21/11/2025
थाना प्रभारी बदलते ही स्पा संचालकों के आ गए अच्छे दिन?
मसाज के नाम पर अंदर चल रहा गंदा काम! टीआई कपूर त्रिपाठी बेख़बर
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। नवानगर थाना अंतर्गत जिस तरह से हर गली-मोहल्ले में स्पा संचालकों की संख्या बढ़ रही हैं,उसे देखकर ऐसा लगता हैं मानो टीआई ने इन्हें खुली छूट दे रखी हो। यदि छूट नहीं दी फिर नियम विरुद्ध चल रहे कितने स्पा सेंटरों पर कार्यवाही हुई, यह सार्वजनिक करना चाहिए। जानकारी के अनुसार अभी तक महानगरों में जितने भी स्पा सेंटरो पर पुलिस के छापे पड़े हैं, लगभग सभी में आपत्तिजनक समान,और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। परंतु नवानगर थाना अंतर्गत एक दर्जन से ज्यादा स्पा चल रहे हैं लेकिन सुबह से शाम तक उसी रास्ते से गुजरने वाले टीआई साहब की नजरे उस ओर न जाने क्यों नहीं जाती।
टीआई बदलते ही स्पा संचालकों की आई बाढ़!
नवानगर थाने की कमान जब से कपूर त्रिपाठी को मिली है; तब से मानो स्पा संचालकों के अच्छे दिन आ गए हो। *रहवासियों का कहना है कि जब तक थाने की कमान ज्ञानेंद्र सिंह के हाथों में थी तब स्पा संचालकों में ख़ौफ़ था* लेकिन स्थानांतरण होने के बाद बीते 3-4 महीनें में ये स्पा संचालक फिर सक्रिय हो गए और अब बेखौफ होकर अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे हैं।
मसाज के नाम पर गंदा काम? टीआई बेखबर
माजनमोड से लेकर निगाही मोड़ तक एक दर्जन से ज्यादा स्पा चल रहे हैं ,और मसाज के नाम पर अंदर क्या चल रहा हैं यह किसी से छीपा नहीं हैं, लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधियों की नजरे जा रही हैं न ही टीआई कपूर त्रिपाठी की। *अब साहब स्पा को देखकर क्यों मुंह फेर रहे हैं यह तो वही बता सकते हैं लेकिन उनके थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि से उनकी स्वयं की किरकिरी हो रही है। हालांकि यह बात उनके कारखास "अमृत" शायद उन्हें नहीं बताते होंगे।* कारखास को शायद यह नहीं पता कि कपूर त्रिपाठी की गिनती तेज तर्रार थाना प्रभारियों में होती हैं लेकिन स्पा संचालकों की बढ़ती संख्या और पर्दे के पीछे चल रही संदिग्ध गतिविधियों से उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
SP पर टिकी निगाहें,क्या होगी कार्यवाही?
यूं तो समूचे जिले में स्पा संचालक अपना पैर जमा चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा स्पा नवानगर थाना क्षेत्र में चल रहे हैं। आश्चर्य तो तब होता हैं जब एसपी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर कई स्पा निडर होकर सुबह से रात तक चल रहे हैं, बावजूद किसी तरह की कार्यवाही नहीं होती हैं। ऐसे में अब सिंगरौली एसपी से जनता की निगाहें टिकी हैं, देखना यह होगा कि कार्यवाही होती है या फिर स्पा का यह गंदा खेल यूं ही जारी रहेगा।
Dr Mohan Yadav Collector Office Singrauli