Peptech Time - मध्यप्रदेश समाचार

  • Home
  • India
  • Bhopal
  • Peptech Time - मध्यप्रदेश समाचार

Peptech Time - मध्यप्रदेश समाचार 🌟 Ready to grow your brand? Verified
(2)

Reach out for paid promotions via DM or call 9424696700!"

PEPTECH TIME MP NEWS covering the news, features and social issues with the genuine angle.

07/11/2025

बीना रिफायनरी में ठेकेदारों की मनमानी..नो डेवलेपमेंट ज़ोन में बना दीं कॉलोनियां

सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन में पर्यटक शेर समेत कई दुर्लभ वन्यजीवों को करीब से देख सकेंगे। मध्यप्रदेश सरकार और अनंत अंबा...
07/11/2025

सिंहस्थ 2028 से पहले उज्जैन में पर्यटक शेर समेत कई दुर्लभ वन्यजीवों को करीब से देख सकेंगे। मध्यप्रदेश सरकार और अनंत अंबानी के वनतारा प्रोजेक्ट के साथ मिलकर नवलखी बीड़ के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में 201 हेक्टेयर में जू, रेस्क्यू सेंटर और टाइगर सफारी विकसित करने जा रही है।

21 अक्टूबर को विशेषज्ञों की टीम ने क्षेत्र का सर्वे कर लिया है। 350 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी। यहां 4 किमी के क्षेत्र में टाइगर सफारी बनेगी, जहां पर्यटक नदी और चट्टानों के बीच शेरों को उनके प्राकृतिक वातावरण में देख सकेंगे।

07/11/2025

रिसेप्शन के दौरान दूल्हे ने दुल्हन से की अभद्रता..पिता ने तोड़ दी शादी

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दौरान तोड़ी गई तकिया मस्जिद को दोबारा बनाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ...
07/11/2025

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दौरान तोड़ी गई तकिया मस्जिद को दोबारा बनाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को प्रशासन के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे अब रुका हुआ निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।
यह मामला करीब 10 माह पुराना है, जब मंदिर विस्तार परियोजना की जद में आने पर मस्जिद को हटाया गया था। याचिकाकर्ताओं ने इसके पुनर्निर्माण की मांग की थी, जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया।

07/11/2025

गर्भवती गाय का पेट चीरकर निकाली 15 किलो पॉलीथिन

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड के आसपास आवारा कुत्तों को नहीं आने दिया ...
07/11/2025

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड के आसपास आवारा कुत्तों को नहीं आने दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि इन स्थानों पर बाड़ लगाई जाए, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को दोबारा उसी जगह नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। इसके साथ ही, कोर्ट ने हाईवे से आवारा पशु हटाने के भी निर्देश दिए हैं।

सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को आदेशों के सख्त पालन के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में तीन हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

07/11/2025

सतना में लव जिहाद का मामला..पहचान बदलकर इंस्टा पर नाबालिग से दोस्ती फिर दुष्कर्म

07/11/2025

VIP के लिए रिजर्व रही एक ओटी..ऑपरेशन के लिए भटकते रहे मरीज़

07/11/2025

बीना विधायक की जा सकती है विधायकी..हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

07/11/2025

कर्मचारी संघ ने 15 सूत्रीय मांगों का CM के नाम सौंपा ज्ञापन

07/11/2025

डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन..छात्रसंघ चुनाव की मांग दोहराई

07/11/2025

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मेगा अवेयरनेस सेशन का आयोजन

Address

Head Office:, PEPTECH TIME, TULIP-636, NEW MINAL RESIDENCY Road, BHOPAL
Bhopal
462023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Peptech Time - मध्यप्रदेश समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Peptech Time - मध्यप्रदेश समाचार:

Share

PEPTECH TIME

PEPTECH TIME