Dekho Bhopal

Dekho Bhopal Official page of Dekho Bhopal Media & Communications. India. Registered under Registrar of N

05/07/2025

युं ही गिरते गिरते एक दिन संभल जाऊंगा,
बदला नही लूंगा किसी से.. सिर्फ बदल जाऊंगा !!

छतरपुर के बागेश्वर धाम में भारी बारिश के बीच टीन की शेड गिरने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे ...
03/07/2025

छतरपुर के बागेश्वर धाम में भारी बारिश के बीच टीन की शेड गिरने से हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे में और भी कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि यह हादसा इतना बड़ा नहीं है, जितना न्यूज में दिखाया जा रहा है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खेला बड़ा दांव पास हो गया है. कुछ वक्त पहले रिलीज हुई Sitaare Zameen Par को लोगों ने भ...
03/07/2025

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खेला बड़ा दांव पास हो गया है. कुछ वक्त पहले रिलीज हुई Sitaare Zameen Par को लोगों ने भर-भर प्यार दिया है. देखते ही देखते 90 करोड़ में बनी फिल्म 200 करोड़ छाप ले गई. यह कलेक्शन दुनियाभर का है. अब उनका फोकस अपकमिंग फिल्मों की तरफ है. इसी बीच आमिर खान का एक बयान छाया हुआ है. जहां उन्होंने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को अपनी शादी बर्बाद करने की वजह बता दिया.

आमिर खान ने बताया कि 18 अप्रैल, 1986 को उन्होंने रीना दत्ता के साथ शादी की थी. वो कहते हैं- ”मुझे याद है यह वही दिन है, जब शारजहां में जावेद मियांदाद साहब ने आखिरी बॉल पर छक्का मारा था. यह वही दिन है, सेम डे हमारी शादी हुई थी. वो शादी करके अपने घर गई और मैं अपने घर. हमें लगा कि कोई तो पूछेगा कहां गई थे, पर किसी ने नहीं पूछा सब मैच में लगे हुए थे. ” आमिर बताते हैं कि वो घर पहुंचे, तो किसी ने उन्हें देखा ही नहीं तो वो भी मैच देखने बैठ गए.

वो कहते हैं- ”वो मैच हम जीत रहे थे, तो मुझे खुशी हुई कि शादी के दिन हम मैच भी जीत रहे हैं. खुशी का दिन है और उसी दिन हम पाकिस्तान को हराएंगे तो और मजा आएगा. वो बोलते हैं कि आखिरी बॉल पर पता नहीं कहां से छक्का मार दिया. मैं बहुत डिप्रेश्ड हुआ था.

बिलाल अहमद टेली 22 वर्षीय युवक जो फर्जी एडमिशन दस्तावेजों के जरिए खुद को पीएचडी छात्र बताकर IIT बॉम्बे में 14 दिनों तक अ...
03/07/2025

बिलाल अहमद टेली 22 वर्षीय युवक जो फर्जी एडमिशन दस्तावेजों के जरिए खुद को पीएचडी छात्र बताकर IIT बॉम्बे में 14 दिनों तक अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

मध्य प्रदेश | विदिशा में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को 69.75 लाख रुपये का बिजली बिल मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। ...
01/07/2025

मध्य प्रदेश | विदिशा में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को 69.75 लाख रुपये का बिजली बिल मिलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह राशि देखकर उसका रक्तचाप बढ़ गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

वह उन दर्जनों निवासियों में से एक है, जिन्हें शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसी तरह का बढ़ा हुआ बिल मिला है।

01/07/2025

सत्य को सिद्ध करने के लिए किसी से भी जिद्द करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सत्य खुद सही समय पर स्वयं सिद्ध हो जाता है !!

तबीब थक चुका मगर ये घाव भर नहीं रहा,शिफ़ा की आस मर चुकी मरीज़ मर नहीं रहा!तू ही बता ज़ालिम मै क्यूं ना उदास रहुँ,जहाँ मे एक...
01/07/2025

तबीब थक चुका मगर ये घाव भर नहीं रहा,
शिफ़ा की आस मर चुकी मरीज़ मर नहीं रहा!

तू ही बता ज़ालिम मै क्यूं ना उदास रहुँ,
जहाँ मे एक ही शख्स मेरा था मगर मेरा नहीं रहा!

थकन से चूर होकर ज़ब मकाम पर पहुंच गए,
मुझे ये रंज खा गया की मेरा सफ़र नहीं रहा !!

01/07/2025

झूट बोल कर दिल जीतना नहीं आया मुझे, सच बोल कर कितने लोग गवा दिए मैंने!

कॉमर्शियल सिलेंडर 58 रुपये सस्ता1751.50 रुपये की जगह 1693.50 रुपये में मिलेगा, पिछले माह 24.50 रूपये हुआ था सस्ता, घरेलू...
01/07/2025

कॉमर्शियल सिलेंडर 58 रुपये सस्ता

1751.50 रुपये की जगह 1693.50 रुपये में मिलेगा, पिछले माह 24.50 रूपये हुआ था सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दाम 856.50 रुपये यथावत

01/07/2025

हिंदी मे एक कहावत है "बहरा सो गहरा" इसका मतलब है जो इंसान कड़वी बात सुनकर भी खामोश रह जाता है वो सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। क्योंकि वो सोच समझकर सामने वाले का हिसाब करता है।

30/06/2025

मुंह न लगें
अभद्र, असभ्य व्यक्ति, चाहे परिवार का सदस्य हो या बाहरी व्यक्ति हो, उसके मुंह नहीं लगना चाहिए क्योंकि ऐसा व्यक्ति आत्ममुग्धता के नशे में इतना डूबा होता है कि उसे अपने से अधिक ज्ञानवान व्यक्ति कोई दूसरा नहीं दिखाई देता, इसलिए वह आपसे अभद्रता कर कभी भी, कहीं भी, किसी के भी सामने आपकी इज्जत उतार सकता है। अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए, ऐसे व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए। न उससे कोई सवाल करो ना कोई जवाब दो। बस उसे खामोशी दे दो।

28/06/2025

अगर साथ चाहिए तो ego नहीं समझदारी पकड़ो क्योंकि जब ज़िद जीतती है तो रिश्ते हार जाते हैं।

Address

Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dekho Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dekho Bhopal:

Share