12/05/2024
https://jansamparklife.com/news/2164
Ps,मिसरोद की ख़ूनी सड़क फिर हुई रकरंजीत, तलवारो से युवक पर हुआ जानलेवा हमला!
Anam ibrahim
7771851163
चाचा के सामने भतीजे को धारदार खंज़र से फाड़ डाला तो चाचा बोला मामला जमीनी विवाद वाला!!
जनसम्पर्क Life
Bhopal/Mp/Ps मिसरोद
मप्र:भोपाल पुलिस आयुक्त प्रणाली के प्रागण के मुख्य प्रवेश द्वारो मे से एक नाम थाना मिसरोद का भी शामिल हैं जो लम्बे समय से अनचाहे संगीन हादसों का अड्डा बनता चला जा रहा है हाइवे के हादसे हो या ठाबो, रेस्टोरेंट पर अवैधरूप से बिकती शराब या छोटी होटलों व रिसोर्ट ढाबो मे बनी चारपर्दा केबिन की आड़ मे जिश्म के दो भूके बदन की अधूरी ख्वाइसो के दिलचस्प किस्से या हो थाना मिसरोद व थाना बाग़सेवनिया ईलाके मे संचालित चकलानुमा मसाज पालरों की कारगुज़ारी, खैर आगे तो इस ईलाके के सेकड़ो खुलासे खबरों के माध्यम हम जारी रखेंगे लेकिन हाल ही मे फिर से गुजरी 11 मिल पर ज़ुर्म की संगीन वरदात से आप को रूबरू करवाते हें जहां बिच चौराहे पर युवक को कार से आकर लगभग आधा दर्जन लोगो ने तेजधार तलवारों से लहूलुहान कर अधमरा कर दिया गौरतलब हैं की वारदात के वक़्त घायल भरत नामक युवक का चाचा रघुवर वैष्णव भी मौक़े पर मौज़ूद था परन्तु भय भतीजे के प्यार पर भारी पड़ गया वैसे बता दें की इस जानलेवा वारदात को फरियादि पक्ष जमीनी विवाद का अमलीजामा पहना कर पेश कर रहा हैं घायल के चाचा रघुवर की माने तो शाहरुख़ खान नामक व्यक्ति को 2018 मे एक एकड़ 42देसीमील जमीन का टुकड़ा 63 लाख मे बेचा था इस वादे के साथ चेक लेकर की एक साल मे टोकन की 10लाख रकम के आवला बकाया रकम शाहरुख अदा कर देगा लेकिन वादे लिखापड़ी के मुताबिक शाहरुख़ ने बकाया रकम अदा नहीं की और रघुवीर को धमकाकर जमीन पर कब्जा करने की बात करने लगा जिसके बाद आज दिनांक को शाम तकरीबन 6:30बजे रघुवर 11मिल तिराहे के मोड़ पर खड़ा था पास ही रघुवर का भतीजा भरत भी मौज़ूद था तभी अचानक भोपाल की तरफ़ से तेज रफ्ताऱ चार पहिंया वाहन आकर रुका और कुछ अज्ञात लोग वाहन से उतरे व भरत पर ख़ूनी खंजरो से जानलेवा हमला कर दिया चुनाँचे मौक़े पर मौज़ूद चचा हुजूर की आँखों के सामने भतीजा रक्तरंजीत सड़क पर ख़ूनी पोझा बन घाव खाता रहा और हमलावर मौक़े पर युवक के जिश्म को गहरे घाव दें आशानी से चले गए खैर अब मामला पुलिस के पालने मे सागर झूला झूल रहा हैं और घायल युवक ज़ख्मो के दर्द से अस्पताल मे जूझ रहा हैं
नोट
खबर मुकम्मल नहीं अभी पुलिस का वर्जन और अनावेदक का ब्यान भी बाक़ी हैं *जनसम्पर्क life* की लिंक पर क्लिक करें और पढ़े पूरी ख़बर
https://jansamparklife.com/news/2164