भूपेन्द्र सेंगर शिष्य बागेश्वर धाम

  • Home
  • India
  • Delhi
  • भूपेन्द्र सेंगर शिष्य बागेश्वर धाम

भूपेन्द्र सेंगर शिष्य बागेश्वर धाम साधुजी सीताराम

।। जय श्री महाकाल ।।आज श्रावण कृष्ण चतुर्थी - 14 जुलाई 2025, सोमवार मृत्युलोकाधिपति अवन्तिकापुरीश्वर स्वयंभू श्रीश्री मह...
14/07/2025

।। जय श्री महाकाल ।।

आज श्रावण कृष्ण चतुर्थी - 14 जुलाई 2025, सोमवार मृत्युलोकाधिपति अवन्तिकापुरीश्वर स्वयंभू श्रीश्री महाकाल महाराज का भस्मारती श्रृंगार दर्शन....आप सभी का दिन मंगलमयी हो बाबा खूब कृपा करें...

🚩 जय शंभो 🚩

आंधी तूफ़ान बारिश कुछ भी आए लेकिन बागेश्वर धाम के भक्त कभी डिगते नहीं डगमगाते नहीं…बागेश्वर धाम में भारी वर्षा के बावजूद...
12/07/2025

आंधी तूफ़ान बारिश कुछ भी आए लेकिन बागेश्वर धाम के भक्त कभी डिगते नहीं डगमगाते नहीं…बागेश्वर धाम में भारी वर्षा के बावजूद आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है शनिवार को छतरपुर जिले में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुँच रहे हैं और बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन कर रहे हैं…ये है बागेश्वर बाला जी की महिमा

Today 23k follower's Successfull   आप सभी लोगों का ऐसे ही साथ बना रहे     आप सभी लोगों की हर मनोकामना बागेश्वर बाला जी म...
12/07/2025

Today 23k follower's Successfull

आप सभी लोगों का ऐसे ही साथ बना रहे
आप सभी लोगों की हर मनोकामना बागेश्वर बाला जी महाराज पूरी करें
Thank you so much all
जय श्री सीताराम
जय बागेश्वर धाम सरकार की🥰🙏

दुनिया भर की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत आज से मुख्य महोत्सव शुरू हो रहा है।पूज्य महार...
09/07/2025

दुनिया भर की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत आज से मुख्य महोत्सव शुरू हो रहा है।पूज्य महाराज श्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह बागेश्वर धाम आने के बजाय अपने घर में ही पादुका पूजन करें…महोत्सव के बाद समय निकालकर बालाजी के दर्शन करने आएं..चूंकि धाम में इस समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। मौसम के कारण तमाम परेशानियां भी सामने आ रहीं हैं इसलिए परेशानियों से बचने के लिए बागेश्वर धाम जन सेवा समिति सभी श्रद्धालु से आग्रह और विनती करती है वो किसी भी अवैध टीन सेड में बने होम स्टे में या बागेश्वर धाम पर अवैध निर्माणाधीन स्थान पर ना रुके कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है इसकी जिम्मेदारी श्रद्धालु की स्वय की होगी…क्योंकि हमारे सरकार बहुत सरल सहज है किसी भी अप्रिय घटना से वो बहुत ज़्यादा मर्माहत हो जाते है-बागेश्वर धाम जन सेवा समिति…

बालाजी महाराज के अनन्य भक्त बागेश्वर धाम सरकार के अवतरण दिवस पर बागेश्वर धाम परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई...
04/07/2025

बालाजी महाराज के अनन्य भक्त बागेश्वर धाम सरकार के अवतरण दिवस पर बागेश्वर धाम परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

मै गुरुदेव का अपमान बर्दास्त नहीं कर सकता चाहे वो कोई भी पार्टी का हो बीजेपी के लोग धार्मिक स्थानों पर या लोगों पर फालतू...
19/06/2025

मै गुरुदेव का अपमान बर्दास्त नहीं कर सकता चाहे वो कोई भी पार्टी का हो बीजेपी के लोग धार्मिक स्थानों पर या लोगों पर फालतू की अभद्रता नहीं करते

ये सब सपा के लोग कर सकते है इनको कुछ काम नहीं है ।।
सपा वालो को कुछ रह तो गया नहीं है अब पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार पर उगली उठाना शुरू कर दी तुम से ये पूछना है कि सूअर चोर चक्कड़ो की औलादों कुछ काम नहीं है क्या तुमको ये बाबा Gucci का चश्मा लगता है ये करता हैं वो करता है अरे तुम भी कर लो तुम कुत्तों को ये नहीं दिखता कि वो हर साल बे सारा कितनी बेटियों की शादी करते है कितना दहेज देते हैं सपा वालो ने एक भी शादी की है बताओ बाजार जा रही उनकी छेड़खानी करवाई और राहजनी करवाई अब गुरुदेव पर उंगली उठाने लगे शर्म है या नहीं तुम कुत्तों गुरुदेव पर उंगली उठाना बंद कर दो सूअर के बच्चों
तुम्हारे बाप में दम है तो तुम भी कुछ करना सीखो कि इस उस पर उंगली उठाना सीख पाया है
तुम सालों का अभी उद्गार नहीं होगा।
तुम्हारे बाप का कुछ जा रहा है या तुम्हारे बाप से भीख मांगने आते है

तू कुछ करना सीख ले जो फालतू की पोस्ट करता है जेब कतरा चोर

संस्कारों से पता चलता है पाले गए हो या परवरिश हुई है
जब जिसके मां बाप को ही संस्कार न हो तो औलाद को कहा से आयेंगे संस्कार

हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
30/03/2025

हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रथम दिवस श्रीहनुमंत कथा मेरठ (उत्तरप्रदेश) की दिव्य झलकियाँ….
25/03/2025

प्रथम दिवस श्रीहनुमंत कथा मेरठ (उत्तरप्रदेश) की दिव्य झलकियाँ….

पूज्य सरकार के मार्च-अप्रैल के कार्यक्रम….
23/03/2025

पूज्य सरकार के मार्च-अप्रैल के कार्यक्रम….

सिर्फ़ पाँच दिन शेष…पूज्य सरकार के श्रीमुख से अनंत बलवंत श्री हनुमंत कथा का रसप्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरठ में…आप ...
20/03/2025

सिर्फ़ पाँच दिन शेष…
पूज्य सरकार के श्रीमुख से अनंत बलवंत श्री हनुमंत कथा का रसप्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरठ में…आप सभी बागेश्वर प्रेमी सादर आमंत्रित है…

श्री हनुमंत कथा…परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य सान्निध्य में श्री हनुमंत दिव्य कथा अमृत प्राप्त करने का सुनहरा अव...
18/03/2025

श्री हनुमंत कथा…
परम पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य सान्निध्य में श्री हनुमंत दिव्य कथा अमृत प्राप्त करने का सुनहरा अवसर!

📅 तारीख: 25 मार्च से 29 मार्च 2025
⏰ समय: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक
📍 स्थान: जागृति विहार एक्सटेंशन,फेज-२,मेरठ (उत्तर प्रदेश)

🔴 लाइव प्रसारण: संस्कार टीवी और बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब/फेसबुक पर

आप सभी का स्वागत बंदन अभिनंदन अवश्य पधारे और अनंत बलवंत श्री हनुमान जी की कृपा से जीवन में शुभता और शांति प्राप्त करे…

जब जब बिखर कर टूट जाते है हम…..समेट लेता है बाहों में आपका “आशीर्वाद” हमे….
15/03/2025

जब जब बिखर कर टूट जाते है हम…..
समेट लेता है बाहों में आपका “आशीर्वाद” हमे….

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भूपेन्द्र सेंगर शिष्य बागेश्वर धाम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भूपेन्द्र सेंगर शिष्य बागेश्वर धाम:

Share