State Press Club

State Press Club Official Page of "State Press Club, Madhya Pradesh" (प्रांतीय प्रेस क्लब, मप्र)
(1)

26/07/2025

सागर के खुरई में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या की

26/07/2025

बिहार में नितीश सरकार ने पत्रकारों के लिए खोला पिटारा, पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू की जगह 15 हजार रू पेंशन, मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू की जगह 10 हजार रू की पेंशन राशि देने की घोषणा

26/07/2025

बेहद शर्मनाक!
अस्पताल के रास्ते के गढ्ढे भरे जा रहे है ताकि माननीयों को झटके नहीं लगे?

#झालावाड़ के स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद जहां जिला अस्पताल में कपड़े में लिपटे मासूमों के शव आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आनन-फानन में हॉस्पिटल के अन्दर ये रास्ता बनाया जा रहा है.. अब मुख्यमंत्री जी इन बच्चों को देखने आएंगे तो उन्हें थोड़ी भी दिक्कत न हो तो ताबड़तोड़ सड़क की मरम्मत हो रही.. इससे अधिक बेशर्मी हो सकती है?

सालाना आय केवल 3 रुपए! MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट #सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका द...
25/07/2025

सालाना आय केवल 3 रुपए! MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट

#सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका दिया। यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई थी, यानी औसतन मासिक आय सिर्फ 25 पैसे! यह जानकारी एक आय प्रमाण पत्र में दर्ज की गई थी, जिसे देखकर न केवल स्थानीय प्रशासन हैरान हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस दस्तावेज की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं।

 #बिग_ब्रेकिंग न्यूजथाईलैंड और कम्बोडिया का सीमा विवाद अब एक भयानक मोड़ पर है। जब थाईलैंड ने अमेरिका और चीन दोनों के मध्...
25/07/2025

#बिग_ब्रेकिंग न्यूज

थाईलैंड और कम्बोडिया का सीमा विवाद अब एक भयानक मोड़ पर है। जब थाईलैंड ने अमेरिका और चीन दोनों के मध्यस्थता प्रस्ताव ठुकरा दिए, तो यह स्पष्ट हो गया कि हालात अब कूटनीति से नहीं, शायद ताकत से सुलझाए जाएंगे।

130,000 से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं और यूएन सुरक्षा परिषद को आपात बैठक बुलानी पड़ी है।

क्या वैश्विक समुदाय केवल बयानबाज़ी करेगा या इस बार वाकई कोई ठोस क़दम उठाएगा?

भोपाल28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा मानसून का सत्र
25/07/2025

भोपाल
28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा मानसून का सत्र

25/07/2025

मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक

 #खरगोन जिले के गोगावा ब्लॉक के ग्राम मोहम्मदपुर का नाम बदलकर शासन द्वारा बजरंगपुर कर दिया गया।
25/07/2025

#खरगोन जिले के गोगावा ब्लॉक के ग्राम मोहम्मदपुर का नाम बदलकर शासन द्वारा बजरंगपुर कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में आज ...
25/07/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नई CT स्कैन और MRI मशीन का लोकार्पण हुआ है, इससे मरीजों की जांच में तेजी आएगी।

प्रदेश के सभी अस्पतालों में आधुनिक जांच सुविधाएं निरंतर बढ़ रही हैं। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस सेवा और राहवीर जैसी योजनाएं स्वास्थ्य के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती हैं :

#मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

Dr Mohan Yadav Narendra Modi

उल्लू, ऑल्ट बालाजी, डेसिफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स भारत में  #बैन, अश्लील कॉन्टेंट को लेकर चला सरकार का चाबुकसरकार ने...
25/07/2025

उल्लू, ऑल्ट बालाजी, डेसिफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स भारत में #बैन, अश्लील कॉन्टेंट को लेकर चला सरकार का चाबुक

सरकार ने वल्गर कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स और वेबसाइट पर एक्शन लिया है. सरकार ने ALT, ULLU, बिग शॉट्स समेत करीब 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुल 25 लिंक की पहचान की है जो अश्लील सामग्री सहित आपत्तिजनक विज्ञापन दिखा रहे थे. सरकार ने पाया कि ये लिंक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 सहित विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते हैं.

25/07/2025

#झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी… 5 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, 11 की हालत गंभीर

भारी बारिश के बीच राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां के पिपलोदी में एक प्राइमरी स्कूल की छत ढह गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय स्कूल में 60 बच्चे मौजूद थे। 30 बच्चों को मामूली चोट आई है, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। 5 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। घायलों में कुछ की हालत बहुत गंभीर है।

सूचना मिलने पर आला अधिकारी पहुंचे। आसपास के क्षेत्रों से एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यहां 100 बच्चों का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन आज सुबह 60 बच्चे स्कूल पहुंचे थे।

यूपी के  #अयोध्या से मानवता को  #शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। एक कैंसर पीड़िता बुजुर्ग को परिजनों रात के अंधेरे...
25/07/2025

यूपी के #अयोध्या से मानवता को #शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। एक कैंसर पीड़िता बुजुर्ग को परिजनों रात के अंधेरे में बीच रास्ते में छोड़कर चले गए। बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बीती बुधवार रात करीब दो बजे दो महिलाएं और एक पुरुष ई-रिक्शा से पहुंचे और बुजुर्ग महिला को उतारकर वहां छोड़ दिया। उनमें से एक महिला ने पलटकर बुजुर्ग का चेहरा देखा, फिर तीनों बिना कुछ कहे वहां से चलते बने।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when State Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to State Press Club:

Share