26/05/2025
खबर - गोपालगंज बिहार से
भोरे प्रखंड में भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च 👇
भाकपा माले भोरे प्रखंड की ओर से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सामंतों, दबंगों और सत्ता संरक्षित गुंडों की गिरफ़्तारी तथा पीड़ित दलितों को फ़र्ज़ी मुकदमे में प्रशासन द्वारा फंसाने के खिलाफ जुझारू प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च माले कार्यालय से शुरू होकर भोरे चारमुहानी पहुँच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए माले प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि नीतिश भाजपा की डबल इंजिन की सरकार सामंतों, दबंगों और गुंडों को संरक्षण दे रही है तथा दलितों पर झूठे मुकदमे लाद कर उन्हें जेल भेज रही है. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने बताया कि भोपतपुरा में खुले खेत में शौच करने गए अनुसूचित जाति के तीन बच्चों के प्रकरण में सत्ता के दबाव में पीड़ित पक्ष के लोगों की गिरफ़्तारी और पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के बावजूद आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करना अन्याय है. इसी प्रकार सड़क का निर्माण करा रहे भोरे प्रखंड के लामीचौर पंचायत के दलित उप मुखिया बिरझन राम को गावं के ही दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. उससे भी उन लोगों का मन नहीं भरा तो जेसीबी द्वारा काटे गए गढ़े में उठाकर दलित उप मुखिया को फेंक दिया. इस मामले में भी प्रशासन सामंतों और दबंगों के पक्ष में खड़ा रहा. यह कहाँ का न्याय है. माले सत्ता सम्पोषित इस अत्याचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा.
सभा को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष और भोरे विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने कहा कि बिहार में सामंतों, दबंगों और गुंडों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. नीतिश कुमार मूकदर्शक बने हुए हैं, भाजपा का शासन और सरकार पर पूरा नियंत्रण है. इसलिए बलात्कारियों, सामंतों, दबंगों तथा गुंडों का राज चल रहा है. पूरे बिहार की तरह ही भोरे में भी पुलिस प्रशासन सामंतों और गुंडों के पक्ष में खड़ा है तथा गरीबों खासकर दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. दलितों के खिलाफ अगर फ़र्ज़ी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तथा सामंतों और दबंगों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो भाकपा माले शीघ्र ही निर्णायक प्रतिरोध सभा का आयोजन करेगी. आज के प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह कुशवाहा, प्रखंड सचिव सुभाष पटेल, जितेंद्र पासवान, जिला कमिटी सदस्य लाल बहादुर सिंह, राघव प्रसाद सिंह, कमलेश प्रसाद, धर्मेंद्र चौहान, विश्वनाथ गुप्ता, अमरजीत राम, उपेंद्र राम, पवन कुमार पाल, विनोद राम इत्यादि लोगों ने किया. उक्त बाते सुभाष पटेल प्रखंड सचिव, भोरे
भाकपा माले के द्वारा कही गई.. ✍️