08/11/2025
नशे के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई।
https://www.ucpvoicenews.com/viewnewsad.php?link=1762596849
नशा तस्करी नेटवर्क को खंगालते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में मुख्य तस्कर को किया काबू। 08 नवम्बर ।
डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सख्त कार्रवाई करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने नशा तस्करी नेटवर्क को खंगालते हुए 06.87 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में मुख्य तस्कर तरसेम सिंह उर्फ बब्बी पुत्र बाबा सिंह निवासी गांव कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है |
इस संबंध में प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली उप नि. सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 02.10.2025 को सीआईए स्टाफ डबवाली में तैनात एएसआई सुभाष चन्द्र ने अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान नजदीक डीएवी स्कूल कालांवाली से 06.87 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी हरदीप सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह निवासी पाना को काबू कर बंद जेल करवाया गया था ।
जो आरोपी हरदीप सिंह ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह हेरोइन कालांवाली निवासी तरसेम उर्फ बब्बी ने ही बेची थी ।
जो मामले की जानकारी जुटाते हुए एएनसी स्टाफ ने अपने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी तरसेम सिंह उर्फ बब्बी को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
--
LIKE, FOLLOW, Comment & SHARE this PAGE.
--
#डबवालीपुलिस ्टाफडबवाली #नशातस्करी #एनडीपीएसएक्ट #मुख्यतस्करगिरफ्तार #नशाखिलाफअभियान #हरियाणापुलिस #डबवालीसमाचार #कालांवाली #ड्रग्सकेखिलाफजंग #सख्तकार्रवाई #डबवालीन्यूज़ #डबवालीअपडेट्स #हरियाणान्यूज़