Lalitvyas pandey

Lalitvyas pandey Updates & Talk

16/11/2025

PK V/S AK चुनावी विश्लेषण
- आखिर कहाँ हुई चूक ?
- क्या कमी रह गयी ?
- क्या अलग किया था अरविन्द केजरीवाल ने ?
- चुनावी प्रबंधन और खुद चुनावी मैदान में होना कितना बड़ा फर्क है ?
- क्या केवल वैचारिक क्रांति पर्याप्त है ?
आइये करते हैं पूरी समीक्षा !


#चुनावपरिणाम
#आत्ममंथन







ललित की गणित

05/10/2025

प्रिय प्रेमी बंधुओं एवं मित्रजनों,
फेसबुक प्रोफाइल पर मित्रता सूची की लिमिट पूरी हो गई है।
जिसे काट छांट सकते थे,,, किया जा चुका है,,,
फिर भी एक हजार से अधिक मित्रों का रिक्वेस्ट उस सूची में लंबित है,,, जिसका कारण केवल लिमिट पूरा होना है।
अतः इस पेज के जरिए हम अनेक मित्रों के साथ संवाद कर सकेंगे।
हो सके तो इसे फॉलो जरूर करें।
धन्यवाद।

03/10/2025
शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाएं!Lalitvyas Pandey    #शिक्षकदिवस
05/09/2025

शिक्षक दिवस की अनंत शुभकामनाएं!
Lalitvyas Pandey
#शिक्षकदिवस

जब जब हम भरोसेमंद पुराने मित्रों को नजरअंदाज करचमक धमक वाले नए नवेले तथाकथित मित्रों के लुभावने प्रलोभनों के चपेट में आक...
06/08/2025

जब जब हम भरोसेमंद पुराने मित्रों को नजरअंदाज कर
चमक धमक वाले नए नवेले तथाकथित मित्रों के लुभावने प्रलोभनों के चपेट में आकर,,, उन्हें आवश्यकता से अधिक महत्व देने लगते हैं।
तब अक्सर ऐसे मतलबी मित्र हमारी पीठ में खंजर ही घोंपते हैं।
इतिहास,, वेद, पुराण,, और विज्ञान सब इसके साक्षी हैं।
वर्तमान ट्रंप और अमेरिका से बड़ा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता।
जो अब भी ये सब न देख पाए वो खुली नेत्रों वाला दिव्यांध ही हो सकता है।
~ललित

Narendra Modi Aaj Tak India TV
Lalitvyas Pandey

बच सको बच लो,,,इसी में सुकून है,,,
29/07/2025

बच सको बच लो,,,
इसी में सुकून है,,,

29 जुलाई को होने जा रहा है रीवा के राजकपूर ऑडोटोरियम में मीसाबंदी सम्मान समारोह।जो उस दौर के संविधान विच्छेद और अपने ही ...
25/07/2025

29 जुलाई को होने जा रहा है रीवा के राजकपूर ऑडोटोरियम में मीसाबंदी सम्मान समारोह।

जो उस दौर के संविधान विच्छेद और अपने ही देश में अपनी ही सरकार का अंग्रेजी हुकूमत से भी अधिक विकृत स्वरूप की विभिन्न स्मृतियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास करेगा।
इसके लिए मीसाबंदी के प्रत्यक्ष साक्षी आदरणीय सुभाष श्रीवास्तव जी और उनके पुत्र प्रिय भाई Shayar Siddharth Shrivastava द्वार पिछले कई महीनों से अनवरत प्रयास किया जा रहा है।
निवेदन है ,,सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

स्नेहिल आमंत्रण हेतु,,, भाई सिद्धार्थ जी का हृदय तल से आभार।

Address

Near Aastha Hospital
Bhopal
462003

Telephone

+917999115405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalitvyas pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share