गौतम चौधरी GRC

गौतम चौधरी GRC राम राम दोस्तों आपका स्वागत है GRC NETWORK के फेसबुक पेज पर 🙏

02/08/2025

हनुमान की सेना
नंबर वन सेना 🔰
💖🔰💖
Hanuman Beniwal

31/07/2025

अब सरपचो के चूनाव नजदीक आ गए अब कई दूसरी पार्टीयो के सरपंच की भाग दोङ वाले #हनुमान बेनीवाल से मुलाकात करने पहूचेगे 🤗के अबकी बार चूनाव मे लाज राख जो 🫡🔰🔰

पंचायत समिति चुनाव में RLP उम्मीदवार  #ज़िम्मेदारी से कदम उठाएं।लगभग सभी पंचायत समितियों में RLP के उम्मीदवार हैं।आपसे उ...
31/07/2025

पंचायत समिति चुनाव में RLP उम्मीदवार #ज़िम्मेदारी से कदम उठाएं।
लगभग सभी पंचायत समितियों में RLP के उम्मीदवार हैं।
आपसे उम्मीद है कि सबको मौका मिलेगा, लेकिन आपसी मुकाबला न बनाएं।
विरोध में खड़े होकर पार्टी को कमजोर न करें — इससे सीधा फायदा कांग्रेस-BJP को होगा।

हर जगह हनुमान बेनीवाल नहीं आ सकते इसलिए समय की नजाकत समझें मजबूत उम्मीदवार को आगे लाएं और एक-दूसरे को 5 साल मौका दें।

एकता में शक्ति है, RLP को नुकसान न होने दें

30/07/2025

खानदानी लोग पानी तक
का कर्ज मानते हैं और
मतलबी लोग.. खून का भी हिसाब भूल जाते हैं!
🔰🔰🔰

29/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज- हनुमान जी बेनीवाल के चुनाव चिन्ह बोतल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को राज्य दल के रूप में मान्यता देने पर बहुत बहुत बधाई हो।🔰✅☝️
🙏🏻🚜

बाजवास से भाई रिछपाल मेघवाल के परिजनों की मांगे थी उन सभी मांगो पर परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई....हनुमान मतलब.....
27/07/2025

बाजवास से भाई रिछपाल मेघवाल के परिजनों की मांगे थी उन सभी मांगो पर परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई....
हनुमान मतलब...न्याय की गारंटी....💯

Hanuman Beniwal 💖

मासूम को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं 😭😭😭😭💐🙏
25/07/2025

मासूम को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं 😭😭😭😭💐🙏

सरपंचो तैयार हो जाओ,  आ गया ठगने का वक्त    अभी से धरातल बनाना शुरू कर दो,  चार पांच  माह ही राजी बोलना है करने शुरू कर ...
23/07/2025

सरपंचो तैयार हो जाओ, आ गया ठगने का वक्त
अभी से धरातल बनाना शुरू कर दो, चार पांच
माह ही राजी बोलना है करने शुरू कर दो वादे, 16 आना
अबकी बार टांका बना दूगा, बिनणी को मेट, आगनबाडी के झांसे ठोकने शुरू कर दो, सौगंध खा लो क्या फर्क पडता है साथ मे इन लोगो को भी सौगंध दिला दो कि आगनबाडी वाली दुसरो को मत बताना, देवी री सौं....तुम्हारी बिनणी को ही लुंगा, अभी वादे करने है कैसे भी जितना है फिर पांच साल मजे मजे, फिर तो इतना ही कहना है मै क्या करू नियम बदलगा, जनता भी कितनी भोली है तीन चार महीने तो सबके मजे लेती है हर सरपंच के धरातल ढुढने वाले को नचाती है सबको एक ही आश्वासन वोट पका आपको, भलाई लाइक नही हो पर उसको खडा होने को मजबूर कर देती है शुरू मे सब पता होता है कि उसके पास कुछ नही है बावजूद इसके पैसे के बल पर मैदान मे डटा रहता है आखिर जो सरपंच के लायक होते है वे वेचारे पिछे इसलिए रह जाते है एक तो उनके पास पैसा नही होता और दुसरा कि लोग ये मेरे एक वोट से क्या फर्क पडेगा एक एक करते हकदार पीछे रह जाता है और जिनका कोई वजूद नही होता वे गांव के मुखिया बन जाते है जितने के बाद आमजन अंदर ही अंदर खूब पछताते है लेकिन कर भी कुछ नही सकते है चुनाव जितते ही साहब बदल जाते है जिन परिवार के सदस्यो ने छ माह जुते घीसे, लोगो के पैर पकडे, घर से रूपए लगाये उनका हिसाब तो दो माह मे हो जाता है जो खास थे मित्र, रिश्तेदार उनको धीरे धीरे सलटाया जाता है सबको निपटाकर फिर पुरा परिवार लग जाता है दोनो हाथो से ,चुनाव से पहले जिन लोगो ने मेट बनने का सपना संजोया था वो तो हाथ मलते रह जाते है वो जो सिस्टम से चलते है वो ही मेट लगते है उनके बिना जुगाड नही होता, सरपंच कोई बने छ महिने बाद मेट वो ही रहते है भलाई वोट दिये या नही, उनके बिना कुछ नही होता, चुनाव से पहले सोचते थे ये करेगे वो करेगे पर मियाद छः महीने ही रहती है छः माह बाद पार्टी चेज, सब बदल जाता है
भाईयो सरपंच चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता है मुख्य विकास की धुरी सरपंच होती है हर काम पंचायत से होता है ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहे है इन चुनावो सोच-विचार कर वोट करे पंचायत का विकास कौन कर सकता है ऐसे ईमानदार आदमी को चुने न की घर भरने वाले हो सकता आपसे अभी मिठे बोले, खर्चा करे, प्रलोभन दे, पर वो छः महिने तक ही है बाद मे नही, बाद पछताने के अलावा कुछ नही है
मोदी सरकार व भजनलाल सरकार की बहुत सारी योजनाए है जो सरपंच से आगे बढती है उसमे पार्टी व जाति नही चलती जितने के बाद सरपंच सबका होता है जैसे मोदी सरकार "सबका साथ सबका विकास,
केन्द्र व राज्य सरकार की हर योजना का फायदा लेना है तो ईमानदार सरपंच चुने जो मोदी की तरह ईमानदार रहकर हर वर्ग समुदाय को फायदा पंहुचा सके
अपने क्षेत्र मे न फर्जी मतदान होने दे न खुद करे 100% मतदान हो ऐसा प्रयास करे
निष्पक्ष मतदान जरूरी है

किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी आर्य ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ BJP छोड़, हनुमान बेनीवाल से प्रभावित होकर RLP क...
22/07/2025

किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी आर्य ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ BJP छोड़, हनुमान बेनीवाल से प्रभावित होकर RLP की सदस्यता ग्रहण की....🔰

Hanuman Beniwal

उपराष्ट्रपति धनखड़ साहब ने दिया इस्तीफा.. स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला..सभी को चौंकाया
22/07/2025

उपराष्ट्रपति धनखड़ साहब ने दिया इस्तीफा.. स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला..सभी को चौंकाया

21/07/2025

Hanuman Beniwal🔰

SI भर्ती सहित तमाम पेपर लीक के मामलों पर हो व्यापक चर्चा - हनुमान बेनीवाल    Hanuman Beniwal
21/07/2025

SI भर्ती सहित तमाम पेपर लीक के मामलों पर हो व्यापक चर्चा - हनुमान बेनीवाल


Hanuman Beniwal

Address

Bhopalgarh
342901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गौतम चौधरी GRC posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share