Bundeli Bauchhar

Bundeli Bauchhar हम ठेठ बुंदेली आएं। हम न बोलें काऊ से हमसे न बोले कोऊ। आओ मिलकें बुंदेली भाषा खों आंगे बढ़ाएं

11/07/2025

छतरपुर - युवा ये नशे में हैं, या बेवकूफ हैं?

11/07/2025

छतरपुर - नदी के बहाव में फंस गया किशोर, मुश्किल से बचा, पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की ये अपील

11/07/2025

ललितपुर - पति को छोड़, जीजा संग फरार हुई युवती, अब पति लगा रहा मदद की गुहार

जिसने शादी कराई वही लेकर भागा, शादी के एक महीने बाद साली जीजा के साथ फरार, कमरे में सोता रह गया पति ललितपुर में शादी के ...
11/07/2025

जिसने शादी कराई वही लेकर भागा, शादी के एक महीने बाद साली जीजा के साथ फरार, कमरे में सोता रह गया पति
ललितपुर में शादी के महीने बाद साली अपने जीजा के साथ फरार हो गई। गुरुवार रात 12:00 बजे वह घर से निकली फिर बाहर से कुंडी लगा दिया। फिर जीजा की कार में बैठी और फरार हो गई। रात 1:00 बजे पति की नींद खुली। उसने बिस्तर खाली पाया।
तुरंत बाहर आकर देखा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था। वह दुकान के रास्ते बाहर निकला। सीसीटीवी चेक किया तो दिखा लड़की कार में बैठ कर जा रही है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला ललितपुर के तालबेहट को वाले क्षेत्र के कदीरपुर सरफ़याना का है।
बिलाल ने बताया कि मैं अपने पिता के साथ कपड़े सिलने का काम करता हूं। 6 महीने पहले आशिक मेरी दुकान पर आया था। उसने ही शादी के लिए बात की थी। उसने बताया था शबनम 5 भाई बहनों में सबसे छोटी है। शादी में लगभग साढ़े तीन लाख रुपए खर्च हुए थे।
6 महीने पहले शादी तय हुई थी। घर में खुशी का माहौल था। 11 जून को बारात लेकर टीकमगढ गया था। धूम धाम से शादी हुई। फिर विदाई करके शबनम घर आई। मैंने शबनम को गिफ्ट में मोबाइल दिया था। जिससे वह कभी कभी बहन बहनोई से बात करती थी।
बिलाल ने बताया कि शादी के बाद सबकुछ ठीक था। मुझे नहीं पता था शबनम ऐसा करेगी। 10 जुलाई की रात मैं पत्नी के साथ अपने रूम मे सो गया। पिता, मां, बहन और भाई अपने कमरे में सो गए। रात 1 बजे मेरी नींद खुली तो पत्नी कमरे से गायब मिली।
मैंने थोड़ी देर इंतजार किया। फिर उठ कर उसे ईधर उधर बुलाने लगा। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मैंने घर के बाकी लोगों को जगाया। फिर ढूंढना शुरू किया। घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद मिला।
दुकान के रास्ते मैं बाहर निकला तो देखा। घर के मेट गेट की कुंडी बाहर से लगी है। मुझे शक हुआ तो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चिक किया। तो वीडियो में दिखा वो अपने जीजा के साथ कार में बैठ कर जा रही है।

मछली पकड़ने गया था, 15 साल का किशोर, अचानक आई बाढ़ से टापू पर फंसा, किया रेस्क्यू छतरपुर जिले के ग्राम भगवाँ थाना क्षेत्र ...
11/07/2025

मछली पकड़ने गया था, 15 साल का किशोर, अचानक आई बाढ़ से टापू पर फंसा, किया रेस्क्यू
छतरपुर जिले के ग्राम भगवाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजवाहा में तेज बारिश के चलते काठन नदी में पानी बढ़ गया है। इसी बीच मछली पकड़ने गया एक 15 साल का किशोर नदी के बीच बने टापू पर फंस गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और नायब तहसीलदार तथा पटवारी मौके पर पहुंचे। किशोर को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी, एवं किशोर को सुरक्षित टापू से रेस्क्यू कर लिया गया। क्षेत्र में दिनभर से लगातार बारिश के कारण नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है।

11/07/2025

वीडियो वायरल -खेत में पलटा ट्रैक्टर, किसान की हुई मौत, वीडियो देखिए

भारी बारिश के चलते, छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील कहा - सतर्क रहें, जल भराव वाले क्ष...
11/07/2025

भारी बारिश के चलते, छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील कहा - सतर्क रहें, जल भराव वाले क्षेत्र में ना जाएं, रपटा, पुलिया के ऊपर से पानी तेज बहाव से निकल रहा हो, पार ना करें। पर्यटन क्षेत्र जैसे, झरने में जाते समय सावधानी बरतें, मोबाइल से सेल्फी, रील्स जैसी लापरवाही ना करें। पुलिस, प्रशासन एवं डिजास्टर रिस्पांस टीम रेस्क्यू हेतु तत्पर है।

बुंदेलखंड में लोगों ने खून से लिखा पीएम-सीएम को पत्र, 46वीं बार की अपील, की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग महोबा में वि...
11/07/2025

बुंदेलखंड में लोगों ने खून से लिखा पीएम-सीएम को पत्र, 46वीं बार की अपील, की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
महोबा में विश्व जनसंख्या दिवस पर बुंदेली समाज ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने आंबेडकर पार्क में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा।
संगठन के संयोजक तारा पाटकर ने मुख्यमंत्री से 2021 में तैयार किए गए जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग की। उन्होंने दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने के प्रस्ताव पर अमल की मांग की।
पत्र में उल्लेख किया गया कि भारत की जनसंख्या 146 करोड़ को पार कर चुकी है। देश जनसंख्या में विश्व में पहले स्थान पर है। क्षेत्रफल के मामले में भारत सातवें स्थान पर है। जनसंख्या घनत्व 492 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गया है।
पाटकर ने चेतावनी दी कि यदि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कदम नहीं उठाए गए तो विकास योजनाएं निष्प्रभावी हो जाएंगी। बुंदेली समाज ने 46वीं बार प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखा है।

11/07/2025

MP-आधे घंटे में अधिकारी खा गए 19 हजार के ड्राई फ्रूट ! अजब गजब घोटाला देखिए

चलती बाइक से गिरा युवक, नशे की हालत में बना रहे थे वीडियो, पीछे बैठा युवक गिरा वीडियो छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षे...
11/07/2025

चलती बाइक से गिरा युवक, नशे की हालत में बना रहे थे वीडियो, पीछे बैठा युवक गिरा
वीडियो छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है, जिसमें मोटर साइकिल से सवार होकर तीन लोग जा रहे थे जो लाइव वीडियो चला रहे थे। बाइक में पीछे बैठा युवक चलती बाइक से गिरा, सूत्रों की माने तो तीनों युवक नशे की हालत में थे।

पेट इंसानों जैसा, खाए भैसों जैसा और पचा भी गए, शहडोल में ड्राई फ्रूट्स घोटाले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा...
11/07/2025

पेट इंसानों जैसा, खाए भैसों जैसा और पचा भी गए, शहडोल में ड्राई फ्रूट्स घोटाले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
शहडोल में जल प्रबंधन कार्यक्रम में ड्राई फ्रूट्स घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश में एक भी मंत्रालय ऐसा नहीं है जहां 50% से कम कमीशन लिया जाता हो। कुछ दिन में 1 लीटर पेंट से 233 लोगों ने पुताई की थी, अब 14 लोग जिस तरीके से ड्राई फ्रूट खा गए। मुझे लगता है कि पेट तो इनका इंसानों जैसा था, लेकिन खा भैसों जैसा गए और पचा भी गए।

इंदौर में राजा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर, थाने के सामने लगा पोस्टर, बेटियां तो बहुत बच गई, अब बेटों को बचाओराजा रघ...
11/07/2025

इंदौर में राजा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर, थाने के सामने लगा पोस्टर, बेटियां तो बहुत बच गई, अब बेटों को बचाओ
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर इंदौर में न्याय की मांग लगातार तेज होती जा रही है। अब एमआईजी थाने के सामने लगा एक पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस पोस्टर में लिखा है- “बेवफा बीवी की खौफनाक साजिश”, साथ ही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान की तर्ज पर लिखा गया है- “बेटियां तो बहुत बच गई, अब बेटों को बचाओ।” यह पोस्टर किसी संगठन या व्यक्ति ने राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने की अपील के तौर पर लगाया है, जिससे साफ है कि अब यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि समाज में पुरुषों की सुरक्षा से जुड़ी बहस का विषय भी बनता जा रहा है।
एमआईजी थाना के सामने लगे इस पोस्टर को पढ़ते हुए लोग रुक रहे हैं और आपस में चर्चा कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसे किसने लगाया, लेकिन आम जनता और समर्थकों के बीच यह भावनात्मक मुद्दा बन गया है। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कई संगठनों ने मिलकर न्याय की मांग की है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों में आक्रोश है और अब यह पोस्टर उसी आवाज का प्रतीक बन गया है।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli Bauchhar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share