27/03/2022
सीएम योगी का जनता को बड़ा तोहफा
पहली बार गोरखपुर-वाराणसी के बीच फ्लाइट शुरू
उड़ान योजना के तहत शुरू की हवाई सेवा
सीएम योगी आदित्यनाथ का विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाना अब और आसान होगा… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल माध्यषम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए हवाई सेवा की नई उड़ान की शुरुआत की है.... राज्यद सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा की शुरुआत के लिए.... गोरखपुर में आयोजित समारोह में मुख्यपमंत्री योगी लखनऊ से डिजिटल माध्य म जुड़े... जबकि सिंधिया ग्वाुलियर से इस समारोह में डिजिटल माध्यगम से शामिल हुए. यह हवाई सेवा ‘उड़ान योजना’ के तहत शुरू की गई.... इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में 75 गंतव्यों तक उत्तर प्रदेश से देश के विभिन्न शहरों की यात्रा कर सकते हैं.... उन्होंने कहा उप्र के अंदर देश की वायु संपर्कता में काफी परिवर्तन पांच सालों के दौरान हुआ और सही मायने में तो उत्त र प्रदेश प्रधानमंत्री के उस संकल्प को पूर्ति करता दिखाई दे रहा है... जिसमें उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा....