Indian Intellect: News & Views, Analysis & Data

Indian Intellect: News & Views, Analysis & Data Indian Intellect. News and Views. Insight and Information. Past & present. Perspective of national and international events, to keep you aware and informed.

Not just news, what's behind news and an analysis of latest news regarding Indian Muslims.

बिहार की सरज़मीन से दूरदराज मुल्क का सफर, बगैर किसी प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड के एक मुक़ाम की तलाश, बड़े बिज़नेस ग्रुप को इ...
19/10/2025

बिहार की सरज़मीन से दूरदराज मुल्क का सफर, बगैर किसी प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड के एक मुक़ाम की तलाश, बड़े बिज़नेस ग्रुप को इस्टैब्लिश करने का ख्वाब और आखिरकार उस ख्वाब की रोशन ताबीर का हुसूल, ये मोहम्मद शाहबाज आलम की कामयाबी की दास्तान है

SUCCESS STORY: How an Indian man’s dream to set up his business led to establishment of a company in Dubai. From the dusty terrain of Bihar, he reached the kingdom in desert that was the new land of opportunities. Created a group of companies but never lost touch with his roots.

کس طرح بہار کی سرزمین سے متحدہ عرب امارات کا سفر، بغیر کسی مضبوط بیج گراؤنڈ کے، مسلسل اپنے خواب کی روشن تعبیر کے لئے جد و جہد اور کامرانی کا سفر، محمد شہباز عالم کی داستان۔

https://asiantribune.net/success-story-how-an-indian-mans-dream-to-set-up-his-business-led-to-establishment-of-a-company-in-dubai/

asiantribune.net SUCCESS STORY: How an Indian man's dream to set up his business led to establishment of a company in Dubai Article -

1. अगर ओवैसी शिया होते तो क़ौम में एक बड़े तबके की बे-एतबारी और हसद का लेवल क्या होता? वह अगर सिर्फ देवबंदी या सिर्फ खुले ...
18/10/2025

1. अगर ओवैसी शिया होते तो क़ौम में एक बड़े तबके की बे-एतबारी और हसद का लेवल क्या होता? वह अगर सिर्फ देवबंदी या सिर्फ खुले तौर पर बरेलवी होते, तब भी सवाल उठाते वक़्त, चिढ़ने वालों को एक पॉइंट और मिल जाता.

2. वह तो तेलंगाना में एमआईएम ने एक सिस्टम रखा जहां वह हर इस्लामी सेक्ट और तबके की नुमाइंदगी करती है और जो छोटा सेक्ट है, उसका एमएलए नहीं तो उसको एमएलसी यानी विधान परिषद् में भेजते रहे,

3. वह हर फ़िरक़े के उलमा की इज़्ज़त करते हैं, राब्ता रखते हैं, यानी किसी एक खाने में आप मजलिस को फिट नहीं कर सकते, तब मुखालफत का लेवल इतना है.

4. कोई लीडर है या पार्टी चला रहा है तो बहुत सारे कॉनट्रेडिक्शन्स होते हैं. न भक्त बनिए, न सिर्फ मुखालिफ. जिस मेयार पर दूसरों को छानते हैं, उसी मेयार से पहले देखिये.

5. दूसरी बात, इंटेंट यानी नियत पर सवाल उठाना, मुनासिब नहीं. जिसमें क़ाबलियत हो, वह अपनी पार्टी बनाये. पार्टी से कैडर क्रिएट होता है, और अपना जाती कैडर होना बहुत ज़रूरी है.

ग़ज़ा मैं  गुज़िश्ता दो सालों तक जो तबाही हुई है और हस्पताल, इमारतें, अहम् बिल्डिंग्स, स्कुल और हेल्थ फैलिटीज़ सब 80 फीसद से...
17/10/2025

ग़ज़ा मैं गुज़िश्ता दो सालों तक जो तबाही हुई है और हस्पताल, इमारतें, अहम् बिल्डिंग्स, स्कुल और हेल्थ फैलिटीज़ सब 80 फीसद से ज़्यादा डैमेज हो गयीं और सड़कों से ले कर हर तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हुआ.

एस्टीमेट के हिसाब से एक लाख मौतें जिनमें बड़ी तादाद में बच्चे और डेढ़ लाख से ज़्यादा ज़ख़्मी जिनमें अनगिनत के हाथ या पैर और जिस्म के हिससे अलग हो गए, उनका इलाज, ये अब दुनिया के लिए सबसे बड़ा मसला है

यानी ग़ज़ा को फिर से बनाना, तामीर करना और इन सब बिल्डिंग्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना. ये कई साल लगेंगे और सौ बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का अंदाजा है.

दुनिया ने देखा कि बीसवीं सदी में वेस्टर्न वर्ल्ड ने आलमी जंगें लड़ीं, करोड़ों लोग लोग मारे गए मगर इक्कीसवीं सदी में ये तसव्वुर मुश्किल था कि अब भी ऐसा हो सकता है, दो साल क़त्ल आम चला और ये आने वाले ज़माने में तारीख़ में दर्ज होगा कि कैसे दुनिया भर के मुल्क और इदारे खामोश रहे.

Colossal task: Rebuilding Gaza after estimates of nearly 1,00,000 deaths & huge destruction in the last two years.

Majority of hospitals, homes, schools, water works, power stations, roads have been damaged & debris lies all around Gaza.

Colossal task: Rebuilding Gaza after estimates of nearly 1,00,000 deaths & huge destruction in the last two years.
Majority of hospitals, homes, schools, water works, power stations, roads have been damaged & debris lies all around Gaza.

REPLUG: Reena, wife of Pramod, accused of mixing ur**ne in her employer's food and using it in place of water in cooking...
16/10/2025

REPLUG: Reena, wife of Pramod, accused of mixing ur**ne in her employer's food and using it in place of water in cooking. Family was ill for long time.

Be careful & watchful. Don't mistreat domestic helps. Don't shout, cut salary or be harsh on them. It is not the first such case. Not a recent case but just remember it.

Mr Srivastava sells chicken and mutton dishes, biryani or Champaran meat is liked and people eat. Either veg or non-veg,...
16/10/2025

Mr Srivastava sells chicken and mutton dishes, biryani or Champaran meat is liked and people eat. Either veg or non-veg, food is a uniting factor.

Though meat and chicken are eaten by all communities, it is strangely linked to one group, more.

Reality is that more than 70% Indians are non-vegetarians, and Muslims are less than 20% of population.

Clearly, it is majority community and its groups, sections that eat non-veg, sell and cook. Muslims mostly ensure that it is halal meat or not. But, yes, all people are free to buy, sell, cook nonveg food and earn in ordeer to run their household. Photo by Mr Ravi Kanojia.

ये सही है कि डिजिटल मीडिया के दौर का आग़ाज़ तो दस साल पहले ही हो गया था मगर जब कोरोना आया, लोगों ने फ़िज़िकल टच के डर से...
15/10/2025

ये सही है कि डिजिटल मीडिया के दौर का आग़ाज़ तो दस साल पहले ही हो गया था मगर जब कोरोना आया, लोगों ने फ़िज़िकल टच के डर से अखबार मंगवाना बंद कर दिये और लॉक डाउन के दौरान लोग इंटरनेट और मोबाईल फोन के आदी हो गए, तब अखबार कमज़ोर हो गए, लोगों को अखबारों के बगैर रहना आ गया और टीवी चैनल्स के बजाए न्यूज़ वेबसाइटस और पोर्टल ज्यादा बेहतर लगने लगे क्यूंकि यहाँ सीरियस न्यूज़, डिटेल्ड रिपोर्टिंग और ऑल्टरनेटिव पर्सपेक्टिव मिलता था.

चैनल तो सरकारी आका और अपने मालिकों के हिसाब से खबर दिखाते रहे, अक्सर फ़ेक न्यूज़ और प्लांटेड खबर के इल्ज़ाम लगे और सबसे खराब बात ये कि न्यूज़ को ट्विस्ट करना, ऐंकर का चीखना और पैनल में बहस, शोर और लड़ाइयों के जरिये TRP हासिल करने की हरकतों से लोग परेशान हो कर ही शोर शराबे से दूर होने लगे.

बहरहाल, टीवी की रेटिंग्स नीचे चली गयीं और कई बड़े अखबार स्टाफ और खर्च कम कर रहे हैं, फ्यूचर में स्पेस रहेगा मगर उस मीडिया का जो इनाफार्म करेगा, अवेयर करेगा और इंडेपथ रिपोर्टिंग करेगा, बगैर काम किये, एक पैनल में चार पांच आदमी बैठा कर बहस करना, लड़ना और चिल्लाना, ये सिस्टम फेल हो चुका है, सिर्फ पब्लिक ओपीनियन मैनिपुलेट करने और अपनी मर्ज़ी की खबर दिखाना और अपने लिए हवा बनवाने के लिए चैनलों का इस्तेमाल अलग अलग मुल्कों में हुआ है.

Digital media gained during the pandemic and today it is the leading source of information across the world. From Scroll to AltNews, Newsbits to Quint, The Wire and JantaKaReporter along with media watchdog NewsLaundry and factcheck websites like Factly, credibility, especially, when newspapers and physical copies were away and magazines or papers were not reaching homes in Covid period.

Focus on serious issues, ground reporting and in-depth journalism, brought readers close to the portals. This even affected news channels that remain places for debates and discussions or political claims and people in panels, shouting and forcing viewers to avoid watching news channels in India, due to the cacophony, repetition.

ایک طویل عرصہ گزرا جب میڈیا نے من مانی کی اور عوام کے پاس سچائ کو جاننے کا کوئ طریقہ نہیں ہوتا تھا۔

مگر کورونا کے دور میں وقت بدلا اور میڈیا سے عوام کا رشتہ الگ قسم کا ہو گیا۔ اب لاک ڈائون اور گھروں میں اخبار نہ جانے کی وجہ سے، عوام کا رجحان پورٹلینڈ، اور نیوز ویب سائٹس کی طرف ہو گیا۔

یہی وجہ ہے کہ چیخ پکار اور اسٹوڈیو میں شور شرابے، اینکرز کے چلانے اور آواز دبانے یا اپنی مرضی کی بات کہلوانے کی عادت نے لوگوں کو بیدار کر دیا۔ اب نیو میڈیا میں متبادل کی موجودگی سے، خبروں کے نئے ذاویہ سامنے آنے لگے ہیں۔

Digital alternated news media is taking space from print news media with the widespread use of the internet and the proliferation of smart phones.

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian Intellect: News & Views, Analysis & Data posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian Intellect: News & Views, Analysis & Data:

Share