09/05/2025
बिहार चुनाव जीतना है तो 65 % आरक्षण को 9वीं सूची में डाल दे मोदी सरकार, जिसे नीतीश तेजस्वी की सरकार ने जातिगत सर्वे कराने के बाद 65 % आरक्षण की घोषणा की थी एवं विधान सभा से इसे पारित भी करवा लिया है। आज मोदी के इस फ़ैसले के बाद तेजस्वी की अपनी 65 % आरक्षण वाली माँग ने तेज पकड़ लिया है। तेजस्वी अब इसी माँग को अपना चुनावी मुद्दा बनाने वाला है।
-एक स्वतन्त्र पत्रकार।