Karmanye

Karmanye Karmanye, a Hindi monthly Magazine published through out the India.

Karmanye.co.in is the popular online hindi magazine in India which covering most recent and refresh news of governmental issues, business, financial aspects, sports and much more.

भ्रम और अराजकता को बढ़ावा देने की साजिश रच रही है कांग्रेस और आरजेडी- प्रियदर्शी पटना, 19 अगस्त 2025: बिहार में चुनाव आय...
19/08/2025

भ्रम और अराजकता को बढ़ावा देने की साजिश रच रही है कांग्रेस और आरजेडी- प्रियदर्शी

पटना, 19 अगस्त 2025: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा शुरू की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस यात्रा को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बिहार मीडिया प्रमुख रंजन प्रियदर्शी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद), पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस यात्रा को जनता के बीच भ्रम फैलाने और अराजकता को बढ़ावा देने की साजिश करार दिया है। प्रियदर्शी का कहना है कि विपक्ष झूठे आंकड़ों और दुष्प्रचार के सहारे सत्ता हासिल करने का सपना देख रहा है, लेकिन बिहार की समझदार जनता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी।हाल ही में, लोकनीति-सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र के रामटेक और देवलाली जैसे क्षेत्रों में मतदाता संख्या में भारी कमी या वृद्धि का दावा किया था। इस दावे को कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा और इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर जोर-शोर से प्रचारित किया। कई टीवी डिबेट्स में इन नेताओं ने इसे चुनाव आयोग की नाकामी और वोट चोरी का सबूत बताया। लेकिन जब आधिकारिक फॉर्म 20 के आंकड़ों ने साबित किया कि संजय कुमार का डेटा गलत था, तब उन्होंने 19 अगस्त 2025 को ट्वीट कर माफी मांगी और कहा कि उनकी डेटा टीम ने आंकड़ों को गलत पढ़ लिया था। इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने बिना कोई खेद जताए या माफी मांगे अपने पुराने ट्वीट हटा लिए, जिसे प्रियदर्शी ने 'नैतिक पतन' का उदाहरण बताया। रंजन प्रियदर्शी ने कहा कि यह पूरा प्रकरण एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसमें राहुल गांधी और उनके सहयोगी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुद को डेटा विशेषज्ञ के रूप में पेश कर, तेजस्वी यादव जैसे नेताओं को भ्रम में लेकर वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर दी। इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना और जनता में अविश्वास पैदा करना है। प्रियदर्शी ने इसे 'अराजकता की राजनीति' करार देते हुए कहा कि संजय कुमार जैसे लोग, जो गलत आंकड़े पेश करते हैं, राहुल गांधी के इशारे पर काम कर रहे हैं। उनका मकसद देश को अस्थिरता की ओर धकेलना है।प्रियदर्शी ने चुनाव आयोग की पारदर्शिता की सराहना की और कहा कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और नियमों के अनुसार हो रही है। विपक्ष का यह आरोप कि मतदाता सूची से नाम काटे जा रहे हैं, पूरी तरह निराधार है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहें और तथ्यों के आधार पर निर्णय लें। एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि बिहार की जनता पहले भी ऐसी साजिशों को नाकाम कर चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी वह विपक्ष के झूठ को बेनकाब करेगी।बिहार में चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही वोटर अधिकार यात्रा और मतदाता सूची संशोधन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। एनसीपी के रंजन प्रियदर्शी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस तरह के भ्रामक अभियानों के खिलाफ खड़ी है और जनता के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली की जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा- 'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हम...
18/08/2025

बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली की जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा- 'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए.' आखिर में उन्होंने कहा- 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकता चले. राहुल गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद.'

सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने लगाई मुहर.
17/08/2025

सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने लगाई मुहर.

वोटर अधिकार यात्रा: राहुल-तेजस्वी का महज नाटक, जनता ने ठुकराया – रंजन प्रियदर्शीपटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीप...
17/08/2025

वोटर अधिकार यात्रा: राहुल-तेजस्वी का महज नाटक, जनता ने ठुकराया – रंजन प्रियदर्शी

पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बिहार मीडिया प्रमुख रंजन प्रियदर्शी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को एक “खोखला नाटक” करार देते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को पूरी तरह नकार दिया है और यह महागठबंधन की कमजोर होती सियासी जमीन का सबूत है। प्रियदर्शी ने यह भी जोड़ा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बिना एनसीपी के समर्थन के कोई सरकार बनना असंभव है।
प्रियदर्शी ने कहा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
बिहार की जनता के लिए महज एक राजनीतिक नौटंकी थी। इस यात्रा में न तो जनता का समर्थन था, न ही कोई ठोस मुद्दा। बिहार के लोग अब इन नेताओं की झूठी बातों और दिखावे की सियासत से ऊब चुके हैं। यह यात्रा महागठबंधन की विफलता और उनकी टूटती एकता का प्रतीक है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी हर बार संविधान की किताब लहराकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब उनके इस ड्रामे को समझ चुकी है। उनकी यात्रा में न उत्साह था, न ही कोई नया विजन। लोग विकास, रोजगार और स्थिरता चाहते हैं, जो महागठबंधन कभी नहीं दे सकता।तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव जंगलराज की विरासत को छिपाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सभाओं में खाली कुर्सियां उनकी हकीकत बयान कर रही हैं।”प्रियदर्शी ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर महागठबंधन के विरोध को भी खारिज किया। “राहुल और तेजस्वी का दावा कि यह प्रक्रिया दलितों, महादलितों और गरीबों के मताधिकार को छीन रही है, पूरी तरह बेबुनियाद है। यह उनकी सस्ती और विभाजनकारी राजनीति का हिस्सा है। बिहार की जनता समझ चुकी है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता के लिए जरूरी है। एनसीपी ऐसी नकारात्मक सियासत का पुरजोर विरोध करती है,” उन्होंने कहा।उन्होंने दावा किया कि एनसीपी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी और जनता का भरोसा जीतेगी। “बिहार में बिना एनसीपी के समर्थन के कोई सरकार नहीं बन सकती। हमारी पार्टी बिहार के लिए एक नया विकल्प पेश कर रही है, जो विकास, सामाजिक न्याय और रोजगार पर आधारित है। जनता अब पुरानी पार्टियों के झूठे वादों से तंग आ चुकी है और एनसीपी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है,” प्रियदर्शी ने कहा।उन्होंने महागठबंधन की आंतरिक कमजोरियों पर भी हमला बोला। “राहुल और तेजस्वी की सभाओं में महागठबंधन के कई बड़े नेता गायब थे। यह उनकी एकता की कमी और टूटते संगठन का सबूत है। दूसरी ओर, एनसीपी एकजुट होकर बिहार की जनता के लिए काम कर रही है,” उन्होंने कहा।प्रियदर्शी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे एनसीपी के विकासवादी एजेंडे का समर्थन करें और महागठबंधन की “नकारात्मक और विफल” राजनीति को ठुकराएं। “बिहार अब जंगलराज की ओर नहीं लौटेगा। एनसीपी बिहार को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर ले जाएगी,” उन्होंने जोर देकर कहा।

https://karmanye.net.in/?p=365Brijmohan Shrivastav
12/08/2025

https://karmanye.net.in/?p=365
Brijmohan Shrivastav

पटना । १२ अगस्त 2025: राष्ट्रीय महासचिव एवं अधिकृत प्रतिनिधि बृजमोहन श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश आदिक .....

https://karmanye.net.in/?p=371Bharatiya Janata Party (BJP) Rajiv Pratap Rudy
12/08/2025

https://karmanye.net.in/?p=371
Bharatiya Janata Party (BJP) Rajiv Pratap Rudy

दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के सारण क....

https://karmanye.net.in/?p=339Brijmohan Shrivastav 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.
04/08/2025

https://karmanye.net.in/?p=339

Brijmohan Shrivastav 𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘𝒆𝒓𝒔.

नागपुर: भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री बी.आर. गवई ने डॉ. अम्बेडकर कॉलेज, दीक्षाभूमि, नागपुर में मराठी में ...

https://karmanye.net.in/?p=331
04/08/2025

https://karmanye.net.in/?p=331

ओड़िशा -सुंदरगढ़ जिला व उसके आस-पास के तहसील क्षेत्रों — गुरुंडिया, लाठीकाटा, बोनई, बारकोट एवं देवगढ़ तहसील — में रे...

https://karmanye.net.in/?p=336
04/08/2025

https://karmanye.net.in/?p=336

संजय प्रजापतिराष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह संयोजक नार्थईस्ट राज्य , एनसीपी भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचन.....

30/07/2025

Address

Bhubaneswar
751001

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

06746558558

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karmanye posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karmanye:

Share