09/09/2025
भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा की गिरफ्तारी के आदेश
मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी ख़बर सामने आई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा के भतीजे एवं रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र पटवा के खिलाफ इंदौर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीआई और एसीबी को आदेश दिया है कि विधायक सुरेन्द्र पटवा को तत्काल गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। बताया जा रहा है कि मामला आर्थिक अनियमितताओं और कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।
पूर्व मंत्री रह चुके सुरेन्द्र पटवा लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं और वह पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है।
फिलहाल सीबीआई और एसीबी की टीमें अगली कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।