07/08/2025
बारिश में मेंढक एक इंच के कंचे के आकर से बढ़कर लगभग एक बास्केट बॉल के आकर के होकर कुछ ज्यादा ही चिल्लाते हैं उनमें इतना भी दिमाक नहीं होता कि बारिश का मौसम हमेशा नहीं रहता और आजकल तो बारिश वैसे भी कम ही हो रही है, वैसा ही हाल कुछ लोगों का है । समय बदल रहा है जहां जरूरी है वहीं विरोध करो या तो मदद करो, नहीं करनी तो कम से कम उत्साह वर्धन करो टांग मत खींचो । जय हिंद जय भारत