
25/06/2025
डॉक्टर पर न्यायालय में अनेकों प्रकरण विचाराधीन विभाग को सुध नहीं
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में आपका स्वागत है
देवास के बहुचर्चित डॉक्टर बसंत सारस्वत नेत्र विशेषज्ञ पर पूर्व में भी प्रथम पत्नी द्वारा प्रकरण माननीय न्यायालय राजस्थान कोटा में चलाए गए थे ओर वर्तमान में दूसरी पत्नी के प्रकरण माननीय न्यायालय मप्र नरसिंहपुर में विचाराधीन है किन्तु डॉक्टर बसंत सारस्वत द्वारा न ही पूर्व में विभाग को सूचित किया गया था न ही वर्तमान में विभाग को सूचित किया गया है
स्वास्थ्य विभाग देवास के सभी अधिकारियों को इस बात की सूचना हैं कि डॉक्टर बसंत सारस्वत पर माननीय न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है किन्तु उनकी सेवा पुस्तिका में कोई भी प्रकरण नहीं लिखा गया है।
मध्य प्रदेश शासन सो रहा है और अधिकारी अपनी मन मानी कर रहे हैं।
क्या शासन और डॉक्टर साहब पर यह कहावत सटीक बैठती है चोर चोर मौसेरे भाई
जय हिन्द
https://youtube.com/shorts/SN8thOthIzg?si=bNXQmS24k1_50cyZ