Bundeli Bauchhar

Bundeli Bauchhar हम ठेठ बुंदेली आएं। हम न बोलें काऊ से हमसे न बोले कोऊ। आओ मिलकें बुंदेली भाषा खों आंगे बढ़ाएं

04/08/2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने,राहुल गांधी को दी ये बड़ी नसीहत

बागेश्वर धाम में 4 से 11 अगस्त तक लगेगा दिव्या दरबारछतरपुर जिले के बागेश्वर महाराज, 20 दिवसीय लंदन, ओमान और दुबई की कथा ...
04/08/2025

बागेश्वर धाम में 4 से 11 अगस्त तक लगेगा दिव्या दरबार
छतरपुर जिले के बागेश्वर महाराज, 20 दिवसीय लंदन, ओमान और दुबई की कथा और आशीर्वचन यात्रा से वापस आकर आज सुबह बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। बागेश्वर महाराज सोमवार 4 अगस्त से 11 अगस्त तक धाम में दिव्य दरबार का आयोजन करेंगे। बागेश्वर महाराज ने अपनी विदेश यात्रा के अंतिम दिन, आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और X के माध्यम से वीडियो द्वारा दिव्य दरबार की जानकारी देश विदेश में रह रहे बागेश्वर धाम अनुयायियों प्रदान की थी

नवजात और बच्ची को छोड़कर महिला हुई लापता, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगीमध्य प्रदेश के दमोह के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कल्य...
04/08/2025

नवजात और बच्ची को छोड़कर महिला हुई लापता, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी
मध्य प्रदेश के दमोह के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव से एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई है. इसमें एक 10 दिन का नवजात और एक बच्ची शामिल है. इस घटना से आहत महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित पति हरिराम ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पत्नी ललिता अहिरवार 24 जुलाई की सुबह 5:00 बजे बिना कुछ बताए घर से चली गई. उन्होंने नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हरिराम और ललिता की शादी लगभग तीन वर्ष पहले 6 जून 2022 को हुई थी. ललिता दमोह जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत पढरी गांव निवासी रामप्रसाद की बेटी है. शादी के बाद दोनों नरसिंहगढ़ के न्यू कल्याणपुरा में रह रहे थे. दंपति को शादी के एक साल बाद एक बच्ची हुई थी. इसके अलावा, महज 10 दिन पहले उसने एक और बच्चे को जन्म दिया. वहीं, अब ललिता अपने दूध पीते नवजात शिशु और बच्ची को छोड़कर घर से गायब हो गई है.
इस मामले में चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ललिता अहिरवार की खोजबीन कर रही है.

मालेगांव ब्लास्ट केस के समय, पर्दे के पीछे लिखी गई थी भगवा आतंकवाद की कहानी, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र शास...
04/08/2025

मालेगांव ब्लास्ट केस के समय, पर्दे के पीछे लिखी गई थी भगवा आतंकवाद की कहानी, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र शास्त्री का बयान
20 दिवसीय विदेश कर बागेश्वर महाराज पुनः धाम पहुंचे, जहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए मालेगांव ब्लास्ट केस से NIA की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि भगवा को बदनाम करने की बड़ी साजिश थी, जिस पर बागेश्वर महाराज ने कहा कि बहुत पुराने समय पर जब यह घटना हुई थी, तब उसमें बहुत प्रायोजित तरीके से स्टोरी (कहानी) लिखी हुई थी, पर्दे के पीछे उसका नाम था भगवा आतंकवाद। बड़े प्रायोजित तरीके से भगवा और सनातन को बदनाम करने के लिए यह कहानी लिखी गई थी। बहुत दिन बाद यह सिद्ध हो गया कि भगवा आतंकवाद न था, न हो सकता है, क्योंकि भगवा हमेशा से सबको मानने वाला और दया, प्रेम, करुणा बरसाने वाला होता है, अब इस पर पूर्णतः रोक लग गई कि भगवा आतंकवाद नहीं होता न हो सकता।

बागेश्वर सरकार को महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के खिलाफ FIR, धार्मिक भावना भड़काने का आरोपबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ...
04/08/2025

बागेश्वर सरकार को महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के खिलाफ FIR, धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर महिला तस्कर कहने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ छतरपुर के बमीठा थाना में FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ छतरपुर जिले के बमीठा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस ने छतरपुर में एक एम्बुलेंस को रोका, जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं। पूछताछ में सामने आया कि ये महिलाएं अपनी असली पहचान छिपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और उन पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह जताया गया। इस घटना से जुड़े वीडियो को प्रोफेसर रविकांत ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक विवादास्पद पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!" इस टिप्पणी में उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को "महिला तस्कर" कहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
प्रोफेसर की इस पोस्ट के विरोध में बागेश्वर धाम सेवा समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने बमीठा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि प्रोफेसर रविकांत की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है। इसी आधार पर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पोस्ट को साक्ष्य के रूप में संकलित किया जा रहा है।

सागर की बेटी शानवी शर्मा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, स्काउट गाइड में दिखाया कमालमध्य प्रदेश के सागर जिले की होनहार छा...
04/08/2025

सागर की बेटी शानवी शर्मा को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, स्काउट गाइड में दिखाया कमाल
मध्य प्रदेश के सागर जिले की होनहार छात्रा शानवी शर्मा को स्काउट गाइड में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ढाना में कक्षा 11वीं की छात्रा शानवी हाल ही में राज्य स्तरीय स्काउट गाइड पुरस्कार से भी सम्मानित हुई हैं। शानवी को यह सम्मान कटनी में आयोजित सात दिवसीय विशेष स्काउट गाइड कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला। इस शिविर में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी यूनिफॉर्म की स्वच्छता, लकड़ी और रस्सियों से उपयोगी वस्तुएं बनाने की क्षमता, टीमवर्क, अनुशासन और सेवा भावना के आधार पर किया गया था। शानवी ने सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता दिखाई और दूसरों की मदद करने में भी मिसाल पेश की।
शानवी का स्काउट गाइड से जुड़ाव तीसरी कक्षा से शुरू हुआ था। पिछले छह वर्षों में उन्होंने ट्रैकिंग, पेट्रोलिंग, प्राथमिक उपचार, रस्सियों का उपयोग कर निर्माण कार्य और आपदा प्रबंधन जैसे कई अहम कौशल सीखे हैं। शानवी का मानना है कि स्काउट गाइड केवल एक शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक सीख है जिसने उन्हें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा की भावना दी है।

अनियंत्रित होकर पलटी बुलेरो गाड़ी, बड़ा हादसा टलाछतरपुर जिले के बकस्वाहा-छतरपुर मार्ग पर गढ़ोही गांव के पास एक तेज रफ्ता...
04/08/2025

अनियंत्रित होकर पलटी बुलेरो गाड़ी, बड़ा हादसा टला
छतरपुर जिले के बकस्वाहा-छतरपुर मार्ग पर गढ़ोही गांव के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी गड्ढे और कीचड़ भरे रास्ते पर संतुलन खो बैठी और साइड में पलट गई गनीमत यह रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर फिसलन और खराब ड्रेनेज व्यवस्था के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और उचित संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी गंभीर हादसे से बचा जा सके

04/08/2025

ऑडियो वायरल-छतरपुर जिला के एक सरपंच,गालियों के भयंकर जानकार हैं

04/08/2025

बागेश्वर धाम पर,महिलाओं की तस्करी का आरोप लगाने वाले पर FIR ,पं.धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

04/08/2025

बुंदेली आइडल 2.0 ऑडिशन एपिसोड 50, एक से बढ़कर एक गायकी

03/08/2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने देश की जनता से की,ये बड़ी अपील

03/08/2025

बुंदेली गायिका कविता शर्मा संग,सावन के बुंदेली रंग

Address

S1, Shradhha Complex, E3 10 Number Market
Bhopal
462016

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli Bauchhar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundeli Bauchhar:

Share