जनता की अदालत

जनता की अदालत 9691270207

बीते माह WWE रेसलर व अभिनेता सौरभ गुर्जर भिण्ड जिले के दबोह पहुंचे,उस दौरान क्लिक किये गए कुछ फोटो।      WWE
28/10/2025

बीते माह WWE रेसलर व अभिनेता सौरभ गुर्जर भिण्ड जिले के दबोह पहुंचे,उस दौरान क्लिक किये गए कुछ फोटो।

WWE

06/10/2025

दशहरा के अवसर पर दबोह में होता है जाने माने पहलवानों का दंगल,होती है हजारो की भीड़ ArPit Gupta

29/09/2025

दबोह थाने में पदस्थ ASI का शराब ठेके के बाहर हाईबोल्टज ड्रामा,देखिए खबर IND24 पर।

29/09/2025

दबोह थाने में पदस्थ ASI का शराब ठेके के बाहर हाईबोल्टज ड्रामा,देखिए खबर स्वराज एक्सप्रेस पर।

Congratulations
18/09/2025

Congratulations

I'm selected For Goonj's Creator Award 2025

Venue-Imperial Golf Resort

Time:02:00 PM onwards

Date-21 September 2025

Tnku Goonj Media Group & spcl Tnx karti Singh ji

💐💐

15/09/2025

शंकराचार्य ने योगी आदित्यनाथ को लगाई फटकार... बोले- योगी ने संतों को धोखा दिया.

15/09/2025

कुम्भ मेला क्षेत्र के पास प्राइवेट टेंट में आग लगी, कोई जनहानि नहीं…

इस संबंध में CFO प्रमोद शर्मा ने बताया कि दिनांक 30.01.2025 को दोपहर करीब 2 बजे आग लगने की सूचना मिली… इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है..

15/09/2025

महाकुंभ के परमार्थ निकेतन में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मिनी गाड़ी चलाई..

❤️🌍

रामराजा की नगरी ओरछा में जुटेंगे देश-विदेश के पेंटर कलाकार,भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित होगा ओरछा कला महोत्सवओरछा-भार...
15/09/2025

रामराजा की नगरी ओरछा में जुटेंगे देश-विदेश के पेंटर कलाकार,भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित होगा ओरछा कला महोत्सव

ओरछा-भारतीय कलाकार संघ के तत्वावधान में हर बार की भांति लगातार पांचवां कला महोत्सव का आयोजन श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा धाम में किया जा रहा है।यह आयोजन 10से 12 मार्च तक होटल गोमती पैलेस ओरछा में संपन्न होगा।इसके पहले भारतीय कलाकार संघ द्वारा इसी तरह के आयोजन दतिया,झांसी,छत्तीसगढ़,बैंगलुरू, जबलपुर मध्य प्रदेश आदि में आयोजित होता रहा है।पहली बार इस आयोजन को बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध पर्यटक,सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थल ओरछा धाम में किया जा रहा है।यह आयोजन संघ के राष्ट्रीय संयोजक अंकुर पेंटर, राष्ट्रीय अध्यक्ष एन.कुमार जी के निर्देशन में राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश पेंटर जेर जी के संयोजन में संपन्न होगा।भारतीय कलाकार संघ के प्रवक्ता शिवम् यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में देश भर से हजारों कलाकार शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका नेपाल आदि देश से भी कलाकार शिरकत करने के लिए आ रहे हैं।आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को एकजुट करना तथा सरकार का कलाकारों के उत्थान की दिशा में कदम उठाने हेतु ध्यान आकर्षण कराना है।उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के लिए कोई भी अलग से बजट खर्च नहीं किया जाता,जबकि कला से जुड़े आयोजनों पर भारी-भरकम बजट खर्च किया जाता है।संस्कृति विभाग को यह ध्यान रखना चाहिए कि जो आयोजन होते हैं, वह कलाकार की बदौलत ही होते हैं इसलिए हमारी सरकार मदद करें।कलाकारों को प्रोत्साहित करें।सरकार से यह मांग है कि संस्कृति विभाग के बजट का एक हिस्सा कलाकारों के उत्थान पर भी खर्च हो,ताकि कलाकारों को अपनी जीविका के लिए संघर्ष न करना पड़े। ओरछा राष्ट्रीय कला महोत्सव में पेंटिंग चित्रकारी ,मूर्तिकला शिल्प कला,बुंदेली लोकनृत्य राई मोनिया, गायन,वादन,नृत्य आदि विधाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश राजस्थान सहित देश के गैर हिन्दी भाषी राज्यों में तमिलनाडु आंध्र प्रदेश कर्नाटक तेलंगाना केरल सहित देश के सभी राज्यों के विभिन्न विधाओं के कलाकार झांसी कला महोत्सव के मंच से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।इस आयोजन में चित्रकार, मूर्तिकार,साहित्यकार,अभिनेता, गायक,नृत्य कलाकार शामिल होंगे।वहीं इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम को आप डीएस लाइव स्टूडियो पर लाइव देख सकेंगे साथ ही मीडिया पार्टनर द हिन्द टुडे न्यूज को बनाया गया है।

● होटल संचालन की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाला Hotel "The Dezire" का संचालक, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस ...
15/09/2025

● होटल संचालन की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाला Hotel "The Dezire" का संचालक, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।

● आरोपी के कब्जे से 51.85 ग्राम MD Drugs (कुल मश्रुका कीमत करीब 05 लाख 85 हजार रू) जप्त।

● आरोपी स्वयं भी हैं, अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने का आदि और, सस्ते दामों पर खरीद दूसरों को भी करता था अधिक दाम पर सप्लाई।

● आदतन आरोपी के विरुद्ध बलात्कार, अवैध वसूली, गैर इरादतन हत्या, एक्सीडेंट जैसे 04 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।

, , , , ,

15/09/2025

लहार के शासकीय महाविद्यालय में बाथरूम में बैठकर सोल्ब हो रहे पेपर,छात्रों से नकल कराए जाने के एवज में पाँच से दस हजार रुपये लिए जाने का वीडियो वायरल।

ब्रेकिंग..भिण्ड-विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मामला पहुँचा थाने,दोनों ने की थाने में शिकायत,एफआ...
05/09/2025

ब्रेकिंग..
भिण्ड-विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मामला पहुँचा थाने,दोनों ने की थाने में शिकायत,एफआईआर करने के लिए दिया आवेदन..

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जनता की अदालत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share