The Vindhya

The Vindhya Latest Local News Updates
Rewa | Satna | Sidhi | Singrauli | Maihar

दु:खद समाचार। सतना। युवा समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन। लंबी बीमारी के चलते भोपाल में इल...
22/09/2025

दु:खद समाचार। सतना। युवा समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन। लंबी बीमारी के चलते भोपाल में इलाज के दौरान हुआ हुआ दु:खद निधन। ॐ शांति 💐

मैहर - शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस   के दिन आरती के उपरांत शुरू हुए मां  शारदा के दर्शन।
22/09/2025

मैहर - शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस के दिन आरती के उपरांत शुरू हुए मां शारदा के दर्शन।

शारदेय नवरात्रि प्रथम दिवस प्रातः काल श्रृंगार  एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, मैहर धाम मप्र
22/09/2025

शारदेय नवरात्रि प्रथम दिवस प्रातः काल श्रृंगार एवं आरती, माँ शारदा शक्तिपीठ, मैहर धाम मप्र

21/09/2025

रीवा रोड में दो लड़के उत्पात मचाते हुए, कर रहे मारपीट

रामनगर। अबैध बालू की निकासी का फिर शुरू हुआ कारोबार। क्या पुलिस की है भूमिका बालू के अवैध परिवहन में।थाना क्षेत्र रामनगर...
21/09/2025

रामनगर। अबैध बालू की निकासी का फिर शुरू हुआ कारोबार। क्या पुलिस की है भूमिका बालू के अवैध परिवहन में।थाना क्षेत्र रामनगर के कुवरी से फिर शुरू हुई अवैध बालू का परिवहन बीते हुए महीने की तारीख 20-08-2025 से कुवरी बुडवा सोनघड़ियाल गोपद क्षेत्र से लगातार अवैध बालू का परिवहन प्रारंभ हो चुका है।

अबैध बालू निकासी पर हुई है घटनाएं। कुछ समय पूर्व ही नायब तहसीलदार रामनगर रोशन लाल राबत को अवैध बालू की निकासी कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कुचलने का प्रयास किया था। पटवारी की घटना व्योहारी पुलिस कर्मी पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने की घटनाएं हो ही चुकी है। क्या अबैध बालू की निकासी फिर किसी बड़े घटना का आमंत्रण रूप दे सकती है।
रेत चेक पोस्ट पर पूर्व मे हो चुकी है फायरिंग।
बीते हुए बर्ष 2024 सितंबर माह पर बालू की निकासी चेक पोस्ट पर फायरिंग भी हो चुकी है। किन्तु रेत के अवैध कारोबार पर कोई लगाम लगती हुई नजर नहीं दिख रही।
क्या रामनगर पुलिस की है भूमिका।
बालू की अबैध निकासी भण्डार का क्षेत्र रामनगर थाना के अन्तर्गत है। अधिकतर बालू का भण्डार स्थान कुवरी कुआं खैरानी बूढाबाउर मर्यादापुर झिन्ना में बालू का भण्डार करते हैं। रामनगर थाना के समाने से बालू की निकासी होती रहती है। क्या पुलिस की भूमिका का होता योगदान।
हाईवा और डंफारो ट्रैक्टर ट्राली से लगातार हो रहा बालू का परिवहन।
मर्यादपुर इंडियन बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आकलन किया जा सकता है की दिन प्रति दिन कितना अधिक अवैध बालू की निकासी का परिवहन हो रहा। जो सुबह उषाकाल से प्रारंभ होकर दिन भर चलता है।

माँ जगत जननी राजराजेश्वरी माँ शारदा भवानी जी के आज दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार के प्रातः कालीन श्रृंगार के दर्शन अदभुत ...
21/09/2025

माँ जगत जननी राजराजेश्वरी माँ शारदा भवानी जी के आज दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार के प्रातः कालीन श्रृंगार के दर्शन अदभुत श्रृंगार

20/09/2025

सतना में अवैध विदेशी शराब बरामद, बिहार विधानसभा चुनाव में खपाने की थी तैयारी

20/09/2025

सतना पुलिस ने पकड़ी एक ट्रक विदेशी शराब, बोतल गिनते-गिनते थक गए जवान। बिहार जा रही थी शराब

सतना। कार्यपालन यंत्री नीलाभ श्रीवास्तव की पहल और उदारता से दिव्यांग राजेश यादव को मात्र डेढ़ घंटे में मिला बिजली कनेक्श...
20/09/2025

सतना। कार्यपालन यंत्री नीलाभ श्रीवास्तव की पहल और उदारता से दिव्यांग राजेश यादव को मात्र डेढ़ घंटे में मिला बिजली कनेक्शन। राजेश यादव ने बताया कि बिजली कनेक्शन न होने से उसे अपनी ट्राइसिकल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। समस्या की जानकारी मिलते ही कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव ने तुरंत टीम गठित की और सहायक अभियंता अवनीश पांडे एवं कनिष्ठ अभियंता अजय दुबे को मौके पर भेजकर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया।

मैहर। मां शारदा की नगरी मैहर में 22 सितंबर से नवरात्रि तक मांस मछली अंडे के विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध।
20/09/2025

मैहर। मां शारदा की नगरी मैहर में 22 सितंबर से नवरात्रि तक मांस मछली अंडे के विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध।

दु:खद खबर। श्री विकास जौली जी (मोनू भइया) का आकस्मिक निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीच...
20/09/2025

दु:खद खबर। श्री विकास जौली जी (मोनू भइया) का आकस्मिक निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति🙏

सतना। पुलिस को चकमा देकर छिपने वाले स्थाई वारंटी सहबाज खान उर्फ बाबा को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। टी ...
20/09/2025

सतना। पुलिस को चकमा देकर छिपने वाले स्थाई वारंटी सहबाज खान उर्फ बाबा को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। टी आई रावेंद्र द्विवेदी की अगुआई में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Vindhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Vindhya:

Share