The times of awam

The times of awam official page of daily hindi newspaper THE TIMES OF AWAM. for the people by the people,
believe in

Q12. हाल ही में ECI ने कौनसा नया एप लांच किया है ?a. हेल्प डेस्कb. योर कैंडिडेटc. सुविधा पोर्टलd. रास्ता पोर्टल
12/04/2024

Q12. हाल ही में ECI ने कौनसा नया एप लांच किया है ?

a. हेल्प डेस्क
b. योर कैंडिडेट
c. सुविधा पोर्टल
d. रास्ता पोर्टल

03/11/2023
02/11/2023

News. Views. Analysis. Conversations. digital news destination,denik hindi newspaper - A Times of awam

02/11/2023

News. Views. Analysis. Conversations. digital news destination,denik hindi newspaper - A Times of awam

02/11/2023

News. Views. Analysis. Conversations. digital news destination,denik hindi newspaper - A Times of awam

दा इमदाद फाउंडेशन कला एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए  कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है जैसे कि पेंटिंग प्रतियोगित...
18/12/2022

दा इमदाद फाउंडेशन कला एवं कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहा है जैसे कि पेंटिंग प्रतियोगिता, शिल्प प्रतियोगिता, प्रतिभा प्रतियोगिता, बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता आदि। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दा इमदाद फाउंडेशन स्कूल के कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन कर रहा है। थीम लव एंड केयर फॉर नेचर है
जो किसान दिवस पर रखी गई है जो 22/12/2022 को नीलम पार्क में आयोजित किया जाएगा जहागिराबाद भोपाल में

इच्छुक कलाकार अपनी योग्यता के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसमें कैश प्राइज के साथ साथ रॉयल फिटनेस जिम में एक साल की फ्री मेंबरशिप रखी गई है जो विनर रहेगा आज ही रजिस्टर करे अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7224853571
🎨
कला समागम PAINTING COMPETITION
"KALA BOLTI HAI"
Eligibility : 8th to 12th class https://www.instagram.com/invites/contact/?i=g35hiuhvc6sb&utm_content=4z9mvyt

Organised by
The imdaad foundation society

30/10/2022

समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती
जितना हम इन्हें मान लेते हैं,
कभी सुना है कि अंधेरों ने सुबह ही न होने दी हो।

26/10/2022

प्रेस नोट, थाना कोलार🚔

*थाना कोलार रोड पुलिस ने चंद घण्टों में गिरफतार किये हत्या के आरोपी*

*घटना का विवरण -* दिनांक 25/10/22 को हमीदिया अस्पताल भोपाल से डाक्टर द्वारा चाकू से मारपीट की घटना का घायल व्यक्ति महेश ऊर्फ गोलू सोनवाने पिता कलशाह उम्र 24 वर्ष निवासी कान्हाकुंज फेस 2 कोलार रोड भोपाल को अस्पताल लाने पर मौत हो जाने की सूचना टेलीफोन द्वारा देने पर मर्ग थाना हाजा पर मर्ग क्र. 76/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में लिया गया तथा मोके पर हमीदिया अस्पताल पहुंचकर फरियादी भीष्म सोनवानी पिता कलसाय सोनवानी उम्र 30 साल निवासी फेस 2 कान्हाकुंज कोलार रोड भोपाल ने मोके पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25/10/22 को रात्रि करीब 01.30 बजे मैं अपने घर पर था तो मुझे चिल्ला चोट की आवाज आई तब मैं धनराज कसारे के मकान के सामने पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरी मां भोजनी मेरे भाई महेश उर्फ गोलू को गोदी में लेकर रो रही थी और मेरे भाई के शरीर से खून निकल रहा था जमीन पर भी काफी खून फैला हुआ था तब मैंने अपनी मां से पूछा क्या हो गया तब मां ने बताया कि 1. अभिषेक, 2. आशीष, 3. शुभम, 4. मंगेश ने मेरे भाई के साथ मारपीट की है और अभिषेक ने मेरे भाई के सीने में चाकू मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया और पुनः चाकू मारा मेरा भाई बेहोश हो गया ये लोग भाग गये फिर उसको इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर साहब ने चेक कर बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है संपूर्ण घटना मेरी मां भोजनी ने देखी है और मुझे बताई है कि घटना की रिपोर्ट पर पर देहाती नालसी लेख कर अपराध क्रं -876/22 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया दौराने विवेचना में आये नवीन साक्ष्य व कथनों के आधार पर प्रकरण में दो अन्य आरोपी पन्नालाल एवं जगन्नाथ कुण्डे को शामिल किया गय। मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया तथा सूचना पर पुलिस की टीम बनाकर अरोपियों की सघन तलाश संभावित स्थानों पर की जाकर प्रकरण में आरोपी 1-मंगेश पिता राधाकृष्ण कामले उम्र 19 वर्ष निवासी-कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड भोपाल 2- अभिषेक पिता पन्नालाल कनारे उम्र 21 वर्ष निवासी सदर 3- जगन्नाथ कुण्डे पिता प्रकाश कुण्डे उम्र 26 वर्ष निवासी झुग्गी नं 906 वीणावादिनी कालेज के पास कान्हाकुंज कोलार रोड भोपाल 4- पन्नालाल पिता गोकुल प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड भोपाल एवं 5- सुभम पिता गणेश कामले उम्र 19 वर्ष निवासी -सदर 6- एक विधि विरूध बालक को घटना के बाद ही चंण्द घण्टों के अन्दर गिरफतार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

*गिरफ़्तार आरोपीगण:-*

1-मंगेश पिता राधाकृष्ण कामले उम्र 19 वर्ष निवासी-कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड भोपाल।
2- अभिषेक पिता पन्नालाल कनारे उम्र 21 वर्ष निवासी सदर।
3- जगन्नाथ कुण्डे पिता प्रकाश कुण्डे उम्र 26 वर्ष निवासी झुग्गी नं 906 वीणावादिनी कालेज के पास कान्हाकुंज कोलार रोड भोपाल।
4- पन्नालाल पिता गोकुल प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी कान्हाकुंज फेस-2 कोलार रोड भोपाल।
5- सुभम पिता गणेश कामले उम्र 19 वर्ष निवासी -सदर।
6- एक विधि विरूध बालक

महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपियों की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में निरीक्षक चंन्द्रकांत पटेल थाना प्रभारी कोलार रोड ,उनि जय कुमार सिंह ,उनि जसवंत सिंह ,पउनि संजय वर्मा ,सउनि प्रीतम सिंह,प्रआर 2941 केलाश जाट, प्रआर 74 कुंवर बहादुर, आर 3001 देवेन्द्र पलोडिया, आर 3201 देवेन्द्र श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Address

Bhopal

Telephone

+917224853571

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The times of awam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The times of awam:

Share