Dekho Bhopal

Dekho Bhopal Official page of Dekho Bhopal Media & Communications. India. Registered under Registrar of N

2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपी सबूतों के अभाव में 31 जुलाई 2025 को NIA कोर...
31/07/2025

2008 मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपी सबूतों के अभाव में 31 जुलाई 2025 को NIA कोर्ट से बरी हो गए। कोर्ट ने ‘संदेह का लाभ’ देते हुए यह फैसला सुनाया।

ब्रेकिंग भोपाल - नो हेलमेट, नो पेट्रोल अब सख़्ती तय है। भोपाल कलेक्टर ने जारी किया बड़ा आदेश , अब बिना हेलमेट दोपहिया वा...
30/07/2025

ब्रेकिंग भोपाल - नो हेलमेट, नो पेट्रोल अब सख़्ती तय है।

भोपाल कलेक्टर ने जारी किया बड़ा आदेश , अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।

प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, 1 अगस्त से पूरे भोपाल में आदेश लागू।

हेलमेट पहनिए, नियम भी निभाइए, जान भी बचाइए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 1 अगस्त से जुर्माना वसूलने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा क...
30/07/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और 1 अगस्त से जुर्माना वसूलने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि भारत, अमेरिका का मित्र देश होने के बावजूद व्यापार के मामले में सहयोगी नहीं रहा। उनका कहना है कि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ वसूलने वाले देशों में शामिल है.

"मर्सिडीज पानी में फंसी, 10 लाख का हर्जाना दो", गाजियाबाद के कारोबारी का नगर निगम को लीगल नोटिसगाजियाबाद के वसुंधरा निवा...
29/07/2025

"मर्सिडीज पानी में फंसी, 10 लाख का हर्जाना दो", गाजियाबाद के कारोबारी का नगर निगम को लीगल नोटिस

गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी और कारोबारी अमित किशोर ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कानूनी मोर्चा खोल दिया है. आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार के चलते उनकी मर्सिडीज कार गहरे जलभराव में फंस गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना के बाद उन्होंने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को कानूनी नोटिस भेजते हुए मुआवजे और सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने 5 लाख रुपये की मरम्मत राशि और मानसिक क्षति के लिए हर्जाने की मांग की है. नगर निगम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कार की खराबी जलभराव से नहीं, अन्य कारणों से हुई है.

राजधानी भोपाल के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी।  भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश।मौसम विभाग से बारिश के अ...
29/07/2025

राजधानी भोपाल के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी। भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

मौसम विभाग से बारिश के अलर्ट को लेकर मिली जानकारी के बाद लिया फ़ैसला।

यह आदेश सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा। बारिश अगर जारी रहती है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

28/07/2025

BJP विधायक बोले- "दिग्विजय सिंह के समय सड़कें 'ओम पुरी' जैसी थीं, लेकिन हमारे समय में 'श्रीदेवी' हो गईं"मध्य प्रदेश के ब...
28/07/2025

BJP विधायक बोले- "दिग्विजय सिंह के समय सड़कें 'ओम पुरी' जैसी थीं, लेकिन हमारे समय में 'श्रीदेवी' हो गईं"

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लोधी ने एमपी की सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासनकाल में सड़कें 'ओमपुरी' जैसी थीं. दरअसल, शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने राजधानी भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सड़कों को लेकर एक विवादित बयान दिया.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील के अर्जुनी शेगांव गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां ...
26/07/2025

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की वरोरा तहसील के अर्जुनी शेगांव गांव में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक गरीब खेतिहर मजदूर दादा लटारु भोयर को जुलाई महीने का बिजली बिल 77,110 रुपये का भेज दिया गया. भोयर परिवार का छोटा सा दो कमरों का घर है, जिसमें केवल दो बल्ब और एक बंद पड़ा पंखा लगा है. घर में न एसी है, न फ्रिज और न ही कोई भारी उपकरण. इसके बावजूद बिजली बिल में 3841 यूनिट का उपयोग बताया गया है. जब भोयर परिवार ने ये बिल देखा तो उनके होश उड़ गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि पिछले एक साल में उनके कुल बिजली उपयोग की यूनिट सिर्फ 516 रही है. अगस्त में 106 यूनिट, सर्दियों में 61 यूनिट और बाकी महीनों में कभी 50 यूनिट से ज्यादा उपयोग नहीं हुआ. 23 जुलाई की सुबह जब वह बिल लेकर स्थानीय सहायक अभियंता संतोष खोब्रागडे के पास पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि यह तकनीकी गलती है. अधिकारी ने कहा कि वे केवल औसतन 1000 रुपये जमा करें और अगला बिल अपने आप ठीक हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग...
26/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के जुलाई 2025 के सर्वे में पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह सर्वे 4 जुलाई से 10 जुलाई के बीच 20 से ज्यादा देशों में किया गया था।

इस रिपोर्ट में पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे बड़े नेताओं को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल लीडर्स की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। यह भारत के लिए गर्व की बात है और एक बार फिर मोदी जी की लोकप्रियता को साबित करता है।

Address

Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dekho Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dekho Bhopal:

Share