Rizwan Ahmad Siddiqui

Rizwan Ahmad Siddiqui Group Editor
Digiana media group
(News World , DNN News , Digiana News)

सबकी खबर      आतंकवाद और इस्लाम पर डिजिआना मीडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी के क़ाज़ी सैयद अनस अली से ...
28/04/2025

सबकी खबर

आतंकवाद और इस्लाम पर डिजिआना मीडिया ग्रुप के ग्रुप एडिटर रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी के क़ाज़ी सैयद अनस अली से सीधे और तीखे सवाल ...

पहलगाम हमले पर भोपाल के युवा क़ाज़ी का नज़रिया, जरूर सुनिए..................................................Bhopal's young Qazi's view on Pahalgam attack, mu...

मध्यप्रदेश में अपर कलेक्टर , डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर के तबादले ...
28/10/2024

मध्यप्रदेश में अपर कलेक्टर , डिप्टी और संयुक्त कलेक्टर के तबादले ...

हर व्यक्ति स्वयं को सबसे अधिक जानता है दूसरों को उसके मूल्यांकन का हक़ भी है लेकिन पूर्वाग्रह और कुंठा से किसी को जज करन...
28/10/2024

हर व्यक्ति स्वयं को सबसे अधिक जानता है दूसरों को उसके मूल्यांकन का हक़ भी है लेकिन पूर्वाग्रह और कुंठा से किसी को जज करना , काल्पनिक आधार पर किसी का चरित्र हनन करना , व्यंग करना , स्वयं को पत्रकार कहकर पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांत की अवहेलना करना याने बिना वाजिब सबूत के जिसका चरित्र हनन कर रहे है उससे यह पूछने का कष्ट भी न करना कि इसमें आपका पक्ष क्या है ...
मैने अपनी 36 बरस की पत्रकारिता में कभी एकतरफ़ा ख़बर को प्रोत्साहित नहीं किया।यही पत्रकारिता की नैतिकता है कोई बिना विश्वनीय साक्ष्य और तथ्यों के ऐसी सामग्री न परोसे या बहुत आवश्यक है तो कम से कम जिसके बारे में लिख रहे हैं उसे अपना पक्ष रखने का अवसर तो दे लेकिन यहां इसका ख़्याल नहीं रखा गया। जिन्हें मैं व्यक्तिगतरूप से ज़िम्मेदार और समझदार मानता हूं उन्होंने भी इसे पढ़कर बिना देर लगाए सही ठहराने में कोई कोर कसर नहीं रखी इसलिए जीवन में पहली बार अपनी जमात के कुछ साथियों के खिलाफ़ अप्रिय कार्रवाई की ओर बढ़ना पड़ा। बेनिफिट ऑफ डाउट न्याय का प्राकृतिक सिद्धांत है परंतु यहां तो डाउटफुल सामग्री का ही बेनिफिट लेने से लोग नहीं चूके ...
जो भी मुझे जानते हैं वह यह भी जानते हैं कि हम ( मैं ) उनके एक रुपए का भी गुनहगार नहीं हैं । ईश्वर का शुक्रगुज़ार हूं कि ईमानदारी से मेरी संतोषजनक आमदनी है जिसके लिए मैं अपने संस्थान डिजिआना का भी आभारी हूं जिन्होंने हर परिस्थितियों में मेरा ख़्याल रखा। आप मित्रों , सहयोगियों और परिजनों का भी आभारी हूं जिन्होंने सदैव मुझपर विश्वास रखा ईश्वर इतनी शक्ति दे कि यूं ही आपका सबका विश्वास बना रहे।

क्षमा सहित FIR प्रेषित कर रहा हूं ... चरित्र हनन करने में जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी हमने उन्हें फिर भी जांच में उनका पक्ष रखने का अवसर दिया है और FIR में सीधे उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने के बजाय अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करवाया है इसलिए कि वे हमारे दुश्मन नहीं हैं हमारी आपत्ति उनके कृत्य पर है ...

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश , बिहार, छत्तीसगढ़ , राजस्थान , केरल , असम , पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के विधानस...
19/10/2024

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश , बिहार, छत्तीसगढ़ , राजस्थान , केरल , असम , पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी घोषित किए।

झारखण्ड से बीजेपी के 55 प्रत्याशी घोषित ...
19/10/2024

झारखण्ड से बीजेपी के 55 प्रत्याशी घोषित ...

मध्यप्रदेश बीजेपी ने उपचुनाव के लिए विजयपर से वनमंत्री रामनिवास रावत और बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी...
19/10/2024

मध्यप्रदेश बीजेपी ने उपचुनाव के लिए विजयपर से वनमंत्री रामनिवास रावत और बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया ।
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर इस्तीफ़ा देने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफ़े यह सीट रिक्त हुई है। वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफ़े से बुधनी विधानसभा रिक्त हुई है।

पूर्व मंत्री , पूर्व कांग्रेस नेता , एनसीपी नेता और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीक़ी के पिता बाबा सिद्दीक़ी की मुंबई में ...
12/10/2024

पूर्व मंत्री , पूर्व कांग्रेस नेता , एनसीपी नेता और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीक़ी के पिता बाबा सिद्दीक़ी की मुंबई में हत्या । हत्यारों ने उन्हें रात तकरीबन 9 बजे ऑफिस के बाहर गोली मारी।
1977 से कांग्रेस में राजनीति में आए बाबा इसी साल फ़रवरी में कांग्रेस छोड़ एनसीपी अजीत पवार गुट में शामिल हो गए थे। बाबा ने कुछ दिन पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था जिसके बाद उन्हें y श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई थी उसके बाद भी हत्यारे आसानी से उनपर निशाना बनाने में कामयाब हो गए।
इस घटना के बाद से मुंबई में सियासत तेज़ हो गई है विपक्ष हमलावर है पूर्व मंत्री की हत्या से इलाके में रोष है और आम व्यक्ति दहशत में है। सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में से दो को हिरासत के लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है एक की तलाश जारी है।

12/10/2024

#दशहरा

अंतर्मन में एक रामायण होती है उसमें राम और रावण भी होते हैं ।
जीवनभर इनमें निरंतर संघर्ष होता है,सबके अंदर अच्छाई और बुराई का द्वंद्व होता है।
अच्छाई की जीत और बुराई का नाश ही सच्ची विजय है। जिनके अंदर राम जागृत होते हैं वह रावण को पराजित करते हैं और जो अहंकार , व्यभिचार से मुक्त नहीं होते वह लाख ज्ञानी हों अंततः दुर्गति को प्राप्त होते हैं।
संस्कारों की शक्ति जीवन को नई दिशा देती है और हनुमान,अग्रजभक्त भरत,लक्ष्मण , कुंभकर्ण , शत्रुघ्न , भ्राता द्रोही विभीषण ,पितृभक्त राम , मेघनाथ , पुत्रमोही कैकई , मंथरा , केवट , शबरी , जामवंत , जटायु , सुपनखा क्या बनना है इसका मार्ग प्रशस्त करती है।
अच्छाई की बुराई पर जीत एक वाक्य नही सम्पूर्ण जीवन दर्शन है।

सादर

डॉ नुज़हत परवीन सिद्दीक़ी
डायरेक्टर एम.एस. हॉस्पिटल, भोपाल
रिज़वान अहमद सिद्दीक़ी
फाऊंडर ग्रुप एडिटर
डिजिआना मीडिया ग्रुप

08/10/2024

वो मिल गए इसलिए पोस्ट हटा दी हैं

अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के 35वें मुख्य सचिव ...
30/09/2024

अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के 35वें मुख्य सचिव ...

10/09/2024

मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति
भोपाल : मंगलवार, सितम्बर 10, 2024, 22:15 IST

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतियां उईके एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार शामिल हुए।

चयन समिति द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए श्री विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया गया। साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए श्री उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), श्रीमती वंदना गांधी (समाजसेवी) एवं श्री ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) चयनित किये गये।

https://youtube.com/live/DvYX10Ow_Xg?feature=share
08/09/2024

https://youtube.com/live/DvYX10Ow_Xg?feature=share

ारत का सबसे विश्वसनीय हिन्दी न्यूज़ चैनल है, जो पॉलिटिक्स, बिज़नेस, खेल, बॉलीवुड और बहुत-से क्षेत्रों क....

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rizwan Ahmad Siddiqui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rizwan Ahmad Siddiqui:

Share