POLICE

POLICE Cyber Security Awareness
Cyber Crime Helpline - 1930
National POLICE Helpline - 112
देश भक्ति जन सेवा
(481)

08/07/2025

Kerala Forest Officer's Daring Rescue Of 16-Foot King Cobra Stuns Internet (Forest Department)

06/07/2025
04/07/2025

पुलिस कर्मी को सजा तुरंत,सुविधाएं देर से क्यों मिलती है ?
आखिरकार ऐसा कब तक होता रहेगा....🤔

04/07/2025

मुकद्दर में रात की नींद नही है तो क्या हुआ।
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं, दोपहर को सो जाते हैं।😋

#पुलिस_वाला

02/07/2025

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 12 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

हम पुलिस वालों को यही दिन देखना रह गया था पुलिस को रहने के लिए मकान नहीं पर अब कैदियों के लिए बनेंगे मकान ।
01/07/2025

हम पुलिस वालों को यही दिन देखना रह गया था
पुलिस को रहने के लिए मकान नहीं पर अब कैदियों के लिए बनेंगे मकान ।

30/06/2025

हैरान नहीं हूं बस देख रहा हूं, कि कितने गिरे मुझे गिरने के लिए 🫡

DGP व ASI की मित्रता दोस्त वो नहीं जो मुश्किल में साथ छोड़ दे,सच्चा दोस्त वो है जो ज़रूरत में साँसों से सांसे जोड़ दे। भ...
30/06/2025

DGP व ASI की मित्रता
दोस्त वो नहीं जो मुश्किल में साथ छोड़ दे,
सच्चा दोस्त वो है जो ज़रूरत में साँसों से सांसे जोड़ दे।
भीड़ आदमी के पीछे तब तक भागती है जब तक वो कुर्सी में होता है और जिस दिन कुर्सी से हट जाता है दिल से भी उतर जाता है लेकिन इंसानियत व सादगी कई जन्मों तक याद की जाती है।
श्री कैलाश मकवाना सर जी मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी हैं और उनके बचपन का दोस्त ASI सुरेश उर्फ हनुमान जो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था उससे मुलाकात करने अस्पताल पहुँचे। जब गाल में हाथ फेरा तो वो भावुक हो गया और मुझे लगता है तबियत तर्र हो गई होगी।
रिश्तों से बड़ा कोई पद नहीं…रिश्तों की कद्र करना डीजीपी साहब से सीखें..आज की यही असली सीख है।
श्री महाकाल से प्रार्थना है कि वह जल्दी स्वस्थ हों।
Salute he sir aapko we proud of you 🙏🙏🙏

28/06/2025

बरसात का मौसम आ गया है जूते देखकर ही पहने🙏

जय भगवान श्री जगन्नाथ जी 🫡
27/06/2025

जय भगवान श्री जगन्नाथ जी 🫡

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when POLICE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to POLICE:

Share