रजनीश खरे

रजनीश खरे Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from रजनीश खरे, Digital creator, Bhopal.

मैं अज्ञेयवाद और चार्वाक के असमंजस में भ्रमित मध्यमार्गी राष्ट्रवादी हूं, जाति-धर्म से परे। मैं व्यक्तिगत स्वतंत्रता, तर्कसंगतता, सार्वभौमिक मानवतावाद पर आधारित एक समाज की कल्पना करता हूँ। आइए, साथ में बेहतर दुनिया की ओर बढ़ें।

आज सुबह किसीने मुझे बताया कि हमारे नए ग्रुप ने सदस्य संख्या 3000 हो चुकी है, तो मुझे याद आया पुराने ग्रुप में जब 3000 सद...
24/07/2025

आज सुबह किसीने मुझे बताया कि हमारे नए ग्रुप ने सदस्य संख्या 3000 हो चुकी है, तो मुझे याद आया पुराने ग्रुप में जब 3000 सदस्य हुए थे तो ऐसा महसूस होने लगा था जैसे हम बड़े हो गए हैं। उस ग्रुप में 3000 संख्या पहुंचने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा था। फेसबुक का शुरुआती दौर था, हम धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे, लेकिन एक बात उस समय भी साफ थी, हम कंटेंट की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे। आज भी हम यही कहते हैं, भले ही ग्रुप अगले 6 महीने – 1 साल में ढाई लाख की जगह 10 हजार सदस्य पर ही रहे, लेकिन सार्थक रहे। हम पहले भी कहते आए हैं, हम क्वांटिटी नहीं क्वालिटी रखेंगे।
बाकी आप सभी सदस्यों का आभार जो पुराना ग्रुप नहीं मिलने पर नए ग्रुप को वापस ढूंढ कर आ रहे हैं।

जो लोग ये पोस्ट मेरे प्रोफाइल पर देख रहे हैं उनके लिए नए ग्रुप का लिंक

https://facebook.com/groups/bhopalinfoofficial/

💔 *15 साल की मेहनत, 2.5 लाख सदस्यों की कम्युनिटी, और अनगिनत यादें... सब कुछ एक पल में चला गया।*हमारा Facebook ग्रुप — *B...
06/07/2025

💔 *15 साल की मेहनत, 2.5 लाख सदस्यों की कम्युनिटी, और अनगिनत यादें... सब कुछ एक पल में चला गया।*

हमारा Facebook ग्रुप — *Bhopal City Information Portal* — जिसे आपने प्यार से सींचा, जिससे हमने ज़रूरतमंदों की मदद की, जानें बचाईं, और जो भोपाल के हर कोने की आवाज़ बना...
उसे Meta ने बिना चेतावनी के डिलीट कर दिया — कुछ पोस्ट्स को AI द्वारा ग़लत समझे जाने के कारण।

😢 15 साल का सफर अचानक रुक गया... लेकिन हमारी भावना, हमारा मिशन नहीं रुका है।

🚀 *हम वापस आ गए हैं — फिर से साथ आने के लिए तैयार हैं!*

🙏 आप सभी पुराने साथियों से अनुरोध है — एक बार फिर जुड़ें, हमारी नई शुरुआत का हिस्सा बनें।

🔗 *नई ग्रुप लिंक:*
[facebook.com/groups/bhopalinfoofficial](https://facebook.com/groups/bhopalinfoofficial)

📢 *इसे शेयर करें, दूसरों तक पहुँचाएं — ताकि हम फिर से एक मज़बूत, मददगार और प्यारी कम्युनिटी बना सकें।*

❤️ आप थे, हैं और रहेंगे — इस ग्रुप की असली ताकत।

हम में से बहुत से लोग अक्सर न्यूज पेपर की क्लिप को फोटो या स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर डालकर कुछ मुद्दों को उठाते हैं। ऐस...
05/07/2025

हम में से बहुत से लोग अक्सर न्यूज पेपर की क्लिप को फोटो या स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर डालकर कुछ मुद्दों को उठाते हैं। ऐसे ही बहुत से लोग न्यूज चैनल के वीडियो को क्लिप भी डाल देते हैं।
क्या आपको मालूम है, ये कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है? अगर आप इस प्रकार की कटिंग / क्लिपिंग / क्लिप डाल कर अपने सोशल मीडिया हैंडल और अगर किसी ग्रुप या पेज पर डाल रहे हैं तो उसको भी खतरे में डाल रहे हैं।
अभी हाल ही में भारत की न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुछ बड़े यूट्यूब चैनलों के खिलाफ एक्शन लिया है और उसके बाद वो यू ट्यूब चैनल बंद कर दिए गए। सोचिए जरा कितनी मेहनताने वो यूट्यूबर्स उस मुकाम पर पहुंचे थे और सिर्फ उनको अज्ञानता की वजह से उन्हें बंद कर दिया गया। हालांकि एएनआई की पत्रकारिता के तरीके से मैं सहमत नहीं रहता लेकिन इस मुद्दे पर उसने कुछ भी गलत / गैरकानूनी नहीं किया।
ऐसे ही कुछ कारण थे जिससे हमारा ढाई लाख सदस्यों वाला फेसबुक ग्रुप भोपाल सिटी इन्फोर्मेशन पोर्टल, पिछले दिनों फेसबुक ने बंद कर दिया। जिन पोस्टों को डिलीट किया वो समाज से जुड़े बहुत मददगार पोस्ट थीं। लेकिन नियम , नियम होते हैं।
हम वापस कोशिश कर रहे हैं भोपाल शहर से संबंधित नया ग्रुप बनाने की, ढाई लाख की सदस्य संख्या अब दूर दूर तक हमारे टारगेट में नहीं है, लेकिन आइडिया है कि पुराने सक्रिय सदस्य जो एक परिवार की तरह हो गए थे वापस जुड़ जाएं।
अगर आप पहले भोपाल सिटी इनफॉर्मेशन पोर्टल से जुड़े हुए थे तो अब नए ग्रुप के आपका स्वागत है, नए ग्रुप से जुड़ने के लिए https://facebook.com/groups/bhopalinfoofficial पर जाकर जुड़ सकते हैं। कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा पुराने सक्रिय सदस्यों को वापस जोड़ने की।

🛡️ Group Safety Guideबचे रहें Meta की सख़्त निगरानी से!🚫 इन टाइप के पोस्ट न डालें:🔹 इलाज या दवा संबंधी सुझावचाहे घरेलू न...
02/07/2025

🛡️ Group Safety Guide
बचे रहें Meta की सख़्त निगरानी से!

🚫 इन टाइप के पोस्ट न डालें:

🔹 इलाज या दवा संबंधी सुझाव
चाहे घरेलू नुस्खा ही क्यों न हो — पोस्ट से परहेज़ करें

🔹 संवेदनशील मानसिक विषय
व्यक्तिगत संघर्ष या भावनात्मक परेशानियों वाले पोस्ट न डालें

🔹 जॉब ऑफ़र / वर्क-फ्रॉम-होम पोस्ट
केवल एडमिन अप्रूव किए हुए ही मान्य होंगे

🔹 भड़काऊ या अपमानजनक भाषा
किसी धर्म, जाति, वर्ग या व्यक्ति के प्रति नफरत भरे शब्द न लिखें

✅ क्या करें:
🔸 हर पोस्ट एडमिन अप्रूवल से ही जाएगी
🔸 संदिग्ध पोस्ट दिखे तो एडमिन को टैग करें — रिपोर्ट न करें
🔸 ग्रुप को पॉज़िटिव, मददगार और सुरक्षित बनाए रखें

📌 इस नियमावली का पालन करें — आपका सहयोग ही ग्रुप को सुरक्षित रखेगा

01/07/2025

Hold Meta Accountable for Wrongfully Disabled Accounts. 18 signatures are still needed!

मेरा नाम मेरी identity है, ये identity मुझे मेरे माता पिता ने दी।  ये identity मेरे साथ आजीवन रहेगी, कोई चाह कर भी इसे म...
29/06/2025

मेरा नाम मेरी identity है, ये identity मुझे मेरे माता पिता ने दी। ये identity मेरे साथ आजीवन रहेगी, कोई चाह कर भी इसे मुझसे छीन नहीं सकता।
पिछले 15 वर्षों से मेरी एक और identity हो गई थी, वो थी फेसबुक ग्रुप भोपाल सिटी इनफॉर्मेशन पोर्टल के एडमिन की। ये identity फेसबुक ने दी थी और फेसबुक ने ही वापस ले ली। क्यों वापस ले ली, इसका कोई सीधा सीधा जवाब ना मेरे पास है ना ही फेसबुक के पास।
मैं बस इतना समझ पाया की फेसबुक ने कम्युनिटी पोस्ट्स को मॉडरेट करने के लिए कुछ AI bots बनाए, और उन AI बोट्स ने कुछ ऐसे कीवर्ड हमारे ग्रुप में रेड फ्लैग कर दिए जो ना उसने हमे बताए ना हमे पता चले।
जो भी मुझे या ग्रुप से परिचित है उसको पता है कि मॉडरेशन के मामले में हम बिल्कुल फ्लेक्सिबल नहीं थे, अगर पोस्ट अप्रूव नहीं करनी तो नहीं करनी, ऐसे में हम सिर्फ यही मान के चल सकते हैं कि मेटा का ये AI बोट अभी नया है और फाइन ट्यून नहीं हुआ है जिसका खामियाजा हमारे ग्रुप को भुगतना पड़ रहा है।

क्या मुझे फेसबुक के इस निर्णय पर दुख है?
पिछले 4 वर्षों से मैंने ग्रुप पर स्वयं की एक्टिविटी काफी कम कर दी थे, मैं काफी विचार करने के पश्चात इस नतीजे पर पहुंचा था कि मुझे फेसबुक वाली आइडेंटिटी से बाहर आना है, मैं अनकंफर्टेबल होने लगा था। मैं एकबार फिर गुमनामी में जाना चाहता था और इस उद्देश्य पर काफी प्रगति भी कर ली थी। ग्रुप का मॉडरेशन अब एक टीम संभालती थी और मेरे हिसाब से वो अच्छा कार्य कर रहे थे। मेरा तो फेसबुक इस्तेमाल करना भी काफी कम हो गया था। पिछले वर्ष तो एक अनौपचारिक टीम मीटिंग में मैने मॉडरेशन टीम के सामने प्रस्ताव भी रखा था कि ग्रुप को लॉक कर देते हैं। कोई भी नई पोस्ट अब नहीं कर पाए।
मैं ऐसा चाहता था वो एक बात, मुझ पर ऐसा थोप दिया गया वो अलग बात है, अब चूंकि मैं चाहता था इसलिए किसी भी प्रकार का दुख नहीं हुआ। लेकिन चूंकि थोपा गया तो थोड़ा बुरा तो लगा। मॉडरेशन टीम के लिए भी बुरा लगा की उनकी इतने वर्षों की मेहनत एका एक गायब हो गई।
टीम चाहती है, हम स्क्रैच से वापस शुरुआत करें, मुझे लगता है कुछ समय हम सबको ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए। थोड़ा समय परिवार के लिए।
फिलहाल तो टीम के दबाव में एक पेज बैकअप के तौर पर खड़ा कर दिया है, उसको आगे बढ़ाना है या नहीं उसपर निर्णय कुछ दिनों में लेंगे।
15 वर्षों से 24x7 हम ग्रुप को कंट्रोल कर रहे थे, कोशिश पूरी थी कि हम नफरत नहीं फैलाएं, फ्रॉड और स्कैम में साथी नहीं बनें। व्यक्तिगत तौर पर हमे संतुष्टि है जब तक ग्रुप चलाया , पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ चलाया।
एक समय तो ऐसा भी था, हमारे मॉडरेटर दुनिया के 4 अलग अलग टाइम जोन में थे, जिससे कोई न कोई हमेशा एक्टिव रहता था, ऑस्ट्रेलिया, भारत, अफ्रीका और अमरीका। हमारे ग्रुप की मॉडरेशन टीम का सूरज कभी ढलता ही नहीं था।
हमने ग्रुप को साफ सुथरा रखने की पूरी कोशिश की। पूरी कोशिश की राजनीति और धार्मिक उन्माद को ग्रुप से दूर रखने की।
हमारी यादों में सैकड़ों केस हैं जहां हम आम भोपालियों की मदद कर सके। कई बार जीवन रक्षा में मददगार साबित हुए, बुजुर्गों, असहायों, निर्धन, बच्चों के साथ साथ पशुओं तक को सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से मदद की। इस बात का भी गर्व है कि कभी भी अपने किए गए अच्छे कार्यों का प्रचार प्रसार या क्रेडिट नहीं लिया। जितना हो सका उतनी मदद की। शायद हमने अपने कोटे के कार्य पूरे कर लिए होंगे, ईश्वर ने बोला , जाओ अब जी लो जिंदगी। तो अब थोड़ा समय सोशल मीडिया से दूर, परिवार और जिंदगी के नाम।
ये सब कार्य मैं अकेले नहीं कर सकता था, इसमें मुझे बहुतों ने मदद की। सबसे पहले तो ग्रुप के सदस्य, अधिकांश पोस्टों पर कोई ना कोई सदस्य सही सलाह और जानकारी दे ही देता था। आप लोगों की इस मदद के लिए हार्दिक साधुवाद।
मैं मॉडरेशन टीम के तमाम सदस्य जो शुरू से अब तक जुड़े, उन सबको भी हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं, ये मेरे अकेले के बस का कार्य नहीं था।
मैं कितना ही कह लूं कि मैं स्वयं ग्रुप बंद करना चाहता था लेकिन जैसे मैने शुरू में लिखा, ये मेरी एक आइडेंटिटी थी और काफी अहम आइडेंटिटी थी।
मेरी आइडेंटिटी अब चली गई है, कुछ खालीपन तो लगेगा कुछ दिन, बहुत मिस करूंगा इस सबको। लेकिन ज़िंदगी का दूसरा नाम बदलाव ही है, तो अब बदलाव के साथ जीना भी सीखना पड़ेगा।

27/06/2025

🔔 ज़रूरी अपडेट | Important Update 🔔

हमारा 15 साल पुराना ग्रुप “Bhopal City Information Portal - bhopal.info” कुछ टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से गलती से डिलीट हो गया है। ये हम सबके लिए एक भरोसेमंद और एक्टिव कम्युनिटी थी — और हमें भी उतना ही दुख है जितना आपको।

जब तक पुराना ग्रुप रिकवर नहीं होता या हम नया ग्रुप नहीं बनाते, तब तक के लिए मैंने अपना दूसरा ग्रुप “Second Hand Bhopal” (51k+ मेंबर्स) को “Bhopal City Information Portal (Backup)” नाम दे दिया है, ताकि सभी पुराने सदस्य फिर से जुड़ सकें और संपर्क बना रहे।

लिंक: [https://www.facebook.com/groups/buysellbhopal](https://www.facebook.com/groups/buysellbhopal)

प्लीज़ ग्रुप जॉइन करें और अपने दोस्तों को भी बताएं।

यह बैकअप ग्रुप सिर्फ़ अस्थायी है — उम्मीद है हम जल्दी ही या तो पुराना ग्रुप वापस पाएंगे या नया और बेहतर प्लेटफॉर्म बनाएंगे।
आपका साथ हमेशा की तरह ज़रूरी है ❤️🙏

---

Our 15-year-old group “Bhopal City Information Portal - bhopal.info” was accidentally deleted due to a technical issue. It was a trusted and very active community — and we share the same disappointment as all of you.

Until the old group is either restored or we create a new one, we’ve temporarily renamed another group “Second Hand Bhopal” (with 51k+ members) as “Bhopal City Information Portal (Backup)” so that everyone can stay connected in the meantime.

Join here: [ https://www.facebook.com/groups/buysellbhopal ]
Please join and help spread the word.

This is just a temporary backup — we’re hopeful to either recover the old group or launch a new and better platform soon.
Your continued support means everything ❤️🙏

19/06/2025

भोपाल में आज मानसून झमाझम बरसेगा या आज भी यूहीं........

Have you ever seen an overbridge with a 90-degree turn or a T-junction right on top? 🤔Looks odd, right? But it’s real—an...
16/06/2025

Have you ever seen an overbridge with a 90-degree turn or a T-junction right on top? 🤔
Looks odd, right? But it’s real—and it’s in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh! 🙈

This recent photo circulating on social media shows a newly constructed flyover with a sharp right-angled bend just above the railway tracks. Naturally, it has triggered a wave of surprise, jokes, and confusion online.

But before we jump to conclusions—how common (or rare) are such designs?
Do you know of any other flyovers or bridges—anywhere in India or abroad—with such sudden 90-degree turns?

I can personally recall two such T-junction flyovers—one in Itarsi and another in Bina, both in Madhya Pradesh. Besides another sharp turn ROB in Sagar which also forces users to take a sharp U turn at the end.
And just yesterday, I came across another viral photo of a zig-zag flyover in Penukonda, Andhra Pradesh (Coordinates: 14.1149400, 77.6096307) with not one, but three 90-degree turns! 🌀

Is this smart engineering adapting to local constraints—or a case of awkward planning?
Share your thoughts and examples—especially if you’ve seen similar bridges in your city!

भोपाल में झमाझम बारिश 🌧️🌧️🌧️, इस साल तो लग ही नहीं रहा गर्मी का मौसम है ☔
22/05/2025

भोपाल में झमाझम बारिश 🌧️🌧️🌧️, इस साल तो लग ही नहीं रहा गर्मी का मौसम है ☔

Still in awe of the incredible surprise birthday party planned by  ,  , / Ratan Singh , and @  I had no clue what these ...
08/04/2025

Still in awe of the incredible surprise birthday party planned by , , / Ratan Singh , and @ I had no clue what these four amazing youngsters were up to, and walking into that grand welcome at Motel Shiraz left me speechless. They managed to pull this off on such short notice, and if a few regular members couldn’t be invited, I’m truly sorry for that—it’s just one of those things that can happen in a rush. A huge thank you to all of you for making it so special, and to everyone who came—your presence and warmth made me feel truly honored. This memory will stay with me forever! Bhopal Camera Club Bhopal Camera Club

I would like to also thank and Sofia for their midnight surprise and once again to Ksh*tij for early morning surprise.

कल मैने भोपाल इन्फो ग्रुप पर पूछा था कि भोपाल में रूबिक क्यूब से संबंधित कोई संस्था, क्लब या गतिविधि होती हैं क्या? आश्च...
07/04/2025

कल मैने भोपाल इन्फो ग्रुप पर पूछा था कि भोपाल में रूबिक क्यूब से संबंधित कोई संस्था, क्लब या गतिविधि होती हैं क्या? आश्चर्य मेरी पोस्ट को कोई रिस्पॉन्स नहीं आया।
आज फिर से डाल रहा हूं, अगर आप में से किसी को भी जानकारी हो तो कृपया साझा करें।

Address

Bhopal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रजनीश खरे posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रजनीश खरे:

Share