/03/2022

सीएम योगी का जनता को बड़ा तोहफा
पहली बार गोरखपुर-वाराणसी के बीच फ्लाइट शुरू
उड़ान योजना के तहत शुरू की हवाई सेवा
सीएम योगी आदित्यनाथ का विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाना अब और आसान होगा… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल माध्यषम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा की नई उड़ान की शुरुआत की है.... राज्यद सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा की शुरुआत के लिए.... गोरखपुर में आयोजित समारोह में मुख्यपमंत्री योगी लखनऊ से डिजिटल माध्य म जुड़े... जबकि सिंधिया ग्वाुलियर से इस समारोह में डिजिटल माध्यगम से शामिल हुए. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की गई.... इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में 75 गंतव्यों तक उत्तर प्रदेश से देश के विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं.... उन्होंने कहा उप्र के अंदर देश की वायु संपर्कता में काफी परिवर्तन पांच सालों के दौरान हुआ और सही मायने में तो उत्त र प्रदेश प्रधानमंत्री के उस संकल्प को पूर्ति करता दिखाई दे रहा है... जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा....

27/03/2022

शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक
‘2 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी दिवस’
‘पचमढ़ी को बनाएंगे इंटरनेशनल पर्यटन स्थल’
मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सीएम शिवराज कैबिनेट चिंतन बैठक कर रहे है...बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है...पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे तक मंत्रियों के साथ चिंतन बैठक की...वहीं बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने अलग-अलग योजना, मिशन और पहलुओं के लिए मंत्रियों की कमेटी बनाई थी...इन कमेटियों को ऐसे आइडिया देने है...जिससे सरकार की मजबूत ब्रांडिंग हो सके...मंत्री अपने विभाग की योजनाओं पर आधे घंटे का प्रेजेंटेशन दे रहे है...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि...पचमढ़ी को इंटरनेशनल पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है...इसके लिए संयुक्त प्रयास आवश्यक है...2 मई से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए जिलों में कार्यक्रम होंगे...2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस समारोह मनाया जाएगा...बता दंी कि शिवराज सरकार तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल से फिर शुरू करने जा रही है...कोरोना की वजह से यात्रा 2 साल से बंद थी...अभी तक ट्रेन से यात्रा कराई जाती थी...अब हवाई जहाज और बसों से भी यात्रा कराने की तैयारी सरकार कर रही है।

27/03/2022

कांग्रेस सदस्यता अभियान पर बोले सीएम बघेल
कहा- कमेटी ने अब तक बनाए 12 लाख सदस्य
कोल ब्लॉक के संरक्षण के लिए दी मंजूरी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर कहा है कि पिछली बार कांग्रेस की सदस्यता अभियान में साढ़े 6 लाख सदस्य बनाए गए थे... इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अब तक 12 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं... इसके अलावा सीएम बघेल ने राजस्थान विद्युत मंडल और राजस्थान सरकार को आवंटित परसा कोल ब्लॉक के संरक्षण के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है... इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर एक बार कहा कि... खनन की अनुमति नियमानुसार दी जाएगी... साथ ही सीएम ने कहा कि वे खैरागढ़ उपचुनाव के बाद विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे और इस दौरान शासन की संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे...

27/03/2022

मुंगेली-छग
TI की थानेदारी या दलाली?
रेपिस्ट को बचाने की साजिश
थानेदार बोला- पैसा दिला देता हूं, मामले को रफादफा करो
छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस की कार्यप्रणाली पिछले कई महीनों से काफी सुर्खियों में है. एक बार फिर मुंगेली सिटी कोतवाली के थानेदार के वायरल आडियो ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है. थानेदार ने वायरल AUDIO में रेप पीड़िता को मामले की रफदफा करने के एवज में पैसे दिलाने का ऑफर दिया है, लेकिन रेप पीड़िता न्याय की मांग पर डटी रही. थानेदार पीड़िता को अलग-अलग मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर डराने की भी कोशिश कर रहा है. वहीं न्याय नहीं मिलने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.. दरअसल, पूरा मामला एक रेप पीड़िता और सीएएफ के जवान से जुड़ा है. जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में रहने वाला जवान छत्तीसगढ़ शस्त्र बल में सेकेंड सकरी बटालियन सुकमा में पदस्थ है.पीड़ित युवती का आरोप है कि उसने शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया है... फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है...

27/03/2022

आज मन की बात का 87वां एपिसोड : पीएम ने भारत के 400 मिलियन एक्सपोर्ट पर जताया गर्व, कहा- ये अर्थव्यवस्था से ज्यादा भारत के सामर्थ्य से जुड़ी बात है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात का आज 87 वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने एक्सपोर्ट टारगेट से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह हमने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसने हम सबको गर्व से भर दिया। भारत ने पिछले सप्ताह 400 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट का टारगेट अचीव किया है। पहली बार सुनने में लगता है कि ये अर्थव्यवस्था से जुड़ी बात है, लेकिन ये अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा, भारत के सामर्थ्य, भारत के पोटेंशियल से जुड़ी बात है।

Narendra Modi

27/03/2022

गोरखपुर से काशी-कानपुर के लिए 'उड़ान'
योगी ने वर्चुअली किया उद्घाटन
कोलकाता के लिए एक और फ्लाइट
अब CM सिटी से होंगी 15 उड़ानें
गोरखपुर से क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत रविवार से वाराणसी और कानपुर के लिए सेवा शुरू हो रही है। स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 27 मार्च से 29 अक्टूबर तक अपना समर शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उड़ान योजना के तहत इंटर स्टेट फ्लाइट गोरखपुर से वाराणसी का शुभारंभ किया। सरकार ने गोरखपुर से वाराणसी के लिए 12 फ्लाइट्स की व्यवस्था की है। एक से दो दिन में इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

MYogiAdityanath

26/03/2022

कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान
अब कांग्रेसी बजवाएंगे ड्रम और घंटियां
31 मार्च से शुरू हो रही विरोध प्रदर्शन
राहुल-प्रियंका भी होंगे शामिल
कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ महंगाई-मुक्त भारत अभियान शुरू करने जा रही है... यह कैम्पेन 31 मार्च से 7 अप्रैल तक तीन चरणों में होगा... यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी... इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस ने बीजेपी के ताली-थाली की तर्ज पर ड्रम और घंटियां बजाकर करने का ऐलान किया है... सुरजेवाला ने कहा कि 7 अप्रैल को पार्टी सभी राज्य मुख्यालयों पर महंगाई-मुक्त भारत धरना और मार्च निकालेगी...


Indian National Congress

26/03/2022

दिल्ली का रोजगार बजट
पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा
महंगाई और बेरोजगारी पर लगेगी लगाम- केजरीवाल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का 75 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया... सिसोदिया ने इसे 'रोजगार बजट' बताया...उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां पैदा की जाएंगी.... बजट में नगरीय निकायों को 6 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए... सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में स्मार्ट शहरी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा... पूसा संस्थान के सहयोग से इसे जन आंदोलन में बदला जाएगा....


Arvind Kejriwal

26/03/2022

#जालौन
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे का एक्सीडेंट
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगेश मौर्य
मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे योगेश मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे हैं योगेश मौर्य
जालौन के काल्पी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MKN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MKN News:

Share