Hindustan tak

Hindustan tak Hindustan tak तक मतलब देश की धड़कन .. देश और दुनि

मोरवा पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 80 पेड़ गांजा के किए बरामद
05/06/2025

मोरवा पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 80 पेड़ गांजा के किए बरामद

सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में सिंगरौली पुलिस ने गांजा की अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 हरे गांज....

सिंगरौली जिले के मोरवा में विस्थापितों का उग्र आंदोलन, NCL की जयंत परियोजना की खदान को ग्रामीणों ने कराया बंद
05/06/2025

सिंगरौली जिले के मोरवा में विस्थापितों का उग्र आंदोलन, NCL की जयंत परियोजना की खदान को ग्रामीणों ने कराया बंद

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र स्थित मेढ़ौली गांव में आज विस्थापन से नाराज हजारों ग्रामीणों ने एनसीएल (NCL) की .....

05/06/2025

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र स्थित मेढ़ौली के हजारों विस्थापितों ने NCL की जयंत कोयला खदान में किया हंगामा..खड़ान के अंदर घुसे ग्रामीणों ने काम रुकवाया...

04/06/2025

नंगे-झूठे सिस्टम ने किसानों को अर्धनग्न होने पर मजबूर कर दिया।भाजपा सरकार के हर बार के झूठे वादों के विरोध और मूंग खरीदी में देरी पर नरसिंहपुर के किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया, सरकार कब जागेगी #किसान_विरोधी_भाजपा

03/06/2025

सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में मध्यप्रदेश टॉपर बनी आयांशी विश्वकर्मा, कलेक्टर ने किया सम्मानित
300 में से 282 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 471, सिंगरौली का नाम किया रोशन

सिंगरौली, 2 जून 2025 — सिंगरौली जिले की होनहार छात्रा आयांशी विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश से टॉप किया है। आयांशी ने इस परीक्षा में 300 में से 282 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 471 हासिल की है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले भर में गर्व और खुशी की लहर है।

आयांशी दिल्ली पब्लिक स्कूल, विंध्यनगर की छात्रा हैं। वह अपने मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर न केवल अपने विद्यालय बल्कि सिंगरौली जिले का भी नाम पूरे देश में रोशन कर रही हैं। इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता, शिक्षकों और स्वयं उनकी कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान है।

उनकी इस सफलता पर सोमवार को कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने कार्यालय में उन्हें शॉल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने आयांशी की सराहना करते हुए कहा, “तुम्हारी यह उपलब्धि सिंगरौली जिले के लिए गर्व की बात है। तुमने यह साबित किया है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और निरंतर परिश्रम से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।” उन्होंने आयांशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, जिला और प्रदेश का नाम रौशन करें।

आयांशी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके विद्यालय बल्कि जिले के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत प्रस्तुत किया है। उनके इस परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि छोटे शहरों के छात्र भी देशव्यापी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन और आत्मविश्वास प्राप्त हो।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और उनके परिजनों ने भी आयांशी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

31/05/2025

आज का सुविचार

31/05/2025

सभी पत्रकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं..

26/05/2025

Singrauli mahotsav: सिंगरौली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,सिंगरौली महोत्सव और नगर गौरव दिवस में लेंगे हिस्सा।

24/05/2025

Singrauli mahotsav: सिंगरौली जिले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सिंगरौली महोत्सव का आगाज

भोपाल ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 19 मई, सोमवार की व्यस्तताएंसुबह 11.30 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की ...
19/05/2025

भोपाल ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की 19 मई, सोमवार की व्यस्तताएं
सुबह 11.30 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के आयोजन हेतु गठित समारोह समिति की बैठक* (समत्व भवन)
शाम 6 बजे भोपाल से इंदौर रवाना*

शाम 7 बजे लता मंगेशकर सभागार राजेंद्र नगर इंदौर*
- नाटक - राष्ट्र समर्थ "देवी अहिल्या" की पुण्यगाथा

रात्रि 9.20 बजे सराफा आगमन*
- स्थानीय कार्यक्रम
रात्रि 10.20 बजे रेजिडेंसी कोठी
- रात्रि विश्राम

Address

Bhopal
462024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan tak:

Share