State Press Club

State Press Club Official Page of "State Press Club, Madhya Pradesh" (प्रांतीय प्रेस क्लब, मप्र)

रिश्वत की द्वितीय किस्त 75 हजार लेते ही  #लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक को धर दबोचासिवनी पुलिस पर फिर लगा दागधोखाधड़ी कि fi...
16/10/2025

रिश्वत की द्वितीय किस्त 75 हजार लेते ही #लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक को धर दबोचा

सिवनी पुलिस पर फिर लगा दाग

धोखाधड़ी कि fir दर्ज करने मांग रहा था 5 लाख की घूस

#जबलपुर/सिवनी।

आवेदक - नितिन पाटकर आदे गांव, तहसील लखनादौन जिला सिवनी
आरोपी- मनीष कुमार पटवा
प्रधान आरक्षक, पता-थाना केवलारी जिला सिवनी
घटना 16 अक्टूबर
ट्रैप राशि -75000 रु (पचहत्तर हजार रु)
घटनास्थल- थाना केवलारी जिला सिवनी
विवरण -आवेदक नितिन पाटकर सिविल ठेकेदार है जिसके द्वारा नगर परिषद केवलारी जिला सिवनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का ठेका लिया था। नितिन पाटकर द्वारा पेटी ठेकेदार राय कंस्ट्रक्शन राहुल राय निवासी सिवनी को कार्य सोपा गया था राहुल द्वारा घटिया काम कर रुपए की धोखाधड़ी आवेदक के साथ की गई जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा थाना केवलारी में दिनांक 8 अक्टूबर को की थी। थाना केवलारी में प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा धोखाधड़ी की FIR करने के एवज में आवेदक से ₹500000 की मांग कर रहा था । आरोपी प्रधान आरक्षक प्रथम किस्त के रूप में ₹25000 ले चुका था ।जिसे सत्यापन उपरांत आज आरोपी को द्वितीय किस्त के रूप में ₹75000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रेप दल में निरीक्षक उमा कुशवाहा, निरीक्षक राहुल गजभिए,निरीक्षक जितेंद्र यादव निरीक्षक बृजकिशोर नरवरिया एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।

 #बिहार में  #बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट:-  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, रेख...
16/10/2025

#बिहार में #बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट:-

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता, पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी और कई बड़े नेता करेंगे प्रचार।

16/10/2025

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया,कल विस्तार

 #भाजपा नेता शौकत मुहम्मद मुहम्मद खान पर 10 हजार का इनाम घोषित #मध्यप्रदेश_वफ्फ_बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत खान पर समाना...
16/10/2025

#भाजपा नेता शौकत मुहम्मद मुहम्मद खान पर 10 हजार का इनाम घोषित

#मध्यप्रदेश_वफ्फ_बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागज शपथपत्र दाखिल करने पर धारा 420 सहित अनेक गंभीर धाराओं में मामला दर्ज.....

न्यायलय में फर्जी शपथपत्र देने में शौकत खान सहित अन्य लोगों पर हुए आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस को चमका देकर लंबे समय से फरार भाजपा नेता शौकत खान पर 10 हजार का इनाम घोषित

16/10/2025

ट्रम्प के दावे पर कि भारत ने रूस से तेल नहीं ख़रीदने का वादा किया है ,विदेश मंत्रालय का जलेबी युक्त जवाब--👇🏻

भारत के ऊर्जा स्रोतों पर टिप्पणियों पर मीडिया के प्रश्नों पर आधिकारिक प्रवक्ता का उत्तर
16 अक्टूबर, 2025

भारत के ऊर्जा स्रोतों पर टिप्पणियों के उत्तर में, आधिकारिक प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने कहा:

भारत तेल और गैस का एक महत्वपूर्ण आयातक है। अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है। हमारी आयात नीतियाँ पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं।

स्थिर ऊर्जा मूल्य और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी ऊर्जा नीति के दोहरे लक्ष्य रहे हैं। इसमें हमारे ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाना और बाज़ार की स्थितियों के अनुरूप विविधीकरण करना शामिल है।

जहाँ तक अमेरिका का संबंध है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दशक में इसमें लगातार प्रगति हुई है। वर्तमान प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है। इस पर चर्चा जारी है।

नई दिल्ली
16 अक्टूबर, 2025

16/10/2025

5 साल की बच्ची का हुआ #भोपाल में अपहरण

आईएसबीटी पर अपहरण करने वाले को पुलिस ने घेरा और बच्ची को बचाया

पुलिस से बचने के चलते बच्ची को छोड़ कर फरार हुआ आरोपी

1100 क्वार्टर मंदिर से किया था आरोपी ने बच्ची का अपहरण

बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस ने लगाई थी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग

बच्ची की रात भर से तलाश कर रही पुलिस ने आईएसबीटी पर बच्ची को पहचाना

पहचानने के बाद आरोपी को पुलिस ने था घेरा

बच्ची के साथ आरोपी के मारपीट करने की भी जानकारी, चेहरे पर मिले चोट के निशान

बच्ची का करवाया जा रहा है मेडिकल

आरोपी की तलाश में जुटी हबीबगंज पुलिस

15/10/2025

इंदौर के एमवाय अस्पताल में फिनाइल पॉइजनिंग के 24 मरीज भर्ती होने के मामले पर एमवाय चिकित्सालय डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने दी जानकारी।

एमवाय अस्पताल डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया का बयान: फिनाइल पॉइजनिंग के 24 मरीज अस्पताल में भर्ती। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है, दो मरीजों को ICU में शिफ्ट किया गया है। विशेषज्ञ टीम इलाज में जुटी हुई है।

15/10/2025

धीरेन्द्र शास्त्री और प्रेमानन्द महाराज के बीच हुई वार्तालाप के कुछ अंश...

15/10/2025

जीतू पटवारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

बिना अनुमति के जीतू पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के घर पर प्रदर्शन किया किसानों के साथ मिलकर अब पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की।।
जीतू पटवारी और मुकेश नायक पर टी टी नगर पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर
कुछ किसानों को ओर गेहूं की बोरी लेकर जीतू पटवारी पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के घर

15/10/2025

#नन्दलालपुरा क्षेत्र में लगभग 24 #किन्नरों ने पिया जहरीला पदार्थ- जिला और पुलिस प्रशासन की निगरानी में सभी प्रभावितों का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी

मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
---
पुलिस द्वारा की जा रही है मामले की जाँच

#इंदौर, 15 अक्टूबर 2025

इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्दलालपुरा क्षेत्र में बुधवार की शाम को लगभग 24 किन्नरों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ पीने की घटना हुई है। एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है। उन्होंने किस तरह का पदार्थ पिया है, इसकी पुष्टि जांच के बाद स्पष्ट होगी। सभी 24 प्रभावितों का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। संयोगितागंज एसीपी मौके पर मौजूद है। सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रभावितों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराया जाए। बताया गया कि मरीजों की स्थिति स्थिर है और निरंतर पुलिस प्रशासन की निगरानी में इलाज जारी है। जहरीला पदार्थ किस कारण से पीया है इस संबंध में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट

पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा पल-पल की जानकारी ली जा रही है। एमवाय अस्पताल में सभी प्रभावितों का उपचार सुनिश्चित किया जा चुका है। मौके पर एसडीएम श्री प्रदीप सोनी और तहसीलदार मौजूद है। सीएमएचओ डॉ. हासानी और अस्पताल के डॉक्टर्स उपचार में संलग्न है।

डीसीपी श्री आनंद कलादगि ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रभावित कुल 24 किन्नरों को एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल लाया गया। सभी का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावितों की तबियत ठीक होने के पश्चात उनका स्टेटमेंट लिया जायेगा और किस कारण से कौन सा पेय पदार्थ पिया गया है ? इस संबंध में स्थिति स्पष्ट की जायेगी। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

15/10/2025

केंद्रीय मंत्री के निवास पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा..

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर सोयाबीन और धान लेकर पहुंचे और किसानों को उचित दाम देने की मांग की


Jitu Patwari Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath Dr Mohan Yadav
Video Courtesy :

15/10/2025

स्थान : राजगढ़
जिला : चूरू
राज्य : राजस्थान

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when State Press Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to State Press Club:

Share