Journalism and Nationalism

Journalism and Nationalism The Journalism is the so called 4th pillar of our Democracy. As per Constitution these three are the main contents - Legislature, Executive & Judiciary.

09/05/2025

बिहार चुनाव जीतना है तो 65 % आरक्षण को 9वीं सूची में डाल दे मोदी सरकार, जिसे नीतीश तेजस्वी की सरकार ने जातिगत सर्वे कराने के बाद 65 % आरक्षण की घोषणा की थी एवं विधान सभा से इसे पारित भी करवा लिया है। आज मोदी के इस फ़ैसले के बाद तेजस्वी की अपनी 65 % आरक्षण वाली माँग ने तेज पकड़ लिया है। तेजस्वी अब इसी माँग को अपना चुनावी मुद्दा बनाने वाला है।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

09/05/2025

अपने जो चाणक्य नीति की चर्चा की है वो कुछ उसकी बात है जो हमले के खिलाफ कार्यवाही के लिए उपयुक्त है ना कि जातिगत उन्माद फैलाने के लिए।

बांटेंगे तो काटेंगे एक रहेंगे नेक रहेंगे।
एक हैं तो सेफ हैं।

का नारा... योगी और मोदी ने ही यह नारा दिया था। इस नारा पर तो आप चुनाव जीत ही रहे थे फिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि मोदी को यह फैसला लेना पड़ा वो भी ऐसे वक़्त पर जब पूरा देश आतंकवादी हमले के ख़िलाफ़ कार्यवाही का इंतजार कर रहा है।

हर चीज़ का वक़्त होता है। यह बात भी चाणक्य ने ही कही है।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

09/05/2025

नहीं...इस जातिगत जनगणना की घोषणा से आहत भी हूँ और इसका विरोध करना राष्ट्रहित में अपना कर्तव्य भी समझता हूँ।
जातिगत जनगणना किसी भी स्थिति में देशहित में नहीं है। यह बात मोदी को भी बाद में समझ आएगी।
ऐसा भी नहीं है कि मैं आज से इसका विरोधी हुआ हूँ बल्कि इसी जातिगत विरोध के कारण मैं किसी भी प्रकार के जातिगत संगठन से दूर रहता हूँ।

मोदी जी ने आज पार्टी लाइन से दूर जाकर फैसला लिया है। उनकी मानसिकता बता रही है कि वे उसी जाति प्रथा के दलदल में फंसे हुए हैं जिसे आरक्षण पसन्द है।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

09/05/2025

ये तो वहीं बात हो गई...तोड़ो और राज करो जैसी मानसिकता जिस कारण हम सभी कांग्रेस को गलियाँ देते फिरते हैं कि यह कांग्रेस उसी अंग्रेज की मानसिकता को आगे बढ़ाती है। तो आज फ़िर उसी कांग्रेस की सोच को बीजेपी क्यों फॉलो कर रही है ?
वैसे भी यह जातिगत जनगणना बीजेपी की नीति नहीं है। मोदी जी आंबेडकर के हिन्दू और दलित की सोच के पक्षधर हैं इसलिए उन्होंने इसे कराया है।
मैं आंबेडकर की विचारधारा का इसीलिए समर्थन नहीं करता हूँ। मोदी का भी समर्थन इस मुद्दे पर तो नहीं ही करूंगा।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

09/05/2025

इस मंडल के पहले लोग अपनी जातियों की चर्चा भी नहीं करते थे और ना कोई किसी की जाति पूछता था। ऐसी स्थिति थी कि लोगों को किसी की जाति पूछने पर उसका अपमान करना लगता था। वी पी सिंह मंडल लागू कर देश को जातिगत आग में ऐसा डाला था जो आज तक लगी हुई है। यह जातिगत जनगणना उससे भी भयावह होगी। इसका दुष्परिणाम ऐसा होगा कि अगली बार यह सरकार 140 भी नहीं पहुंच पाएगी। वैसे भी मोदी जी की उम्र अब 75 पूरा होने वाली है और वे अब कुछ ही महीनों में अपना कार्यकाल ख़त्म करने की सोच रहे हैं। इसलिए ये भी अमर होना चाहते हैं। परन्तु वी पी सिंह की तरह इन्हें भी लोग भूल जाएंगे।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

04/05/2025

सकारात्मक सोंच तो मेरी ज़रूर है।
परन्तु यह फ़ैसला पार्टी की सोंच और विचारधारा से अलग है। बंटवारे की राजनीति नहीं होनी चाहिए... यह यही लोग कहते थे ना और आज इन्हीं लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया। इससे आरक्षण % बढ़ाने का माँग बढ़ेगी और बिहार में माँग की शुरुआत तो पहले से ही हो रही है।
जातिगत आरक्षण तो बंद होनी चाहिए।

-एक स्वतन्त्र पत्रकार।

गलत है जाति जनगणना का फैसला, ये कहीं से उचित नहीं - एक स्वतन्त्र पत्रकार।
04/05/2025

गलत है जाति जनगणना का फैसला, ये कहीं से उचित नहीं - एक स्वतन्त्र पत्रकार।

01/05/2025

भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कल 30 अप्रैल 2025 के अपने कैबिनेट बैठक में देश भर में जातिगत जनगणना कराने का फ़ैसला लिया है। राजनीतिक दृष्टिकोण से लाभ लेने की इस कोशिश सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को क्षणिक खुशी तो दे सकती है परन्तु इसके कई दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

जातिगत जनगणना कराने का मोदी सरकार का फ़ैसला ग़लत है और किसी भी सूरत में इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है। जो फ़ैसला विगत वर्षों की सरकारों ने सिर्फ इसलिए नहीं किया था कि इससे देश में जातिगत विद्वेष की भावना पनपेगी। हाँ पिछली सरकार ने जातिगत सर्वे अवश्य करवाया था किन्तु उसे आज तक सार्वजनिक नहीं करवाया जा सका है।
अब मोदी सरकार ने यह ग़लत फैसला लेकर देश को कई और बंटवारे के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। वैसे भी हमारे देश में पहले से ही धार्मिक विद्वेष कुछ कम नहीं है। अभी तक का विभाजन सिर्फ धर्म के आधार पर ही हुआ था। अब तो जाति के आधार पर भी बंटवारे की संभावना बन गई है।

आख़िरकार इस सरकार को जाति और धार्मिक परस्त नेताओं के आगे झुकना क्यूँ पड़ा वो भी उस वक़्त जब देश की जनता आतंकी हमले की कार्यवाही का इन्तज़ार कर रही है।
मोदी सरकार का यह फ़ैसला देश की जनता पर दूरगामी प्रभाव डालेगा जो अच्छा नहीं होगा... ऐसा लगता है।

-एक स्वतंत्र पत्रकार

28/03/2025

घर घर मोदी... शक्तिशाली मोदी...

जिस देश के पास अग्नि (अग्नि मिसाइल) हो, उस देश के लिए जल, थल, वायु और आकाश (अंतरिक्ष) में भी दुश्मनों का सर्वनाश करने की क्षमता होनी तो स्वाभाविक ही है.

"मिशन शक्ति" "संकल्प से सिद्धि"

28/03/2025

उरी के बाद Surgical स्ट्राइक...

फुलवामा के बाद बालाकोट Air स्ट्राइक...

पर तो भ्रष्ट, मुँहचोर, बड़बोली, कमजोर और कामचोर विपक्ष आज तक सबूत मांग रही है

और अब
अंतरिक्ष ASAT स्ट्राइक...

इस पर तो यह सब सबूत में Leo में ध्वस्त Live Satallite के टुकड़े मांगेंगे.

घर घर मोदी... शक्तिशाली मोदी...

"मिशन शक्ति " "संकल्प से सिद्धि"

17/03/2025

'AAP' का क्या होगा जनाबे आली.
दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।
वैसे ED ने शराब घोटाले मामलों में AAP को भी एक पार्टी बनाया है। अगर कोर्ट के फैसले भ्रष्टाचार में डूबी AAP के विरुद्ध हुई तो इस पार्टी की मान्यता समाप्त हो सकती है और अंत तय है।

17/03/2025

PM Modi on Hinduism 🕉️

"Supreme Court once gave a brilliant interpretation of Hinduism."

"Hinduism is not about rituals or methods of worship, but rather it’s a way of living, a philosophy that guides life itself."

PM : In India, We have Hindutva which is a way of living, a philosophy that guides life itself. 🚩

Address

Chandrasekharpur
Bhubaneswar
751017

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalism and Nationalism posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category