swarn samwad

swarn samwad news pepar : news , health awareness, political & entertainment page

सनातन आस्था के महापर्व 'कार्तिक पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!भगवान श्र...
15/11/2024

सनातन आस्था के महापर्व 'कार्तिक पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

भगवान श्रीहरि विष्णु एवं माँ गंगा के आशीर्वाद से प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो, यही प्रार्थना है।

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया  ग्रहण की लंगर  प्रसादी।ब्यावरा। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर...
15/11/2024

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया ग्रहण की लंगर प्रसादी।

ब्यावरा। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्थानीय गुरुद्वारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को विशाल लंगर हुआ।
लंगर में शहर के करीब 2 हजार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इसके अलावा गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व अवसर पर समाजजनों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। इस मोके पर गुरुद्वारे में विशेष शबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए। लंगर में आए सभी लोगों का सत्कार समाज के लोगों के द्वारा किया गया और उन्हें प्रेम पूर्वक प्रसादी दी गई।
इस अवसर पर गुरुद्वार कमेटी के अध्यक्ष कल्याण सिंह छाबड़ा, रामकिशन सलूजा,सेवक सलूजा, मनप्रीत राजपाल, त्रिलोचन छाबड़ा, दीपक सलूजा, अजय सलूजा, प्रिंस छाबड़ा, टिंकल छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।
बच्चों को बांटे गए पुरस्कार-
गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में सिख समाज के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। सभी बच्चों के द्वारा गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन की विशेष प्रस्तुति दी जाती है। इसके बाद यहां बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाता है।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सिख समाज के द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन किए गए और गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया।
नगर कीर्तन, शबद कीर्तन सहित कई कार्यक्रम गुरुद्वारे में आयोजित हुए।

क्या आप जानते हैं कि नालंदा शब्द संस्कृत के शब्द 'ना, अल्लम, दा' से बना है?जिसका अर्थ है 'जहां ज्ञान का उपहार कभी ख़त्म ...
21/06/2024

क्या आप जानते हैं कि नालंदा शब्द संस्कृत के शब्द 'ना, अल्लम, दा' से बना है?
जिसका अर्थ है 'जहां ज्ञान का उपहार कभी ख़त्म नहीं होता है। इसकी स्थापना बौद्ध भिक्षुओं ने मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए की थी।
उस जमाने में यानी प्राचीन नालंदा में 10,000 से अधिक छात्र थे, जिनमें से कुछ छात्र चीन, कोरिया, तिब्बत और तुर्की जैसे देशों से भी आते थे।

एक लम्बे इतिहास की साक्षी यह जगह, सही मायनों में देश का गौरव है।



साभार संकलित 😊🙏🏻🚩

18/05/2024

ईव्‍हीएम एसएलयू कार्य में उच्‍चतम न्‍यायालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कडाई से पालन किया गया - कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

राजगढ 16 मई, 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20 राजगढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पश्चात् विधानसभा खण्ड में आबंटित EVMs में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार BEL के इंजीनियरों द्वारा VVPAT में प्रतीक चिन्ह loading की जाती है। इस प्रक्रिया में BEL के इंजीनियरों द्वारा SLU (Symbol Loading Unit) का उपयोग किया जाता है। संसदीय क्षेत्र राजगढ़ की 5 विधानसभा खण्ड (160-नरसिंहगढ़, 161-ब्यावरा, 162-राजगढ़, 163-खिलचीपुर एवं 164-सारंगपुर) में BEL के इंजीनियरों के द्वारा SLU के माध्यम से Symbol Loading एवं कमिशनिंग का कार्य दिनांक 01 मई 2024 के पूर्व सम्पादित किया जा चुका था।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के पत्र फा. क्रमांक 15/14/2024/7784 दिनांक 30 अप्रैल 2024 के संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 51/8/INST/2024-EMS दिनांक 29 अप्रैल 2024 में दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 01 मई 2024 को या इसके पश्चात् कमिशनिंग का कार्य पूर्ण होने पर BEL के इंजीनियर के साथ प्राप्त हुई SLUs को DEO के द्वारा एक पृथक स्ट्रांग रूम में 45 दिनों तक रखे जाना, एवं जिन विधानसभा सेगमेन्ट की कमिशनिंग का कार्य 01 मई के पहले पूर्ण हो चुका है उन विधानसभा खण्ड को आबंटित SLU को मतदान के दूसरे दिन (P+1) पुनः BEL के इंजीनियर को दिये जाने के आयोग के निर्देश हैं।
जिला राजगढ़ की पांचों विधानसभा खण्ड की कमिशननिंग एवं SLU (Symbol Loading Unit) का कार्य 01.05.2024 के पूर्व पूर्ण हो जाने के कारण आयोग के निर्देश के अनुरूप उपयोग किये गये 5 एवं उपयोग नहीं किये गये 5 इस प्रकार कुल 10 SLUs पुनः BEL से आए इंजीनियरों को मतदान के दूसरे दिन (P+1) पुनः सौंप दी गई हैं।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आयोग के पत्र क्रमांक 51/8/INST/2024-EMS दिनांक 29 अप्रैल 2024 के अन्तिम पैरा में स्पष्ट किया गया है कि "As mandated by the Hon'ble Supreme Court, the above protocols are applicable in all cases of completion of the symbol loading process in the VVPATs undertaken on or after 01.05.2024"
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश/प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया गया है एवं उसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती गई है।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

राज्य वाटर स्पोर्ट्स हेतु प्रतिभा चयन
03/04/2024

राज्य वाटर स्पोर्ट्स हेतु प्रतिभा चयन

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*

राजगढ
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें प्रतिभा चयन वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा चयन ट्रायल में जिले के वर्ष 2010 से 2004 तक आयु वर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका खिलाडी 29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 08 से 12 एवं सांय 4 से 6 बजे तक जलक्रीड़ा केन्द्र बड़ी झील भोपाल में भाग ले सकेंगें तथा खिलाड़ी को चयन स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से लाए।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालय, खेल संघो, आवासीय विद्यालय उक्त दिनांक को प्रतिभा चयन ट्रायल में अधिक से संख्या में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या जिला खेल विभाग कार्यालय से सम्पर्क करें।

साभार 🙏🏻

03/04/2024

निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों, यूनिफार्म क्रय करने के लिए अनुचित दबाव ना बनाने के निर्देश

राजगढ 02 अप्रैल, 2024
निजी स्कूलों द्वारा पाठ्यपुस्तकों, यूनिफार्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री के क्रस करने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव न बनाया जाये। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री ओ एल मण्डलोई ने समस्त कलेक्टर को पत्र के माध्यम से कहा है कि कतिपय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीईआरटी, एससीईआरटी से संबंधित पुस्तकों के साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें एवं अन्य सामग्री क्रय करने के लिए पालकों पर अनुचित दबाव बनाया जाकर विषयवार एनसीईआरटी,सीबीएसई,एससीईआरटी मुद्रित व निर्धारित पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकों के स्थान पर अन्य प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकों को चयन कर अभिभावक को दुकान विशेष,निर्धारित स्थान से पाठ्य पुस्तकों व अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनिफार्म क्रय करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से बाध्य किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम, 2017 के तहत म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के तहत संज्ञान में लिया जाये। म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा अन्य संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 में स्पष्ट उल्लेख है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र या अभिभावक को पुस्तकें, यूनिफार्म, टाई, जूते कॉपी आदि केवल चयनित विकताओं से कय करने के लिए औपचारिक अथवा अनौपचारिक किसी भी रूप में बाध्य नहीं किया जाएगा। छात्र या अभिभावक इन सामग्रियों को खुले बाजार से कय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस आशय की शिकायतें प्राप्त होने की स्थिति में नियम 2020 के नियम 9 में वर्णित प्रक्रिया का पालन करते हुए संबंधित विद्यालय के विरुद्ध आवश्यक शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की जाये।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*राजगढ मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वार...
03/04/2024

*राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी हेतु प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन..*

राजगढ
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें प्रतिभा चयन वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा चयन ट्रायल में जिले के वर्ष 2010 से 2004 तक आयु वर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका खिलाडी 29 एवं 30 अप्रैल को प्रातः 08 से 12 एवं सांय 4 से 6 बजे तक जलक्रीड़ा केन्द्र बड़ी झील भोपाल में भाग ले सकेंगें तथा खिलाड़ी को चयन स्थल पर अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से लाए।

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डॉबर द्वारा जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालय, खेल संघो, आवासीय विद्यालय उक्त दिनांक को प्रतिभा चयन ट्रायल में अधिक से संख्या में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय या जिला खेल विभाग कार्यालय से सम्पर्क करें।

साभार 🙏🏻

लोकसभा निर्वाचन-2024पाठकों तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुंचाएँराज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी...
03/04/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024
पाठकों तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुंचाएँ
राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन

राजगढ 02 अप्रैल, 2024
मीडिया निर्वाचन संबंधी तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पाठकों तक पहुंचाएँ। आयोग का प्रयास है कि मीडिया को निर्वाचन संबंधी सभी अद्यतन जानकारियाँ दी जाएं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह बात प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में मीडिया की अहम भूमिका है।
श्री राजन ने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। मतदाता जागरूकता अभियान में मीडिया भी सहभागिता करे।
श्री राजन ने कहा कि वे लगातार मीडिया के संपर्क में रहते हैं, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके और पाठकों तक सही जानकारियाँ पहुंचे।
प्राधिकार पत्र धारक पत्रकारों को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारक पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पत्रकार मतदान के दिन कव्हरेज में व्यस्त होने पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनकी इच्छा पर उन्हें घर से वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

पत्रकार आयोग के आँख और कान
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा कि पत्रकार आयोग के आँख और कान हैं। उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से आयोग को ऐसी जानकारियाँ मिल जाती हैं, जो कई बार प्रशासन की नजरों में नहीं आ पाती हैं।
श्री खत्री ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के अनुमोदन के बाद ही राजनैतिक विज्ञापन जारी किये जाएं।
विज्ञापन समाचार के रूप में नहीं देना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये नामांकन दर्ज करने का भी आग्रह किया।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पी.एन. सनेसर और डॉ. वाय.पी. सिंह ने सी-विजिल एप, केवाईसी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, मीडिया एथिक्स और मतदान एवं मतगणना के दिन मीडिया कव्हरेज सहित विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शोक व्यक्त
कार्यशाला में श्री राजन ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज सैनी के पुत्र के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मीडिया वर्कशॉप में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh

रंग पंचमी पर निकलेगी गैर.परंपरागत गैर को भव्य बनाएः हिंउस ब्यावरा राजगढ़ । परम्परानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्या...
28/03/2024

रंग पंचमी पर निकलेगी गैर.

परंपरागत गैर को भव्य बनाएः हिंउस

ब्यावरा राजगढ़ । परम्परानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्यावरा शहर में परंपरागत रंगपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से उमंग पूर्ण वातावरण के साथ हिंदू उत्सव समिति द्वारा मनाया जावेगा।
अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा द्वारा बताया गया है कि इस वर्ष भी रंग पंचमी का पर्व 30 मार्च शनिवार सुबह 8ः30 बजे शहर के मुख्य मार्गों से गैर जुलूस निकालकर,रंग गुलाल व पानी की बौछार के साथ बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ की जावेगी ।
रंग पंचमी गैर का पर्व 30 मार्च शनिवार सुबह 8:30 बजे शीतला माता मंदिर माता मंदिर से शुरू होगी, जो सुठालिया रोड,सदर बाजार,जगात चौक, एसडीएम निवास आदि शहर के मुख्य मार्ग से होकर पीपल चौराहा चिंता हरण हनुमान मंदिर पर समापन होगा।
समस्त हिंदू समाज से आग्रह है, बढ़ चढ़कर रंगोत्सव के इस कार्यक्रम का हिस्सा बने,और धीरे-धीरे विलुप्त होती हमारी संस्कृति के प्रति नवीन पीढ़ी को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें।

निवेदक:-
*श्रीहिन्दू उत्सव समिति*

'विश्व जल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।जल के बिना जीवन के एक पल की भी कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए जल का दुरुपयोग रोकें ...
22/03/2024

'विश्व जल दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।

जल के बिना जीवन के एक पल की भी कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए जल का दुरुपयोग रोकें और जल संरक्षण में अपना सार्थक योगदान दें।

#विश्व_जल_दिवस
#जल

ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधि स्थल शमशान पर दबंगों ने किया कब्जा , अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं समाजजन !!ब्...
11/03/2024

ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधि स्थल शमशान पर दबंगों ने किया कब्जा , अंतिम संस्कार के लिए परेशान होते हैं समाजजन !!
ब्यावरा -- दिनांक 10 मार्च रविवार 2024 को गोस्वामी समाज की वृद्ध महिला जूना ब्यावरा निवासी की मृत्यु हो गई जिनकी अंतिम यात्रा जूना ब्यावरा से शासकीय अस्पताल रोड अजनार नदी के किनारे पहुंची अंतिम यात्रा में गोस्वामी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता सगे संबंधी रिश्तेदार आदि समाधि स्थल पहुंचे।
समाधि स्थल पहुंचने पर देखा कि समाधि के लिए कहीं पर कोई जगह नहीं है रास्ते में भी ईट बनाने का सामान मिट्टी के ढेर आदि पड़े हुए थे पूर्व में जो समाधिया बनाई गई है उन्हें भी अतिक्रमण करके ढाक दिया गया।
समाधियों पर गंदगी पड़ी हुई थी बड़ी मुश्किल से महिला के अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदा गया और दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में आए ब्यावरा गोस्वामी समाज अध्यक्ष चंदन गिरी ने बताया कि हम समाज के लोग बहुत परेशान हैं। प्रशासन को बार-बार अवगत कराने पर भी हमें अंतिम संस्कार के लिए उचित जगह नहीं मिल पा रही है ।
जो दो बीघा जमीन सरकार ने दी है उसे पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है ।
प्रशासन ने यदि हमारी समस्या का हल नहीं किया तो हम समाज के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
प्रशासन से मांग है कि समाधि स्थल से अतिक्रमण और दबंगों का कब्जा हटाकर हमें तार लगवाने का आदेश देवे , नहीं तो किसी दिन कोई बड़ावाद विवाद हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अंतिम यात्रा में समाज कोषाध्यक्ष राजेश गिरी, जगदीश गिरी, बनवारी गिरी, लकी आदि शामिल हुए, मौके पर बताया गया कि वार्ड नंबर 1 बलियापुरा रोड ब्यावरा में बाबा हरि गिरि गोस्वामी ने जीवित ही समाधि ली थी और समाधि लेने के बाद ब्यावरा के सोनी समाज के लोगों को बाबा काशी में मिले थे उसे समय गोस्वामी समाज का समाधि स्थल 22 बीघा का था दबंगों ने हमसे छीन लिया अब हमें वहां पर समाधि के दर्शन करने के लिए भी नहीं जाने देते हैं ।
बाबूलाल गोस्वामी की मृत्यु होने पर कई वर्ष पहले उन्हें मुल्तानपुरा ब्यावरा समाधि के लिए समाजजन ले गए थे लेकिन दबंगों ने उनका अंतिम संस्कार नहीं करने दिया।
जिस पर उस समय चक्कर जाम किया गया था तात्कालिक प्रशासनिक अधिकारियों ने वर्षों पहले दो बीघा जमीन शासकीय अस्पताल रोड पर दी थी लेकिन अब उसे पर भी दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ब्यावरा में गोस्वामी समाज के समाधिस्थल पर दबंगों ने किया कब्जा कर लिया है।
शासकीय अस्पताल रोड नदी किनारे दो बीघा जमीन कई वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा दी गई थी। गोस्वामी समाज में मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में होती है बार-बार परेशानी। समाज के लोगों ने प्रशासन को कई बार अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया गया है।
10 मार्च रविवार 2024 को गोस्वामी समाज की महिला की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए समाज जन हुए परेशान प्रशासन और नेताओं के प्रति फूटा आक्रोश, वर्षों पहले मुल्तानपुरा के पीछे बनाई जाती थी समाधि दबंगों ने वहां भी किया कब्जा। समाज जनों ने कई वर्षों पहले किया था चक्का जाम तात्कालिक प्रशासन ने नदी किनारे दो बीघा जमीन दी थी समाज को उसे
पर भी किया गया कब्जा, अखिल भारतीय गोस्वामी समाज ब्यावरा अध्यक्ष चंदन गिरी गोस्वामी ने दी समस्त जानकारी।

*पत्रकार की भूमिका नारद की तरह होना चाहिए :शलभ**चिड़ीखो में हुआ नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह..!...
11/03/2024

*पत्रकार की भूमिका नारद की तरह होना चाहिए :शलभ*

*चिड़ीखो में हुआ नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह..!*

ब्यावरा--पत्रकार की भूमिका देव ऋषि नारद की तरह होना चाहिए, जिससे समाज का हित हो, समाज में एक अच्छा संदेष जाए और पत्रकार का भी सम्मान बढ़े।
पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए और आमजन के विभिन्न मुद्दों को समाज के सामने लाना चाहिए।
उक्त बात मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया ने नरसिंहगढ़ अभ्यारण चिड़ीखो में आयोजित संघ की नवगठित जिला कार्यकारणी की बैठक एवं पत्रकार मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
रविवार को आयोजित इस समारोह में सांसद रोड़मल नागर ने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो सच्चाई दिखाने का काम करता हैं।
क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि मेरे एरिया में हुए कार्यक्रम के लिए मैं सभी का आभारी हूं, मेरे लायक जो कार्य पत्रकारों का होगा, वह पूरे मन से करूंगा।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीपसिंह भदौरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी, कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को मार्गदर्षित किया।
कार्यक्रम में सदस्यता अभियान समिति संयोजक सरलप्रताप सिंह भदौरिया, महासचिव संजय राठौर, कमल चौरसिया, शाहिद पठान, मनीष राठौर, गजराजसिंह मीणा आदि मंचासीन रहे।
कार्ड वितरित, किया सम्मानित
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया।
स्वागत भाषण एवं अतिथियों का स्वागत साल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नए साल 2024 के सदस्यता कार्डों का वितरण भी किया गया।
नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। आभार जिला महासचिव सुरेश शर्मा ने व्यक्त किया।
इन्हें बनाया ब्लॉक अध्यक्ष
इस दौरान संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा भी की गई, जिसमें नरसिंहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजयपालसिंह परमार कान्हा बना, सारंगपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुमित सोनी, खिलचीपुर ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश सोनी, जीरापुर ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर सिंह, पचोर ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा को नियुक्त किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में लखमीचंद चौधरी, ओम जोशी, प्रेमदास वैष्णव, मनोज मेवाड़े, बाबूलाल बघेला, लाखनसिंह राजपूत की विशेष भूमिका रही। सामूहिक भोज के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

Address

Biaora

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when swarn samwad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to swarn samwad:

Share

Category